Nazar news हर ख़बर पर नज़र

Nazar news हर ख़बर पर नज़र Updates & Helpful information provide
(6)

07/11/2024

नगरोटा बगवां डिजिटल इंटरनेट सर्विस एंड केबल नेटवर्क के लिए लड़को की जरूरत है ' अच्छा वेतनमान " सम्पर्क करें :- 98161 43584 #

07/11/2024
07/11/2024

आज का राशिफल व पंचांग
*******
07 नवम्बर, 2024, गुरुवार
=====================

आज और कल का दिन खास
********
7 नवम्बर 2024 : पुष्कर मेला आज से होगा शुरू।
7 नवम्बर 2024 : बिहार में आज होगा अस्तगामी डाला छठ पूजन।
7 नवम्बर 2024 : सूर्य षष्ठी व्रत आज।

8 नवम्बर 2024 : अष्टान्हिका पर्व कल से प्रारम्भ।
8 नवम्बर 2024 : सहस्रार्जुन जयंती कल।
8 नवम्बर 2024 : बिहार में कल होगा उदयगामी डाला छठ पूजन।
आज का राशिफल
******
07 नवम्बर, 2024, गुरुवार
-------------------
मेष : आज आपका दिन विशेष रूप से लाभदायी है। निवेश, व्यापार, नौकरी, विद्या सभी क्षेत्रों में आज लाभ ही लाभ के संकेत हैं। सभी कार्य फलीभूत होंगे। कार्यालय में वरिष्‍ठजनों से भी सहयोग मिलेगा और जूनियर्स भी आपकी मदद करेंगे। जीवनसाथी के साथ आपसी सामंजस्‍य में सुधार आएगा। दोस्‍तों की मदद से रुके काम पूरे होंगे।

वृषभ : आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च पदाधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता रहेगी लेकिन स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्‍यापारियों के लिहाज से भी निवेश के लिए दिन अच्‍छा है। आज किए गए निवेश भविष्‍य में आपको धन लाभ करवाएंगे। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

मिथुन : भाग्य के साथ पूर्वनिर्धारित कार्य की तरफ आज आपको प्रयास करना होगा। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने की संभावनाएं बन रही हैं। कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकता है। रुके हुए धन के प्राप्‍त होने से परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा। अतिथि आगमन के लिए तैयार रहें।

कर्क : आज के दिन किसी भी नए कार्य का श्रीगणेश न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यात्रा से परहेज करें, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। घर से बाहर जाते समय उपाय करके निकलें। बिना वजह दूसरों के विवाद में न पड़ें। आज आपको शारीरिक और मानसिक रूप से भी थकान महसूस हो सकती है।

सिंह : आज आपका दिन आनंद में बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। प्रिय व्यक्ति की राय पर विशेष ध्यान दें। मधुर वाणी से किसी को प्रभावित कर पाने में आप सफल रहेंगे। परिवार के साथ आप कहीं बाहर घूमने के बारे में भी विचार कर सकते हैं।

कन्या : सुख शांति और आनंद का वातावरण बना रहेगा, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी। संतान की ओर से आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा। आज आप शॉपिंग करने का भी प्‍लान बना सकते हैं। इस वक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य की भी विशेष देखभाल करने की जरूरत है।

तुला : आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी। मन में कल्पना की तरंगें उठेंगी, बौद्धिक चर्चाओं में भाग अवश्य लें। परिवार के साथ अच्‍छा समय बीतेगा। दोस्‍तों में सबके ऊपर आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता। बेहतर होगा कि आप उन्‍हें जांच परख और आजमाकर देखें फिर भरोसा करें।

वृश्चिक : आज आपकी मनःस्थिति नकारात्मकता की ओर झुक सकती है। मन को सबल रखें। परिवार में क्लेशमय वातावरण से मन खिन्न हो सकता है। सरकारी कामों में बाधा आ सकती है। यात्राओं के परिणाम खराब आ सकते हैं। बेहतर होगा कि टाल दें।

धनु : मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। सभी काम बनते हुए नजर आने लगेंगे। अध्‍यापन के कार्यों में आपको आज रुचि रहेगी। रचनात्‍मक और साहित्‍य से जुड़े नवीन कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी।

मकर : आज रुका हुआ धन आपको अवश्‍य प्राप्त होगा। धन निवेश के लिए भी दिन लाभकारी है। स्वयं पर विश्‍वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें। रुपये-पैसे से जुड़ी निवेश की योजनाओं को आज के दिन आप शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। आज दिन शुभ योग में है।

कुंभ : आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आप तन-मन से स्वस्थ होकर कार्य कर पाएंगे, जिससे कार्य में उत्साह एवं उर्जा का अनुभव होगा। सेहत भी आज आपका भरपूर साथ देगी। मन प्रसन्‍न रहेगा। व्‍यापारियों को आज अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को भी आज प्रशंसा मिल सकती है।

मीन : आज आपका दिन अस्वस्थता और बेचैनी के साथ बीतेगा, किसी का भला करने पर भी आप पर ही विपत्ति आ सकती है, पैसों का लेन-देन न करें। माता के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है। उन्‍हें आपकी खास देखभाल की जरूरत है। कुछ दान-पुण्‍य के कर्म करने से लाभ होगा
आज का पंचांग
==========
07 नवम्बर 2024, गुरुवार
***
तिथि षष्ठी 00:37 AM
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा 11:47 AM
करण कौलव, 12:44 PM,
अगले दिन
तैतिल 00:37 AM
पक्ष शुक्ल
योग धृति 09:50 AM
वार गुरुवार
सूर्योदय 06:37 AM
सूर्यास्त 05:31 PM
चन्द्रमा धनु 05:54 PM
राहुकाल 01:26 - 02:48 PM
विक्रमी संवत् 2081
शक सम्वत 1946 (क्रोधी)
मास अमांत कार्तिक
मास पूर्णिमांत कार्तिक
शुभ मुहूर्त
अभीजित 11:42 - 12:28p m

07/11/2024

#ॐऐंह्रींक्लींचामुण्डायैविच्चे।।
#मां भगवती सबकी मनोकामना पूर्ण करे "
।। जय श्री चामुंडा महामाया ll
fans

07/11/2024

🎉
📞 8628825632 | 8626850001
Experience the world in your grocery cart! 🌍🛒 Yash Raj Megamart brings you an exclusive range of imported and local products and deals in wholesale too.

07/11/2024

" SILVER JEWELLERY " SHOWROOM " CHOUHAN JEWELLERS " नजदीक हनुमान मंदिर मार्किट " अब आपके शहर नगरोटा में चांदी के गहनो का शोरूम खुल गया है " जहाँ पर आपको चांदी के नए से नए डिज़ाइन के गहने उचित दामों पर मिलेंगे ✨

07/11/2024

✨ Admission Open ✨ " Holyfaith Sr.Sec.School " Pathiar District Kangra
(Recognized & Affliliated to HPBOSE)
*SCIENCE *COMMERCE *ARTS
TRANSPORT_FACILITY

 #पुलिस की बड़ी कामयाबी           काँगड़ा_में_चिट्टा बेचने बाले पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा तरसुह तहस...
06/11/2024

#पुलिस की बड़ी कामयाबी
काँगड़ा_में_चिट्टा बेचने बाले पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी अरला देहरा तरसुह तहसील व जिला कांगड़ा से भारी मात्रा में चिट्टा, सोने - चांदी के आभूषणों और नकदी सहित किया गया गिरफ्तार। पुलिस ने आरोपियों से 26.10 ग्राम चिट्टा, लगभग 242 ग्राम सोने के आभूषण जिनकी लगभग कीमत लगभग 20 लाख रुपए, 1.207 ग्राम चांदी के आभूषण व 44580 रुपए नकद किए बरामद।

06/11/2024

" EUROKIDS & MOTHER TERESA GLOBAL CONVENT SCHOOL " Admission Open " GHORAB OCCHA Nagrota Bagwan. Contact :- 9816866538

RS Institute Of Tally Education - Computer & Coaching Institute, Nagrota Bagwan for HP Police, Banking Clerk, SSC CLERK/...
06/11/2024

RS Institute Of Tally Education - Computer & Coaching Institute, Nagrota Bagwan

for HP Police, Banking Clerk, SSC CLERK/ GD/CGL, Indian Army, Railway, Patwari and many more courses…
Hurry Up Guys, Join Us…
RS Institute Of Tally Education, Hatwas, Nagrota Bagwan." Computer & Coaching Institute..

06/11/2024

नगरोटा की संस्था के संस्थापक पर मारपीट का मामला दर्ज :- SP शालिनी अग्निहोत्री

06/11/2024

हिमाचल कांग्रेस की सभी कार्यकारिणी भंग, प्रदेश से लेकर सभी जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी शामिल

06/11/2024

Plot for Sale Near Degree College Nagrota Bagwan
' नगरोटा कॉलेज के साथ प्लाट बिकाऊ है '
70182-69690

06/11/2024

6 नवंबर, नगरोटा बगवां (इतेश धीमान ) राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां में खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। इस बाल मेले में नगरोटा बगवां, बड़ोह व शेराथना क्लस्टर के 120 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस बाल मेले में कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी,एकल गान, समूह गान, एकल नृत्य , समूह गान व समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं करवाई गई। समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पटियार, विज्ञान प्रोजेक्ट में बॉयज स्कूल नगरोटा बगवां,कविता पाठ में सद्दून बड़गरान, लेखन प्रतियोगिता में सरोत्रि, प्रश्नोत्तरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगवां, चेस में
एरेला , गर्ल्स नगरोटा व बढ़ाई , एकल गान में धलूं, समूह नृत्य में राजकीय माध्यमिक विद्यालय चाहड़ी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समलोटी प्रथम रहे । विद्यालय प्रधानाचार्या निखिल शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया व कार्यक्रम में विशेष अतिथि अजय सिपाहिय के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मला पंचायत के प्रधान सुनील कुमार जौनू उपस्थित रहे। मुख्यातिथि सुनील कुमार जौनू ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने बच्चों के प्रोत्साहन के लिए 5100 रुपए दिए व बच्चों से स्वर्गीय जी एस बाली के द्वारा खोले गए इंजीनियरिंग, फार्मेसी व मेडिकल कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर उच्च पद प्राप्त करने का आवाहन किया।

 #इफको_द्वारा_आनंद_कृषि सहकारी उपभोगता भंडार में कनक की फसल में नैनो डीएपी नैनो यूरिया के इस्तेमाल जागरूकता हेतु किसान स...
06/11/2024

#इफको_द्वारा_आनंद_कृषि सहकारी उपभोगता भंडार में कनक की फसल में नैनो डीएपी नैनो यूरिया के इस्तेमाल जागरूकता हेतु किसान सभा का किया आयोजन
NPK खाद की किल्लत के समय में कनक में नैनो डीएपी से करें बीज उपचार और पपरम्परिक खादों की निर्भरता करें कम
दिनांक 6 नवंबर को ज़िला काँगड़ा की जवाली तहसील की मतलहड़ के सहकारी उपभोगता भंडार में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमे 25 प्रगतिशील किसानो ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को इफको के क्षेत्र अधिकारी श्रेय सूद द्वारा इफको द्वारा विश्व प्रथम निर्मित तरल नैनो यूरिया तरल प्लस एवं DAP पर भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। नैनो यूरिया + आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है जिसमे अब 20 %नाइट्रोजन पौधों में बेहतर पैदावार के उपलब्ध है । एवं वर्तमान में बिजाई हेतु NPK 12:32:16 की भारी कमी के समय में किसानो को आगामी कनक की फसल में बिजाई के समय में इफको के नैनो डीएपी उत्पाद से बीज उपचार विधि से पारंपरिक NPK 12:32:16 खाद की निर्भरता खत्म करने एवं पर्यावरण सहित बहुमूल्य अनुदानों की बचत हेतु विस्तृ रूप से जानकारी साझा कर उन्हे ट्रायल्स के माध्यम से नैनो उर्वरकों को इस्तेमाल के लिए प्रेरित भी किया। एवं इफको द्वारा काँगड़ा क्षेत्र में कृषि ड्रोन सहित इलेक्ट्रिक गाड़ी भी मुहैया करवाई गयी है, उसके बावत भी किसानो को जानकारी दी गयी की कैसे किसान उदय ऐप के माध्यम से अब अपने खेतों में सामान्य शुल्क पर स्प्रे करवाया जा सकेगा।

05/11/2024

ाल_में_हिमाचल_पर्यटन_विकास_निगम_की_आय_में_हुई_बढ़ौतरी, निगम को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उठाए जा रहे कई अहम कदम, पर्यटन विकास निगम की निदेशक मंडल की बैठक के बाद बोले आरएस बाली।
शिमला, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की निदेशक मंडल की बैठके होटल हॉलीडे होम में अयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कैबिनेट रैंक और निगम के उपाध्यक्ष आर एस बाली ने की। बैठक में कई महत्वपूर्व निर्णय लिए गए। जीएस बाली ने बताया कि एचपीटीडीसी के आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस वर्ष भी एचपीटीडीसी की आय में आशातीत बढ़ोतरी हुई है।

हिमाचल में पर्यटकों को निगम के होटलों में बेहतर सुविधाएं मिलें इस के लिए कई कदम उठाएं जा रहे हैं। एक तरफ जहां होटलों की मुरम्मत कर बेहतर बनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ हर लोकेशन के होटल में नया टेक्निकल स्टाफ आउटसोर्स आधार पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। ताकि होटलों में अच्छा रहने के साथ बढ़िया खाना भी मिल सके। मनाली के आलावा कुछ होटलों में निगम क्लब हाऊस और आइस स्केटिंग रिंक की सुविधा भी देने जा रहा है।

पर्यटन निगम अपना एक नया दफ्तर शिमला के होटल हॉलीडे होम के साथ बनाने जा रहा है। जिसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। निगम के होटलों में पर्यटकों की आमद बढ़े इस के लिए निगम एक कंपनी के साथ करार करने जा रहा है। जो कमरा बुकिंग होते ही निगम को एडवांस में पेमेंट दे दिया करेगी। ये करार पहली बार हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनी के साथ हो रहा है।
आर एस बाली ने कहा कि निगम ने सेवानिवृत कर्मचारियों को 64 करोड़ की अदायगी की है। इसमें से 34 करोड़ रुपया पिछले तीन साल में दिया।

उन्होंने ये भी कहा कि भले ही निगम में आउटसोर्स पर भर्ती की जाएगी और घाटे में चल रहे होटलों का किचन एफएंडबी या अन्य कार्य आउटसोर्स पर दिया जायेगा लेकिन HPTDC के कर्मचारी की नौकरी नहीं जाएगी। निगम ने होटलों को ABC तीन वर्गों में बांटा है उसी आधार पर होटलों को बेहतर बनाया जा रहा है।

सेवानिवृत आई ए एस अधिकारी तरूण श्रीधर की नियुक्ति पर आरएस बाली ने कहा कि हिमाचल पर्यटन क्षेत्र में उनका अनुभव किसी से छिपा नहीं है। उनके आग्रह पर ही तरूण श्रीधर निःशुल्क सेवाएं देने के लिए तैयार हुए हैं। उनका मार्गदर्शन HPTDC को ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

05/11/2024

#शादी के लिए अच्छे रिश्ते की तलाश ? तों सम्पर्क करें 4 लाख से ज्यादा हिमाचली प्रोफइल...

Address

Kangra
176047

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nazar news हर ख़बर पर नज़र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nazar news हर ख़बर पर नज़र:

Videos

Share