message bureau news

message bureau news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from message bureau news, Media/News Company, singh wahini Road makrand nager kannauj, Kannauj.

11/12/2023

कंन्नौज में कंन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने हिन्दू मुस्लिम दिव्यांग जनों को निशुल्क 1004 क्रतिम उपकरण वितरित किये, क्रतिम उपकरण पाकर दिव्यांग भाई बहुत प्रसन्न हुए,

मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा के चेयरमैन ने अपने छह परिवारजनों और रिश्तेदारों को नौकरी दे दी, बेचारे विद्यार्थी लिखित परीक्ष...
10/12/2023

मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा के चेयरमैन ने अपने छह परिवारजनों और रिश्तेदारों को नौकरी दे दी, बेचारे विद्यार्थी लिखित परीक्षा चाहे कितने भी ज्यादा नंबरो से पास करले परंतु अगर इंटरव्यू में उनका कोई अपना जुगाड़ नहीं है तो उनको किसी भी हाल में नौकरी मिलने वाली नहीं, इंटरव्यू पास होने के लिए दो तरह का जुगाड़ होना चाहिए जिसमें इंटरव्यू लेने बाले के रिश्तेदार हो या खास संबधी हो दूसरा मुंह मांगी धनराशि देने की हैसियत हो अगर यह नहीं है तो इंटरव्यू वाली नौकरी के लिए विद्यार्थी अपने को अयोग्य समझे,

09/12/2023
मेरीपीडा, काम के बोझ के कारण से दिन आसानी से गुजर जाता है परन्तु रात का पल पल काटना बहुत ही मुश्किल होता है दिल में हजार...
07/12/2023

मेरीपीडा,
काम के बोझ के कारण से दिन आसानी से गुजर जाता है परन्तु रात का पल पल काटना बहुत ही मुश्किल होता है दिल में हजारों दर्द ,बुरे सपने , मां से लेकर सगे भाई और चचेरे भाई का घर न बसने की चिंता कि बुढ़ापे में भाईयों का क्या होगा बच्चों के भविष्य को लेकर चिंताये और वर्ष 2020 में अर्धांगिनी पत्नी के गुजर जाने का बहुत बड़ा गम, जिंदगी में बहुत कड़ी मेहनत के बाद प्रिंट मीडिया के व्यापार की चिंता कि इस व्यापार को बच्चे न चला पाये तो क्या होगा, मेहनत से बनाई गई गांव लालपुर से लेकर कंन्नौज और लखनऊ तक का घर मकान और भी नाते रिश्तेदारों की बहुत बडी चिंताओं के कारण से रात में सो नहीं पाता हूं कभी भी रात तीन बजे से पहले नींद नहीं आती है सोने की कोशिश करता हूं फिर भी नींद नहीं आती है अब तो लगता है आगे की जिंदगी कैसे कटेगी सोच सोच कर बहुत ग़लत विचार आते हैं पत्नी की मृत्यु के बाद जिंदगी नरक बन गई है सच में अबतक मन में किसी के प्रति कोई चाहत नहीं है अब तो मोबाइल देखने में भी नफ़रत होती है परंतु व्यस्त रहने के लिए चैनल के लिए बिडियो बनाना और समाचार लिखना पड़ता है जब रात में नींद नहीं आती है तो दिन में कुछ भी अच्छा नहीं लगता है गुस्सा बहुत आता है ऐसे में तो लगता है एक न एक दिन डिप्रेशन का शिकार हो जाऊंगा,इस दुख भरी दास्तां में आप सभी लोग बताते हैं क्या करुं,

इंसान कर्म से महान होता है जाति और धर्म से इंसान की महानता बडी है और इंसान के कर्म ही उसके पाप पुण्य का निर्णय करते हैं ...
06/12/2023

इंसान कर्म से महान होता है जाति और धर्म से इंसान की महानता बडी है और इंसान के कर्म ही उसके पाप पुण्य का निर्णय करते हैं इसलिए इंसान को कर्म अच्छे करना चाहिए,

06/12/2023

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिवबन्धनान्मृत्योर्मुक्षीयमामृतात्॥
हर हर महादेव, जय भोलेनाथ
🙏🌹🌹🙏

06/12/2023

आप दस लडकियों से पूंछो कि आपको पैसे वाला पति चाहिए या प्यार करने वाला चाहिए उनमें से नौ लडकियाँ कहेगी मुझे पैसे वाला चाहिए कैसा भी हो चलेगा.
जबकि मेरी नज़र में लडकियों को ऐसा जीवन साथी जो जीवन भर खुश रखे..

06/12/2023

कर्म की गठरी बांधे जग में घूमे इंसान,
जैसे कर्म करे वैसा ही फल पाये यही है विधि का विधान..

गैरों  की बातो पर कौन गौर करता हैँ.बात जब भी चुभती हैँ अपनों की चुभती हैँ..
03/12/2023

गैरों की बातो पर कौन गौर करता हैँ.
बात जब भी चुभती हैँ अपनों की चुभती हैँ..

03/12/2023

उम्र से सम्मान जरुर
मिलता है.
परंतु आदर आपके
व्यवहार से ही मिलता है..

02/12/2023

जो दूसरों की मुस्कराहट देखकर प्रसन्न होते है उनकी कभी मुस्कराहट खत्म नही होती है और जिनको दूसरों की मुस्कराहट अच्छी नहीं लगती है वह कभी मुस्करा नहीं सकते हैं..

01/12/2023

आखिर लोग क्यों बस जाते है दिल मे बिना इजाज़त लिए
वो लोग जिनका हमारी ज़िन्दगी से कोई वास्ता नहीं है..

29/11/2023

युवा लड़के लड़कियां मतदाता सूची में अपना नाम 6 दिसंबर तक शामिल कराये,

यह दुनियाँ माया की भूंखी है इस संसार में कोई किसी का नहीं है न घर परिवार वाले अपने  है और न वाहर बाले अपने है अगर आपके प...
29/11/2023

यह दुनियाँ माया की भूंखी है इस संसार में कोई किसी का नहीं है न घर परिवार वाले अपने है और न वाहर बाले अपने है अगर आपके पास माया है और शरीर में बल है तो सब अपने है इसलिए स्वास्थ्य रहो और अंत समय में कुछ माया भी साथ में रखो..

ईश्वर में आस्था रखना अच्छी बात है मै भी ईश्वर का अनन्य भक्त हूँ परन्तु अंध विश्वास का सख्त विरोधी हूँ, देश में पढे लिखे ...
29/11/2023

ईश्वर में आस्था रखना अच्छी बात है मै भी ईश्वर का अनन्य भक्त हूँ परन्तु अंध विश्वास का सख्त विरोधी हूँ,
देश में पढे लिखे अंध विश्वासियों की कमी नहीं है बाबा और कथा वाचको के पास शुगर और कमर दर्द का इलाज भभूत और तंत्र मंत्र से लोग करवाने जाते हैं अनपढ़ तो अनपढ़ ही है उनको तो बाबा और कथा वाचक ईश्वर लगते हैं जब तक देश की जनता अशिक्षित रहेगी तबतक यह अंधविश्वास बना रहेगा और लूटेरे बाबाओ और कथा वाचको की दुकानें ऐसे ही चलती रहेगी,

29/11/2023

मध्य प्रदेश के बालाघाट में 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुवाकर मतपत्रों और ई वी एम मशीनों मे हेरा फेरी करने जानकारी प्रकाश में आई है महत्वपूर्ण बात यह है कि स्ट्रांग किसके आदेश पर खोला गया और किस अधिकारी ने खोलने का आदेश दिया है और जिसने स्ट्रांग रुम खोला है उन दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर भारत का निर्वाचन आयोग सख्त कार्यवाही करें,

28/11/2023

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कंन्नौज में 147 जोड़ों की शादी करवाई गई, कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार- असीम अरुण भी उपस्थित हुए,
हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर खबर को पूरा देखे इसी लिंक को कलिक करें https://www.youtube.com/

28/11/2023

पूरे देश को साधु संतों एवं कथा बाचको को स्वामी श्री हित प्रेमानंद जी महाराज के वचनों को सूनकर सीख लेनी चाहिए जो महिलाओं और लडकियों से पैर छूआने के साथ साथ न जाने कया कया करवाते हैं,

बड़े तमाशे से गुजरी जिन्दगी हमारी ,ज़ज्बात मरते गये ओर हम पत्थर बनते गये,
27/11/2023

बड़े तमाशे से गुजरी जिन्दगी हमारी ,
ज़ज्बात मरते गये ओर हम पत्थर बनते गये,

27/11/2023

उनहत्तर हजार शिक्षक भर्ती मे छूटे हुए अभ्यर्थियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपनी माँगो को लेकर उनसे मिलने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय पहुंचे,

27/11/2023

बच्चों को अपने माता पिता का अनुशासन और नसीहत अच्छी नहीं लगती है परंतु प्रापर्टी और बसीयत बहुत अच्छी लगती है..

26/11/2023

किसी का प्रेम चाहिए तो सर्मपण खर्च करना होगा,
और किसी का विश्वास चाहिए तो निष्ठा खर्च करनी होगी..

25/11/2023

भारतीय राजनीति में राजनीति का स्तर इस कदर गिर गया है कि पप्पू और पनौती जैसे शव्दो से राजनेताओं को नवाजा जा रहा है और देश के शोहदे चटखारे लेकर इसका मजाक बना रहे हैं कया इससे राजनीति और राजनेताओं की साख को वटटा नहीं लग रहा है..

25/11/2023

इस जमाने में जिस को अपना समझ कर ज्यादा महत्व देकर उसे अपना सबकुछ दुख दर्द बता दो फिर वही दुखदर्द बताने वाले को लाचार समझकर उसका मजाक बनाता है और अपने को बहुत महत्वपूर्ण समझने लगता है इसलिए अपना दुख दर्द किसी को न बता कर उससे स्वयं निपटो.

सहारा श्री के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि, सहारा श्री की म्रत्यु पर उनकी निष्ठुर  पत्नी और पुत्रो का उपस्थित न होना कई सब...
24/11/2023

सहारा श्री के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि,
सहारा श्री की म्रत्यु पर उनकी निष्ठुर पत्नी और पुत्रो का उपस्थित न होना कई सबाल खड़े करता है,
सहारा श्री ने अपने जीवन में बहुत परिश्रम करके अरबों खरबों की दौलत बनाई परंतु उनके द्वारा कमाई गयी अकूत संपत्ति से सहारा श्री को कोई सुख नहीं मिला उनकी संपत्ति के वारिस उनके पुत्र और पत्नी है परन्तु सहारा श्री की म्रत्यु के उपरांत अंतिम समय में परिवार का कोई सदस्य नहीं उपस्थित हुआ, इतने धनी इंसान की म्रत्यु पर पत्नी और पुत्रो का उपस्थित न होना कई सबाल खड़े करता है,
इंसान अपने परिवार और बच्चों की खुशहाली के लिए न जाने कितने छल फरेब करके दौलत एकत्रित करता है और उस कमाई गयी दौलत पर उसके बच्चो और पत्नी एवं परिवारबालो का अधिकार होता है और यही सब उस संपत्ति को खुशी खुशी से ले लेते हैं परंतु परिवार बाले उस इंसान ( माता पिता) की सेवा करने से मुकर जाते हैं और उनको घुट घुट कर मरने के लिए अकेला छोड़ देते हैं और अंतिम समय में उपस्थित होने में भी शर्म महसूस करते हैं और छल फरेब से कमाई गयी दौलत को लेने में कोई शर्म नहीं आती है परंतु उस इंसान (माता पिता) की सेवा करने में शर्म आती है ठीक यही सहारा श्री के साथ हुआ है जो कि बहुत दुखद है,

24/11/2023

राशन कोटेदारों ने लखनऊ में एक कार्यक्रम आयोजित करके प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व्रजेश पाठक अपनी समस्याओं के निराकरण का मांगपत्र सौंपा,

22/11/2023

कंन्नौज सांसद सुव्रत पाठक के अनुरोध पर रेलमंत्री ने कामाख्या एक्सप्रेस को कंन्नौज में रोकने के आदेश दिये, रेलवे द्बारा आयोजित कार्यक्रम में कंन्नौज सांसद सुव्रत पाठक ने कामाख्या एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस अवसर पर विधायक कैलाश राजपूत एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य राज शर्मा सहित रेलवे के सभी बड़े अधिकारी उपस्थित थे,

22/11/2023

कभी कभी ऐसा होता है.
सुकून के लिए किसी दवा कि नहीं
बल्कि किसी शख़्स के लफ्जों की
जरूरत होती है..

Address

Singh Wahini Road Makrand Nager Kannauj
Kannauj
209726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when message bureau news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to message bureau news:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Kannauj

Show All