Dainik janclub news

Dainik janclub news जन क्लब समाचार पत्र

19/06/2024

कैथल में चली गोली, नानक पुरी कालोनी वार्ड 3 में चली गोली, पुलिस जांच में जुटी , लव मैरिज का मामला

19/06/2024

कैथल की नानक कालोनी वार्ड 3 में चली गोली, लव मैरिज का मामला

19/06/2024

सफाई घोटाले पर जम कर बरसें इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा

*BREAKING NEWS* *दिल्ली - किरण चौधरी, श्रुति चौधरी भाजपा में शामिल हुई* केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ज्वाइन कार्रवाई भाज...
19/06/2024

*BREAKING NEWS*

*दिल्ली - किरण चौधरी, श्रुति चौधरी भाजपा में शामिल हुई*
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने ज्वाइन कार्रवाई
भाजपा
मुख्यमंत्री नायब सैनी में किया स्वागत

18/06/2024

कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी व श्रुति चौधरी कांग्रेस को अलविदा कर भाजपा में हो सकती है शामिल।

18/06/2024

कैथल
करनाल रोड जिला सचिवालय के सामने लगी आग जलकर खोके हुए राख

17/06/2024

सर्व मंगल कामना ट्रस्ट पाई द्वारा पाई मुख्य मार्ग पर ठंडा जल पिला कर पहुंचाई राहत।

15/06/2024

*BREAKING NEWS*

*नवनिर्वाचित सांसद वरुण चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी से मिल कर मुलाना विधानसभा से विधायक के तौर पर अपना इस्तीफा सौंपा।*

मारपीट करके धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द बोलने के मामले में 2 आरोपी काबू,कैथल, 14 जून (कृष्ण गर्ग) अज्ञात युवको द्वा...
14/06/2024

मारपीट करके धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द बोलने के मामले में 2 आरोपी काबू,

कैथल, 14 जून (कृष्ण गर्ग) अज्ञात युवको द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए धार्मिक भावना को आहत करने वाले शब्द बोलने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया।

एसपी उपासना ने प्रैस वार्ता दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 10 जून 2024 की रात करीब 9.55 बजे बस स्टैंड कैथल के पास फाटक से आगे हुड्डा सेक्टर 19 कट के पास काली स्प्लेंडर बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवको द्वारा कैथल निवासी सुखविंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए धार्मिक भावना आहत करने वाले शब्द बोले गए। जिस बारे शिकायतकर्ता सुखविंद्र की शिकायत पर थाना सिविल लाईन कैथल में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया की उक्त मामले की जांच के लिए डीएसपी गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया तथा आरोपियों का पता लगाकार जल्द से जल्द काबू करने के आदेश दिए गए थे। एसआईटी, सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह, थाना सिविल लाइन एसएचओ इंस्पेक्टर शीलावंती तथा साइबर सेल प्रभारी एएसआई सतबीर सिंह की टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य टेक्निकल पहलुओं पर कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों की पुख्ता पहचान की गई। पुख्ता पहचान करने उपरांत त्वरित कार्रवाई दौरान सीआईए 1 पुलिस के एसआई जसवंत लिए सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, एचसी सुभाष, एचसी जयवीर व एचसी जशमेर की टीम द्वारा जिला जींद के गांव पेगा से आरोपी जिला जींद के गांव सिंगवाल निवासी ईशु तथा गांव शेरगढ निवासी सुनील को काबू कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ईशु कैथल में फाइनेंस का काम करता है तथा सुनील टैक्सी स्टैंड पर गाड़ी चलाने का काम करता है। 10 जून की शाम दोनो आरोपियों ने करनाल बाईपास पर शराब पी गई थी। तथा दोनो अंबाला बाईपास के पास अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए जा रहे थे। जो रास्ते में फाटक के पास सुखविंद्र के साथ कहासुनी हो गई, जो थोड़ा आगे चलकर उनका झगड़ा हो गया तथा झगड़े में ईशु ने सुखविंद्र को ईंट मारी। दोनो आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएगें। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

10/06/2024

*मोदी 3.0 मंत्रीमंडल*

*कैबिनेट मंत्री.....*

1. नरेन्द्र दामोदर दास मोदी, प्रधानमंत्री
2. राजनाथ सिंह, मंत्री
3. अमित अनिल चन्द्र शाह, मंत्री
4. नितिन रमेश गडकरी, मंत्री
5. जगत प्रकाश नड्डा, मंत्री
6. शिवराज सिंह चौहान, मंत्री
7. निर्मला सीतारमन, मंत्री
8. डॉ. सुब्रमण्यम जयशंकर, मंत्री
9. मनोहर लाल (खट्टर), मंत्री
10. एचडी कुमार स्वामी, मंत्री
11. पीयूष वेदप्रकाश गोयल, मंत्री
12. धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री
13. जीतन राम मांझी, मंत्री
14. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मंत्री
15. सर्वानंद सोनोवाल, मंत्री
16. डॉ. वीरेंद्र कुमार, मंत्री
17. किंजनप्पू राम मोहन नायडू, मंत्री
18. प्रहलाद वेंकटेश जोशी, मंत्री
19. जुएल ओरांव, मंत्री
20. गिरिराज सिंह, मंत्री
21. अश्विनी वैष्णव, मंत्री
22. ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया, मंत्री
23. भूपेंद्र यादव, मंत्री
24. गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री
25. अन्नपूर्णा देवी, मंत्री
26. किरन रिजिजू, मंत्री
27. हरदीप सिंह पुरी, मंत्री
28. डॉ. मनसुख मांडविया, मंत्री
29. गंगापुरम किशन रेड्डी, मंत्री
30. चिराग पासवान, मंत्री
31. सीआर पाटिल, मंत्री

*राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)...*

32. इंद्रजीत सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
33. डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
34. अर्जुन राम मेघवाल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
35. प्रताप राव गनपत राव जाधव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
36. जयंत चौधरी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

*राज्य मंत्री......*

37. जितिन प्रसाद, राज्यमंत्री
38. श्रीपाद येशो नाइक, राज्यमंत्री
39. पंकज चौधरी, राज्यमंत्री
40. कृष्ण पाल, राज्यमंत्री
41. रामदास आठवले, राज्यमंत्री
42. रामनाथ ठाकुर, राज्यमंत्री
43. नित्यानंद राय, राज्यमंत्री
44. अनुप्रिया पटेल, राज्यमंत्री
45. वी सोमन्ना, राज्यमंत्री
46. पेम्मासानी चंद्रशेखर
47. प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री
48. शोभा करंदलाजे, राज्यमंत्री
49. कीर्ति वर्धन सिंह, राज्यमंत्री
50. बीएल वर्मा, राज्यमंत्री
51. शांतनु ठाकुर, राज्यमंत्री
52. सुरेश गोपी, राज्यमंत्री
53. डॉ. एल मुरुगन, राज्यमंत्री
54. अजय टमटा, राज्यमंत्री
55. बंडी संजय कुमार, राज्यमंत्री
56. कमलेश पासवान, राज्यमंत्री
57. भागीरथ चौधरी, राज्यमंत्री
58. सतीश चंद्र दुबे, राज्यमंत्री
59. संजय सेठ, राज्यमंत्री (*रांची से भाजपा सांसद*)
60. रवनीत सिंह, राज्यमंत्री
61. दुर्गादास उईके, राज्यमंत्री
62. रक्षा निखिल खड़से, राज्यमंत्री
63. सुकांतो मजूमदार, राज्यमंत्री
64. सावित्री ठाकुर, राज्यमंत्री
65. तोखन साहू, राज्यमंत्री
66. डॉ. राज भूषण चौधरी, राज्यमंत्री
67. भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा, राज्यमंत्री
68. हर्ष मल्होत्रा, राज्यमंत्री
69. नीमूबेन बम्भाणीया, राज्यमंत्री
70. मुरलीधर मोहोल, राज्यमंत्री
71. जार्ज कुरियन, राज्यमंत्री
72. पवित्र मार्गरीटा, राज्यमंत्री..............

06/06/2024

*BREAKING NEWS*

*चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनोट को थप्पड़ मारा:*

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली बीजेपी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CICF की महिला जवान ने थप्पड़ मारा

06/06/2024

आप क्या कहोगे इस फैसले पर
#हिसार_लोकसभा_से_JP_जीत_गया तो 1 साईड की मूछ कटवा लूंगा, JP जीत गया और कटवा ली मूछ। उदयपुर गांव

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्र...
05/06/2024

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय मंत्रिपरिषद से नई सरकार बनने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया: राष्ट्रपति भवन*

कैथल 5 जून,   छत पर सांड  जीवन रक्षक दल के सद्स्य  पहुंचे मौके पर नया  मकान बनने लग रहा है गेट नहीं लगा हुआ था सांड को उ...
05/06/2024

कैथल 5 जून, छत पर सांड जीवन रक्षक दल के सद्स्य पहुंचे मौके पर नया मकान बनने लग रहा है गेट नहीं लगा हुआ था सांड को उतारने के बाद पौड़ी के रास्ते को बंद किया गया ताकी फिर कोई बेसहारा पशु ऊपर ना चढ़ सके

04/06/2024

*✅हरियाणा से नए सांसद*

*🟥हिसार-जयप्रकाश जेपी*
*🟥सिरसा-कुमारी सैलजा*
*🟥भिवानी-मेहंद्रगढ़-धर्मवीर सिंह*
*🟥गुरुग्राम-राव इंद्रजीत सिंह*
*🟥फ़रीदाबाद-कृष्ण पाल गुज्जर*
*🟥रोहतक-दीपेन्द्र हुड्डा*
*🟥सोनीपत-सतपाल ब्रह्मचारी*
*🟥करनाल-मनोहर लाल*
*🟥कुरुक्षेत्र-नवीन जिंदल*
*🟥अंबाला-वरुण मुलाना*

कैथल जिले में 6:00 बजे तक हुआ सिर्फ 61.2% मतदान
25/05/2024

कैथल जिले में 6:00 बजे तक हुआ सिर्फ 61.2% मतदान

कैथल जिला में 3.00 PM तक  48.04% मतदान हुआ
25/05/2024

कैथल जिला में 3.00 PM तक 48.04% मतदान हुआ

कैथल जिला में 1.20PM तक  36.02% मतदान हुआ
25/05/2024

कैथल जिला में 1.20PM तक 36.02% मतदान हुआ

लगभग 21% मतदान हुआ कैथल जिला में 11 बजें  तक गुहला मे 41980, कैथल मे 49182, कलायत मे 46632और पूडरी मे 39778 वोट पड चुके ...
25/05/2024

लगभग 21% मतदान हुआ कैथल जिला में 11 बजें तक गुहला मे 41980, कैथल मे 49182, कलायत मे 46632और पूडरी मे 39778 वोट पड चुके है

गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का ह्रदय गति रूकने से निधन। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा...
25/05/2024

गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का ह्रदय गति रूकने से निधन।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीटों पर मतदान के बीच गुरुग्राम के बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद (45) का शनिवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. सुबह 10:30 बजे हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें पालम विहार स्थित मणिपाल हॉस्पिटल ले भर्ती कराया गया था, जहां उनका कुछ देर उपचार चला था।

25/05/2024

कृपया आप मतदान अवश्य करें और अपनी सेल्फी , अन्य जानकारी शेयर करें। वाट्स अप 094166 49002

22/05/2024
22/05/2024

श्री ज्वाला मुखी मंदिर माता गेट कैथल में विशाल जागरण की तैयारी, सोना सजा है दरबार

22/05/2024

खनौरी बोर्डर पर किसान

21/05/2024

kaithal news
कैथल, (कृष्ण गर्ग) मंगलवार को श्री ज्वालामुखी मंदिर आश्रम माता गेट
कैथल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान तीसरे दिन विशाल चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के महन्त श्री श्री 108 श्री रमा भारती ने कहा कि लोगों का अपने घरों में हवन यज्ञ करवाने चाहिये। इससे घरों में
फैले विषैले किठाणु समाप्त हो जाते है और बिमारियों से छुटकारा मिलता है। आपसी भाईचारे की भावना पैदा होती है। वातावरण शुद्ध होता है और नगेटिव उर्जा समाप्त होती है। आर्थिक जीवन में सुख शान्ति मिलती है। इससे पूर्व सोमवार देर रात्रि हिमाचल प्रदेश के सिद्ध शक्ति पीट श्री ज्वालामुखी मंदिर से जगती हुई लाई की पवित्र ज्योत की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जवाहर पार्क से कमेटी चौंक, हिन्द सिनेमा, माता गेट से मंदिर तक बैडबाजे के साथ धुमधाम से निकाली गई। माता की ज्योत को देखने के लिये सड़क के दोनों ओर श्रद्धलुओं की भीड लगी रही। यज्ञ में मंदिर के महन्त
श्री श्री 108 श्री रमा भारती, मां बाला सुंदरी सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण गर्ग, गोस्वामी समाज के पूर्व जिला प्रधान राजेंद्र गिरी, रमेश गाबा चंडीगढ, रामकुमार अम्बाला, मुनीश अम्बाला, संदीप कंसल, विजय गिरी,
जयपाल तंवर, अमित कंसल, सतप्रकाश गर्ग, रमन, देवेन्द्र बजाज, पुनित कुमार, मोहित बंसल, डा0 राजेश खरबंधा, टीटु मितल, रामकुमार मितल आदि सहित
लगभग तीन दर्ज श्रद्धालु शामिल थे। यज्ञ में आचार्य सुनील शर्मा के द्वारा मंत्रों के साथ आहुति डलवाई। कार्यक्रम के दौरान 22 मई को विशाल जागरण होगा, जिसमें मुख्याथिति पुलिस अधीक्षक उपासना ज्योती प्रचंड करेगी और माता के भजनों का गुणगाण गोबिंदगढ़ से आई पार्टी धीमान सिस्टर्स के द्वारा किया जाएगा

17/05/2024

किसान बढ़ चढ़ कर लें भाग

16/05/2024

वायरस विडियो

विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 8 दिन के पुलिस रिमांड परकैथल, 15 मई (कृष्ण गर्ग) कब...
15/05/2024

विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी 8 दिन के पुलिस रिमांड पर

कैथल, 15 मई (कृष्ण गर्ग) कबूतरबाजी के मामलो में आमजन से धोखाधड़ी करने वालो आरोपियों पर एसपी उपासना के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए इकनॉमिक सैल प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरण की अगुवाई में एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम द्वारा विदेश भेजने के नाम पर 28 लाख ठगने के मामले में आरोपी प्रमसुख नगर भुज गुजरात निवासी महक प्रवीन भाई जेठी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने सुल्तानिया करतारपुर गांव निवासी कमलजीत सिंह की शिकायत अनुसार उसकी एक व्हाट्सएप नंबर पर दिल्ली निवासी अशोक कुमार नामक व्यक्ति से बातचीत हुई थी। आरोपी ने उसे कहा कि वह कनाडा में रहता है और कंपनियों के साथ मिलकर वर्क वीजा लगवाता है। आरोपी ने उसे भी 30 लाख रुपये में कनाडा का वर्क वीजा लगवाने की बात कही। उसने अपने परिवार से बातचीत की और विदेश जाने का सहमत हो गया। इसके बाद आरोपी उसे अलग-अलग बहाने बनाकर रुपये लेता रहा। आरोपी ने जनकपुरी नई दिल्ली निवासी सुमित व भुज गुजरात निवासी महक प्रवीन भाई जेठी के साथ मिलकर उससे कुल 27 लाख 99 हजार रुपये अलग-अलग समय में हड़प लिए। बाद में आरोपियों ने न तो उसका वीजा लगवाया और न ही उसके रुपये वापस किए। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया। आरोपी का बुधवार को न्यायालय से 8 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

29 जनवरी को कैथल में सीएससी सेंटर संचालक पर लूट की नियत से आरोपी द्वारा की गई थी फायरिंगकैथल, 15 मई (कृष्ण गर्ग) लूट की ...
15/05/2024

29 जनवरी को कैथल में सीएससी सेंटर संचालक पर लूट की नियत से आरोपी द्वारा की गई थी फायरिंग

कैथल, 15 मई (कृष्ण गर्ग) लूट की नीयत से सीएससी सेंटर संचालक पर फायरिंग करने के मामले में वांछित आरोपी को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस टीम द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुए मुठभेड़ उपरांत थाना पूंडरी क्षेत्र से काबू कर लिया गया। आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। बहादुरी का परिचय देने वाली पुलिस टीम की एसपी द्वारा प्रशंसा करते हुए उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी गई।

प्रेस वार्ता दौरान एसपी उपासना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट कैथल प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार, एचसी तरसेम कुमार, सिपाही संदीप कुमार, सिपाही हरीश कुमार व एचजीएच प्रवीण कुमार की टीम रात्रिकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली थी कि 29 जनवरी 2024 को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक राकेश कुमार पर लुट की नीयत से फायरिंग करने वाला आरोपी पाढा जिला करनाल निवासी अमित पुण्डरी एरिया में गांव फरल साईड गया हुआ है जो रात ही वापस पुण्डरी होकर करनाल जायेगा। पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए पूंडरी से गांव फरल के बीच सिरसा ब्रांच नहर पुल के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद फरल की साइड से एक बाइक पर आए संदिग्ध अमित को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। जो बाइक पर सवार आरोपी अमित द्वारा पुलिस पार्टी पर कई फायर किये गये । जो पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर में आरोपी अमित घायल हो गया । जिसके बायें पैर में गोली लगी । आरोपी अमित के कब्जे से एक देशी पिस्तौल .32 बोर व एक देशी कट्टा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए। आरोपी को जख्मी हालात में सरकारी अस्पताल कैथल ले जाया गया जिसको बाद में करनाल कल्पना चावला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। जिसका वहां इलाज चल रहा है। पुलिस टीम पर कातिलाना हमला करने के आरोप में आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अमित उपरोक्त पर 40 से ज्यादा अभियोग दर्ज है। जिनमें लुट, डकैती, हत्या का प्रयास व हत्या, स्नैचिंग व चोरी तथा अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहा है। आरोपी अदालत पानीपत व अम्बाला से लुट व स्नैचिंग की वारदातों में सजा भी हो चुका है । जो जमानत पर आया हुआ था । आरोपी अमित जिला करनाल, पानीपत, यमुनानगर, अंबाला में भी वांछित है जिसने फरारी के दौरान इन जिलों में कई लूट, स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे रखा है। आरोपी पर 29 जनवरी 2024 को कैथल शहर में सीएससी सेंटर संचालक पर लुट की नीयत से फायरिंग करने के मामले में 5 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है। इलाज उपरांत आरोपी को हिरासत में लेकर व्यापक पूछताछ की जाएगी।

कैथल, (कृष्ण गर्ग)कैथल के प्रसिद्ध मंदिर श्री ज्वालामुखी मंदिर आश्रम(प्रथम गुफा मंदिर)माता गेट कैथल का चार दिवसीय सलाना ...
14/05/2024

कैथल, (कृष्ण गर्ग)

कैथल के प्रसिद्ध मंदिर श्री ज्वालामुखी मंदिर आश्रम(प्रथम गुफा मंदिर)माता गेट कैथल का चार दिवसीय सलाना कार्यक्रम हर साल की भांति 19 से 22 मई तक मनाया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुये मंदिर के महन्त श्री श्री 108 श्री रमा भारती (देवा जी) ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान 19 मई को प्रात: अखंड श्री रामायण का पाठ रखा जायेगा और इसके साथ ही श्रदालुओं का एक जत्था हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर के लिये रवाना होगा। 20 मई को सुबह श्री रामायण पाठ का भोग लगाया जायेगा और सांय लगभग 7 बजे श्री ज्वालामुखी मंदिर गया हुआ जत्था माता की जगती हुई पवित्र जोत को लेकर आने के बाद उसी समय इस पवित्र जोत की शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो ज्वाहर पार्क से शुरू होकर कमेटी चौंक, हिन्द सिनेमा, माता गेट से अंदर प्रवेश करके ज्वालामुखी मंदिर आश्रम तक जायेगी। 21 मई को सुबह विशाल शत चंडी यज्ञ शुरू होगा और दोपहर बाद पुर्ण आहुति होगी। 22 मई को रात्रि विशाल भगवती जागरण का आयोजन होगा। मुख्याथिति के तौर पर जागरण में ज्योती प्रचंड कैथल पुलिस अधीक्षक एम एस उपासना करेंगी। माता के भजनों का गुणगाण गोबिंदगढ़ से आई धीमान सिस्टर एंड पार्टी के द्वारा किया जायेगा। देवाजी ने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़ कर भाग लेने की अपीन की है।

Address

Kaithal

Telephone

+19416649002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dainik janclub news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kaithal

Show All