विनोद सैनी बस्सी

विनोद सैनी बस्सी Social Worker

माली समाज के बब्बर शेर, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई चंद्र प्रकाश जी सैनी को जन्मदिन की बहुत बहुत ...
10/07/2024

माली समाज के बब्बर शेर, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई चंद्र प्रकाश जी सैनी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए ।
हम आपके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते है |

समाज गौरव एवं एडिशनल एसपी श्रीमान सुरेश जी सांखला (उप कमाडेंट 6 वी बटालियन आरएसी, धौलपुर) को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ए...
05/07/2024

समाज गौरव एवं एडिशनल एसपी श्रीमान सुरेश जी सांखला (उप कमाडेंट 6 वी बटालियन आरएसी, धौलपुर) को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं....हम आपके उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।

समाज गौरवभारतीय राजनीति में बेदाग छवि के जन नेता, गरीबों बेसहारों के मसीहा, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं के आदर...
03/05/2024

समाज गौरव
भारतीय राजनीति में बेदाग छवि के जन नेता, गरीबों बेसहारों के मसीहा, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में युवाओं के आदर्श परम् आदरणीय श्रीमान अशोक जी गहलोत (पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार) को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
हम सभी आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करते है
हमारा समाज, सुदृढ़ समाज

06/06/2023

बीटेक एडमिशन स्टार्ट, जल्द करे सीटे सीमित, अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें -
विनोद सैनी, असिस्टेंट मैनेजर-9116035847

26/05/2023

हमारे समाज के वीर योद्धा एवं बब्बर शेर
ने इस समाज के हक और अधिकार की लड़ाई करके अन्याय कर दिया इस समाज के साथ

समाज में जहां भी अत्याचार और अन्याय होता है वहां सबको सीपी सैनी याद आता है
लेकिन जब सीपी सैनी के ऊपर लोग आवाज उठाते हैं उनको बदनाम करने की कोशिश करते हैं उनको गिराने के लिए षड्यंत्र रचते हैं तब इस समाज को सीपी सैनी याद नहीं आता

याद रखना 75 साल बाद ही समाज की लड़ाई लड़ने सीपी सैनी आया है और अगर आज सिटी सैनी को तुम लोग फांसी पर चलाना चाहते हो तो सरेआम चढ़ा दो बदनाम करने से और गिराने से क्या होगा

*मिशन स्व. श्रीमति प्रमिला देवी सैनी**पत्नि स्व. श्री गंगा सहाय सैनी उर्फ कानाराम सैनी**(निवासी मालवीय नगर जयपुर हाल निव...
30/04/2023

*मिशन स्व. श्रीमति प्रमिला देवी सैनी*
*पत्नि स्व. श्री गंगा सहाय सैनी उर्फ कानाराम सैनी*
*(निवासी मालवीय नगर जयपुर हाल निवासी सतीवाली ढाणी, बीएसएनएल आफिस के पीछे, बस्सी जयपुर)*

साथियों, श्रीमति छोटा देवी का भगवान इस तरह रूठा कि बेटे और बहु दोनो को 6 माह के अन्तराल में ही अपने पास बुला लिया । बेटे की मृत्यु कैंसर से 21/10/2022 को हो गई । उसके दुःखों के घाव भरे ही नही कि बहु का स्वर्गवास भी दिनांक 22/04/2023 को हो गया । अब छोटा देवी पर दुःखो का पहाड टुट पडा है । बेटे व बहु तो स्वर्गवासी हो गये लेकिन छोटा देवी के जिम्मे 2 बेटी एवं 1 बेटे को छोडकर चले गये । 3 बच्चे नाबालिक होने के कारण उनके भरण पोशण एवं पढाई लिखाई का सारा जिम्मा छोटा देवी पर आ गया है । छोटा देवी की पारिवारिक स्थिति दयनीय होने के कारण बहु के 12 दिन पूरे करने के लिए भी कोई व्यवस्था नही है । छोटा देवी की उम्र 60 वर्ष से भी अधिक होने के कारण मजदूरी आदि करने में भी सक्षम नही है।

साथियों, आप और हम मिलकर छोटा देवी के बेटे व बहु की कमी को तो पूरा नही कर सकते है । लेकिन यथाशक्ति अनुसार 10, 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 2000 का सहयोग कर पीडित परिवार की मदद कर संबल प्रदान कर सकते है ।

*सहयोग राशि हेतु अकाउंट डिटेल*
Account Holder Name - *Tannu Saini*
Account No. *1946201700001139*
IFSC Code - *PUNB0194620*
Bank - *Punjab National bank, Bassi*
Phone pay Number - *8306637830 (Rohit Saini)*

21/04/2023

#गीत

महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक, शिक्षा क्रांति के अग्रदूत और दार्शनिक 'महात्मा ज्योतिबा फुले' जी की जयंती पर उन्हें मेरा...
11/04/2023

महान समाज सुधारक, विचारक, लेखक, शिक्षा क्रांति के अग्रदूत और दार्शनिक 'महात्मा ज्योतिबा फुले' जी की जयंती पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

10/04/2023

माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माली समाज के सिरमौर आदरणीय अशोक जी गहलोत का महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर बहुत बहुत आभार
#सीपी_सैनी_के_10_वर्षो_के_प्रयासों_परिणाम

10/04/2023
भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक एवं महिला शिक्षा की प्रेरणा स्त्रोत माता सावित्री बाई फुले को पुण्यतिथि प...
10/03/2023

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, महान समाज सुधारक एवं महिला शिक्षा की प्रेरणा स्त्रोत माता सावित्री बाई फुले को पुण्यतिथि पर शत् शत् नमन ....

06/03/2023

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ !!

Address

907 Mali Mohalla
Kanota
303301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when विनोद सैनी बस्सी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share