J.k khabar

J.k khabar j k breaking news

03/06/2024
22/05/2024

तरावड़ी (जोगिंदर चौहान)
तरावड़ी के वार्ड :5/6 मे कई दिनो से पीने के पानी की सप्लाई नियमित रूप से न आने से प्रसाशन के खिलाफ लोग नारे बाजी करते हुए।

11/05/2024
बढ़ते प्रदूषण से शहर के आसपास सैक्टरों की तरफ नही है लोगों का रूझानराईस मिलों की चिमनियों के धुएं के चलते हुडा सैक्टर भी...
09/05/2024

बढ़ते प्रदूषण से शहर के आसपास सैक्टरों की तरफ नही है लोगों का रूझान
राईस मिलों की चिमनियों के धुएं के चलते हुडा सैक्टर भी हुआ फेल
प्लॉट और फ्लेट बेचने के लिए कई सालों से डीलर्स को करनी पड़ रही जद्दोजेहाद
करनाल, (जोगिंदर चौहान)। शहर तरावड़ी में अधिकतर राईस मिलों की चिमनियों के धुएं के चलते एक तरफ जहां शहर के लोग परेशान हैं, वहीं शहर के आसपास बन रहे सैक्टर-1 की तरफ भी लोगों का रूझान नही है। शहर के जी.टी. रोड़ के पास हुडा की काफी जमीन पड़ी हैं, इसके अलावा कई प्राईवेट कंपनियां भी सिटी बसाकर लोगों को तरह-तरह के सब्जबाग दिखा रही हैं, लेकिन तरावड़ी शहर में अत्याधिक चिमनियों के धुंए ओर प्रदूषण के चलते एक तरफ जहां हुडा सैक्टर-1 पुरी तरह से फेल हो चुका हैं, वहीं दूसरी तरफ निजी कपंनियों द्वारा प्लाट और फलैट भी नही बिक रहे हैं। डीलर्स को कई वर्षाें से शहर तरावड़ी के जी.टी. रोड़ के आसपास निजी प्लॉट और फ्लैट बेचने के लिए जद्दोजेहाद करनी पड़ रही है। शहर के सबसे ज्यादा राईस मिल होने के चलते यहां की हवा बद से बदतर होती जा रही है। तरावड़ी शहर ही नही, ब्लकि आसपास के ग्रामीण इलाकों के रहने वाले लोगों को भारी पॉल्यूशन के बीच सांस लेना मुश्किल हो रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कई बार लोगों ने समस्या प्रशासन को भी अवगत करवाई, लेकिन तरावड़ी शहर में राईस मिलों की संख्या ज्यादा होने से इस समस्या से निजात मिलना बेहद ज्यादा मुश्किल है। शहरवासियों का कहना है कि तरावड़ी शहर भीड़भाड़ वाला इलाका है, शहर तरावड़ी के जी.टी. रोड़ के दोनों तरफ फ्लैट और प्लाटों की यदि खरीद करें तो यहां प्रदुषण की समस्या सबसे ज्यादा है। तरावड़ी शहर समेत जी.टी. रोड़ के आसपास फैक्ट्रियों और राईस मिलों की चिमनियों से निकलने वाले काले धुएं के कारण क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा हैं। हवा जहरीली हो रही है। बढ़ते वायु प्रदूषण पर एनजीटी के अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से तीसरी बार बनेगी भाजपा की लोकप्रिय सरकार : मनोहर लालतरावड़ी, 17 अ...
18/04/2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से तीसरी बार बनेगी भाजपा की लोकप्रिय सरकार : मनोहर लाल
तरावड़ी, 17 अप्रैल (जशन चौहान): लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कहा कि आगामी लोकसभा व चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से देश में तीसरी बार भाजपा की लोकप्रिय सरकार बनेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री व नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने पिछले साढ़े 9 वर्षों में विकसित देशों की सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में वो दिन दूर नहीं जब भारत विश्व के विकसित देशों की सूची में अव्वल नंबर पर होगा। करनाल लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल तरावड़ी में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी की अध्यक्षता में आयोजित कल्सटर जनसभा में पहुंचे। जहां पर पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी एवं पंजाबी सभा के अध्यक्ष राजीव नारंग द्वारा तरावड़ी पहुंचने पर पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मंडी अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता, विधायक हरविन्द्र कल्याण, नपा अध्यक्ष वीरेन्द्र बंसल एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रमेश गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ और सबका विकास ही हमें लोकसभा में विजय प्रदान करेगा। आज केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों के कारण ही हर वर्ग, हर धर्म और जन-जन को इन योजनाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। मनोहर लाल ने कहा कि आज हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सब भाजपा को पसंद करते हैं। गुमराह करने वाले आएंगे लेकिन हमें राष्ट्र के विकास के लिए कार्य करना है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनप्रिय नीतियों के कारण देश विकसित हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने मनोहर लाल खट्टर को विश्वास दिलाया कि नीलोखेड़ी हलका से उनको पूरा सहयोग मिलेगा तथा हलका की जनता पूरी तरह से भाजपा पार्टी के साथ है। इस अवसर पर राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश बंसल, सोम प्रकाश कालड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र कक्कड़, ओमप्रकाश मल्होत्रा, देवेन्द्र कामरा मुख्य रूप से मौजूद थे।

मानव उत्थान समिति से जुड़े है शहर के दर्जनों परिवारसतपाल जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का मिल चुका है सौभाग्य : ...
18/04/2024

मानव उत्थान समिति से जुड़े है शहर के दर्जनों परिवार
सतपाल जी महाराज से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का मिल चुका है सौभाग्य : प्रदीप गुप्ता
तरावड़ी, 17 अप्रैल (जशन चौहान): मानव उत्थान सेवा समिति जिसके संस्थापक सतपाल जी महाराज है। यह एक ऐसी धार्मिक संस्था है जिसके सत्संग में कोई परिवार एक बार पहुंचकर सतपाल जी महाराज के प्रवचन सुन लेता है तो उस संस्था से जुड़े बिना रह ही नहीं सकता। इस शहर तरावड़ी में सैकड़ों परिवार ऐसे है जो इस समिति के साथ जुड़े है। उनमें एक नाम स्व. लाला खुशीराम गुप्ता का भी आता है उनके निवास स्थान पर सपताल जी महाराज तथा महाराज की धर्मपत्नी माता अमृता सिंह पहुंचकर आशीर्वाद देने के लिए आया करती थी। इसके अलावा जेकेजी के मालिक नरेश गर्ग एवं टीना गर्ग का परिवार भी इस समिति से जुड़ा हुआ है। परिवार में कोई भी शुभ कार्य सतपाल जी महाराज एवं अमृता मां के आशीर्वाद के बिना शुरू नहीं होता। जब इस मामले को लेकर हंस राइस मिल के मालिक प्रदीप गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे कई बार सतपाल जी महाराज से दिल्ली में उनके निवास स्थान पर मिलने का सौभाग्य मिल चुका है। जब से हम इस संस्था के साथ जुड़े है हमारे परिवार पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है।

18/04/2024

शहर में मंडल ने जीते जी रक्तदान एवं मरणोपरांत शरीर के अंग दान करने की मुहिम छेड़ रखी है
मरने के बाद शरीर को मिट्टी में ही मिल जाना है इसलिए इस ओर सभी को सोचना होगा : पाहूजा
तरावड़ी, 17 अप्रैल (चावला): शिव शक्ति संकीर्तन मंडल शहर की एक ऐसी धार्मिक संस्था है जिसने सामाजिक कार्य आगे बढ़ाते हुए जीते जी रक्तदान एवं मरणोपरांत शरीर के अंग दान करने की लंबे समय से मुहिम चला रखी है। इस मुहिम से जुडक़र सैकड़ों लोग अपनी आंखें दान कर चुके है। वहीं कई दम्पति परिवारों ने मरणोपरांत आंखें दान करने के इस संस्था के पास फार्म भर रखे है। इस तरह की मुहिम से लोगों में जागृति आती है और इस बात को हर व्यक्ति समझता है कि उसके मरने के बाद शरीर को मिट्टी में मिल जाना है। इसलिए अब मरने से पहले लोग अपने शरीर के अंग दान करने का फैसला करने लगे है। अगर हम शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग लीवर, किडनी की बात करें तो इसके ट्रांसप्लांट पर लाखों रुपयों का खर्च आता है। अगर किडनी पैसों की खरीदनी पड़े तो 10 लाख से भी अधिक पैसों में मिल पाती है। अगर मरने से पहले इस तरह की संस्थाओं के माध्यम से शरीर के अंग दान करने का फैसला ले लिया जाए तो इससे बड़ा पुण्य का काम और कोई नहीं हो सकता। इसलिए हम सबको इस पर मंथन जरूर करना चाहिए। जब इस मामले को लेकर शिव शक्ति संकीर्तन मंडल के चेयरमैन हंसराज पाहूजा एवं अध्यक्ष वेद सलूजा से बात की तो उन्होंने कहा कि माधव नेत्र बैंक करनाल के सहयोग से हम मरने वाले व्यक्ति की आखों निकालने के बाद दूसरे किसी जरूरतमंद व्यक्ति में वह आंखें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देते है। आंखों की रोशन गंवा चुके लोगों की संख्या देश में काफी है पर दान देने वालों की संख्या काफी कम है। हम लोगों से अपील करते है कि हमारी इस मुहम से जुडक़र पुण्य के भागी बनेें। इस अवसर पर सोमप्रकाश कालड़ा, सचिव राजपाल जांगड़ा, रामकिशन कामरा मुख्य रूप से मौजूद थे।

डीसी ने फसल उठान व्यवस्थाओं को लेकर अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को लिफ्टिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थ...
16/04/2024

डीसी ने फसल उठान व्यवस्थाओं को लेकर अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को लिफ्टिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश
तरावड़ी, (जशन चौहान): डीसी उत्तम सिंह ने सोमवार को तरावड़ी अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपने साथ संबंधित अधिकारियों को लेकर मंडी में आई हुई गेहूं की फसल में नमी भी चैक की। इस मौके पर मंडी अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता, राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश बंसल, चावल व्यापारी तिलक राज मक्कड़, मंडी आढ़ती रवि गाबा, सचिन गुप्ता के अलावा कई आढ़ति मौजूद थे।
इस मौके पर जिला उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि फसल लेकर आने वाले किसानों को मंडी में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग के कार्य को तेजी के साथ सुचारू रूप से जारी रखें। इस दौरान किसानों से भी आह्वान करते हुए कहा कि वह पकी हुई फसल ही मंडी में लेकर आएं ताकि उनको फसल बेचते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खराब मौसम के चलते तिरपाल व अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था रखें। इस अवसर जिला उपायुक्त ने मंडी अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता से पूछा कि किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी तो नहीं आ रही तो इस पर शीशपाल गुप्ता ने कहा कि मंडी के फड़ों को तोडक़र पक्का करने का जिस ठेकेदार ने ठेका ले रखा है उसे सीजन शुरू होने से पहले इसे पूरा नहीं किया है जिस कारण अब किसान उस फड़ पर गेहूं नहीं डाल पाएंगे। इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारी से कहा कि ठेकेदार को नोटिस देकर पूछा जाए कि उसने काम को समय पर पूरा क्यों नहीं किया। मंडी एसोसिएशन ने जिलाधीश से कहा कि गेहंू के उठान के काम में हम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि ठेकेदार के पास गेहंू के उठाने के लिए वाहन पूरे नहीं है। उन्होंने कहा कि हम ठेकेदार का कह रहे है कि वह वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करे। इस अवसर पर अजय जांगड़ा, कमलेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, रिंकू बंसल, अमन नारंग मुख्य रूप से मौजूद थे।

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में मनाया जाएगा श्री रामनवमी महोत्सव : कपूरनीलोखेड़ी,(जोगिंदर चौहान): श्रीराम ...
16/04/2024

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के सानिध्य में मनाया जाएगा श्री रामनवमी महोत्सव : कपूर
नीलोखेड़ी,(जोगिंदर चौहान): श्रीराम नवमी महापर्व के उपलक्ष्य में श्री सनातन धर्म मंदिर नील नगर में आयोजित श्रीराम कथा के विश्राम दिवस पर 17 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ श्री राम कथा का समापन किया जाएगा। मंदिर सभा के अध्यक्ष शिव नाथ कपूर के अनुसार कथा के विश्राम दिवस पर गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्रीराम की महाआरती व आशीर्वचन भी होंगे। उल्लेखनीय है कि विगत 11 अप्रैल से श्री राम कथा चल रहे महोत्सव के समापन से पूर्व 17 अप्रैल को सुबह हवन यज्ञ तदुपरांत संतों के प्रवचन व विशाल भंडारा होगा। ज्ञातव्य है कि कथा व्यास आचार्य हरिहर मुद्गल जी महाराज ने श्रीराम के जी विभिन्न प्रसंगों का गायन किया।शिव नाथ कपूर के अनुसार करीब 1950 से यहां श्री राम नवमी एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सहित विभिन्न धार्मिक समारोह उल्लासपूर्वक मनाए जाते हैं जिसमें नगर व आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में लोग शामिल हो उत्साहपूर्वक समारोहों को

खी पर्व पर परिषद के सदस्यों ने बांटा प्रसादतरावड़ी, (जोगिंदर चौहान): आज भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी द्वारा बैसाखी के प...
15/04/2024

खी पर्व पर परिषद के सदस्यों ने बांटा प्रसाद
तरावड़ी, (जोगिंदर चौहान): आज भारत विकास परिषद शाखा तरावड़ी द्वारा बैसाखी के पर्व पर शीशगंज गुरद्वारा में जाकर माथा टेका गया और मीठे चावल का प्रसाद बांटा गया। इस पर्व के उपलक्ष्य में नई अनाज मंडी तरावड़ी में भी मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष योगेश मिड्डा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा समय-समय पर कई तरह कार्यक्रम चलाए जाते है। जिसमें मुख्य रूप से निशुल्क वाटर कूलर की सेवा, एम्बुलैंस सेवा, रक्तदान शिविर, कन्या शुगन योजना के अलावा कई ऐसे प्रकल्प है जो परिषद लंबे समय से चला रही है। इस मौके पर गऊशाला के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि मैं भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करता हूं जो समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी पूरी भागीदारी देती रही है। मैं परिषद को विश्वास दिलाता हूं कि जहां पर भी परिषद को मेरी जरूर होगी, मैं वहां पर उपलब्ध रहूंगा। इस अवसर पर दीपक गोयल, अशोक गोयल, पीके भारद्वाज, शेखर चौधरी, विजय सिंगला, बृजमोहन गर्ग, विनय जैन, सुमित कौशिक, मुबारक सिंह उपस्थित रहे।

हनुमान सेवा समिति ने शहर के लोगों के सहयोग बनवाया है अन्नपूर्णा आश्रमआश्रम की दीवार पर दानी सज्जनों के लिखे गए है नाम ता...
15/04/2024

हनुमान सेवा समिति ने शहर के लोगों के सहयोग बनवाया है अन्नपूर्णा आश्रम
आश्रम की दीवार पर दानी सज्जनों के लिखे गए है नाम ताकि अन्य लोगों को भी मिले प्ररेणा
शहर में कई ऐसी संस्थाएं जो पत्थर लगाने की बात बोलकर ले चुके है लाखों का दान
तरावड़ी, (जोगिंदर चौहान): शहर में ऐसी बहुत सी धार्मिक संस्थाए हैं जो अपने-अपने ढंग से समाज की सेवा करने में लगी रहती है। उनमें एक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति भी है जिसने अन्नपूर्णा आश्रम की जब नींव रखी थी तो इस समिति के पास पैसा नहीं था। पर इस संस्था के काम को देखते हुए इस शहर के दानी सज्जनों ने अपना सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया और करोड़ों रुपया लोगों ने दान दे दिया और आश्रम की ईमारत बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई। जिन परिवारों ने इस संस्था को दान दिया है उनके नाम इस आश्रम में लिखे जा रहे है, जिस पर बड़ी तेजी के साथ काम चल रहा है। गौरतलब है कि शहर में कई धार्मिक संस्थाएं हे जो वह दान की पर्ची काटती है तो परिवार के लोगों को कहा जाता है कि आपके परिवार के बुजुर्गों का पत्थर लगेगा पर ऐसा होता नहीं है। वैसे तो सभी धार्मिक संस्थाओं का कर्तव्य बन जाता है कि दान देने वाले व्यक्ति का नाम एक सूची पर लिखे होने चाहिए। इससे जहां लोगों को दान देने की ऊर्जा मिलती है इसकी दूसरी तरफ जब परिवार के लोग उस धार्मिक संस्था में जाएं तो अपने बुजुर्गों के नाम उस दानी सज्जनों की सूची में देखते है तो मन को काफी सुकून मिलता है और दान भी इस तरह की संस्थाओं को दिया जाना चाहिए जो दान देने वालों का नाम सार्वजनिक करके फक्र महसूस करती हों। 12 जुलाई 2014 पवित्र गुुरु पूर्णिमा से महावीर मंदिर से पांच से छह लोगों को निशुल्क खाना देने की योजना इस संस्था ने शुरू की थी। जिसमें आज प्रतिदिन करीब 250 से 350 लोगों को खाना दिया जाता है तथा जो बुजुर्ग एवं बेसहारा अकेले रहते है उनके घरों तक निशुल्क खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद वर्ष 2020 में पवित्र गुरु पूर्णिमा को आश्रम के निर्माण के साथ ही भोजन-प्रसाद का कार्य आश्रम से ही चलने लगा। अगर हम इस आश्रम में लाखों रुपए दान देने वाले दानी सज्जनों की बात करें तो सबसे पहला नाम श्रीराम ग्रूप के मालिक लाला साधूराम सिंगला, शिव शक्ति राइस मिल की मालिक संतोष गुप्ता, गैलेक्सी बासमती चावल की निर्माता रजनी गोयल, बीडी ओवरसीज के मालिक प्रवीन गर्ग, महावीर सोलवेंट के मालिक नंद किशोर खुराना, जानकी दास राइस मिल की मालिक रानी सिंगला, राघव इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश गर्ग, महेश राइस मिल के मालिक मुकेश गोयल, पीसी राइस मिल के मालिक रुशिल गुप्ता, न्यू कैंप ऑयल मिल के मालिक राजकुमार तायल, सुनील गुप्ता, जीवी राइस मिल की मालिक माला बंसल जैसे कई उद्योगपतियों व समाजसेवियों का नाम आता है जिन्होंने अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा दान देकर अन्नपूर्णा आश्रम को सहयोग दिया है।

बाक्स
तरावड़ी शहर बहुत छोटा लेकिन दानी सज्जनों के दिल बहुत बड़े
तरावड़ी, 14 अप्रैल : तरावड़ी शहर देखने में कितना भी छोटा क्यों ना हो पर इस शहर की जितनी भी धार्मिक संस्थाएं है, उन्हें दान देने वाले दानी सज्जनों की शहर में कोई कमी नहीं है। शहर के उद्योगपतियों को भगवान ने दान देने की इतनी ऊर्जा प्रदान कर रखी है कि कई बार दान देने वाला भी समझ नहीं पाता कि इतना दान इस वर्ष कैसे दिया गया। ऐसे परिवारों को भगवान अधिक ताकत दे ताकि वह इसी तरह से धार्मिक संस्थाओं का सहयोग करते रहें। आश्रम में 21 एवं 22 अप्रैल को शाम 4 से 6 बजे तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रामानंद सरस्वती की परमशिष्य सुदीक्षा सरस्वती जी रामायणी मुख्य रूप से शिरकत कर प्रवचन करेंगी। वहीं 23 तारीख को हनुमान जयंती के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

14/04/2024

औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण, नशा युक्त दवाइयां मिलने पर किया सील
तरावड़ी, (जोगिंदर चौहान): औषधि विभाग के निरीक्षक विकास कुमार ने शनिवार को तरावड़ी स्थित एक मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में नशा युक्त दवाइयां मिली। निरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम को यह जानकारी मिली थी कि तरावड़ी में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर नशा युक्त दवाइयां बेची जाती हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए औषधि एवं एंटी नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर पर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयां बरामद की गई और मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। इस उपरांत मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे और नशीली दवाइयां बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

*बीजेपी सरकार ने हरियाणा मे नशे, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा* *:आर्य* तरावड़ी (जोगिंदर चौहान)भारतीय किस...
14/04/2024

*बीजेपी सरकार ने हरियाणा मे नशे, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा* *:आर्य*

तरावड़ी (जोगिंदर चौहान)भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के सदस्य युवा ब्लोक प्रधान नीलोखेड़ी अरविंद आर्य बैरसाल जी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की बीजेपी ने हरियाणे का बिल्कुल नाश कर दिया है। हरियाणे के हर गाँव में दसवीं बारहवीं तक के स्कूल बने हुए हैं, लेकिन किसी भी सरकारी स्कूल में बीजेपी ने टीचर स्टाफ पूरा नहीं होने दिया जबकि बी ए, एम ए, बीएड लड़के लड़कियां नोकरी की इन्तजार में अपनी आयू गंवा चुके है। उन्होंने कहा हरियाणा की खट्टर सरकार ने हरियाणा के 1900 पी टी आई टीचर दो साल पहले नोकरी से हटा दिये थे ,वे बहुत हीअनूभवी टीचर थे।दसवीं कक्षा तक के बच्चों को पढाने की उन में योग्यता थी,लेकिन गद्दार खट्टर ने उन्हें जान बूझकर नोकरी से बाहर निकाल दिया ।हरियाणा की पूरी जनता ने खट्टर से अपील की लेकिन खट्टर ने किसी की सुनाई नहीं की। दर्द तो इस बात का था कि मजदूर का बेटा बीजेपी की सरकार में सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ेगा?जो हालत हरियाणा में मजदूर के बच्चो की है वही हालत हरियाणा की बेटियों की है।माँ बाप अपनी बेटी को गाँव के स्कूल में तो पढा सकते है लेकिन बाहर के स्कूल में बेटी को भेजने का उनमें भी साहस नहीं है।क्योंकि बीजेपी के ब्लात्कारियो ने देश में आतंक मचा रखा है। आर्य ने कहा जो हालत आज सरकारी स्कूलो की है उससे भी बुरी हालत आज हरियाणा के हस्पतालो की बनी हुई है।मरीजों के लिए ना दवाई है ना डाक्टर है। जबकि हरियाणा में एम बी बी एस और, एम डी डाक्टर बेरोजगार बैठे है। क्या उन्होंने घर में पड़े रहने के लिए डिग्री हासिल की थी? कारखानो में मजदूरों को 300 रूपये ध्याडी मिलती है ये गरीब मजदूर बिमारी की हालत मे क्या प्राईवेट मंहगा इलाज ले पायेगे ,मोदी के आयुष्मान कार्ड की कोई कदर नहीं है कोई इलाज नहीं मिलता उस कार्ड से।गरीब परिवारों के बच्चे सेना की नोकरी कर लेते थे उस नौकरी को भी बीजेपी ने खराब कर दिया है।मजदूरों की पैशन ,पे कमीशन,और न्यूनतम वेतन देने पर भी बीजेपी ने पाबंदी लगा रखी है ।पिछले 2019 के चुनाव से पहले आशा वर्कर, आँगन बाडी वर्कर को 1500रू हैल्पर को 750 मानदेय में बढोतरी का आश्वासन नरेन्द्र मोदी ने ही दिया था।और ये भी बोला था कि ये देनदारी तो मेरी तरफ से है राज्य सरकार जो देगी वो अलग है एक महिने बाद आने वाली दीपावली मेरी देनदारी से मनेगी।नरेन्द्र मोदी जी की इस घोषणा को 5 वर्ष बीत चुके हैं, उसका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है।नरेन्द्र मोदी जी कहते है कि मैने दुनिया में भारत की ईज्जत बढा दी है।मै मोदी से पूछता हूँ कि आप विदेशों में भारत के कौन से काम के लिए जाते हो?भारत की गरीब जनता का पैसा जो पूंजीपतियों को आपने लुटवा रखा है उस से विदेशों में मोदी और पूंजीपतियों के कारोबार जो चल रहे हैं उनकी मैनेजरी का काम करने के लिए आप विदेश में जाते है।
नरेन्द्र मोदी जी क्या आप ने कभी खुद के अन्दर झाँक कर देखा है? आपके अन्दर कितनी कमियां हैं? करोनाकाल मेंआपने पी एम केयर फंड की चोरी कर रखी है।इस केस में आपको गारंटी से जेल होनी है क्योंकि हाई कोर्ट ने आपके जबाब को स्वीकार करने योग्य नहीं समझा है।आप जिस दिन जेल में जाओगे उस दिन पता चल जायेगा कि आपने देश का नाम विदेशों में कितना रोशन किया है?दिल्ली के मुख्यमंत्री जोकि एक नेक इनसान है उस को आपने परेशान कर रखा है।जनता तेरी इडी को कितना सत्य मानती है। इस चुनाव में पता चल जायेगा। किसानो को एम एस पी देने में आपको क्या आपत्ति है? आप बिचौलियों को तो एम एस पी देते है जिनका हक है उनको एम एस पी नहीं दे रहे हैं।मोदी भाई कुछ शर्म कर ले। एक सप्ताह पहले केरल में आपके आदमी बम बनाते पकडे गये वो बम क्यों बना रहे थे? आपने देश की जनता को अब तक जबाब क्यों नहीं दिया ? अब जबाब आप नही दोगे आपको जनता ही जबाब देगी।

Address

Taraori Karnal Hariyana
Karnal
132116

Telephone

+919896836896

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when J.k khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to J.k khabar:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Karnal

Show All

You may also like