भूमकाल समाचार

भूमकाल समाचार भूमकाल समाचार जन पक्ष पत्रकारिता के ल?

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका, चुन...
23/03/2024

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका, चुनाव आयोग, सीबीआई, ईडी जैसे सभी स्वतंत्र आयोग अब सत्ता के हाथों में कठपुतली बनकर रह गए हैं, और सत्ता चाहे कांग्रेस की हो भाजपा की हो या कम्युनिस्ट की हो इस लोकतंत्र में ईमानदार और जनपक्ष पत्रकारों के लिए हर समय अन्याय होते रहेगा । अगर ईमानदारी और सच की पत्रकारता करनी है तो सभी पत्रकारों को मार खाने, रिपोर्ट दर्ज होने, जेल जाने या हत्या तक के लिए तैयार रहना होगा । पत्रकार सुरक्षा कानून की जो हमें अपेक्षा थी उसे ऐसे कानून में बदल दिया गया है कि अब पत्रकारों के लिए पत्रकारता करना ही मुश्किल हो जाएगा।*

*वर्तमान में लोकतंत्र इतना प्रदूषित हो चुका है की सत्ता पूरी तरह से कॉर्पोरेट के हाथों में जा चुका है, न्याय पालिका,...

20/07/2023

वक़्त का तकाजा है कि असहमतियों के बावजूद

इस देश के लोकतंत्र में भरोसा रखने वाला हर व्यक्ति I.N.D.I.A. का समर्थन करे.

लड़ाई आर-पार की है, दाँव पर देश की लोकतान्त्रिक परंपरा लगी है.

खुलकर कहिए

[इसे कॉपी करके अपनी वाल पर चिपकाएं]

04/07/2023
*पत्रकार सुनील नामदेव फिर से गिरफ्तार**पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार**...
31/05/2023

*पत्रकार सुनील नामदेव फिर से गिरफ्तार*

*पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार*

*मीडिया सुरक्षा कानून के रुझान आने शुरू हो चुके हैं*

पत्रकारिता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से टकराने के लिए फिर से उत्पीड़न के हुए शिकार मीडिया सुरक्षा कानून के रुझान आने ...

*अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में प्रभावी नियम बनाने का जो वायद...
31/05/2023

*अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में प्रभावी नियम बनाने का जो वायदा किया था उसे निभाते हुए प्रदेश सरकार ने नई रेत नीति 2019 लागू किया है। जिससे प्रदेश के आवाम को सस्ती-सुलभ रेत मिल सकें लेकिन जब यही नीति सरकार की गले की फांस बन जाये तो निश्चित रूप से सरकार की किरकिरी होना लाजमी है।*

रूपेश कुमार वर्मा बलौदाबाजार,कसडोल – अवैध उत्खनन और नदियों के संरक्षण के लिए कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले अपने ...

.  जैसी फ़िल्म बनाने वालों की मंशा समझने के लिए  का ये वीडियो जरुर देखिए .दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे . आपके भीतर नफरत भ...
11/05/2023

. जैसी फ़िल्म बनाने वालों की मंशा समझने के लिए का ये वीडियो जरुर देखिए .
दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे .
आपके भीतर नफरत भरने के मकसद से बनाई गई फिल्म का प्रचार तो मोदी -योगी भी कर ही चुके हैं .
अब इस वीडियो को देखकर तय करना है कि हकीकत क्या है ?

"The Kerala Story" is a recently released movie by director Sudipto Sen that has been surrounded by controversy. The movie revolves around the story of four ...

*गोडसे के मन में जो घृणा भरी थी वह आरएसएस की देन थी। गोडसे लिखता है, ‘‘हिन्दुओं के उत्थान का कार्य करते हुए मुझे अहसास ह...
27/04/2023

*गोडसे के मन में जो घृणा भरी थी वह आरएसएस की देन थी। गोडसे लिखता है, ‘‘हिन्दुओं के उत्थान का कार्य करते हुए मुझे अहसास हुआ कि हिन्दुओं के न्यायपूर्ण हितों की रक्षा के लिए देश की राजनैतिक गतिविधियों में भाग लेना आवष्यक है। इसलिए मैं संघ (आरएसएस) छोड़कर हिन्दू महासभा में शामिल हो गया”*

राम पुनियानी हाल में (अप्रैल 2023) में एनसीईआरटी ने स्कूली पाठ्यपुस्तकों में से बहुत सी सामग्री हटाने का फैसला किया।...

जंगल, दहशत और जवानों के साथ खूनी खेल... नक्सलियों से निपटने में आखिर कहां चूक जाती हैं सरकारें जरूर पढ़ें  का ब्लॉगhttps...
27/04/2023

जंगल, दहशत और जवानों के साथ खूनी खेल... नक्सलियों से निपटने में आखिर कहां चूक जाती हैं सरकारें

जरूर पढ़ें का ब्लॉग

https://www.abplive.com/blog/it-is-easier-said-than-done-and-in-chattisgardh-maoists-are-still-thriving-and-can-do-anything-at-any-time-2393961

केंद्र सरकार ने संसद में हाल ही में घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ से माओवाद का खात्मा कर दिया गया है, तो नक्सलियों ने इस त....

01/04/2023

“संसद ईंट, रोड़े और पत्थर की नहीं होती है, संसद वह स्थान होता है जहां लोकतंत्र को जिंदा रखा जाता है, ये मोदी जी के 9 साल...

*गंगाराम और शांता के परिवार में 1942 में जब तीसरी संतान के रूप में बेटे का जन्म हुआ तब वे सब टिटलागढ़ में रेल पटरियों के...
01/04/2023

*गंगाराम और शांता के परिवार में 1942 में जब तीसरी संतान के रूप में बेटे का जन्म हुआ तब वे सब टिटलागढ़ में रेल पटरियों के किनारे झुग्गी जैसा घर बनाकर रहते थे। यह स्थान छत्तीसगढ़ की सीमा के पास उड़ीसा के बलांगीर ज़िले में है।*

-डाॅ. परिवेश मिश्रा गंगाराम और शांता के परिवार में 1942 में जब तीसरी संतान के रूप में बेटे का जन्म हुआ तब वे सब टिटलागढ़...

01/04/2023

*भारतीय बैंकों से पैसे लूटने वाले 28 लोगों की सूची*:-

*भारतीय बैंकों से पैसे लूटने वाले 28 लोगों की सूची*:-

१)विजय माल्या
2)मेहुल चौकसी
3) नीरव मोदी
4) निशान मोदी
५) पुष्पेश बैद्य
6) आशीष जोबनपुत्र
7) सनी कालरा
8) आरती कालरा
9) संजय कालरा
१०) वर्षा कालरा
11) सुधीर कालरा
12) जतिन मेहता
13) उमेश पारिख
14) कमलेश पारिख
15) नीलेश पारिख
16) विनय मित्तल
17) एकलव्य गर्ग
18) चेतन जयंतीलाल
19) नितिन जयंतीलाल
20) दीप्ति चेतन
21) साविया सेठ
22) राजीव गोयल
23) अलका गोयल
24) ललित मोदी
25) रितेश जैन
26) हितेश नागेंद्रभाई पटेल
27) मयूरीबेन पटेल
28) आशीष सुरेश भाई

सुनो! अब  #सन्यास या  #वैराग्य भी बिना डिग्री के नही कर सकते,  #न्यू_हिंदुराष्ट्र में बिना पढ़े भले ही मंत्री, #प्रधानमं...
08/03/2023

सुनो! अब #सन्यास या #वैराग्य भी बिना डिग्री के नही कर सकते, #न्यू_हिंदुराष्ट्र में बिना पढ़े भले ही मंत्री, #प्रधानमंत्री या व्यापारी #रामदेव बन सकते हैं Swami Ramdev

बेरोजगार लोगों को राष्ट्रवाद्वका अफ़ीम खिलाकर उपयोग करने का समय आ चुका है , सावधान !!

*महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम बड़े आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है।हर साल 19 फरवरी को पूरे राज्य में शि...
19/02/2023

*महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम बड़े आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है।हर साल 19 फरवरी को पूरे राज्य में शिवाजी जयंती बड़े धूम-धाम के साथ मनाई जाती है। 6 जून 1674 को शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिन भी मनाया जाता है। आज से लग भाग साढ़े तीन सौ वर्ष पहले शिवाजी महाराज ने रायगढ़ किले में हजारों लोगों की उपस्थिति में राज्याभिषेक का अनुष्ठान पूरा किया था। इतिहास में अनेक राजा महाराजा हुए हैं। ऐसे राजा जिन्होंने जनता की भलाई के काम किए, लोग उन्हें आज भी याद रखते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज भी ऐसे ही एक महान राजा हुए। जिन्होंने समता ,बंधुता न्याय के मूल्यों पर आधारित स्वराज की स्थापना की थी । अपने शासन काल में बिना किसी भेद भाव के उन्होंने जनकल्याण के कार्य किए। इसीलिए इतने वर्ष गुज़र जाने के बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं।*

मुख्तार खान महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम बड़े आदर और श्रद्धा के साथ लिया जाता है।हर साल 19 फरवरी को पू...

*बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों पर बनाई गई दो हिस्सों वाली डॉक्यूमेंट्री के आने के साथ ही भारत सरकार की भृकुटि तन गई और डॉक्...
18/02/2023

*बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों पर बनाई गई दो हिस्सों वाली डॉक्यूमेंट्री के आने के साथ ही भारत सरकार की भृकुटि तन गई और डॉक्यूमेंट्री के भारत में दिखाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर करने पर प्रतिबंधित होने पर भी यह डॉक्यूमेंट्री यत्र तत्र सर्वत्र उपलब्ध थी। इससे केंद्र सरकार गुस्से में आपा खो बैठी। नतीज़ा बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे बतौर सामने आया है।*

-सुरेंद्र ग्रोवर॥ बीबीसी द्वारा गुजरात दंगों पर बनाई गई दो हिस्सों वाली डॉक्यूमेंट्री के आने के साथ ही भारत सरकार ...

*राजभवन के पास राज्य शासन की रिट याचिका पर जवाबी हमला करने के लिए विधि-सम्मत बहुत सारे तर्क थे लेकिन जल्दबाजी और राजनैति...
10/02/2023

*राजभवन के पास राज्य शासन की रिट याचिका पर जवाबी हमला करने के लिए विधि-सम्मत बहुत सारे तर्क थे लेकिन जल्दबाजी और राजनैतिक बेचैनी का ज्यादा असर हुआ| आरक्षण मुद्दे पर हाई कोर्ट बार के कुछ वरिष्ठतम अधिवक्ताओं की नालायकी ड्राफ़्टिंग और जिरह दोनों में नजर आई है लेकिन राज्य शासन की रिट याचिका 595/2023 ने मूर्खता के नए प्रतिमान बनाए हैं| आश्चर्य है कि जब शासन ने दिल्ली से सम्मानित अधिवक्ता कपिल सिब्बल को.......*

संविधान और कानूनी प्रक्रिया की बेईज्जती के रोज बन रहे नए प्रतिमान रायपुर । गुरुवार 9 फ़रवरी को राजभवन सचिवालय ने बि.....

*लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जनपद में प्रवेश करने पर अयोध्या विकास प्राधिकरण का स्वागतम का बोर्ड नजर आने लगता है, ...
10/02/2023

*लखनऊ से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जनपद में प्रवेश करने पर अयोध्या विकास प्राधिकरण का स्वागतम का बोर्ड नजर आने लगता है, सड़क अच्छी है,और अयोध्या जनपद में थोड़ा अंदर जाते ही सड़क के बीच डिवाइडरों में श्री राम,के बाल रूप की प्रतिमा,हनुमान,सहित एक के बाद एक प्रतिमाएं नजर आने लगती हैं .कुछ समय के बाद हम अयोध्या स्थित नयाघाट पहुंच गए.वहाँ से हम एक स्थानीय मित्र के साथ आगे निकले जिसने हमें वहाँ के दर्शनीय स्थानों के सम्बंध में बताना आरम्भ किया*

अयोध्या यात्रा संस्मरण डॉ.दिनेश मिश्र रायपुर । पिछले अनेक वर्षों से अयोध्या के सम्बंध में ढेर सारे,लेख,रिपोर्ट, डॉ...

*CDRO ( Coordination of Democratic Rights Organisations (CDRO) is a union of twenty civil liberties and democratic right...
02/02/2023

*CDRO ( Coordination of Democratic Rights Organisations (CDRO) is a union of twenty civil liberties and democratic rights associations in India. ) के 18 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम को पिछले दो दिनों से सुकमा पुलिस और प्रशासन ने पूरी ताकत लगाकर न केवल अवैधानिक तरीकों का इस्तेमाल़ करते हुए रोका बल्कि उनके खुद के नागरिक अधिकार को भी प्रभावित किया, उनके वाहनों के चालकों को डरा के दोरनापाल से वापस जाने के लिए मजबूर किया गया, यहां तक कि उनको खाना देने को तैयार होटलों को भी जबरदस्ती बंद करा दिया, एक गांव वालों ने रुकने का व्यवस्था किया तो उन्हे भी धमका कर रोका, बाद में पूरी टीम को सड़क के किनाने एक यात्री प्रतीक्षालय में जमीन में रात बिताना पड़ा*

CDRO ( Coordination of Democratic Rights Organisations (CDRO) is a union of twenty civil liberties and democratic rights associations in India. ) के 18 सदस्य...

*अडानी की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों ने एक बड़ी मात्रा में ऋण लिया है जिसमें ऋण के लिए अपने बढ़े हुए स्टॉक के शेयरों को गिर...
27/01/2023

*अडानी की प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों ने एक बड़ी मात्रा में ऋण लिया है जिसमें ऋण के लिए अपने बढ़े हुए स्टॉक के शेयरों को गिरवी रखा गया है. ऐसे में पूरे समूह को अनिश्चित वित्तीय स्थिति (precarious financial footing) में डाल दिया गया है। स्टॉक मार्किट में अदानी समूह 7 प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों में से 5 में 'वर्तमान अनुपात'( Current Ratio) 1 के नीचे है. यह किसी भी समूह के Near liquidity ( वित्तीय संकट) को दर्शाता है।*

*नाथन एंडरसन की इन्वेस्टमेंट रिसर्च हिंडेनबर्ग रिपोर्ट का हिंदी अनुवाद*

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का हिंदी अनुवाद मेहनत करके सिर्फ दुनिया को सुंदर बनाया जाता है। अमीर बनने के लिए फर्जीवाड़ा, लू....

*अजय मंडावी जैसे कलाकार पहली नजर में बेशक एक आम मनुष्य की तरह ही दिखाई देते हैं, लेकिन अपने जुनून, निष्ठा, मेहनत, प्रतिभ...
27/01/2023

*अजय मंडावी जैसे कलाकार पहली नजर में बेशक एक आम मनुष्य की तरह ही दिखाई देते हैं, लेकिन अपने जुनून, निष्ठा, मेहनत, प्रतिभा और गहरी अंतर्दृष्टि के साथ कला के माध्यम से उन्होंने सामाजिक विकास में जो योगदान दिया है, वह निश्चित ही उन्हें असाधारण बना देता है। उनकी कला यात्रा के प्रारंभिक साक्षी उनका परिवार, आदिवासी समाज, बंदियो का समूह, पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन रहे हैं, किन्तु समय के साथ उनकी कला को देश के कोने-कोने और दुनिया के अनेक देशों में भी प्रतिष्ठा मिल चुकी है ।*

काष्ठ शिल्प के सिद्धहस्त कलाकार, पर्यावरणविद और समाज सुधारक अजय मंडावी कांकेर जिले का गौरव हैं। आदिवासी समुदाय क.....

22/01/2023

*अगर मोदी युग ऋषि चर्वाक,आर्यभट्ट,सुश्रुत व कणाद के समय होता, तो इन्हे भक्त नंगा कर चुके रहते या इनकी ठठरी बना दिए होते*

सुश्रुतसंहिता आयुर्वेद एवं शल्यचिकित्सा का प्राचीन संस्कृत(भारतीय) ग्रन्थ है। सुश्रुतसंहिता आयुर्वेद के तीन मूलभूत ग्रन्थों में से एक है । ऋषि सुश्रुत पूरी तरह वैज्ञानिक सोच के थे ।

कणाद एक ऋषि थे। स्वतंत्र भौतिक विज्ञानवादी दर्शन प्रकार के आत्मदर्शन के विचारों का सबसे पहले महर्षि कणाद ने सूत्र रूप में लिखा

आर्यभट्ट द्वारा अंक संज्ञाओं का आविष्कार हुआ था। गणित में शून्य की देन के लिए इन्हें जाना जाता है

चार्वाक दर्शन एक प्राचीन भारतीय भौतिकवादी नास्तिक दर्शन है। यह मात्र प्रत्यक्ष प्रमाण को मानता है तथा पारलौकिक सत्ताओं को यह सिद्धांत स्वीकार नहीं करता है। वे लगभग चौथी या पांचवी शताब्दी के समय नास्तिक इसलिए रह पाये कि उनके कार्यकाल मोदी और अंधभक्त का युग नही था, नही तो ये तो उसको भी सनातन धर्म विरोधी बोलकर मार दिए रहते ।

केवल इन्हें ही नही, बल्कि यह तो महान आर्यभट्ट, कणाद, व सुश्रुत को भी मार दिए रहते

भूमकाल समाचार

धर्मांतरण के नामपर आदिवासियों को विभाजित करने का  रचा गया है सुनियोजित षड्यंत्र , जिसके पीछे भाजपा का हाथ : वृंदा करात आ...
22/01/2023

धर्मांतरण के नामपर आदिवासियों को विभाजित करने का रचा गया है सुनियोजित षड्यंत्र , जिसके पीछे भाजपा का हाथ : वृंदा करात

आदिवासियों के अधिकार के नाम पर संविधान के तहत प्राप्त ग्रामसभा के अधिकार का आदिवासियों के अधिकार छीनने में हो रहा दुरुपयोग

बस्तर में जल जंगल और जमीन की लड़ाई को कार्पोरेट के फायदे के लिए तोड़ने हेतु आदिवासियों को आपस में लड़ाया जा रहा

धर्मांतरण के नामपर आदिवासियों को विभाजित करने का रचा गया है सुनियोजित षड्यंत्र , जिसके पीछे भाजपा का हाथ : वृंदा कर....

*जैसे इधर मदारी का इशारा होता है और उधर जमूरे का काम शुरू होता है, ठीक उसी तरह इधर संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने "अपने ...
21/01/2023

*जैसे इधर मदारी का इशारा होता है और उधर जमूरे का काम शुरू होता है, ठीक उसी तरह इधर संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने "अपने हिन्दुओं" के युद्धरत होने की बात कही और युद्धकाल में उनके द्वारा आँय-बाँय-साँय कुछ भी बोलने को जायज ठहराया, उधर उनकी पूरी भक्त पलटन ने युद्ध का नया मोर्चा खोल लिया। इस बार उन्हें बिहार के शिक्षामंत्री चंद्रशेखर सिंह का सिर - असल में जीभ - चाहिए। एक सुर में इस कुटुंब के हाहाकारी शोर के बीच इन्हीं के कुनबे के एक कथित संत, स्वयंभू जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ काटकर लाने वाले के लिए 10 करोड़ रुपयों का ईनाम भी घोषित कर मारा।*

बादल सरोज जैसे इधर मदारी का इशारा होता है और उधर जमूरे का काम शुरू होता है, ठीक उसी तरह इधर संघ के सरसंघचालक मोहन भाग....

21/01/2023

जब बाबा इतना ही ज्ञानी है तो जोशीमठ में आने वाली आपदा इसको पहले से ही पता होना चाहिए था फिर वहां वैज्ञानिकों को क्यों भेजा गया इस बाबा को ही भेजा गया होता जब खुद को भगवान मानता है।

11/01/2023

उत्तरी कोरिया ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया। घबराए हुए दक्षिणी कोरिया ने एटॉमिक रेडियेशन रोकने के लिए भारतीय गोबर विशेषज्ञों से सम्पर्क किया है। यहां के "दिव्य बुद्धि" विशेषज्ञों ने बतलाया है कि गोबर में गौमूत्र और छाछ मिलाकर उसमें तुलसी पत्ती डाल देने के बाद इस घोल से हाइड्रोजन बम के रेडियेशन का मुकाबला किया जा सकता है।

इतना ही नहीं, इस घोल में अगर कनेर के पत्ते, धतूरे की जड़ और कबूतर की लेंडी मिलाकर शहर के चारों तरफ लक्ष्मण रेखा बना दी जाय तो कोई तोप या टैंकर शहर में नहीं घुस सकता।

इसी तरह, अगर इस घोल के कण्डे बनाकर उसमे सफेद गाय का घी और काले कौव्वे की हगार डालकर उसे तांबे की थाली में रखकर जला दिया जाय तो ये धुंआ आसमान के जितने हिस्से में फैलेगा, उतने हिस्से में मिसाइल और लड़ाकू विमान नही घुस सकेंगे।

और सबसे बड़ी बात यह कि इस तकनीक को समझाने के लिए भारतीय गुरु ने साउथ कोरिया के रक्षा मंत्री से सिर्फ एक सौ ग्यारह रुपये लिए।

ये बातें बाइडन ने सुनीं तो उनकी आँखों से आंसू निकल आए, कि इतनी गजब की और इतनी सस्ती टेक्नालॉजी भारत ने कैसे डेवलप कर ली। पुतिन चक्कर खाकर गिर गए। फ्रांस और जर्मनी भी हैरान है कि ये क्या हो गया, भारतवर्ष अचानक इतना आगे कैसे निकल गया?

- संजय श्रमण

*सबसे बड़े राजस्व वसूली वाले विभाग उद्योग और आबकारी मंत्री अनपढ़ को बनाने के पीछे क्या है षडयंत्र ?**आबकारी विभाग में चल...
11/01/2023

*सबसे बड़े राजस्व वसूली वाले विभाग उद्योग और आबकारी मंत्री अनपढ़ को बनाने के पीछे क्या है षडयंत्र ?*

*आबकारी विभाग में चल रहा बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता*

*निर्धारित कीमत से ज्यादा लेकर खुलेआम बेचा जा रहा है मिलावटी शराब*

*प्लेसमेंट कर्मचारियों का बोनस का पैसा निकला मगर कर्मचारियों के खाते नही पहुंचा, आखिर गया कहां ?*
*
*प्रतिनियुक्ति के बाद दूसरी प्रतिनियुक्ति पाने वाले एक मात्र अधिकारी जो दो राज्यों में दे रहे अपनी सेवा*

अधिक जानकारी के लिए यहां जरूर आईए https://bhumkalsamachar.com/?p=8258

https://youtu.be/Co64lpO_Pig

*सबसे बड़े राजस्व वसूली वाले विभाग उद्योग और आबकारी मंत्री अनपढ़ को बनाने के पीछे क्या है षडयंत्र ?**आबकारी विभाग में चल...
11/01/2023

*सबसे बड़े राजस्व वसूली वाले विभाग उद्योग और आबकारी मंत्री अनपढ़ को बनाने के पीछे क्या है षडयंत्र ?*

*आबकारी विभाग में चल रहा बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता*

*निर्धारित कीमत से ज्यादा लेकर खुलेआम बेचा जा रहा है मिलावटी शराब*

*प्लेसमेंट कर्मचारियों का बोनस का पैसा निकला मगर कर्मचारियों के खाते नही पहुंचा, आखिर गया कहां ?*
*
*प्रतिनियुक्ति के बाद दूसरी प्रतिनियुक्ति पाने वाले एक मात्र अधिकारी जो दो राज्यों में दे रहे अपनी सेवा*

आबकारी विभाग में चल रहा बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितता निर्धारित कीमत से ज्यादा लेकर खुलेआम बेचा जा रहा है मिलाव....

आज यू ट्यूब चैनल में चले इस लाईव वीडियो को जरूर देखिए *नारायणपुर एक समुदाय ने चर्च वी स्कूल में किया हमला, हमले में एसपी...
02/01/2023

आज यू ट्यूब चैनल में चले इस लाईव वीडियो को जरूर देखिए

*नारायणपुर एक समुदाय ने चर्च वी स्कूल में किया हमला, हमले में एसपी सदानंद का भी सिर फोड़ा*

*जल जंगल और जमीन की लड़ाई से ध्यान भटकाने में सफल हुए षड्यंत्रकारी*

कांकेर । आगामी आमचुनाव पूर्व आदिवासी क्षेत्रों में वोट की राजनीति के लिए व जल जंगल के मुद्दों पीआर 17 से ज्यादा जगह चल रहे आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर षडयंत्र रचना शुरू कर दिया है ।

*आज नारायणपुर के बखरू पारा में सुबह ग्यारह बजे से हजारों की संख्या में लाठी डंडों से लैस होकर भड़काऊ नारे लगाते हुए बैठक जारी रहा, मगर प्रशासन ने कोई फल नही की बल्कि उन्हें एक तरह से खुली छूट देकर गुंडागर्दी करने के लिए बल दिया, तब यही एसपी रोब नही दिखा पाये, । अब खबर आ रही है कि इस भीड़ ने
नारायणपुर के चर्चो में हमला कर दिया है ,हजारों संख्या में शहर में घुसे हमलावर ,बंगलापारा स्थित चर्च में समुदाय ने किया हमला ,लाठी डंडों से लैस हो होकर पहुचे है, भोजराम और नेताओं के साथ , पुलिस हाथ बांधे उनके साथ खड़ी है । जबकि खबर यह भी है कि इस भीड़ ने खुद इन्ही पुलिस अधीक्षक को नही छोड़ा जिसने इन्हे मन मानी करने की छूट दी ।सूत्रों के अनुसार चर्च पर हमला करने वालों की भीड़ ने कई पुलिस वालों के साथ नारायणपुर पुलिस अधीक्षक सदानंद के सिर में डंडों से वार किया है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।*

*नारायणपुर एक समुदाय ने चर्चो में किया हमला, हमले में एसपी सदानंद का भी सिर फोड़ा**जल जंगल और जमीन की लड़ाई से ध्यान भ...

*आगामी आमचुनाव पूर्व आदिवासी क्षेत्रों में वोट की राजनीति के लिए व जल जंगल के मुद्दों पीआर 17 से ज्यादा जगह चल रहे आंदोल...
02/01/2023

*आगामी आमचुनाव पूर्व आदिवासी क्षेत्रों में वोट की राजनीति के लिए व जल जंगल के मुद्दों पीआर 17 से ज्यादा जगह चल रहे आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ने हिंदूवादी संगठनों के साथ मिलकर षडयंत्र रचना शुरू कर दिया है । इस षडयंत्र में बस्तर के नारायणपुर,कोंडागांव व कांकेर के अधिकारी खुलेआम षडयंत्र करियों के मनसुबो के साथ नजर आ रहे । हालांकि इसका खमियाजा खुद नारायणपुर एसपी को हिंसा का शिकार बन कर भुगतना पड़ा है, जबकि इस घटना के बाद भी हमलावरों के हौसले बुलंद है ।*

जल जंगल और जमीन की लड़ाई से ध्यान भटकाने में सफल हुए षड्यंत्रकारी हजारों संख्या में शहर में घुसे सांप्रदायिक हमला....

Address

Kanker
494334

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भूमकाल समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भूमकाल समाचार:

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Kanker

Show All