Social post

Social post social post do social work in life सोशल पोस्ट पेज पर देखे शेयर करे दोस्तो के साथ

20/12/2024

ओमप्रकाश चौटाला जी इस दूनिया में नहीं रहे

17/12/2024
11/12/2024

इस समय सुखी वही है
जिसका नेट रजाई के अंदर भी चल रहा है।
😅🙈

गांव_के_बियाहपहले गाँव मे न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंगथी तो बस सामाजिकता ।।गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो घर घर से चा...
09/12/2024

गांव_के_बियाह
पहले गाँव मे न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंग
थी तो बस सामाजिकता ।।
गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो घर घर से चारपाई आ
जाती थी,
हर घर से थरिया, लोटा, कलछुल, कराही इकट्ठा हो जाता था
और गाँव की ही महिलाएं एकत्र हो कर खाना बना देती थीं ।।
औरते ही मिलकर दुलहिन तैयार कर देती थीं और हर रसम का
गीत गारी वगैरह भी खुद ही गा डालती थी ।।
तब DJ अनिल-DJ सुनील जैसी चीज नही होती थी और न ही
कोई आरकेस्ट्रा वाले फूहड़ गाने ।।
गांव के सभी चौधरी टाइप के लोग पूरे दिन काम करने के लिए
इकट्ठे रहते थे ।।
हंसी ठिठोली चलती रहती और समारोह का कामकाज भी।
शादी ब्याह मे गांव के लोग बारातियों के खाने से पहले खाना
नहीं खाते थे क्योंकि यह घरातियों की इज्ज़त का सवाल होता
था ।।
गांव की महिलाएं गीत गाती जाती और अपना काम करती
रहती ।।
सच कहु तो उस समय गांव मे सामाजिकता के साथ समरसता होती थी ।।
खाना परसने के लिए गाँव के लौंडों का गैंग ontime इज्जत
सम्हाल लेते थे ।

25/11/2024

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में 295 रनों से हराया

24/11/2024

कुश्ती दंगल
karnal

18/11/2024

ये जिन्हें हम झोलाछाप
डॉक्टर बोलते हैं ना,
इन्होंने ही 90% गरीबों को बचा रखा है वर्ना डिग्री वालों ने तो लूट मचा रखी है..!!
💯👏

इंद्री के क्रिकेटर अंशुल कांबोज रणजी ट्राफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने इंद्री विधानसभा के गाँव फ...
16/11/2024

इंद्री के क्रिकेटर अंशुल कांबोज रणजी ट्राफी की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

इंद्री विधानसभा के गाँव फाजिलपुर के रहने वाले युवा तेज गेंदबाज़ अंशुल काम्बोज को रणजी ट्रॉफी में एक पारी की सभी 10 विकेट लेने वालें पहले गेंदबाज़ बनने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएँ।
बहुत जल्द आप देश का प्रतिनिधित्व करे ऐसी प्रभु से कामना करते है ।

13/11/2024

पटवारी हल चलाते ताऊ से : चौधरी साहब साल में कितना बच जाता है?
ताऊ : भाई बचना क्या था, खर्चा वर्चा काट के यह जो तुमने ‘चौधरी साहब’ कहा है, बस यही बचता है!

Ye team best thi test match mai
12/11/2024

Ye team best thi test match mai

05/11/2024

इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा

Address

4
Karnal
132001

Telephone

+917988284030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Social post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Social post:

Share