Breaking Ab Tak

Breaking Ab Tak Digital News

सूचना :करनाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा,13 जून को नीलोखेड़ी धन्यवाद सभा के माध्यम से प्रत्येक मतद...
12/06/2024

सूचना :
करनाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा,13 जून को नीलोखेड़ी धन्यवाद सभा के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का धन्यवाद करने नीलोखेड़ी पहुँच रहे हैं।
13 जून 2024 सुबह 11 बजे*
पंजाबी धर्मशाला , नज़दीक गोल मार्केट नीलोखेड़ी
निवेदक : धर्मपाल गोंदर (विधायक नीलोखेड़ी)

11/06/2024

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे,10 साल बाद याद आई प्लाट देने की.- विपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा।

10/06/2024

करनाल सांसद मनोहर लाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री पद और तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर नीलोखेड़ी गोल मार्किट मे लड्डू बाटकर मनाई खुशी।

10/06/2024

बड़ी खबर
👉 जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर आतंकियों ने घात बड़ा हमला किया।
👉 इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हैं।
👉 अब इस हमले से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

10/06/2024

मोदी 3.0 केंद्रीय मंत्रिमंडल में फरीदाबाद सांसद Ch. Krishan Pal Gurjar केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेते हुए।
#कृष्णपालगुर्जर

10/06/2024

Modi 3.0 में गुड़गांव से सांसद राव इंद्रजीत सिंह केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार शपथ लेते हुए...
#सांसद .0

10/06/2024

मोदी सरकार 3.0 मे हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली

09/06/2024

बड़ी खबर : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल लोकसभा से सांसद मनोहर लाल खट्टर को मिल सकती है मोदी मंत्री मण्डल में जगह....

09/06/2024

👉35 पेड़ो को आजाद करवाकर,पेड़ों को पानी देकर बुझाई पेड़ो की प्यास।
लक्ष्य जनहित सोसाइटी की टीम नीलोखेड़ी शाखा व करनाल की टीम ने ट्री गार्ड मुक्त अभियान करके जनता से नेत्रदान की अपील करी।

👉इस अवसर पर लक्ष्य जनहित सोसाईटी के प्रधान हरविंद्र शर्मा,व दिनेश बक्शी, राजू छाबड़ा,पंकज बक्शी,ईश चोपड़ा, सुनिल कटारिया, रमेश प्रभाकर,शंकर कत्याल, अशोक आहूजा, सुनील ढींगरा, राजेश शर्मा, जयपाल देवगण,कंवल जुनेजा, लवली कुकरेजा,अमित भोला, रणजीत ग्रोवर, मुनीश नारंग, पारस खुराना व लक्ष्य जनहित टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

08/06/2024

#तरावड़ी में व्यापार #एक्सप्रैस की तरफ से पहली बार लगेगी #अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी व सम्मेलन।
14 से 16 जून तक तरावड़ी #अनाज मंडी में फूड इंडिया एक्सपो द्वारा #आयोजन।
#करनाल

08/06/2024

👉 विधानसभा की तैयारी में जुड़ जाए कार्यकर्ता - पूर्व सांसद अशोक तंवर।
👉 पूर्व सांसद अशोक तवर नीलोखेड़ी सुरजीत सिंह कलसी के ऑफिस पहुंचे।
👉 करनाल लोकसभा से मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद, बोले विधानसभा की तैयारी में जुड़ जाए कार्यकर्ता।

07/06/2024

#करनाल के बेटे का अमेरिका में हुआ संस्कार वीडियो caling के जरिए माता पिता ने देखा, परिवार का रो रो के भूरा हाल..
से गए से अमेरिका मे हुआ संस्कार

👉 आज हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 1 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किये गए।👉 करनाल के डॉ.मंगलसैन सभागार में मुख्यमंत्र...
07/06/2024

👉 आज हरियाणा के अलग-अलग जिलों में 1 लाख लोगों को हैप्पी कार्ड वितरित किये गए।

👉 करनाल के डॉ.मंगलसैन सभागार में मुख्यमंत्री Nayab Saini द्वारा हरियाणा राज्य परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में लाभार्थियों को हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत कार्ड वितरित किये गए।
👉इस योजना के तहत एक लाख रूपए तक की सालाना आय वाले लोगों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में लगभग 84 लाख लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
👉कार्ड के लाभार्थी 1 साल में 1 हजार किलोमीटर की यात्रा बस में फ्री कर सकेंगे।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री Aseem Goel जी, विधायक श्री Harvinder Kalyan जी, जिलाध्यक्ष श्री Yogender Rana जी सहित सभी वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

Biplab Kumar

07/06/2024

*चंडीगढ़ - हरियाणा में अब निगम चुनाव की तैयारी*
राज्य चुनाव आयोग ने सरकार को लिखा पत्र
नगर निकाय चुनाव को लेकर लिखा पत्र वार्ड वाइज वोटर लिस्ट देने के लिए लिखा पत्र
आठ नगर निगम समेत 27 निकायों के चुनाव लंबित हैं

07/06/2024

दो दिन से गांव मे बिजली कट, होने से गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक कैसे निवास के बाहर की नारे बाजी....

07/06/2024

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान के बारे में क्या बोले किसान नेता राकेश टिकट....

#किसान

07/06/2024

CISF की जवान ने Kangana Ranaut को मारा थप्पड़, तो श्रवण सिंह पंधेर ने क्या कहा..
देखे पूरी खबर
#धर्मपालगोंदर

07/06/2024

👉हरियाणा विधानसभा मे 90 की 90 सीटों पर कमल खिलेगा- स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा।
👉अयोध्या मे bjp की हार का क्या कारण
👉 क्यों नहीं हुई BJP 400 पार .
देखे पूरी खबर

07/06/2024
07/06/2024

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करनाल का सांसद बनाने धन्यवाद कार्यक्रम मे पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चन्द्रा का फूल मलाओ से हुआ भव्य स्वागत।

केन्द्रीय मंत्रीमंडल में हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत का मंत्री बनना तय!
06/06/2024

केन्द्रीय मंत्रीमंडल में हरियाणा से मनोहर लाल खट्टर और राव इंद्रजीत का मंत्री बनना तय!

चंडीगढ़ मुख्यमंत्री Nayab Saini जी ने ली विधायक पद की शपथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने दिलाई पद एवं गो...
06/06/2024

चंडीगढ़
मुख्यमंत्री Nayab Saini जी ने ली विधायक पद की शपथ

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

06/06/2024

👉हरियाणा विधानसभा मे बनेगी कांग्रेस की सरकार कुमारी सैलजा।
👉 लोकसभा चुनाव जितने के बाद कुमारी सैलजा ने जनता का किया धन्यवाद।

06/06/2024

👉तरावड़ी मे विधवा के घर को किया आग के हवाले।
👉 घर मे रखा फ्रीज, LDE और सामान जलकर राख,
👉 विधवा महिला ने लगाई मदद की गुहार...

देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.  लो...
06/06/2024

देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव में एनडीए को 293 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू के नेता हैं. उन्होंने बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस लिहाज पर उनका होना एनडीए के लिए बहुत अहम है. वहीं JDU सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश कुमार ने तीन मंत्रालय की मांग रखी है. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के साथ ही चार सांसद पर एक मंत्रालय का फॉर्मूला सरकार के सामने रखा है. दरअसल 12 सांसद जेडीयू के है, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक नीतीश कुमार रेल , कृषि और वित्त मंत्रालय चाहते हैं. वहीं रेल मंत्रालय प्राथमिकता में है.


*👉स्वाद से भरपूर वैज बरियानी, तरावड़ी शहर में,  सिर्फ 49/- रुपये में, जल्दी ऑर्डर करें, डिलीवरी चार्ज 10/- In Taraori.**👉...
06/06/2024

*👉स्वाद से भरपूर वैज बरियानी, तरावड़ी शहर में, सिर्फ 49/- रुपये में, जल्दी ऑर्डर करें, डिलीवरी चार्ज 10/- In Taraori.*
*👉9034849530 विशाल शर्मा।*

भाजपा का रहा कमजोर प्रदर्शन, प्रदेश में बदलाव हुआ,काग्रेस ने जीती 5 सीटें : धर्मपाल गोंदर विधायक नीलोखेड़ी (धीरज )मंगलवार...
06/06/2024

भाजपा का रहा कमजोर प्रदर्शन, प्रदेश में बदलाव हुआ,काग्रेस ने जीती 5 सीटें : धर्मपाल गोंदर विधायक

नीलोखेड़ी (धीरज )मंगलवार को चुनावी नतीजों के बाद हल्का नीलोखड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि लोकसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन का शानदार प्रदर्शन रहा और भाजपा का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा, लोकसभा में दोनो पार्टियों को 5 – 5 सीटें हासिल हुई परंतु 10 साल से लगातार डबल इंजन की सरकार चला रही भाजपा चुनावों में अस्त व्यस्त नजर आई और प्रदेश के लोगों ने भाजपा को सिरे से नकार दिया। जहां जहां भी भाजपा को जीत प्राप्त हुई वहां वोटों का अंतर काफी कम है पहले के मुकाबले जनता भाजपा से काफी नाराज नजर आई और वहीं दूसरी ओर सता पक्ष के खिलाफ काग्रेस 5 सीटें जीतने में सफल रही जो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि भाजपा की नीतियां और रीतियां अब लोगों को रास नहीं आ रही है। युवाओं, किसानों, ग्रामीणों को हर वर्ग को सरकार ने दबाने का काम किया है।
विधायक ने कहा कि नीलोखेड़ी विधानसभा में काग्रेस का प्रदर्शन शानदार रहा, काग्रेस को 58 हजार से अधिक मत प्राप्त हुए और जीत का अंतर 10 प्रतिशत से भी कम का रहा और आने वाले समय में निश्चित रूप से इसमें सुधार होगा। करनाल लोकसभा से जीते बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि यह उनकी नैतिक रूप से जीत नहीं अपितु हार ही है जहां 10 साल मुख्यमंत्री रहने के बावजूद वह सिर्फ दो लाख कुछ मतों के अंदर से जीतने में कामयाब हुए हैं और एक 31 साल के युवा नेता ने उनके स्मामने 5 लाख से अधिक मत प्राप्त कर यह साबित किया है कि जनता में भारी रोष उनके प्रति रहा है। जोकि यह भी दर्शाता है कि एक बहुत बड़ा मत लोगों ने मनोहर लाल के खिलाफ देने का काम किया है। विधायक ने कहा कि आगमी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकत उत्साहित है और प्रदेश में नए बने पांच कांग्रेस सांसद जनता की आवाज को संसद में उठाने का काम करेगें ।

#धर्मपालगोंदर #विधायक #कांग्रेस

05/06/2024

दिव्यांशु बुद्धिराजा लोकसभा चुनाव हारने के बाद क्या कहा, क्या करनाल विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव?
देखे पूरी खबर
#दिव्यांशुबुद्धिराजा

05/06/2024

नीलोखेड़ी मे तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश, इस तूफान मे घरों से बाहर ना निकले सभी अपना ध्यान रखे।

JJP के दो विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजा खेड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, की मुलाकात।लोकसभा चुनाव में दोनों जेजेपी...
05/06/2024

JJP के दो विधायक जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजा खेड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, की मुलाकात।

लोकसभा चुनाव में दोनों जेजेपी विधायकों ने बीजेपी को दिया था समर्थन।

दोनों जेजेपी विधायकों ने कहा, बीजेपी के साथ खड़े है। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों के रात्रि भोज में भी हुए शामिल।
#हिसार_अपडेट

Address

Karnal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking Ab Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking Ab Tak:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Karnal

Show All

You may also like