Aaj Tak Banjara TV

Aaj Tak Banjara TV द बंजारा टीवी पेज को फ़ॉलो करें।आपको गांव गली की खबरे सामाजिक खबरें, राजनीतिक खबरे आदि मिलेंगी।
(2)

द बंजारा टीवी चैनल के चीफ एडिटर/ भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश संजीव नायक को जन्मदिन की हार्द...
10/06/2024

द बंजारा टीवी चैनल के चीफ एडिटर/ भारतीय बंजारा सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश संजीव नायक को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

कानपुर देहात। मंगल पुर थाना क्षेत्र में स्थित बंजारा समाज भूटा गांव अग्निकांड में चार लोग ज़िंदा जलाए गए थे। उसमे अभी भी...
09/06/2024

कानपुर देहात। मंगल पुर थाना क्षेत्र में स्थित बंजारा समाज भूटा गांव अग्निकांड में चार लोग ज़िंदा जलाए गए थे। उसमे अभी भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला है। उस पर अब भारतीय बंजारा सेना मैदान में उतरने के लिए तेयार है 20 जून को ही भारतीय बंजारा सेना न्याय के लिए डीएम ऑफिस में धरना करने वाली है।

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री/ कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण नवनिर्वाचित कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को कुछ अनोखे ...
07/06/2024

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री/ कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण नवनिर्वाचित कन्नौज सांसद अखिलेश यादव को कुछ अनोखे अंदाज में बधाई दी है।

06/06/2024

कांगना रनौत को CISF लेडी कॉन्स्टेबल ने एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़ा। पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े।👇👇

06/06/2024

TDP ने बीजेपी से एनडीए में बने रहने के लिए निम्न मांग की है -
उन्होंने लोकसभा में स्पीकर पद की मांग की है
इसके अतिरिक्त वे यह भी मांग रहे हैं:-
1. सड़क परिवहन
2. ग्रामीण विकास
3. जल शक्ति
4. आवास एवं शहरी
5. शिक्षा
6. वित्त
7. कृषि एवं आईटी

बीजेपी के साथ बने रहने के लिए JDU की मांग
1. रेल मंत्रालय
2 वित्त मंत्रालय
3. गृह मंत्रालय
और 3- 4 राज्य मंत्री

शिवसेना के एकनाथ शिंदे भी
1 कैबिनेट और
2 राज्य मंत्री चाहते हैं

चिराग पासवान भी समर्थन के बदले
1 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री की मांग कर रहे हैं

जीतन राम माझी भी
कैबिनेट मंत्री बनने के बदले ही समर्थन देंगे
द बंजारा टीवी

आंध्र प्रदेश के बंजारा समाज की ताकत देखो आंध्र प्रदेश के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री नारा चन्द्रबाबू नायडू बंजारा समाज क...
06/06/2024

आंध्र प्रदेश के बंजारा समाज की ताकत देखो आंध्र प्रदेश के बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री नारा चन्द्रबाबू नायडू बंजारा समाज के संत सेवालाल महाराज की पूजा करते हुए। जय बंजारा समाज। Jai sevalal Jai lakkhishaha Banjara।

कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बलराम नायक (Banjara) telngana कि महबूबाबाद सीट को रिकार्ड मतो से जीतने पर बहुत ब...
06/06/2024

कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री बलराम नायक (Banjara) telngana कि महबूबाबाद सीट को रिकार्ड मतो से जीतने पर बहुत बहुत बधाई। #तेलंगाना

*_🌟आज की प्रेरणादायक कहानी_* 📃*❤️प्रेम रोग* 👉🏼जो घर से भाग जाती है उन सभी लड़कियों के नाम सुंदर सन्देश  ''पापा राज बहुत अ...
05/06/2024

*_🌟आज की प्रेरणादायक कहानी_* 📃

*❤️प्रेम रोग*


👉🏼जो घर से भाग जाती है उन सभी लड़कियों के नाम सुंदर सन्देश

''पापा राज बहुत अच्छा है ...
मैं उससे ही शादी करूंगी..वरना !! '
पापा ने बेटी के ये शब्द सुनकर एक घडी को तो सन्न रह गए .
फिर सामान्य होते हुए बोले -'
ठीक है पर पहले मैं
तुम्हारे साथ मिलकर उसकी परीक्षा लेना चाहता हूँ तभी
होगा तुम्हारा विवाह राज से...
कहो मंज़ूर है ?
'बेटी चहकते हुए
बोली -''हाँ मंज़ूर है मुझे ..
राज से अच्छा जीवन साथी कोई हो
ही नहीं सकता..
वो हर परीक्षा में सफल होगा ..
आप नहीं जानते पापा राज को !'
अगले दिन कॉलेज में नेहा जब राज से मिली तो उसका मुंह लटका हुआ था.. राज मुस्कुराते हुए बोला
-'क्या बात है स्वीट हार्ट..
इतना उदास क्यों हो ....
तुम मुस्कुरा दो वरना मैं अपनी जान दे दूंगा .''
नेहा झुंझलाते हुए
बोली -'राज मजाक छोडो ....
पापा ने हमारे विवाह के लिए
इंकार कर दिया है ...
अब क्या होगा ?
राज हवा में बात उडाता
हुआ बोला होगा क्या ...
हम घर से भाग जायेंगे और कोर्ट
मैरिज कर वापस आ जायेंगें .''
नेहा उसे बीच में टोकते हुए बोली
पर इस सबके लिए तो पैसों की जरूरत होगी.. क्या तुम मैनेज
कर लोगे ?'' ''
ओह बस यही दिक्कत है ...
मैं तुम्हारे लिए जान दे सकता हूँ पर इस वक्त मेरे पास पैसे नहीं ...
हो सकता है घर से भागने के बाद हमें कही होटल में छिपकर रहना पड़े..
तुम ऐसा करो, तुम्हारे पास और तुम्हारे घर में जो कुछ भी चाँदी -सोना -नकदी तुम्हारे हाथ लगे तुम ले आना ...
वैसे मैं भी कोशिश करूंगा ...
कल को तुम घर से कहकर आना कि
तुम कॉलेज जा रही हो और यहाँ से
हम फर हो जायेंगे...
सपनों को सच करने के लिए !''
नेहा भोली बनते हुए बोली
-''पर इससे तो मेरी व् मेरे परिवार कि बहुत बदनामी होगी ''
राज लापरवाही के साथ बोला
-''बदनामी , वो तो होती रहती है ...
तुम इसकी परवाह मत करो..''
राज इससे आगे कुछ कहता उससे पूर्व ही नेहा ने उसके गाल पर जोरदार तमाचा रसीद कर दिया..
नेहा भड़कते हुयी बोली
-''हर बात पर जान देने को तैयार बदतमीज़ तुझे ये तक परवाह नहीं जिससे तू प्यार करता है उसकी और उसके परिवार की समाज में बदनामी हो ....
प्रेम का दावा करता है...
बदतमीज़ ये जान ले कि मैं वो अंधी
प्रेमिका नहीं जो पिता की इज्ज़त की धज्जियाँ उड़ा कर ऐय्याशी करती फिरूं .कौन से सपने सच हो जायेंगे ....
जब मेरे भाग जाने पर मेरे पिता जहर खाकर प्राण दे देंगें !
मैं अपने पिता की इज्ज़त नीलाम कर तेरे साथ भाग जाऊँगी तो समाज में और ससुराल में मेरी बड़ी इज्ज़त होगी ...वे अपने सिर माथे पर बैठायेंगें...और सपनों की दुनिया इस समाज से कहीं अलग होगी...
हमें रहना तो इसी समाज में हैं ...
घर से भागकर क्या आसमान में रहेंगें ? है कोई जवाब तेरे पास..
पीछे से ताली की आवाज सुनकर
राज ने मुड़कर देखा तो पहचान न पाया.. नेहा दौड़कर उनके पास
चली गयी और आंसू पोछते हुए बोली -'पापा आप ठीक कह रहे थे
ये प्रेम नहीं केवल जाल है जिसमे फंसकर मुझ जैसी हजारों लडकियां अपना जीवन बर्बाद कर डालती हैं !!''

●▬▬๑۩ ✍ ۩๑▬▬●

द बंजारा टीवी

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

NDA की बैठक की एकजुटता की तस्वीर आई सामने।  #एनडीए
05/06/2024

NDA की बैठक की एकजुटता की तस्वीर आई सामने। #एनडीए

उत्तर प्रदेश में 80 सीटों का विवरण इस प्रकार है।
05/06/2024

उत्तर प्रदेश में 80 सीटों का विवरण इस प्रकार है।

*🅰️मैनपुरी-मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव जीतीं...*डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीतीं, बीजेपी प्रत्याशी मंत्री जयवीर सि...
04/06/2024

*🅰️मैनपुरी-मैनपुरी से डिंपल यादव चुनाव जीतीं...*

डिंपल यादव 1 लाख 89 हजार मतों से जीतीं, बीजेपी प्रत्याशी मंत्री जयवीर सिंह चुनाव हारे....,

हर एक दोस्त कमीना होता है। ये बात कहीं न कहीं सच साबित हो रही है। वैसे हर किसी को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए...😱अलेक्जे...
31/05/2024

हर एक दोस्त कमीना होता है। ये बात कहीं न कहीं सच साबित हो रही है। वैसे हर किसी को अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए...😱
अलेक्जेंडर नाम के इस अंग्रेज ने पहले टाइगर श्रॉफ से दोस्ती की और फिर उसकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को ज्यादा मजा देकर उसे अपना बना लिया। इसके बाद दिशा ने टाइगर के पिछवाड़े में लात मार दी और उससे ब्रेकअप कर लिया.😱
इसके बाद उसने हार्दिक पांड्या से दोस्ती की और उसकी पत्नी को भी इसी तरह अपना बना लिया। इसके बाद नताशा ने हार्दिक के पिछवाड़े में लात मार कर उसे तलाक ले लिया।
इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं दोस्त चाहे कितना ही जिगरी क्यों ना हो उसे कभी भी अपनी बंदी से नहीं मिलाना चाहिए।

इस विषय में आपकी क्या राय है...? आप कमेंट में जरूर बताएं।

31/05/2024

भारत पाकिस्तान मैच में आतंकी खतरा पूरी खबर कॉमेंट बॉक्स में पढ़े। 👇👇

हाई अलर्ट जारी किया गया है29 मई से 2 जून तक  सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही ...
30/05/2024

हाई अलर्ट जारी किया गया है

29 मई से 2 जून तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोई भी व्यक्ति बाहर (खुले आसमान के नीचे) नही निकलेगा क्योंकि मौसम विभाग ने यह बताया है कि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस तक जायेगा,जिससे अगर किसी भी व्यक्ति को घुटन महसूस हो या अचानक तबियत खराब हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं रूम के अंदर दरवाजा खोल कर रखे ताकि विंटीलेशन ना रहे,मोबाइल का प्रयोग कम करे, मोबाइल फटने की संभावना जताई जा रही है,कृपया सावधान रहें और लोगो को सूचित करें,दही , मट्ठा, बेल का जूस आदि ठंडे पेय पदार्थ का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें।

अत्यधिक महत्वपूर्ण सूचना

नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय नागरिकों और निवासियों को निम्नलिखित के प्रति सचेत करता है।

आने वाले दिनों में 47 से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच बढ़ते तापमान और क्यूम्यलस बादलों की उपस्थिति के कारण अधिकांश क्षेत्रों में दमघोंटू माहौल होने के कारण, यहां कुछ चेतावनियां और सावधानियां दी गई हैं।

कारों में से इन्हें हटा दिया जाना चाहिए

1.गैस सामग्री 2 लाइटर 3. कार्बोनेटेड पेय पदार्थ 4. सामान्यतः इत्र और उपकरण बैटरियाँ 5. कार की खिड़कियाँ थोड़ी खुली (वेंटिलेशन) होनी चाहिए 6. कार के फ्यूल टैंक को पूरा न भरें 7.शाम के समय कार में ईंधन भरें 8.सुबह के समय कार से यात्रा करने से बचें 9. कार के टायरों को ज़्यादा न भरें, ख़ासकर यात्रा के दौरान।

बिच्छुओं और सांपों से सावधान रहें क्योंकि वे अपने बिलों से बाहर निकलेंगे और ठंडी जगहों की तलाश में पार्क और घरों में प्रवेश कर सकते हैं।

खूब पानी और तरल पदार्थ पियें,सुनिश्चित करें कि गैस सिलेंडर को धूप में न रखें, सुनिश्चित करें कि बिजली मीटरों पर अधिक भार न डालें और एयर कंडीशनर का उपयोग केवल घर के व्यस्त क्षेत्रों में करें, विशेषकर अत्यधिक गर्मी के समय में। और दो तीन घंटे के बाद 30 मनिट्स का रेस्ट ज़रूर दे। बाहर 45-47° घर पे AC 24-25° पर ही चेलाएँ,सेहत और तबियत ठीक रहेगी सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में आने से बचें, खासकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच।

अंत में: कृपया इस जानकारी को साझा करें क्योंकि अन्य लोग नहीं जानते होंगे और हो सकता है कि वे इसे पहली बार पढ़ रहे हों।

सादर, नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय

लगातार बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए करें ये उपाय।
30/05/2024

लगातार बढ़ती गर्मी से बचाव के लिए करें ये उपाय।

28/05/2024

रामपुर। महिला सिपाही ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस की खोली पोल।

*दुःखद समाचार**कानपुर देहात होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद केशावत की माता जी का आकस्मिक निधन*उत्तर प्रदेश उद्योग व्य...
28/05/2024

*दुःखद समाचार*
*कानपुर देहात होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद केशावत की माता जी का आकस्मिक निधन*
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कानपुर देहात होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह केशावत जी की माता जी का निधन हो गया।
प्रमोद सिंह केशावत जी की माता जी के निधन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला इकाई एवं युवा इकाई इटावा ने दुःख प्रकट किया है शोक व्यक्त करने बालो में जिलाध्यक्ष संतोष चौहान, युवा जिला अध्यक्ष लतीफ़ खान मंसूरी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ए के शर्मा प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान संजू भैया प्रदेश मंत्री बिबेक पोरवाल जिला वरिष्ठ महामंत्री शैलेश जैन जिला महामंत्री सुनीत चौहान रविकांत मिश्रा प्रदीप पोरवाल जिला कोषाध्यक्ष नरेश यादव जिला संरक्षक हरी गोपाल शुक्ला एम पी सिंह तोमर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी के वर्मा जिला प्रभारी लालजी पोरवाल शिव भूषण सिंह चौहान रवि पोरवाल इटावा शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान गोरख नाथ वर्मा सुनीता कुशवाह बंटू यादव अतुल त्रिपाठी डॉ राजेश सिंह चौहान सौरभ उपाध्याय मोनू अशोक पोरवाल सदन गोपाल पोरवाल सुनील पोरवाल ब्रजेश पोरवाल यशवीर सिंह चौहान भगबती सरन सोनी रवि चौहान संजय शर्मा मनोज तोमर हैप्पी ठाकुर उमेश चन्द्र वर्मा जिला विधिक सलाहकार रुपेन्द्र सिंह चौहान उद्योग मंच जिलाध्यक्ष मेजर पांडेय जिला सचिव संजय त्रिपाठी गगन आलोक कुमार वर्मा संजय जैन संजय माहेश्वरी युवा प्रदेश संगठन मंत्री जब्बार राईन जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल चौहान इटावा युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता गल्ला मंडी अध्यक्ष बिनोद यादव बैटरी इन्वेर्टर एसोसिएशन अध्यक्ष सरदार मोहन सिंह फल मंडी अध्यक्ष मुवीन भाई सब्जी मंडी अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह किराना समिति अध्यक्ष बिजय यादव बकेबर अध्यक्ष पुरषोत्तम मिश्रा हनुमंत पुरा नगर अध्यक्ष विनोद राजावत युवा नगर अध्यक्ष संजीव पोरवाल चकरनगर अध्यक्ष बबलू गुप्ता सरसईनावर अध्यक्ष अनुज गुप्ता बसरेहर अध्यक्ष नवीन यादव युवा जिला महामंत्री रिंकू यादव युवा जिला कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर युवा जिला उपाध्यक्ष शीलेश सेंगर युवा जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव युवा जिला उपाध्यक्ष जिब्राइल खान युवा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव इटावा नगर महामंत्री रमेश यादव अब्दुल जब्बार राइन जसवंतनगर अध्यक्ष सुभाष गुप्ता लखना अध्यक्ष धनंजय सिंह कुशवाहा इकदिल अध्यक्ष रंजीत राठौर इटावा महामंत्री बिबेक गुप्ता रमेश यादव चौपुला नगर अध्यक्ष मनोज यादव बसरेहर युवा नगर अध्यक्ष रजत पोरवाल इटावा युवा नगर उपाध्यक्ष अंकुर शाक्य आदि प्रमुख लोग है।

*सुप्रीम कोर्ट का हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश* ★ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया अप्रत्याशित आदेश.  ★ केंद्र और ...
28/05/2024

*सुप्रीम कोर्ट का हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश*

★ सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया अप्रत्याशित आदेश.

★ केंद्र और राज्य सरकार को हर थाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है.

★ सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सभी पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया है.

★ मैत्रीपूर्ण पुलिसिंग के बारे में चाहे जितनी बातें की जाएं, लेकिन आम लोगों को पुलिस स्टेशनों में भयानक अनुभवों का सामना करना पड़ रहा है।

★ यह आरोप खत्म नहीं हो रहे हैं कि पुलिस सत्ता वालों पर, पैसे वालों पर भौंक रही है और आम आदमी पर लोहे के पैर रख रही है।

★ कुछ पीएस निपटान में बाधक बन रहे हैं।

★ हवालात में मौत, धमकी, जबरन वसूली और अवैध लोगों का समर्थन करने के आरोपों के कारण सिस्टम में विश्वास की कमी है।

★ कुछ स्टेशनों पर अकथनीय अत्याचार भी हो रहे हैं।

★ पीएस में होने वाली हर बात पारदर्शी हो, जिससे आम आदमी को न्याय मिल सके, इस मंशा से सुप्रीम कोर्ट ने पीएस के मामले को झटका दिया है.

27/05/2024

एमपी। गुना में बड़ा हादसा पुलिया से नीचे गिरा ट्रक चार की मौत कई लोग घायल। कानपुर से कर्नाटक के लिए जा रहे थे बंजारा समाज के लोग।

27/05/2024

गुना में बड़ा हादसा बंजारा समाज के लोग कर्नाटक बाई ट्रैक से जा रहे थे। रास्ते में हुआ हादसा 3 की मौत पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े 👇👇👇

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उतर प्रदेश से मुलाक़ात करते मा0 रविन्द्र नायक पूर्व मंत्री व प...
26/05/2024

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उतर प्रदेश से मुलाक़ात करते मा0 रविन्द्र नायक पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद हैदराबाद साथ में मा0 रामपाल नायक(बंजारा) प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी राज्य कार्यकारणी एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, सरजीत नायक समाज सेवी लखीमपुर, योगेंद्र नायक युवा नेता लखीमपुर व अन्य लोग 🙏🚲🚲🚲

25/05/2024

IPL से कमाएं 92 करोड़ अब ले लिया संन्यास पूरी खबर कमेंट बॉक्स में पढ़े 👇👇

22/05/2024

*🌟आज की प्रेरणादायक कहानी📃*

*🌧️💦कहीं बारिश हो गयी तो!*

4 साल से नयासर गाँव में बारिश की एक बूँद तक नहीं गिरी थी। सभी बड़े परेशान थे। हरिया भी अपने बीवी-बच्चों के साथ जैसे-तैसे समय काट रहा था।

एक दिन बहुत परेशान होकर वह बोला, “अरे ओ मुन्नी की माँ, जरा बच्चों को लेकर पूजा घर में तो आओ…”

बच्चों की माँ 6 साल की मुन्नी और 4 साल के राजू को लेकर पूजा घर में पहुंची।

हरिया हाथ जोड़ कर भगवान् के सामने बैठा था, वह रुंधी हुई आवाज़ में अपने आंसू छिपाते हुए बोला, “सुना है भगवान् बच्चों की जल्दी सुनता है…चलो हम सब मिलकर ईश्वर से बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं…”

सभी अपनी-अपनी तरह से बारिश के लिए प्रार्थना करने लगे।

मुन्नी मन ही मन बोली-

भगवान् जी मेरे बाबा बहुत परेशान हैं…आप तो सब कुछ कर सकते हैं…हमारे गाँव में भी बारिश कर दीजिये न…

पूजा करने के कुछ देर बाद हरिया उठा और घर से बाहर निकलने लगा।

“आप कहाँ जा रहे हैं बाबा।”, मुन्नी बोली।

“बस ऐसे ही खेत तक जा रहा हूँ बेटा…”, हरिया बाहर निकलते हुए बोला।

“अरे रुको-रुको…अपने साथ ये छाता तो लेते जाओ”, मुन्नी दौड़ कर गयी और खूंटी पर टंगा छाता ले आई।”

छाता देख कर हरिया बोला, “अरे! इसका क्या काम, अब तो शाम होने को है…धूप तो जा चुकी है…”

मुन्नी मासूमियत से बोली, “अरे बाबा अभी थोड़ी देर पहले ही तो हमने प्रार्थना की है….कहीं बारिश हो गयी तो…”

मुन्नी का जवाब सुन हरिया स्तब्ध रह गया।

कभी वो आसमान की तरफ देखता तो कभी अपनी बिटिया के भोले चेहरे की तरफ…

उसी क्षण उसने महसूस किया कि कोई आवाज़ उससे कह रही हो-

प्रार्थना करना अच्छा है। लेकिन उससे भी ज़रूरी है इस बात में विश्वास रखना कि तुम्हारी प्रार्थना सुनी जायेगी और फिर उसी के तरह काम करना….

हरिया ने फौरन अपनी बेटी को गोद में उठा लिया, उसके माथे को चूमा और छाता अपने हाथ में घुमाते हुए आगे बढ़ गया।

मित्रों, हम सभी प्रार्थना करते हैं पर हम सभी अपनी प्रार्थना में पूर्णतः विश्वास नहीं करते। और ऐसे में हमारी प्रार्थना बस शब्द बन कर रह जाती है…वास्तविकता में नहीं बदलती। सभी धर्मों में विश्वास की शक्ति का उल्लेख है, कहते भी हैं कि ” दृढ विश्वास हो तो इंसान पहाड़ भी हिला सकता है। और यही सत्य है, दशरथ मांझी के रूप में हमारे सामने इसका एक प्रत्यक्ष प्रमाण भी है।

इसलिए अपनी पूजा को सही मायने में सफल होते देखना चाहते हैं तो ईश्वर में विश्वास रखें और ऐसे दर्शाए करें मानो आपको प्रार्थना सुनी ही जाने वाली हो…और जब आप लगातार ऐसा करेंगे तो भगवान् आपकी ज़रूर सुनेगा!

●▬▬๑۩ ✍ ۩๑▬▬●

*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*

*नित याद करो शिव परमात्मा को* ☝🏻💥
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

औरैया। सूचित किया जाता है। पांचवां 31 सर्वजातीय नायक विशाल सामूहिक कन्या विवाह जैतपुर औरैया उत्तर प्रदेश में।          #...
16/05/2024

औरैया। सूचित किया जाता है। पांचवां 31 सर्वजातीय नायक विशाल सामूहिक कन्या विवाह जैतपुर औरैया उत्तर प्रदेश में। #मैरिज

बांदा जनपद के अतर्रा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता को संबोधित किया बांदा। बांदा जनपद के अतर्रा में बसपा सुप्रीमो माय...
16/05/2024

बांदा जनपद के अतर्रा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता को संबोधित किया

बांदा। बांदा जनपद के अतर्रा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनता को संबोधित किया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी या अन्य पार्टियों के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले लड़ रही है
हमने टिकट बटवारे में सर्वमाज को मौका दिया है आजादी के बाद कांग्रेस के पास सत्ता रही, भ्रस्टाचार व गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हुई
Bjp जातिवादी, साम्प्रदायिक, राजनीती और कथनी करनी में अंतर की वजह से bjp वापस नहीं आएगी अगर चुनाव फेयर होता है तो हम जीतेंगे,Bjp ने देश के गरीबों मजदूरों को अच्छे दिन के वादे किए है व सब ज़मीन में फेल है। Bjp ने पूंजीपतियों को मालामाल किया है और इन्हे बचाया है चंदा के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट और मीडिया से पता चला है की bsp को छोड़ कर सभी पार्टियों ने पूंजीपतियों से धन लिया है। Bsp ने किसी पूँजीपति से एक रुपए नहीं लिया है कांग्रेस की तरह bjp भी जाँच येंजेसी का राजनैतिक स्तेमाल किया है। हमने अपनी सत्ता में विशेष ध्यान दिया है आरक्षण का कोटा अभी नहीं भरा गया है, सपा की सरकार में sc /st के सरकारी पदों के आरक्षण को ख़त्म कर दिया। ब्राम्हण समाज से कहना चाहती हूं की सपा और bjp सरकार में ब्राम्हणो का शोषण व उत्पीड़न हुआ है लेकिन हमारी सरकार में ब्राम्हणो के साथ अन्याय नहीं हुआ है Bjp सरकार में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है Bjp मीडिया का उपयोग कर रही है केंद्र द्वारा देश में गरीब परिवारों को राशन दिया जा रहा है उससे भला नहीं होने वाला, जो राशन दिया जा रहा है वो bjp या नरेन्द्र मोदी जेब से नहीं दे रहें बल्कि जनता के टैक्स का पैसा है
। देश व प्रदेश हित में बसपा को वोट करें। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने का वादा भी कियाl

*

बांदा। आज अतर्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी जनसभा संबोधित करेंगेअतर्रा (बांदा) चुनावी सरगर्मियां तेज होती ...
16/05/2024

बांदा। आज अतर्रा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे

अतर्रा (बांदा) चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है इस क्रम आज 16 मई 2024 को 10 बजे बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे के हिन्दू इण्टर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। और बांदा चित्रकूट के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल के लिए वोट मांगेंगे।

बंजारा समाज को मोटिवेट करने वाले युवा समाज सेवी को उनकी शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।
14/05/2024

बंजारा समाज को मोटिवेट करने वाले युवा समाज सेवी को उनकी शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं।

Please help 🙏 बंजारा समाज का लड़का है इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है कृपया इनकी मदद करें। 👇👇👇👇👇
14/05/2024

Please help 🙏 बंजारा समाज का लड़का है इनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है कृपया इनकी मदद करें। 👇👇👇👇👇

घर से भागी हुई  #बेटियों का  #बाप इस दुनिया का सबसे अधिक  #टूटा हुआ आदमी होता है, पहले तो वो  #महीनों तक घर से निकलता ही...
13/05/2024

घर से भागी हुई #बेटियों का #बाप इस दुनिया का सबसे अधिक #टूटा हुआ आदमी होता है, पहले तो वो #महीनों तक घर से निकलता ही नही, और फिर जब निकलता है तो हमेशा सिर #झुका कर चलता है! आस पास के #मुस्कुराते चेहरों को देख उसे लगता है जैसे लोग उसी को देख कर हँस रहे हों, जिंदगी भर किसी से तेज आवाज़ में बात नहीं करता, डरता है कहीं कोई उसकी भागी हुई बेटी का नाम न ले ले, #ज़िंदगी भर डरा रहता है, अंतिम #सांस तक घुट घुट के जीता है, और अंदर ही अंदर रोता रहता है।।
एक बाप अपनी बेटी की #मोहब्बत से नहीं डरता, वह डरता है अपनी बेटी के लूट जाने से..✍️🙏
कृपया ऐसी नौबत ना आने दें...☺️

मेरा वोट मेरा अधिकार,  मतदान अवश्य करें। ये आपका फर्ज और जिम्मेदारी है।
13/05/2024

मेरा वोट मेरा अधिकार, मतदान अवश्य करें। ये आपका फर्ज और जिम्मेदारी है।

Address

Kannauj
209728

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Tak Banjara TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Tak Banjara TV:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Kannauj

Show All