Kaithal ki awaz 2

Kaithal ki awaz 2 kaithal haryana 136027

26/12/2022

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर एयरपोर्ट से घर तक अकेले आई राजस्थान की पहली महिला

26/12/2022

Gao julaani khada ma huya samjoota

26/12/2022

कैथल के वार्ड-20 में 90% लोगों को मिला चुका है पीले राशन कार्ड का लाभ - रिंकू सैनी पार्षद

25/12/2022
23/12/2022

बड़ा हादसा : उत्तरी सिक्कम में सेना की गाड़ी खाई में गिरी। 16 जवानों की मौत की खबर।😔

21/12/2022

साइबर क्रिमिनल्स ने इंटरनेट पर बिछाया लूट का जाल, एक क्लिक अकाउंट खाली ! / Off The Record/Naseeb Saini

19/12/2022

Kalyaat.सिमला गांव में ससुराल पक्ष पर दामाद को जिंदा जलाने का लगा आरोप

19/12/2022

गांव सजुमा में पंचायती राज चुनावों के बाद विजयी जलूस में हुए खूनी संघर्ष का सर्व जातीय महापंचायत में हुए पटाक्षेप

अमेरिका में कैथल के गांव भाना वाले भाई की हुई मदद रणवीर लोहान यारी इंडिया चेयरमैन ने की मदद
19/12/2022

अमेरिका में कैथल के गांव भाना वाले भाई की हुई मदद रणवीर लोहान यारी इंडिया चेयरमैन ने की मदद

16/12/2022

R.K.S.D college ma 43va zonal youth festival aaj sa start ho ga

12/12/2022

जिस फरसे से ब्राह्मण नेता की गर्दन काटने की बात कर रहे थे, अब उसके नीचे पहुंचे CM

05/12/2022

ताऊ बोला मोदी साहब अनिल विज को CM बना दो पूर्ण बहुमत से सरकार आवेगी.. खट्टर को हटा दो..

Today news paper 🗞️
04/12/2022

Today news paper 🗞️

03/12/2022

Sajuma gayo me dc

03/12/2022

Gayo sajuma ki sarpanch ne li saptah

02/12/2022

गांव में मिला 80 किलो का दुर्लभ प्रजाति का कछुआ, देखनें के लिए जुट रही लोगों को भीड़ !

Today newspaper
01/12/2022

Today newspaper

29/11/2022

Kaithal सजूमा के लोग बोले मिर्चपुर कांड न बन जाएं सजूमा कांड, हम पलायन को मजबुर !

29/11/2022

Kaithal सजूमा गांव में चुनाव परिणाम के बाद दो पक्षों में पथराव !, भारी पुलिस बल तैनात, कई घायल



Current हरियाणा

कलायत। जिला परिषद और ब्लाक समिति के परिणाम घोषित होने के बाद सजूमा गांव में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघ...
29/11/2022

कलायत। जिला परिषद और ब्लाक समिति के परिणाम घोषित होने के बाद सजूमा गांव में रविवार देर रात दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के मामले में 128 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में कलायत थाना प्रभारी की ओर से शिकायत दी गई है
एसएचओ बलदेव सिंह के अनुसार रविवार सायं करीब सात बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव सजूमा में दो समुदाय के लोगों के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
गांव सजूमा पहुंच कर उन्हें पता चला कि एक पक्ष अनिल कुमार की पत्नी पंचायती चुनाव में ग्राम सरपंच चुनी गई थीं। वहीं 27 नवंबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव परिणामों में रामकरण ने ब्लॉक समिति और विक्रम ने जिला पार्षद का चुनाव जीता। ये दोनों दूसरे पक्ष ने उम्मीदवार बनाए थे। रविवार को जीते दोनों प्रत्याशी दूसरे पक्ष के साथ शुकदेव मुनि मंदिर में पूजा करने के लिए आए थे। मंदिर के पास स्थित पहले पक्ष के मोहल्ले से जब ये लोग निकल रहे थे तो हुड़दंगबाजी के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों को हिंसा न करने के लिए रोका पर कोई भी पक्ष समझने को तैयार नहीं था। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मोबाइल से पूरी सूचना देकर और अधिक पुलिस बल मौके पर मंगवाया। इस दौरान पुलिस की न सुनते हुए दोनों पक्षों के लोग लाठी, गंडासियों व डंडों से आपस में मारपीट करने लगे।
बीच बचाव करती रही पुलिस
मारपीट के दौरान पुलिस लगातार बीच बचाव करती रही, पर दोनों पक्ष के लोगों ने अपने अपने घरों की छत पर चढ़ कर एक दूसरे को टारगेट करके ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। दोनों पक्ष के लोगों ने पहले अपने घरों की छत बाद में गली में आकर ईंट पत्थरों से पुलिस पर भी हमला कर दिया। हेलमेट व प्रोटेक्टर पहनने के बावजूद उन समेत अनेक पुलिस कर्मी घायल हो गए व पथराव से
पुलिस वाहनों को भी पहुंचा नुकसान
जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के अनुसार विवाद को शांत करवाने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक की शिकायत पर दोनों पक्षों के 128 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें 67 नामांकित के साथ-साथ 61 अन्य आरोपी शामिल हैं। देर रात्रि दर्ज की गई रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3, 148, 149, 186, 307, 332 व 353 के तहत कार्रवाई की गई है।
गांव में तीन रिजर्व सहित 150 जवान तैनात
शांति बहाली और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के निर्देश पर तीन रिजर्व सहित 150 जवानों को गांव सजूमा में अलग-अलग टुकड़ियों में तैनात किया है। हालातों का जायजा लेने के लिए एसपी स्वयं देर रात्रि करीब दो घंटे तक गांव में डेरा डाले रहे। इस दौरान जहां उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की वहीं घायल पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी करते रहे

एसएचओ बलदेव सिंह के अनुसार रविवार सायं करीब सात बजे उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव सजूमा में दो समुदाय के लोगों के बीच काफी लड़ाई झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
Rajasthan: बारां में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो किसानों की मौत, गाड़ी के साथ टुकड़ों में बंट गए शव
ट्रैक्टर चालक का कहना है कि वो कोयला लेकर जा रहा था। इसी दौरान अचानक से सामने मवेशी आ गया। उसे बचाने के चक्कर में हादसा

गांव सजूमा पहुंच कर उन्हें पता चला कि एक पक्ष अनिल कुमार की पत्नी पंचायती चुनाव में ग्राम सरपंच चुनी गई थीं। वहीं 27 नवंबर को जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव परिणामों में रामकरण ने ब्लॉक समिति और विक्रम ने जिला पार्षद का चुनाव जीता। ये दोनों दूसरे पक्ष ने उम्मीदवार बनाए थे। रविवार को जीते दोनों प्रत्याशी दूसरे पक्ष के साथ शुकदेव मुनि मंदिर में पूजा करने के लिए आए थे। मंदिर के पास स्थित पहले पक्ष के मोहल्ले से जब ये लोग निकल रहे थे तो हुड़दंगबाजी के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एसएचओ बलदेव सिंह ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों को हिंसा न करने के लिए रोका पर कोई भी पक्ष समझने को तैयार नहीं था। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मोबाइल से पूरी सूचना देकर और अधिक पुलिस बल मौके पर मंगवाया। इस दौरान पुलिस की न सुनते हुए दोनों पक्षों के लोग लाठी, गंडासियों व डंडों से आपस में मारपीट करने लगे।
बीच बचाव करती रही पुलिस
मारपीट के दौरान पुलिस लगातार बीच बचाव करती रही, पर दोनों पक्ष के लोगों ने अपने अपने घरों की छत पर चढ़ कर एक दूसरे को टारगेट करके ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। दोनों पक्ष के लोगों ने पहले अपने घरों की छत बाद में गली में आकर ईंट पत्थरों से पुलिस पर भी हमला कर दिया। हेलमेट व प्रोटेक्टर पहनने के बावजूद उन समेत अनेक पुलिस कर्मी घायल हो गए व पथराव से
China: हिंद महासागर मंच की बैठक में मालदीव के भाग नहीं लेने पर भड़का चीन, बयान जारी कर जताया अफसोस
Chinese Embassy in Male calls Maldives non-participation in Indian ocean forum meet regrettable : चीन-हिंद महासागर क्षेत्र विकास सहयोग मंच की 21 नवंबर को हुई बैठक में मालदीव के शामिल नहीं होने से चीन खफा हो गया है। माले स्थित चीनी दूतावास ने बाकायदा बयान जारी अफसोस जताया है।
पुलिस वाहनों को भी पहुंचा नुकसान
जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के अनुसार विवाद को शांत करवाने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने के आरोप कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह मलिक की शिकायत पर दोनों पक्षों के 128 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें 67 नामांकित के साथ-साथ 61 अन्य आरोपी शामिल हैं। देर रात्रि दर्ज की गई रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा 3, 148, 149, 186, 307, 332 व 353 के तहत कार्रवाई की गई है।
गांव में तीन रिजर्व सहित 150 जवान तैनात
शांति बहाली और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला पुलिस कप्तान मकसूद अहमद के निर्देश पर तीन रिजर्व सहित 150 जवानों को गांव सजूमा में अलग-अलग टुकड़ियों में तैनात किया है। हालातों का जायजा लेने के लिए एसपी स्वयं देर रात्रि करीब दो घंटे तक गांव में डेरा डाले रहे। इस दौरान जहां उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की वहीं घायल पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन भी करते रहे।
विज्ञापन

दोनों पक्षों के 21 लोगों को किया गिरफ्तार
गांव में कानून व्यवस्था को हाथ में लेते हुए शांति भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें जगदीश, पाला राम, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, मेहरदीन, कमल, इंदू खान, कुलदीप, बलबीर, गुरसेव, राजू, रोशन, नीरज, जयबीर, अजय, अमन, सुरेश, अनूज, जगदीश, पाला व अनिल शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक इन सभी नामांकित आरोपियों के मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया जारी थी। इसके साथ ही करीब आधा दर्जन मोटर साइकिलों को पुलिस ने घटनास्थल से अपने कब्जे में लिया है।
चिकित्सीय परीक्षण पर उठाए सवाल
विवाद को लेकर सोमवार को गांव सजूमा स्थित सैनी धर्मशाला में पंचायत भी हुई। पंचायत के मद्देनजर कैथल एसडीएम डॉ. संजय धत्तरवाल, डीएसपी और दूसरे अधिकारी डेरा डाले रहे। नाजुक स्थिति को देखते हुए पंचायत आयोजन स्थल के आसपास पुलिस जवानों को तैनात किया था। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना फिर से न हो पाए। पंचायत में एक पक्ष ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की गई। इसके साथ ही कैथल में जिला उपायुक्त से मिले शिष्टमंडल ने आग्रह किया कि सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने वाले घायलों का पुन: मेडिकल बोर्ड गठित कर परीक्षण करवाया जाए। उनका तर्क था कि जो मेडिकल जारी हुए हैं, उनमें गंभीर के बजाय सामान्य चोटों को दर्शाया है।
इन लोगों के खिलाफ हुआ केस दर्ज
एक पक्ष में राजू, रोशन, मीरज, जयबीर,अजय, अमन, सुरेश, अनुज, जगदीश, पाला राम, अनिल, कालू, महाबीर, रामदिया, रमेश, रामकुमार, मास्टर लछमन, कृष्ण, अनी, फत्ता, महाबीर, कालू, शिवलाल, लीलू, मटरु उर्फ नफे सिंह, हरिकेश, सुनील, बल्ला, वजीर, रामकरण, रोशन, तरसेम, बलदेव, सुरेश गुलाब सिह, बलबीर सहित 25/30 अन्य व्यक्ति।
दूसरा पक्ष-दूसरे पक्ष के जगदीश, पाला राम, नरेश कुमार, सुरेश, मेहरदीन, कमल, इंदू, कुलदीप, प्रिंस, राहुल, नरपाल, नरेंद्र, मनीष, महाबीर, नरेश, करणा, सतीश, काला, राजेश, शेशु दीपू, बाबा, बलवान, अभिषेक, जसपाल, प्रदीप, मुकेश, जसबीर, नरेश कुमार, रामपा, बलबीर गुरसेव व अन्य 25/30 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
बिखरी ईंटें और पत्थर दे रहे थे हिंसा की गवाही
कैथल। गांव सजूमा में चुनाव परिणाम के बाद जो हिंसा हुई, सोमवार सुबह कुछ देर तक उसकी भयावहता का अंदाजा नहीं था। बाद में हिंसा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इन वीडियो व फोटो में गलियों में बिखरी ईंटें और पत्थर इस बात की गवाही दे रहे थे कि रविवार सायं यहां जमकर पत्थरबाजी और हिंसा हुई। पत्थरबाजी के भी वीडियो वायरल हुए। जिसमें कई युवक घरों पर पथराव करते हुए दिख रहे हैं। साथ ही कई युवक एक दुकान में पथराव करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में कई क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में दो युवक गाड़ी से लाठी व गंडासी उतारते हुए नजर आ रहे हैं।
कुल मिलाकर गांव सजूमा में लोगों के बीच भीषण टकराव हुआ है। जिस कारण पुलिस की अतिरिक्त फोर्स ने गांव में डेरा जमाया हुआ है। एसपी मकसूद अहमद पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। वहीं आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। ताकि कोई विवाद फिर से न हो। रविवार सायं के बाद से स्थिति शांतिपूर्वक लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। पता चला है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए भी लोग प्रयास कर रहे हैं।
दो को पीजीआई रेफर किया
गांव सजूमा में हुए गुटीय संघर्ष की घटना से हर कोई स्तब्ध है। इस हिंसा में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। गांव में एक पक्ष के चार लोगों को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। जहां से दो को पीजीआई रेफर किया है।

05/11/2022

अंजली अरोरा से पहले 5 हीरोइन का 30 मिनट का MMS बना था ! इंटरनेट पर आया सामने

05/11/2022

हरियाणा सरकार और HSSC का CET के लिए काबिले तारीफ़ प्रयास

सभी बस अड्डों पर बसों की पूर्ण और सुविधाजनक उपलब्धता

Menuकैथल में ट्रक ड्राइवर को मारीबदमाशों ने लूट के लिए रुकवाया, भगाकर बचाई जान, रोहतक PGI में भर्तीravinder sharmaOctobe...
01/11/2022

Menu

कैथल में ट्रक ड्राइवर को मारी
बदमाशों ने लूट के लिए रुकवाया, भगाकर बचाई जान, रोहतक PGI में भर्ती

ravinder sharma
October 31, 2022
3:21 pm
Share
बदमाशों ने लूट के लिए रुकवाया, भगाकर बचाई जान, रोहतक PGI में भर्ती
कैथल के पुंडरी में ट्रक ड्राइवर को बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को लूट के इरादे से रुकवाया और पिस्तौल दिखाकर रुपयों की मांग की। चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उसके पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद भी उसने ट्रक को भगाया और अपनी जान बचाई।

घायल चालक को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी करीब 37 वर्षीय देवीलाल के रूप में हुई है। वह पिछले काफी समय से ट्रक चला रहा है। घायल देवीलाल को पहले कैथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से रोहतक PGI रेफर कर दिया।
Menu

कैथल में ट्रक ड्राइवर को मारी
बदमाशों ने लूट के लिए रुकवाया, भगाकर बचाई जान, रोहतक PGI में भर्ती

ravinder sharma
October 31, 2022
3:21 pm
Share
बदमाशों ने लूट के लिए रुकवाया, भगाकर बचाई जान, रोहतक PGI में भर्ती
कैथल के पुंडरी में ट्रक ड्राइवर को बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर को लूट के इरादे से रुकवाया और पिस्तौल दिखाकर रुपयों की मांग की। चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली उसके पेट में जा लगी। गोली लगने के बाद भी उसने ट्रक को भगाया और अपनी जान बचाई।

घायल चालक को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान राजस्थान के बीकानेर निवासी करीब 37 वर्षीय देवीलाल के रूप में हुई है। वह पिछले काफी समय से ट्रक चला रहा है। घायल देवीलाल को पहले कैथल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से रोहतक PGI रेफर कर दिया।

यमुनानगर से जा रहा था सिरसा
बीकानेर निवासी खेताराम ने बताया कि उसके ताऊ का लड़का देवीलाल ट्रक ड्राइवर है। रविवार रात वह यमुनानगर से ट्रक लेकर सिरसा जा रहा था। बीच रास्ते में जब वह कैथल के पुंडरी के पास से गुजरा तो सड़क पर चार-पांच लोग खड़े थे। उन्होंने ट्रक को रुकवा लिया। जब देवीलाल ने ट्रक रोका था उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवकों ने पिस्तौल दिखाते हुए देवीलाल से कहा कि जो भी रुपये हैं वे दे दे नहीं तो गोली मार देंगे। जिसके बाद देवीलाल ने मौका पाकर खिड़की बंद कर ली और ट्रक को भगाने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान आरोपियों में से एक ने खिड़की खोलकर गोली चला दी। जो देवीलाल के पेट में जा लगी।

29/10/2022

DATE ANNOUNCE FOR CET👇👇

ग्रुप-सी पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2022, हरियाणा का (ओएमआर आधारित) होगा
दिनांक 05.11.2022 (शनिवार) और 06.11.2022 (रविवार) को सुबह और शाम के सत्र में आयोजित किया गया

29/10/2022

क्योड़क वालों ने किसे बताया चावलों में गौणा, किसे कहा श्रीकृष्ण, जानिए

Description

क्योड़क वालों ने किसे बताया चावलों में गौणा, किसे कहा

श्रीकृष्ण, जानिए

- राव गौतम के पक्ष में उमड़ा क्योड़क, ग्रामीणों ने जीत

का किया दावा

Singh Panchayat Elaction

28/10/2022

उगली उठाना हमारा काम नहीं हमारा काम वोट मांगना है

• राव गौतम

Description

उगली उठाना हमारा काम नहीं हमारा काम वोट मांगना है।

- राव गौतम

-राव गौतम की भीड़ देख उड़ी विरोधियों की

Address

Kaithal/Ambala Road
Kaithal
136027

Telephone

+919992148816

Website

https://youtube.com/channel/UCuTjbIRhvr30EzMbCC0n5nA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaithal ki awaz 2 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaithal ki awaz 2:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kaithal

Show All

You may also like