बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ी। बचाव कार्य जारी!! इस देश के वो अभागे लोग वो जानते तक नहीं के वो जिन्दगी की आखिरी सफर में निकले हे !!
कॉलेजियम सिस्टम के तहत आज संजीव खन्ना 51वें चीफ जस्टिस बने।
अब जो खुद कॉलेजियम सिस्टम के सहारे जस्टिस बन रहे हैं वह खुद वर्गीकरण पर ज्ञान देंगे और तय करेंगे किसको आरक्षण देना और किसको नहीं।
आंटी जी ने डांस करने के लिए सही बैकग्राउंड चुना है वैसे यह गाना आजकल काफी ज्यादा चल रह है
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सूरत-ए-हाल!!😢
1. दरोगा ने चोरी का 25 लाख का सोना बेच डाला,
दूसरे थाने की पुलिस ने चोर को पकड़ा तब हुआ खुलासा
2. मुंबई से युवती को बरामद करके
लाते समय दरोगा ने की अश्लीलता
3. घाटमपुर में मोमबत्ती व्यापारी से
लाइसेंस न होने पर, धमकी देकर
पुलिस वाले ने ₹50000 वसूले
4. सेन पश्चिम पारा में करवाचौथ मनाने
जा रही महिला कांस्टेबल के साथ रेप, बुरी
तरह पीटा गया पीड़िता को.
राजकुमार राव ने डेढ़ मिनट के सीन में सात घंटे बहाया पसीना
आपने हेलीकॉप्टर आसमान से गिरते देखा है, नहीं देखा तो देख लीजिए। वो भी केदारनाथ में।
दो ढाई महीने पहले केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को आज MI-17 द्वारा रिपेयर के लिए ले ज़ाया जा रहा था, लेकिन MI-17 का संतुलन बिगड़ गया, एक और दुर्घटना न जो तो रिपेयर के लिए ले जाये जा रहे कॉप्टर को बीच पहाड़ियों में आसमान से छोड़ दिया।
Ga no desh aise hi bus tamasha delh raha har jagah
बाबी पंडित ने मथुरा में तीन महीने की गाय की बछिया के साथ रेप किया बेजुबान के साथ हैवानियत करने वाले बाबी पंडित को कड़ी से कड़ी सजा मिले योगी जी उम्मीद है इसके पैर में गोली मारकर इसके घर पर बुल्डोजर चलाएंगे
ब्राजील के साओ पाउलो में विमान हादसे में 61 लोगों की मौत, चालक दल के सदस्य भी थे