इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज

  • Home
  • India
  • Kangra
  • इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज

इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज Insaf Express Published from Haryana , Himachal, Rajasthan & Tricity

07/01/2025

सुजानपुर नगर परिषद् के वार्ड नं 5 में गली का कार्य वना लोगों के मुसिववत का कारण पानी की नाली निकासी सही नहीं होने से लोगों में रोष लोगों के घरों में घुसेगा वरसात का पानी

26/05/2024

*ऊना जिले में 27-28 मई को बंद रहेंगे सभी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल*

ऊना, 26 मई. ऊना जिले में सभी सरकारी और निजी प्री-प्राइमरी और प्राइमरी स्कूल 27 और 28 मई को भी बंद रहेंगे. यह निर्णय भयंकर गर्मी और लू के प्रकोप से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए लिया गया है.जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने रविवार को इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं।
जतिन लाल ने कहा कि जिले में हीट वेव के भयंकर प्रकोप से छोटे स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए एहतियातन जिले के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्कूलों को 27 और 28 मई को बंद रखने का फैसला लिया गया है.
आदेश के मुताबिक जिन विद्यालयों में 27 और 28 मई को परीक्षाएं निर्धारित हैं, वहां परीक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक आयोजित करने को कहा गया है. विद्यालयों में परीक्षा हॉल में पेयजल, पंखे, कूलर या एयर कंडीशनिंग जैसी समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.इसके अलावा विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट और हीट स्ट्रोक के किसी मामले में तुरंत उपचार के लिए डॉक्टर या नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने को कहा गया है. विद्यालय स्टाफ और छात्रों को आपातकालीन प्रक्रियाओं की समुचित जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए हैं.
जतिन लाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।

18/04/2024
04/12/2023
इंसाफ़ एक्सप्रेस / द मिडलैंड न्यूज
25/11/2023

इंसाफ़ एक्सप्रेस / द मिडलैंड न्यूज

24/11/2023

इंसाफ एक्सप्रेस न्यूज़ आज का सवाल विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में कोई भी हिमाचल प्रदेश पथ निगम का बस स्टैंड नहीं है सिर्फ पथ निगम का एक छोटा सा खोखा ही निगम के नाम है

16/11/2023

इंसाफ एक्सप्रेस न्यूज़ के मध्य से देश के सभी पत्रकारों की ओर से सवाल प्रदेशों की सरकारों ने पत्रकारों के लिए आज दिन तक क्या क्या सुविधाएं पत्रकारों को प्रदान की है कृपया कमेंट

16/11/2023

इंसाफ एक्सप्रेस विपन कुमार

भोरंज 16 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर किए जा रहे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत वीरवार को राजकीय महाविद्यालय भोरंज (कंजयाण) में विशेष नामांकन शिविर आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय स्वरूप ने की। शिविर के दौरान 18-19 वर्ष के कुल 46 छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने के लिए प्रारूप-6 पर आवेदन प्राप्त किए गए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के तहत नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जा रहे हैं तथा अपात्र लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं। मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल करने के आवेदन और अपात्र लोगों के नाम हटाने संबंधी आपत्तियां 9 दिसंबर तक स्वीकार की जाएंगी। इनके अलावा एक अप्रैल 2024, एक जुलाई 2024 और एक अक्तूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा भी निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करवाने के लिए 9 दिसंबर तक प्रारूप-6 पर अपने आवेदन अग्रिम में प्रस्तुत कर सकते हैं।
शिविर के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक राकेश कुमार, अन्य प्राध्यापक, निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
-0-

15/08/2023

क्या हिमाचल प्रदेश सरकार की भूमि पर घर दुकान बनाना सही है

14/08/2023

शिमला बालूगंज में शिव मंदिर के पास बादल फटा दर्जनों लोग लापता।।

https://youtu.be/3yG3I8hNEes?si=QRJNv-FwKjNlKDgR
29/07/2023

https://youtu.be/3yG3I8hNEes?si=QRJNv-FwKjNlKDgR

उद्यान विभाग देहरा द्वारा पंचायत पीहडी में वितरित किए गए फलदार पौधे

15/07/2023

इंसाफ एक्सप्रेस विपन कुमार
इंद्र दत्त लखनपाल ने राज राजेश्वरी कालेज में बीएड प्रशिक्षुओं को किया पुरस्कृत
भोटा 15 जुलाई। बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राज राजेश्वरी बीएड कॉलेज मनसुई (भोटा) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले बीएड प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन, प्राध्यापकों और बीएड प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। यह संस्थान ग्रामीण परिवेश में बेहतरीन प्रशिक्षण प्रदान करके हर वर्ष नए शिक्षक तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार कई सराहनीय निर्णय ले रही है। प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने जा रही है, जिनमें बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव कोहडरा में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग खोला जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
इससे पहले कॉलेज परिसर में पहुंचने पर पूर्व विधायक मनजीत डोगरा और कॉलेज के अधिकारियों एवं प्राध्यापकों ने विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का स्वागत किया तथा संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस सचिव देवेंद्र राणा, ग्राम पंचायत कोहडरा के प्रधान संदीप कुमार और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Address

Kangra
176031

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to इंसाफ़ एक्सप्रेस न्यूज:

Videos

Share