27/02/2024
यूपी राज्यसभा चुनाव में होगा उलट-फेर? सपा की बैठक में नहीं पहुंचे 8 विधायक
★ उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है. BJP ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. यानी 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी हैं.
★ यूपी राज्यसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के खेमे में हलचल मचने की खबर है. हुआ ये है कि सपा ने वोटिंग की पूर्व संध्या पर अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी और उनके लिए डिनर आयोजित किया था. आजतक के संतोष शर्मा और कुमार अभिषेक की रिपोर्ट के मुताबिक सपा के 8 विधायक बैठक में शामिल नहीं हुए. इस चुनावी मौसम में क्या ये सपा के लिए क्रॉस वोटिंग का संकेत है? इस घटना के राजनीतिक मायने निकालने से पहले ये जान लीजिए कि सपा के कौन से विधायक पार्टी की बैठक में नहीं आए.
★ सपा के वो 7 विधायक
1. चायल से विधायक पूजा पाल
2. गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह
3. गोसाईगंज विधायक अभय सिंह
4. अमेठी विधायक महाराजी देवी
5. काल्पी विधायक विनोद चतुर्वेदी
6. ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय
7. अंबेडकरनगर से विधायक राकेश पांडेय
8. पल्लवी पटेल
★ बता दें कि उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है. BJP ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. पहले BJP ने 7 प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन 8वां प्रत्याशी भी उतार दिया. इससे 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी हो गए और चुनाव कराने की जरूरत आन पड़ी.
#उरई #जालौन #कोंच #कालपी #माधौगढ़ ्शन
उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव होना है. BJP ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं. यानी 10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी हैं.