चढ़ता हरियाणा

चढ़ता हरियाणा चढ़ता हरियाणा पर सभी भाइयों का स्वागत है । सहयोगी बनें ताकि हम आपको हर दिन कुछ अच्छा दिखा सकें ।🙏❤️🌾
(2)

मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा । एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्...
27/12/2024

मैं 2004 से लगभग तीन साल उनका बॉडी गार्ड रहा । एसपीजी में पीएम की सुरक्षा का सबसे अंदरुनी घेरा होता है - क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम जिसका नेतृत्व करने का अवसर मुझे मिला था। एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता। यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा। ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी ।

डॉ साहब की अपनी एक ही कार थी - मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी। मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति)। मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है। लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते। जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है। करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है ।

नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह जी । प्रकृति महान आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ।🙏
26/12/2024

नहीं रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह जी । प्रकृति महान आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ।🙏

26/12/2024

कैथल फ्राँसवाला रोड़ पर क्यूँ इक्कठे हुए फ्राँसवाला,भानपुरा,गुहणा,चौथें गाँव के लोग ?

25/12/2024

तेजा खेड़ा में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के समाधि स्थल से लाइव । चौटाला सरकार को याद कर क्यूँ रो पड़े बुजुर्ग ।

प्रथम राजा जाट विरासत सिरमौर,भरतपुर का सूरज चमका नीत भोर।युद्धकौशल,युद्ध वीर थे सूरज बेमिशाल,अंग्रेजो ने भी देखा था इनका...
25/12/2024

प्रथम राजा जाट विरासत सिरमौर,
भरतपुर का सूरज चमका नीत भोर।

युद्धकौशल,युद्ध वीर थे सूरज बेमिशाल,
अंग्रेजो ने भी देखा था इनका कमाल ।

मुगल,तुर्की का किया जाट ने बुरा संहार,
अभेद किला लोहगढ मिट्टी से भरी परकोट दिवार,
राजस्थान,हरियाणा,उतरप्रदेश तक राज्य था विस्तार ।

महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर कोटि-कोटि नमन ।🙏

23/12/2024

कैथल से खनौरी रोड़ पर बड़ा हा # दसा । फॉर्च्यूनर गाड़ी चकना चूर । देखिए क्या है पूरा मामला ?

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर सादर नमन और सभी अन्नदाताओं को राष्ट्रीय किसान दिवस की सुभकामनाए...
23/12/2024

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर सादर नमन और सभी अन्नदाताओं को राष्ट्रीय किसान दिवस की सुभकामनाएं ।🙏🌾

पिछले 25 साल का हरियाणा एक साथ ❣️🫂नेताओं की तरह कार्यकर्ताओं को भी एक दूसरे के सुख दुःख में हमेशा साथ रहना चाहिए !!     ...
22/12/2024

पिछले 25 साल का हरियाणा एक साथ ❣️🫂

नेताओं की तरह कार्यकर्ताओं को भी एक दूसरे के सुख दुःख में हमेशा साथ रहना चाहिए !!

21/12/2024

तेजा खेड़ा में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का अंतिम संस्कार Live...📌🙏

21/12/2024

तेजा खेड़ा से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के अंतिम दर्शन Live...📌

21/12/2024

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन पर क्या बोले अभय सिंह चौटाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नायब सैनी और सुनैना चौटाला ?

मेदांता में दोनों भाई अभय सिंह चौटाला और डॉ अजय सिंह चौटाला जी अपने पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के पार्थिव शरीर को लेन...
20/12/2024

मेदांता में दोनों भाई अभय सिंह चौटाला और डॉ अजय सिंह चौटाला जी अपने पिता चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी के पार्थिव शरीर को लेने पहुंचे । साथ में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल में पहुंच कर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया ।

🔸हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। हरियाण...
20/12/2024

🔸हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। हरियाणा सरकार की ओर जारी आदेशों के तहत 20 से 22 दिसंबर 2024 तक पूरे प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा और 21 दिसंबर को एक दिन का अवकाश रहेगा।

🔸राजकीय शोक के दौरान के पूरे हरियाणा में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आधा झुका रहेगा, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दौरान कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ होगा।


हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का 89 वर्ष की उम्र में निधन ।🙏
20/12/2024

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जी का 89 वर्ष की उम्र में निधन ।🙏

19/12/2024

14 दिनों से पैदल यात्रा पर निकले पँजाब के किसान । बड़े दुखी मन से बोले इस्से अच्छा तो हमें खालिस्तान देदो ।

19/12/2024

डोंकी से अमेरिका गए बच्चों को ट्रंप करेंगे बाहर ? यारी इंडिया फाउंडेशन के चेयरमैन रणबीर सिंह लोहान ने दी जानकारी ।

17/12/2024

कलायत कैथल में बाजार से आधे रेट पर मिल रहा पूरा गारंटीड सामान । कौथें वालों की मशहूर दुकान पर पहले आएं पहले पाएं ।

16/12/2024

खनौरी बॉर्डर पहुंची विधायक विनेश फोगाट किसानी मुद्दों को लेकर सरकार पर गरजी ।

Address

Near District Court
Kaithal
136027

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when चढ़ता हरियाणा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to चढ़ता हरियाणा:

Videos

Share