Virangana Sachan

Virangana Sachan I have 11 years experience in Digital Marketing Expert (SEO, Social Media, Google Adwords )
(2)

I have11 years experience in Digital Marketing like SEO(On Page & Off Page). Social Media Optimization(Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest and LinkedIn Page),
Webmaster Analysis Tool- Google Analytic, Webmaster Tool, Semrush, Ahref, Alura, Erank, Answer The Public, Small SEO Tool
Google AdWords- PPC Advertising, Keyword planner
Blogs- Blog Creation and Posting and also knowledge of Email Mark

eting, Web Tool- HTML, CSS, PHP
Graphics- Photoshop, Canva
Ecommerce Marketing- Amazon, Flipkart, Etsy, Walmart

Be Aware of this type of job postJust for hit and increase visibility of post
05/02/2024

Be Aware of this type of job post
Just for hit and increase visibility of post

21/01/2024
21/01/2024

Search engine optimization is the process of enhancing your website’s visibility to make it rank and gain organic traffic from search engines.

http://www.seowebtechs.com

21/01/2024

अयोध्या राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये|

22 January 2024
Jai Shree Ram 🙏

Virangana Sachan

SEOWebtechs.com can greatly benefit your business by improving your online presence and increasing your website's visibi...
30/06/2023

SEOWebtechs.com can greatly benefit your business by improving your online presence and increasing your website's visibility in search engine results. They achieve this through various strategies such as keyword research and optimization, website auditing, on-page and off-page , link building, and content creation. By targeting relevant and optimizing your website's structure, content, and meta tags, an SEO company can help improve your search engine rankings and drive organic traffic to your site. This increased visibility can lead to higher brand exposure, more qualified leads, increased conversion rates, and ultimately, business growth and profitability.
see more... www.seowebtechs.com
SEOWebTechs

Seowebtechs.com-is SEO & Android Company Kanpur,India which provides best SEO,SMO,Webdesign & Development Services within budget.call on 7080284087

28/06/2023

Hello i am digital Marketing expert anyone wants to run Facebook ads, Google ads, and do you want to do SEO, Social media marketing?
DM me now

17/06/2023

सिर्फ सुकुन ढूंढिए...जरुरतें तो कभी पूरी नहीं होती
जय श्रीराम

03/02/2023

Need 10 Marketing Executive in Kanpur for health Industry
Salary 12000 + Incentive
If interested drop your cv- 9151777206

मिडिल-क्लास" मतलब थोडी सी अमीरी थोडी सी  गरीबी का होना,,,😎😎😎ये  किसी वरदान से कम नहीं है            कभी बोरियत नहीं होती...
01/02/2023

मिडिल-क्लास" मतलब थोडी सी अमीरी थोडी सी गरीबी का होना,,,😎😎😎
ये किसी वरदान से कम नहीं है

कभी बोरियत नहीं होती.
जिंदगी भर कुछ ना कुछ आफत
लगी ही रहती है,


मिडिल क्लास होने का भी
अपना फायदा है.
चाहे BMW का भाव बढ़े या AUDI का
या फिर नया i phone लाँच हो जाये,
कोई फर्क नहीं पड़ता.

मिडिल क्लास लोगों की
आधी जिंदगी तो ... झड़ते हुए बाल
और बढ़ते हुए पेट को रोकने में ही
चली जाती है.


मिडिल क्लास लोगों की
आधी ज़िन्दगी तो
"बहुत महँगा है" बोलने में ही
निकल जाती है.

इनकी "भूख" भी ...
होटल के रेट्स पर डिपेंड करती है.
दरअसल महंगे होटलों की मेन्यू-बुक में मिडिल क्लास इंसान
'फूड-आइटम्स' नहीं बल्कि
अपनी "औकात" ढूंढ रहा होता है.

इनके जीवन में कोई वैलेंटाइन नहीं होता.
"जिम्मेदारियाँ" जिंदगी भर
परछाईं की तरह पीछे लगी रहती हैं.

मध्यम वर्गीय दूल्हा-दुल्हन भी
मंच पर ऐसे बैठे रहते हैं मानो जैसे
किसी भारी सदमे में हों.

अमीर शादी के बाद
चलता बनते हैं , और
मिडिल क्लास लोगों की शादी के बाद
टेन्ट बर्तन वाले पीछे पड़ जाते हैं.

मिडिल क्लास बंदे को
पर्सनल बेड और रूम भी
शादी के बाद ही अलाॅट हो पाता है.


रूम ठंडा होते ही AC बंद करने वाला
मिडिल क्लास आदमी चंदा देने के वक्त
नास्तिक हो जाता है, और
प्रसाद खाने के वक्त आस्तिक.

दरअसल मिडिल-क्लास तो
चौराहे पर लगी घण्टी के समान है,
जिसे लूली-लगंड़ी, अंधी-बहरी,
अल्पमत-पूर्णमत
हर प्रकार की सरकार
पूरा दम से बजाती है.

मिडिल क्लास को आज तक बजट में
वही मिला है, जो अक्सर हम
🔔 मंदिर में बजाते हैं. 🔔

फिर भी हिम्मत करके
मिडिल क्लास आदमी
पैसा बचाने की
बहुत कोशिश करता है,
लेकिन
बचा कुछ भी नहीं पाता.

हकीकत में मिडिल मैन की हालत
पंगत के बीच बैठे हुए
उस आदमी की तरह होती है
जिसके पास पूड़ी-सब्जी
चाहे इधर से आये, चाहे उधर से
उस तक आते-आते
खत्म हो जाती है.

मिडिल क्लास के सपने भी
लिमिटेड होते हैं.
"टंकी भर गई है, मोटर बंद करना है"
गैस पर दूध उबल गया है,
चावल जल गया है,
इसी टाईप के सपने आते हैं.

दिल में अनगिनत सपने लिए
बस चलता ही जाता है ...
चलता ही जाता है.
और चला जाता है।
ये मिडिल क्लास आदमी**🙂🙂🙂🙏🙏

80 90 दशकMissing those daysबहुत पहले हम लोग घर से चावल, मक्का, चना लेकर यहां पर जाते थे और वहां पर बहुत सारी औरतें बैठी ...
25/01/2023

80 90 दशक
Missing those days
बहुत पहले हम लोग घर से चावल, मक्का, चना लेकर यहां पर जाते थे और वहां पर बहुत सारी औरतें बैठी रहती थी जो हमें गरम-गरम भूंजा भूंज कर देती थी।उसका स्वाद गजब का होता था। हम लोग सत्तू भुनाने जाते थे दोपहर में रख कर आते थे शाम को नंबर आता था कभी कभी तो दूसरे दिन नंबर मिलता था बहुत जगह इसे कंसार कहा जाता था और हमारे यहां इसे भर गुंजा कहा जाता था। आपके यहां से क्या बोला जाता था?

16/01/2023

आप किसी भी लड़के से उसका पसंदीदा रंग पूछिए,उत्तर में आपको अधिकतर नीला, काला, सफेद, ग्रे या खाकी जैसे रंगों का ही ज़िक्र मिलेगा। अच्छा ये बताइए, आपने कितने लड़कों को गुलाबी शर्ट या टीशर्ट पहने देखा है?
शायद एक भी नहीं। तो क्या उन्हें गुलाबी रंग से कुछ परहेज है? किसी भी रंग के प्रति हमारी रुचि या अरुचि, हमारे व्यक्तित्व और गुणों के बारे में बहुत कुछ बताती है। तो क्या गुलाबी रंग,जो कि कोमलता, सौम्यता, मृदुलता का प्रतीक है; क्या ये सभी गुण लड़कों में उपस्थित नहीं?

इसका उत्तर मैंने खोजने का प्रयास किया... पहलेपहल मुझे बमुश्किल एक ही चेहरा याद आया। थोड़ा और चिंतन करने के बाद मुझे बहुत सारे 'गुलाबी लड़के' नजर आने लगे। वो लड़के, जिन्होंने गुलाबी रंग को भले ही अपने वॉर्डरोब में जगह न दी हो, मगर उसे सदैव अपने हृदय में संचित, पोषित और जीवित रखा है।

मेरे ख्याल में... गुलाबी हैं वो लड़के, जो घर में बहनों के अभाव में मेहमानों के लिए सलीके से ट्रे में पानी ले आते हैं। गुलाबी हैं वो लड़के,जिन्हें कभी मां-बाप, बहन- भाई की, गाली देना नहीं आया।

गुलाबी हैं वो लड़के, जो आज भी हर लड़की को दिल तो क्या, दिल वाली इमोजी भी भेजने में कई बार सोचते हैं।

गुलाबी हैं वो लड़के भी,जो रसोई से खाना लेते समय अक्सर देख लिया करते कि मां के लिए सब खत्म ना हो जाए ।

गुलाबी हैं वो लड़के भी, जो अपनी दोस्त के पहले क्रश की कहानियां ध्यान से सुनते और उनसे कभी नहीं कहते कि वह भी उनसे प्यार कर बैठे हैं।

मैं कहती हूँ, बहुत गुलाबी हैं वो लड़के, जिन्होंने लोकल ट्रेन या राह चलते किसी लड़की को छेड़छाड़ से बचाया है।

और बहुत बहुत गुलाबी हैं वो लड़के जिन्होंने, किसी बलात्कार या एसिड अटैक पीड़िता से प्रेम और विवाह किया।

गुलाबी हैं वो लड़के भी तो, जिनकी आँखें ,अपनी दोस्त,प्रेमिका या पत्नी के सामने अपने कठिन दौर को याद करते समय नम हो गयीं।

सुनो, गुलाबी हैं वो लड़के भी, जो खुद चाय प्रेमी ना होने के बावजूद, कामकाजी पार्टनर के लिए एक कप चाय बनाने की नापतौल में, रोज़ डेढ़ कप चाय बना बैठते और बेमन से ही सही, रोज आधा कप चाय संग में पी लिया करते। और यक़ीन मानिए, गुलाबी थे, हैं और हमेशा रहेंगे, वो लड़के ... जो अपनी पहली संतान एक बेटी चाहते हैं, जो बिल्कुल उनके जैसी दिखती हो।

13/01/2023

ढोल,गंवार,शुद्र,पशु,नारी।
सकल ताड़ना के अधिकारी।
Are you Agree?
I'm not agree it...
Comment please..

Virangana Sachan

मुझे दहेज़ चाहिएतुम लाना तीन चार ब्रीफ़केसजिसमें भरे होतुम्हारे बचपन के खिलौनेबचपन के कपड़ेबचपने की यादेंमुझे तुम्हें जा...
08/01/2023

मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस
जिसमें भरे हो
तुम्हारे बचपन के खिलौने
बचपन के कपड़े
बचपने की यादें
मुझे तुम्हें जानना है
बहुत प्रारंभ से..
तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर
अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट
अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..
तुम लाना अपने साथ
छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो
तुम्हारी नादानियाँ
तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन
तुम्हारा बेबाकपन
तुम्हारा अल्हड़पन...
मत भूलना लाना
वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां
जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने
भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने
कुछ रिश्तेदारों ने..
तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा
जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा
जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख
अपने ख़्वाब
अपना डर
अपने सारे राज़
अब से सब के सब मेरे होगे
न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन
लेकिन लाना तुम
किस्से
कहानियां
और कहावतें अपने शहर के..
कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे
तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा
उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..
मुझे दहेज़ में चाहिए,
तुम्हारा पूरा प्यार,
पूरा खालीपन,
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा,
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है
सातों जनम तक का भी साथ चाहिए
बनना मेरी हमसफ़र,
मेरी जिंदगी बनाने वाला साथी भी चाहिए..

05/01/2023

कितना ख़राब लगता है एक औरत को अपने रोते हुए पति को छोड़कर मरना
जबकि मर्दों को रोती हुई स्त्री को मारना भी बुरा नहीं लगता|

भाव पूर्ण श्रदांजलिआदरणीय प्रधानमंत्री  Narendra Modi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। ...
30/12/2022

भाव पूर्ण श्रदांजलि

आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
ईश्वर पूजनीय माता जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं स्वजनों को संबल प्रदान करें।
शत शत नमन ॐ शांति 🙏🙏

Virangana Sachan

Please STOP IT...गौर से देखो क्या गलती है इनकी कि ये लड़कियां हैं महसूस करिए एक बार इनकी जगह रख के इनके दर्द को आवाज उठा...
15/12/2022

Please STOP IT...
गौर से देखो क्या गलती है इनकी कि ये लड़कियां हैं महसूस करिए एक बार इनकी जगह रख के इनके दर्द को आवाज उठाये इन सब के लिए

आपको पता है,जब एक लड़की पर एसिड अटैक होता है, तो कई लड़कियों के घर से अकेले आने जाने में पाबंदी लग जाती हैं। क्योंकि यह हमला सिर्फ एक लड़की पर नहीं, पूरे समाज पर होता है।सपोर्ट तो घरवाले ही करते हैं गलती हो गई बच्चा है। वो क्यों नहीं सोचते हैं कि वो भी तो किसी की बच्ची है
आखिर क्यों हर बार एक लड़की के साथ ही ऐसा होता है
और कब तक होगा कभी अपने सुना किसी लड़की ने किसी लड़के पर एसिड फेका नहीं ना। क्या लड़कियों को गुस्सा नहीं आता है या उनका अहंकार आहत नहीं होता है। भगवन ने क्या लड़कों को ही स्पेशल पावर देकर भेजा है वो लड़कियों के साथ जो चाहें कर सकते हैं
लेकिन अब जरूरत है ऐसा करने की। जिसके साथ ऐसा होता है हमें भी इंसान के ऊपर ऐसे ही एसिड फेंकना है। खुद अपने लिए खड़े होना पड़ेगा। उन्हें भी तो वही दर्द महसूस हो.
क्योंकि इंसाफ तो मिलेगा नहीं मिल भी जाएगा तो क्या होगा। हिसाब बराबर करो बस। तब शायद सोचे एक बार कि कहीं ऐसा ना हो कि मैं फेका तो मुझे पर भी कोई फेंक दे दूसरे देख के सबक ले शायद
कब तक?
मेरा लेख पसंद आए और समाज आए तो कैप्या इसे जरूर लोगो में शेयर करें

29/11/2022

एक स्कूल ने अपने युवा छात्रों के लिए एक मज़ेदार यात्रा का आयोजन किया,
रास्ते में वे एक सुरंग से गुज़रे, जिसके नीचे से पहले बस ड्राइवर गुज़रता था।
सुरंग के किनारे पर लिखा था पांच मीटर की ऊँचाइ।
बस की ऊंचाई भी पांच मीटर थी इसलिए ड्राइवर नहीं रुका। लेकिन इस बार बस सुरंग की छत से रगड़ कर बीच में फंस गई, इससे बच्चे भयभीत हो गए।
बस ड्राइवर कहने लगा "हर साल मैं बिना किसी समस्या के सुरंग से गुज़रता हूं, लेकिन अब क्या हुआ?
एक आदमी ने जवाब दिया :
सड़क पक्की हो गई है इसलिए सड़क का स्तर थोड़ा बढ़ा दिया गया है।
वहाँ एक भीड़ लग गयी..
एक आदमी ने बस को अपनी कार से बांधने की कोशिश की, लेकिन रस्सी हर बार रगड़ी तो टूट गई, कुछ ने बस खींचने के लिए एक मज़बूत क्रेन लाने का सुझाव दिया और कुछ ने खुदाई और तोड़ने का सुझाव दिया।
इन विभिन्न सुझावों के बीच में एक बच्चा बस से उतरा और बोला "टायरों से थोड़ी हवा निकाल देते हैं तो वह सुरंग की छत से नीचे आना शुरू कर देगी और हम सुरक्षित रूप से गुज़र जाएंगे।
बच्चे की शानदार सलाह से हर कोई चकित था और वास्तव में बस के टायर से हवा का दबाव कम कर दिया इस तरह बस सुरंग की छत के स्तर से गुज़र गई और सभी सुरक्षित बाहर आ गए।
घमंड, अहंकार, घृणा, स्वार्थ और लालच से हम लोगो के सामने फुले होते हैं। अगर हम अपने अंदर से इन बातों की हवा निकाल देते हैं तो दुनिया की इस सुरंग से हमारा गुज़रना आसान हो जाएगा।
समस्याएं हम में हैं हमारे दुश्मनों की ताक़त में नहीं।

Betiyan to sirf betiyan hoti hai
28/11/2022

Betiyan to sirf betiyan hoti hai

24/11/2022

Important self defense tips for girls
see this video.
very important for every girls and women
Thanks

22/11/2022

बहकों मत ना बेटियों >> कुल को समझो _ख़ास
पैंतीस टुकड़ों में कटा > किसी _श्रद्धा का विश्वास..!
💚🤎
भरोसा मत ना कीजिये >>> सब पर आँखें मींच
_स्वर्ण मृग के भेष में >>> है आ सकता _मारीच...!
🤎💚
माँ बाप के हृदय से >>> जो गर निकलेगी _आह
कभी सफल होगा नहीं >> कोई ऐसा प्रेम विवाह....!
💚🤎
आधुनिकता के समर्थकों > बस इतना रखना याद
बिन मर्यादा आचरण के >> बिगड़ेगी ही _औलाद...!
🤎💚
जीवन स्वतंत्र है आपका >> करिये _फ़ैसला आप
पर ऐसा कुछ न कीजिये > कि मुँह छिपाये माँ बाप..!
💚🤎
घर आँगन की गौरैया >>> कुल की _इज़्ज़त आप
सावधान रहना ज़रा >>> दोषी _षड़यत्रों को भाँप..!
🤎💚
बाॅलीवुड़ की गंदगी ने >>> हैं ख़त्म किये _संस्कार
ज़ालसाज अच्छे लगें >>> और बुरा लगे _परिवार...!
💚🤎
जब कभी तन पर चढ़े >>> अंधे इश्क़ का _खुमार
इस _दरिदंगी को याद तुम >>> कर लेना इक बार...!
🤎💚
नारी *तुम श्रद्धा रहो >> बनो घर की उपयोगी चीज़
फिर किस की औकात क्या जो काट रखें तुम्हें फ्रीज़..!
💚🤎
संस्कारों की करो सराहना *कुकृत्य धिक्कारो आज़
फिर आने वाली सौ पीढ़ियाँ >> करेंगी तुम पर नाज़..!
🤎💚

Happy Navratri to All!
03/10/2022

Happy Navratri to All!

May goddess Durga bless all with health, wealth and prosperity on the auspicious occasion of Navratri.
HAPPY NAVRATRI 2022!
CordsCraft

14/09/2022

भारतवासी होकर भी क्यों इस तथ्य से हम अनजान हैं
हिंदी हमारा सम्मान है, हिंदी में हमारे प्राण हैं।

आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

06/09/2022

| QUOTE OF THE DAY

"When something is important enough, you do it even if the odds are not in your favor." - Elon

Address

Kanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Virangana Sachan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Virangana Sachan:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Kanpur

Show All