कोई तो रोक लो 😂😂😂😂
डिप्टी सीएम की विधायक माता जी कह रही हैं कि उनकी SDM और BDPO तक नहीं सुनते, तो आदरणीय मैडम जी आप बिल्लू पाजी नूं मिलो जाके🤩🤩
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम खानकोट, जिला अमृतसर में लहराया तिरंगा
(14 अगस्त) पंजाब के देशभक्त युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम खानकोट, जिला अमृतसर में भारतीय तिरंगा फहराया। एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नू गांव खानकोट के रहने वाले हैं। विदेश में बैठे लोगों को युवा पीढ़ी ने कड़ा संदेश दिया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने देश के समर्थन में नारे लगाए।
छापेमारी में ईडी ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद राशि व सोना, डॉलर व अन्य सामग्री की जब्त
बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने आज ईडी ने उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) सुकांत आचार्य को आज ही तलब कर लिया है।
बता दें, अर्पिता के दो फ्लैटों पर मारे गए छापे में ईडी ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद राशि व सोना, डॉलर व अन्य सामग्री जब्त की है।
ईडी की छापेमारी व एसएससी घोटाले में टीएमसी सरकार के मंत्रियों के फंसने के बाद ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने या उनका इस्तीफा लिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व महासचिव अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आज बैठक बुलाई है।
पानी में ऑटो हुआ बंद, तो सड़क पर ही नाचने लगा ड्राइवर
पानी में ऑटो हुआ बंद, तो सड़क पर ही नाचने लगा ड्राइवर, स्मार्ट सिटी भोपाल का है ये वीडियो!
#BHOPAL #viralvideo #viral #video
ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों ने बेजुबान पशु के पैर में फंसा हुआ पानी का लोटा निकाला
ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों ने बेजुबान पशु के पीछे के बायें पैर में फंसा हुआ पानी का लोटा निकाला
श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों द्वारा देखा कि धाम मे विचरण कर रहे एक बेजुबान पशु यानि खच्चर के पीछे के बायें पैर में पानी का लोटा फंसा हुआ था जिस कारण यह बेजुबान प्राणी काफी परेशान था। सम्भवतः दिन भी काफी हो गये होंगे, क्योंकि खच्चर के इस पैर पर बदबू भी आ रही थी। मदद करनी थी पर कैसे करें ? खच्चर के नजदीक पहुंचो तो ये भाग जा रहा था। ऐसे में एक अनुभवी खच्चर संचालक की मदद से व अन्य पुलिस कार्मिकों के सहयोग से खच्चर को काबू में लाया गया। उसे प्यार से सहलाया गया।
जब उसे यानि खच्चर को भी आभास हो गया कि इन लोगों द्वारा उसकी इस अनचाही समस्या का समाधान किया जा रहा है तो उसके द्वारा भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए यानि बिल्कुल शान्त रहते हुए इस पूरी प्रक्र
वीडियो में भगवान से खिलवाड़...युवक ने शिवलिंग पर चढ़ाई बीयर
वीडियो में भगवान से खिलवाड़...
जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी नहर के किनारे दो युवक मौजूद हैं| पीछे गाना बज रहा है| नहर किनारे जहां युवक बैठे हुए हैं वहीं पास में दो शिवलिंग रखी हुईं हैं| वीडियो में आप देखेंगे कि इन शिवलिंग के पास मौजूद युवकों ने जूते पहन रखे हैं| इसके साथ वीडियो में आगे हद तब हो जाती है जब हाथों में बीयर की बोतल लिए बैठे इन दोनों युवकों में एक युवक के द्वारा शिवलिंग पर बीयर चढ़ाई जाती है| युवक शिवलिंग पर बीयर पर चढ़ाते हुए उसको मलता है| जैसे शिवलिंग पर दही-शहद मला जाता है| वहीं, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने के बाद युवक हाथ जोड़ता है और मौके से चल देता है|
पुलिस को दी गई शिकायत....
इधर, जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो चंडीगढ़ में हिन्दू संगठनों खासकर बजरंग दल में भारी रोष की लहर दौड़ गई है| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईटी पार्क पुलिस थाने में इ
लोग कहते हैं कि फिल्में !.......समाज और सिस्टम की आईना होती हैं..!. अगर फिल्में सच कहती हैं तो फिर.....
लोग कहते हैं कि फिल्में !.......समाज और सिस्टम की आईना होती हैं..!.
अगर फिल्में सच कहती हैं तो फिर.....
अग्नीवीर के पद से रिटायर होकर घर वापस आने के बाद फौज की ट्रेनिंग आपके बहुत काम आने वाली है .....😂😂
अग्नीवीर के पद से रिटायर होकर घर वापस आने के बाद फौज की ट्रेनिंग आपके बहुत काम आने वाली है .. 😂😂😂
हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में युवाओं का बवाल शुरू हो गया है। हरियाणा के पलवल में योजना के विरोध में युवाओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ युवाओं की भिडंत हो गई। नेशनल हाईवे पर रेस्ट हाउस के सामने युवाओं ने पुलिस की 4 गाड़ियों को तोड़ दिया और 3 में आग लगा दी। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया। पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। यहां हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।
15 प्रमुख चैनलों पर जोधपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला।
फेक न्यूज चलाने पर आज तक, भास्कर, भारतवर्ष जैसे 15 प्रमुख चैनलों पर जोधपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला।
कोर्ट मे पेश हुए अनेक एंकर... कुछ तो गड़बड़ है...
स्याही फेंकने के बाद किसानों के दोनों गुटों में चली कुर्सियां
स्याही फेंकने के बाद किसानों के दोनों गुटों में चली कुर्सियां
राकेश टिकैत को एक ने मारा माइक, दूसरे ने फेंकी स्याही
बेंगलुरू में लोकल किसान नेता पर बयान देने से हुआ हंगामा
डीजल सस्ता होने की खुशी 🤣🤣🤣🤣🤣
डीजल सस्ता होने की खुशी 🤣🤣🤣🤣🤣
पैसे जमा करवाने आये कर्मचारी को मारी गोली : यमुनानगर
यमुनानगर में एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे पेप्सी एजेंसी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या, पैसों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार, पुलिस मौके पर पहुंची
कलयुगी बेटे ने अपने ही मां बाप का कर दिया कत्ल
फरीदाबाद (ख़ास खबर हरियाणा): हनुमान नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही मां बाप का कत्ल करने का मामला सामने आया है। वह कलयुगी बेटा रात को सोते हुई अपनी मां को छत से घसीटते हुए नीचे लेकर आता है और मां बाप के मुंह में कपड़ा ठूंस कर तेजधार कैंची से लगातार वार करता है, जब तक उनकी मृत्यु नहीं हुई। ऊपर रह रहे किराएदार को जब आवाज सुनाई दी तो वह नीचे आया। नीचे आने पर उन्होंने देखा की दोनो दंपति की मृत्यु हो चुकी थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है लड़का अभी मौके से फरार है।
बूढ़े पक्षियों को उनके बच्चे खाना खिलाते हैं।
बूढ़े पक्षियों को उनके बच्चे खाना खिलाते हैं।
सौभाग्य है कि उन तक टीवी, सिनेमा, उनके संस्कारों को समाप्त करने वाला सांस्कृतिक आक्रमण नहीं पहुंचा है।
काश इस नन्हे से पक्षी की तरह मनुष्य का बेटा भी उनके बूढ़े माता-पिता की सेवा करे।
जगाधरी में शराब कारोबारी पर दिनदिहाड़े जानलेवा हमला
जगाधरी में शराब कारोबारी पर दिनदिहाड़े जानलेवा हमला
एक्सपाइरी डेट मिटा कर माल बेचने वालों की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
छता लाल मियां रकाब गंज डिलाईट सिनेमा के पीछे ..................दिल्ली गेट।
देखें तो नया जेहाद 👇
गौ मांस से भरी हुई पिकअप गाड़ी पकड़ी, साथ में एक गौ तस्कर भी पकड़ा : गौ रक्षा दल हरियाणा
एक गौ मांस से भरी हुई पिकअप गाड़ी पकड़ी, साथ में एक गौ तस्कर भी पकड़ा : गौ रक्षा दल हरियाणा
कैथल (कृष्ण प्रजापति): गौ रक्षा दल के कैथल जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने बातचीत में बताया कि गत दिवस सूचना मिली थी कि अंबाला की साइड से एक गौ मांस से भरी हुई महिंद्रा पिकअप गाड़ी आएगी। सूचना सही मान सभी गौ रक्षकों ने मिलकर पिपली के अंदर जॉइंट नाकाबंदी कर दी 11:30 पर एक पिकअप गाड़ी बहुत तेजी से आयी और गौभक्तों पे गाड़ी चड़ाने का प्रयास किया जिसको मुठभेड़ के बाद गौ रक्षकों ने पुलिस की सहायता से पकड़ लिया। साथ में एक गौ तस्कर भी पकड़ा। मौके पर गौ रक्षा दल कैथल राजौंद कुरुक्षेत्र और पिपली पुलिस का सहयोग रहा।
#टीम कैथल- बलकार सिंह, पवन मान, सिद्धांत भारद्वाज, पूर्व, पाली, रमन
#टीम राजौंद - भूपेंद्र सिंह, काला,
# टीम कुरुक्षेत्र - निखिल, हिमांशु और अन्य गौ भक्त मौजूद रहे।
# टीम चीका और ढांड - राहुल,
कलयुग चल रहा है, भगवान के घर में इंसाफ करने के लिए देर बिलकुल नहीं है।
कलयुग चल रहा है, भगवान के घर में इंसाफ करने के लिए देर बिलकुल नहीं है।
डिप्टी सीएम की रैली में विधायक की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय, भाजपा नेताओं ने भी बनाई दूरी
डिप्टी सीएम की रैली में हल्का विधायक की अनुपस्थिति रही चर्चा का विषय, भाजपा नेताओं ने भी बनाई दूरी
कैथल/पुंडरी, 29 मार्च (कृष्ण प्रजापति): पूंडरी में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रैली को संबोधित किया। रैली में जहां भाजपा नेताओं ने दूरी बनाई तो वही हल्का विधायक रणधीर सिंह गोलन द्वारा रैली में शिरकत न करना भी चर्चा का विषय बना रहा। भाजपा और जेजेपी की गठबंधन सरकार में अक्सर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बयान देते नजर आते हैं कि उनका पार्टी गठबंधन सही से चल रहा है परंतु गत दिवस हिसार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जहां जेजेपी के मंत्रियों ने दूरी बनाई तो आज पुंडरी में दुष्यंत चौटाला की रैली में भाजपा नेताओं और वर्तमान आजाद विधायक रणधीर सिंह गोलन ने भी रैली से दूरी बनाई। यह गैर मौजूदगी इसलिए भी चर्चा का विषय बनी क्योंकि गत 19 मार्च को
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पुंडरी में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए
बाबा प्रगट होने ही वाला था कि "ला के 3 पेग" वाले गाने ने सारा खेल खराब कर दिया 🤣😂🤣
बाबा प्रगट होने ही वाला था कि "ला के 3 पेग" वाले गाने ने सारा खेल खराब कर दिया 🤣😂🤣
भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान आया सामने,
भ्रष्टाचार के मामले में कैथल जिले को बताया करनाल से भी आगे, रणदीप आर्य फरल ने लगाए गम्भीर आरोप : कैथल में नेता और अधिकारियों ने मचा रखी है लूट, कमीशन के खेल ने विकास की बजाए किया विनाश
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल
हरियाणा बजट पर किसानों की प्रतिक्रिया : 70 प्रतिशत किसानों को मिली 29 प्रतिशत बजट हिस्सेदारी
भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह आर्य ने खट्टर सरकार पर साधा निशाना।
सुनिए बातों बातों में ये क्या बोल गए किसान नेता......
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल
2011-12 के आउटसोर्सिंग से सम्बंधित 20 करोड़ के घोटाले व हरियाणा में प्रति वर्ष होने वाले एक हजार करोड़ के मकान किराए भत्ते को लेकर अब हुआ ये बड़ा खुलासा, इस संदर्भ में रणदीप सिंह आर्य ने दी ये बड़ी जानकारी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व वर्तमान सीएम मनोहर लाल खट्टर (दोनों) को भ्रष्टाचार संरक्षण के मामले में बताया समान स्वभाव वाले व्यक्ति !
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल
#BJP4IND
#मनोहर #लाल #खट्टर #कांग्रेस #भाजपा #भाजपासरकार #भाजपाई #कांग्रेसी #मुख्यमंत्री #हरियाणा #हरियाणवी #सीएम #भूपेंद्र #सिंह #हुड्डा #BhupenderSinghHooda #ManoharLalKhattar #ManoharLal #PMOIndia #pmonarendramodi #PMO #PMOofIndia #pmomodi #PMOffice #CM #CMYogi #देश #प्रदेश #बीजेपी #इनेलो #सांसद #MP #MLA #mantri #Anil #अनिलविज #AnilVij
#ACS #डीसी #कैथल #kaithal #kaithalnews #tv #BreakingNews #BREAKING
चौधरी अभय सिंह चौटाला जी ने एक एक बात दमदार और सच कही है..!!
चौधरी अभय सिंह चौटाला जी ने एक एक बात दमदार और सच कही है..!!
आप भी सुनिए क्या कहा है इनेलो के प्रधान महासचिव और एलनाबाद से विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला ने....
प्रसिद्ध धारावाहिक "महाभारत" के युधिष्ठिर पहुंचे कैथल के प्रसिद्ध श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर
प्रसिद्ध धारावाहिक "महाभारत" के युधिष्ठिर भी आज कैथल के प्रसिद्ध श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में चल रहे महारुद्र महायज्ञ में आहुति देने पहुंचे।
कैथल के विश्वकर्मा चौक पर आंगनवाड़ी हेल्पर यूनियन ने किया प्रदर्शन, बिजली पानी को लेकर लगाया जाम
कैथल के विश्वकर्मा चौक पर आंगनवाड़ी हेल्पर यूनियन ने किया प्रदर्शन, बिजली पानी ना मिलने के कारण लगाया जाम