19/09/2023
बीते दो दिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैंच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था। भारत के इस बड़ी जीत से हर भारतीय खुश हैं और सोशल मीडिया के जरिये भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं। इसी बीच पबजी वाले प्यार सचिन मीना के लिए पाकिस्तान से भारत आई चार बच्चों कि मां सीमा हैदर यानी सीमा मीना ने भी भारतीय टीम को बधाई दी हैं साथ ही सीमा ने विराट कोहली जिंदाबाद भी बोला हैं। सीमा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बधाई दी हैं। सीमा ने वीडियो में बोला "राधे कृष्णा, जय श्री राम मैं सीमा मीणा, पत्नी सचिन मीणा। भारत पाकिस्तान में मैचे हुआ, उसमें भारत की जीत हुई। मैंने पहले भी प्रार्थना की थी कि हमारी जीत होगी और हमारी जीत हुई। इस देश की जीत हुई, पूरे भारतीयों की जीत हुई।" इसके बाद सीमा ने वीडियो के अंत में बोला "पूरे देश को बधाई जो भारतीय बाहर रहते हैं उनको भी बधाई, हिंदुस्तान जिंदाबाद, विराट कोहली जिंदाबाद।"