Kannauj Chronicle

Kannauj Chronicle Local News | National News | World News | Breaking News | Facts | Science | Health | Entertainment

We raise district level administration issues, this page covers the updates on national & international news as well.

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।
09/04/2024

चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Varanasi: 'हमें रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई... अभी बताता हूं...' मनबढ़ों ने दरोगा को पीटा; पांच नामजदवाराणसी के गो...
09/04/2024

Varanasi: 'हमें रोकने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई... अभी बताता हूं...' मनबढ़ों ने दरोगा को पीटा; पांच नामजद

वाराणसी के गोदौलिया चौराहे पर बिना नंबर प्लेट की एक बाइक के बारे में पूछने पर गले में भगवा गमछा डाले अराजकतत्वों ने दशाश्वमेध थाने के एक दरोगा के साथ गालीगलौज और मारपीट की। साथ ही उनका बैच और स्टार नोच कर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही दरोगा को बाद में देख लेने की धमकी दी।

कन्नौज : सरकारी दावों की कलई खोल रही सड़के
10/10/2023

कन्नौज : सरकारी दावों की कलई खोल रही सड़के

बंगाल: विधायक मंत्रियो के कई ठिकानों पर सीबीआई रैड
10/10/2023

बंगाल: विधायक मंत्रियो के कई ठिकानों पर सीबीआई रैड

धरती पुत्र नेता जी आदरणीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन।
09/10/2023

धरती पुत्र नेता जी आदरणीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन।

सीएम योगी आज भदोही में कालीन मेले का करेंगे शुभारंभ, उन्नाव को भी देंगे सौगातेंयूपी के भदोही में चौथी बार व कारपेट एक्सप...
09/10/2023

सीएम योगी आज भदोही में कालीन मेले का करेंगे शुभारंभ, उन्नाव को भी देंगे सौगातें

यूपी के भदोही में चौथी बार व कारपेट एक्सपो मार्ट में बतौर सीएम तीसरी बार योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। उनका उड़न खटौला साढ़े 11 बजे भदोही-वाराणसी मार्ग स्थित भिखारीपुर मैदान में उतरेगा। कारपेट सिटी एक्सपो मार्ट में सीएम अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का उद्घाटन करेंगे। इसमें 65 देशों के 500 बायर शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उन्नाव में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा राव रामबख्श सिंह की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 804 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जायेगा।

भदोही एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारियां रविवार की शाम तक पूरी कर ली गईं। सीएम का हेलीकॉप्टर 11:30 बजे भिखारीपुर मैदान में उतरेगा। यहां से सड़क मार्ग से सीएम कारपेट एक्सपो मार्ट कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 11:40 से 12:30 बजे तक थीम पवेलियन, एक्सपो शाप्स का अवलोकन, ओडीओपी, जीआई, डाइव डेमो, बंदियों द्वारा निर्मित कालीन स्टाल का अवलोकन करेंगे।

इसके बाद कालीन उद्योग से संबंधित योजनाओं ओडीओपी, सीएम युवा स्वरोजगार योजना, पीएमईजीपी के लाभार्थियों में टूल व चेक वितरण, बुनकरों का सम्मान तथा लघु फिल्म का प्रसारण व लघु फिल्म ब्रांड कालीन का लोकार्पण करेंगे। एक बजे कार से भिखारीपुर मैदान पहुंचेंगे। यहां से एक बजकर 10 मिनट पर उन्नाव के लिए रवाना होंगे।
Source-LiveHindastan.com

चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं और की, जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी, ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव? सपा मुखिया अखिलेश यादव ...
09/10/2023

चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं और की, जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी, ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा का अगला चुनाव जातिगत जनगणना के मुद्दे पर होगा। ‘पीडीए’ ही भाजपा के एनडीए को हराएगा। अब बिहार में जातिगत सर्वे से नई उम्मीद जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं और की, जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी। पार्टी के लोग घर-घर जाकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने संविधान के सामने संकट पैदा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान भी बदलने की तैयारी कर रही है।

अखिलेश यादव ने रविवार को टीवी चैनलों से बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह की जनगणना से कम से कम यह तो पता चलेगा कि आबादी का स्वरूप क्या है और हम कैसे उन गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं। अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में कांग्रेस भी अब जातीय जनगणना के पक्ष में है जो एक चमत्कार है। देवरिया कांड को लेकर अखिलेश ने कहा कि वहां समाजवादी पार्टी की टीम जाएगी और दोनों पीड़ित परिवारों से मिलेगी। यूपी में गड्ढामुक्त अभियान को लेकर कहा कि जब-जब सरकार कहती है, गड्ढा मुक्त, तब सिर्फ दो लोग खुश होते हैं और वो हैं इंजीनियर और ठेकेदार। इससे जनता को राहत नहीं मिलती।

अखिलेश ने इससे पहले रविवार को समाजवादी बाबा साहब वाहिनी और समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में कहा कि सरकार जनता और विपक्ष के गठबंधन से घबरा रही है। इसलिए छापेमारी चल रही है ताकि उन्हें(विपक्षी नेताओं को) बदनाम किया जा सके। एक भी बीजेपी नेता के यहां ईडी और सीबीआई का छापा क्यों नहीं मारा जा रहा है। अखिलेश ने कहा कि सपा कार्यकर्ता विधायक, नेता और कार्यकर्ता बैठक में मिले सुझावों को लेकर बहुजन समाज के बीच जाएंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। सभी ने भारतीय संविधान की शपथ ली। वक्ताओं ने कहा कि दलित समाज को हर दल से उपेक्षा मिली है। सपा में उन्हें पूरा सम्मान मिला है। भाजपा को पराजित करने के लिए समाजवादी और अम्बेडकरवादी एकजुट रहेंगे। समाजवादी पार्टी ही संविधान बचा पाएंगी।
Source-HindustannLive.com

कन्नौज : डेंगू बुखार ने तोडा रिकॉर्ड
09/10/2023

कन्नौज : डेंगू बुखार ने तोडा रिकॉर्ड

इटावाः में 2 मासूम बहनो की गाला रेत कर हत्या
09/10/2023

इटावाः में 2 मासूम बहनो की गाला रेत कर हत्या

गाज़ा पर इस्रायली हमले तेज़
09/10/2023

गाज़ा पर इस्रायली हमले तेज़

टोरंटो : कनाडा में रोज़गार का संकट, भारतीय छात्रों की बढी चिंता
09/10/2023

टोरंटो : कनाडा में रोज़गार का संकट, भारतीय छात्रों की बढी चिंता

आप के कई नेताओ ने थामा भाजपा का दामन
09/10/2023

आप के कई नेताओ ने थामा भाजपा का दामन

मान्यवर कांशी राम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन।
08/10/2023

मान्यवर कांशी राम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्ण नमन।

कानपूर के रिहायसी इलाके में चल रही अवैध फैक्ट्री में लगी आग
08/10/2023

कानपूर के रिहायसी इलाके में चल रही अवैध फैक्ट्री में लगी आग

कन्नौज: दो मंदिरो में 10 घंटे चोरी
08/10/2023

कन्नौज: दो मंदिरो में 10 घंटे चोरी

नोटेबंदी के दौरान आज़मी के जरिये कई नेताओ ने खरीदी बेनामी सम्पत्तिया
07/10/2023

नोटेबंदी के दौरान आज़मी के जरिये कई नेताओ ने खरीदी बेनामी सम्पत्तिया

कन्नौज : नम आँखों से दी गई ३ बार के विधायक अनिल दोहरे को विदाई
07/10/2023

कन्नौज : नम आँखों से दी गई ३ बार के विधायक अनिल दोहरे को विदाई

देवरिया कांड, SDM, तहसीलदार समेत 15 निलंबित
07/10/2023

देवरिया कांड, SDM, तहसीलदार समेत 15 निलंबित

आज पूरी दुनिया सुनरही है भारत की आवाज़, कांग्रेस को समस्या : मोदी
07/10/2023

आज पूरी दुनिया सुनरही है भारत की आवाज़, कांग्रेस को समस्या : मोदी

नॉएडा : 7.26 करोड़ का फर्जीवाड़ा अब होगी जाँच
07/10/2023

नॉएडा : 7.26 करोड़ का फर्जीवाड़ा अब होगी जाँच

साहिबाबाद : हिन्दू रक्षा दाल में अध्यक्ष पर लगेगा गैंस्टर एक्ट
07/10/2023

साहिबाबाद : हिन्दू रक्षा दाल में अध्यक्ष पर लगेगा गैंस्टर एक्ट

कन्नौज में डेंगू बढ़ा रहा है बुखार
07/10/2023

कन्नौज में डेंगू बढ़ा रहा है बुखार

कांग्रेस से दूसरी पार्टीयो में गए नेता लौटे
07/10/2023

कांग्रेस से दूसरी पार्टीयो में गए नेता लौटे

मनीष सिसोदिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे सवाल
07/10/2023

मनीष सिसोदिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने ED से पूछे सवाल

दिल्ली पुलिस का दावा: पत्रकार प्रबीर ने रची कश्मीर-अरुणाचल को विवादित बताने की साजिश, यह देश की अखंडता पर हमलान्यूजक्लिक...
05/10/2023

दिल्ली पुलिस का दावा: पत्रकार प्रबीर ने रची कश्मीर-अरुणाचल को विवादित बताने की साजिश, यह देश की अखंडता पर हमला

न्यूजक्लिक संस्थापक को रिमांड में लेने के लिए दाखिल आवेदन में पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचनाओं से पता चला कि पुरकायस्थ, नेविल रॉय सिंघम और सिंघम के स्वामित्व वाली शंघाई स्थित कंपनी के कुछ चीनी कर्मचारियों ने मेल का आदान-प्रदान किया है, जो कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के उनके इरादे को उजागर करता है।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रबीर पुरकायस्थ ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को विवादित क्षेत्र बताने की साजिश रची थी। न्यूजक्लिक संस्थापक को रिमांड में लेने के लिए दाखिल आवेदन में पुलिस ने कहा कि गुप्त सूचनाओं से पता चला कि पुरकायस्थ, नेविल रॉय सिंघम और सिंघम के स्वामित्व वाली शंघाई स्थित कंपनी के कुछ चीनी कर्मचारियों ने मेल का आदान-प्रदान किया है, जो कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा नहीं दिखाने के उनके इरादे को उजागर करता है।

भारत की उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ और मानचित्रों में कश्मीर और अरुणाचल को भारत के हिस्सा के रूप में नहीं दिखाने का उनका प्रयास देश की एकता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के इरादे से किया गया कृत्य है। पुलिस ने यह भी कहा है कि गौतम नवलखा के न्यूजक्लिक में शेयरधारक होने का भी पता चला है जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

प्रबीर पुलिस रिमांड पर , मीडिया वेबसाइट ने रखा अपना पक्ष
कार्रवाई को लेकर मीडिया वेबसाइट ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'हमें एफआईआर की कॉपी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कथित अपराधों के सटीक विवरण के बारे में सूचित नहीं किया गया है। बिना किसी उचित प्रक्रिया का पालन किए न्यूजक्लिक परिसर और कर्मचारियों के घरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया गया है।

मीडिया वेबसाइट ने बयान में कहा कि वेबसाइट पर कथित तौर पर चीनी प्रचार करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अपराध का आरोप लगाया गया है। हम ऐसी सरकार के इन कार्यों की कड़ी निंदा करते हैं, जो पत्रकारिता की स्वतंत्रता का सम्मान करने से इनकार करती है और आलोचना को देशद्रोह या राष्ट्र विरोधी प्रचार मानती है।

दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने छापेमारी के बाद कहा कि स्पेशल सेल में दर्ज यूएपीए मामले के संबंध में तलाशी की गई। जब्ती और हिरासत के संबंध में अब तक दो आरोपियों प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस का कहना है कि कुल 37 पुरुष संदिग्धों से पूछताछ की गई है। जिसमें से 9 महिला संदिग्धों से उनके रहने के स्थानों पर पूछताछ की गई है। इसके अलावा डिजिटल उपकरणों, दस्तावेजों को जब्त किया गया। पुलिस की विशेष शाखा ने वेबसाइट के दफ्तर को सील कर दिया। इससे जुड़े पत्रकारों के 30 ठिकानों पर छापे मारे और उनमें से कुछ के मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त कर लिए।

Source-AmarUjala.com

वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई... राहुल के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य, मां को तोहफे में दी 'नूरी'नई दिल्ली. कांग...
05/10/2023

वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई... राहुल के परिवार में शामिल हुआ नया सदस्य, मां को तोहफे में दी 'नूरी'

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को ‘जैक रसेल टेरियर’ नस्ल की ‘पपी’ उपहार में दी है जिसे उन्होंने ‘नूरी’ नाम दिया है. राहुल गांधी ने एक वीडियो में ‘नूरी’ को अपने परिवार का ‘सबसे नया सदस्य’ बताया.

विश्व पशु दिवस पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को गोवा की निजी यात्रा करते और उस ‘पपी’ से मिलते देखा जा सकता है जिसे बाद में दिल्ली लाया गया.

राहुल गांधी ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य नूरी से मिलें. वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई. बिना शर्त प्यार और वफादारी – यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!”

Source- hindinews18.com

Sanjay Singh: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बीच केजरीवाल ने दिए मजबूती के संकेत, विपक्ष की राजनीति पर कितना पड़ेगासत्येंद्र ज...
05/10/2023

Sanjay Singh: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बीच केजरीवाल ने दिए मजबूती के संकेत, विपक्ष की राजनीति पर कितना पड़ेगा

सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह के रूप में अरविंद केजरीवाल के तीसरे सबसे खास सहयोगी पर कठोर कार्रवाई हुई है। बुधवार को सुबह ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनके आवास पर पहुंच गए और लगभग दस घण्टे की पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। उनकी इस गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की राजनीति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के तीन खास सहयोगियों के जेल जाने से पार्टी की रणनीति पर असर पड़ सकता है। हालांकि, अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के लिए इस कठिन समय में भी मजबूती के संकेत दिए हैं। आज भी उन्होंने अपना कामकाज जारी रखा और भाजपा की नीतियों पर आक्रामक हमला करना जारी रखा।
संजय सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में बेहद महत्वपूर्ण है कि मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद संजय सिंह केजरीवाल के सबसे बड़े सहयोगी बनकर उभरे थे। आम आदमी पार्टी की ओर से वे विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा ले रहे थे, और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तालमेल बिठाने में भी बड़ी भूमिका निभा रहे थे। आम आदमी पार्टी की ओर से केंद्र सरकार पर हमला करने वालों में वे सबसे मुखर थे।
संसद में सरकार पर हमला बोलने की बात हो या चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी की ओर से हमला बोलना हो, हर बार वे पार्टी के सबसे भरोसेमंद चेहरे के तौर पर उभरकर सामने आते थे। पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के पंचायत चुनावों में भी उन्हें ही कमान सौंपी थी। आगामी लोकसभा चुनाव में भी वे आम आदमी पार्टी की ओर से यूपी सहित हिंदी पट्टी के राज्यों में प्रभावी चेहरे के रूप में सामने आ सकते थे।
फिलहाल, जिस तरह सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ रहा है, उसे देखते हुए संजय सिंह के भी जेल से बाहर आने की जल्द संभावनाएं नहीं दिखाई दे रही हैं। ऐसे में लोकसभा चुनावों की आहट के बीच आम आदमी पार्टी की संभावनाओं को करारा झटका लग सकता है।
Source-AmarUjala.com

देवरिया हत्याकांड: शिवपाल बोले- अगर प्रशासन सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना न होतीसपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव...
05/10/2023

देवरिया हत्याकांड: शिवपाल बोले- अगर प्रशासन सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना न होती

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में योगी सरकार पूरी तरह फेल है। सरकार अपराधियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने देवरिया में हुए हत्याकांड पर कहा कि अगर प्रशासन सतर्क होता तो इतनी बड़ी घटना न होती। उन्होंने सरकार पर निष्पक्षतापूर्वक कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया।

देवरिया में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों के छह लोगों की हत्या कर दी गई है जिसे लेकर पूरे जिले में कोहराम मचा हुआ है और सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

वहीं, सुल्तानपुर में एक डॉ. घनश्याम तिवारी की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। मामले में अब तक हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।

देवरिया जाऊंगा तो दोनों परिवारों से मिलूंगा
शिवपाल यादव ने कहा कि अगर वो देवरिया जाएंगे तो दोनों ही परिवार के लोगों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन पहले से सतर्क होता तो देवरिया में हुए हत्याकांड को रोका जा सकता था। सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल है।

कन्नौज: डेंगू बुखार ने की 6 लोगो की जान, 4 दिन में 12 लोगो की मौत
05/10/2023

कन्नौज: डेंगू बुखार ने की 6 लोगो की जान, 4 दिन में 12 लोगो की मौत

Address

NH234, Bahadurpur
Kannauj
209732

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kannauj Chronicle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kannauj Chronicle:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kannauj

Show All