Khas Khabar Kaithal

Khas Khabar Kaithal हरियाणा की पल पल की अपडेट व ताजा ख़बरों ?

कैथल ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति दशहरे के दिन सुबह-सुबह मुंदड़ी नहर पर हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा,तीन बच्चों और 5 म...
12/10/2024

कैथल ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति
दशहरे के दिन सुबह-सुबह मुंदड़ी नहर पर हुआ बड़ा दर्दनाक हादसा,
तीन बच्चों और 5 महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत

सिरसा ब्रांच नहर में गिरी आल्टो कार

गांव डीग (कैथल) निवासी बताए जा रहे हैं कार सवार

#कैथल #न्यूज

भारत विकास परिषद फ़तेहपुर-पुंडरी शाखा द्वारा 45 लड़कियों का कन्या पूजनपुंडरी (कृष्ण प्रजापति): भारत विकास परिषद फ़तेहपुर...
12/10/2024

भारत विकास परिषद फ़तेहपुर-पुंडरी शाखा द्वारा 45 लड़कियों का कन्या पूजन

पुंडरी (कृष्ण प्रजापति): भारत विकास परिषद फ़तेहपुर-पुंडरी शाखा ने वाल्मिकी चौपाल, पुंडरी में कन्या पूजन का आयोजन किया, जिसमें 45 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला सहभागिता प्रमुख निधि मोहन ने किया। उन्होंने बताया कि भारत विकास परिषद एक सामाजिक संस्था है जो समय-समय पर समाजहित में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। निधि मोहन ने जानकारी दी कि परिषद के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कई सामाजिक और कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कन्या पूजन के इस आयोजन का उद्देश्य बेटियों का सम्मान और समाज में उनके प्रति जागरूकता फैलाना रहा। इस अवसर पर कई समाजसेवी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर परिषद के सदस्यों ने भी संतोष व्यक्त किया और भविष्य में इसी तरह के सामाजिक कार्यों के आयोजन का संकल्प लिया।
#भारतविकासपरिषद #कन्यापूजन #कंजकपूजन #कन्या #पूजन

आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये।सकालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये।।आपके जीवन का हर दिन भगवान श्री राम के प्र...
12/10/2024

आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये।
सकालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये।।

आपके जीवन का हर दिन भगवान श्री राम के प्रेम से परिपूर्ण हो, ताकि आप जो भी करें उसमें सफलता और खुशी पाएं।

विजयादशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्रीराम।।

आपको और आपके परिवार को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

🙏🙏
निधि मोहन, जिला सचिव, भाजपा महिला मोर्चा, कैथल।

युवा समाजसेवी रोबिन गोलन की बड़ी पहलकोचिंग लेने के इच्छुक युवा-युवतियों के लिए फ्री सेवा की घोषणाकोचिंग के बिना न रहे कोई...
12/10/2024

युवा समाजसेवी रोबिन गोलन की बड़ी पहल

कोचिंग लेने के इच्छुक युवा-युवतियों के लिए फ्री सेवा की घोषणा

कोचिंग के बिना न रहे कोई युवा, रोजगार की राह हो सबकी आसान, यही हमारा प्रयास :
आपका बेटा आपका भाई रोबिन गोलन समाजसेवी पुंडरी।

10/10/2024

कैथल बिग ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति
कैथल में बदमाशों ने महिला को मारी गोली, बाइक पर आए तीन अज्ञात युवक, सीने पर फायर कर हुए फरार, मलिक नगर की घटना, पुलिस मौके पर, जांच जारी, 2 दिन में दूसरी घटना, बढ़ते क्राइम से शहर में दहशत का माहौल।

09/10/2024

सतबीर भाणा का मजबूत संकल्प : चुनाव हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारे

चाहे जीत हो या हार, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा : सतबीर भाणा

पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): हल्के से निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर भाणा ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद अपने संघर्ष को जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने चुनाव परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का उन्हें मिला आशीर्वाद और समर्थन उनके लिए गर्व की बात है। भाणा ने अपनी भावनाओं को सांझा करते हुए कहा कि हालांकि मैं इस बार चुनाव नहीं जीत पाया, लेकिन मैंने जनता का दिल जरूर जीता है, और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। भाणा ने अपने राजनीतिक सफर की समीक्षा करते हुए कहा कि पहले चुनाव में मुझे 14 हजार वोट मिले थे, दूसरे चुनाव में यह संख्या बढ़कर 28 हजार हो गई और इस बार मुझे 40 हजार से अधिक वोट मिले हैं।उन्होंने इस आंकड़े को अपने लगातार बढ़ते जनसमर्थन और मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह जनता का विश्वास ही है, जो उन्हें हर बार अधिक मजबूती से चुनावी मैदान में खड़ा करता है।

जनता के प्रति आभार

सतबीर भाणा ने पूंडरी हल्के की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रेम और समर्थन उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। मुझे जनता से जो आशीर्वाद मिला है, वह मेरे लिए अनमोल है। भाणा ने कहा कि चाहे जीत हो या हार, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने आगे बताया कि हार-जीत जीवन का हिस्सा है, लेकिन जो चीज महत्वपूर्ण है, वह है जनता की सेवा करने का संकल्प। उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं थी, बल्कि हर उस व्यक्ति की लड़ाई थी, जिसने मुझ पर विश्वास किया। मैं उनके विश्वास को कभी नहीं टूटने दूंगा।

आने वाले संघर्ष की तैयारी

चुनाव परिणामों के बाद भी सतबीर भाणा के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हार उनके संकल्प को कमजोर नहीं कर सकती। सुख-दुःख, हार-जीत सब जीवन के पहलू हैं। भाणा ने जोर देकर कहा कि मैं हार से हताश नहीं हूँ, बल्कि इससे मुझे और अधिक शक्ति मिली है। अब मैं और मजबूती से लड़ाई लड़ूंगा और जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह राजनीति को एक सेवा का माध्यम मानते हैं और इस हार को एक नए संघर्ष की शुरुआत के रूप में देख रहे हैं। पूंडरी की जनता के जनादेश को मैं सम्मानपूर्वक स्वीकार करता हूँ। उन्होंने कहा कि अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि मैं जनता के साथ रहूं, उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास करूं और उनके लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करूं।

जनता के बीच रहने का संकल्प

सतबीर भाणा ने कहा कि वह अब पहले से भी अधिक जनता के बीच समय बिताएंगे और उनके मुद्दों को सुनने और हल करने के लिए निरंतर काम करेंगे। "चुनाव हारना एक अस्थायी स्थिति हो सकती है, लेकिन जनता की सेवा और उनके बीच रहना मेरे लिए जीवन भर की प्रतिबद्धता है।भाणा ने अंत में कहा कि वह भविष्य में और भी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं और पूंडरी की जनता के प्रति उनका समर्पण अडिग रहेगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि लोगों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव लाना है। और इसके लिए मैं हमेशा तैयार हूँ।

03/10/2024

एससी खाप महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अमित तंवर ने आज क्या कहा, किसे दिया समर्थन।
आजाद प्रत्याशी सरदार गुरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस लिए जताया तंवर का आभार.....

03/10/2024
03/10/2024

सुल्तान सिंह जडौला की बरसाना में आयोजित रैली की प्रदेश भर में चर्चा......
समर्थक बोले : जीत साड्डी पक्की, ऐलान होना बाकी....
#कांग्रेससेहीआस #कांग्रेस #कांग्रेसआपकेद्वार #कांग्रेसफिरसे #जडौला

03/10/2024

सतबीर भाणा की रैली ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

03/10/2024

सिरसल गांव ने सुल्तान जडौला के समर्थन में किया शक्ति प्रदर्शन, विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब

कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला को गांव सिरसल में 36 बिरादरियों का भरपूर समर्थन

पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): आज पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के समर्थन में सिरसल गांव के समस्त ग्रामवासियों और पंचायत द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। गोगा मेडी के पास आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में 36 बिरादरियों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुल्तान जडौला को समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया। रैली में सुल्तान जडौला को सम्मानित करते हुए उन्हें पगड़ी और फूलों की माला पहनाई गई, जिसे सम्मान का प्रतीक माना गया। ग्रामवासियों ने सुल्तान जडौला को रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने का वादा किया और एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस ही पूंडरी की जनता की पहली पसंद होगी।सुल्तान सिंह जडौला ने इस अवसर पर गांव सिरसल और 36 बिरादरी के लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आपके मान-सम्मान, स्नेह और समर्थन ने मुझे शक्ति और प्रेरणा दी है। मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूंडरी क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए जी-जान से काम करूंगा। यह रैली कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे सुल्तान जडौला की जीत की संभावनाएं और प्रबल हो गई हैं। ग्रामीणों का समर्थन इस बात का संकेत है कि पूंडरी में कांग्रेस की लहर चल रही है और आगामी चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला को बड़ी जीत मिलने की संभावना है।

झलकियां :
सिरसल गांव में सुल्तान जडौला के समर्थन में विजय संकल्प रैली का आयोजन।
हजारों की संख्या में 36 बिरादरियों ने रैली में दिखाया समर्थन।
सभी समाज के गणमान्य लोगों ने सुल्तान जडौला को सम्मान के प्रतीक के रूप में पगड़ी और माला पहनाई गई।
ग्रामीणों ने सुल्तान जडौला को रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने का ऐलान किया।
गोगा मेडी के पास आयोजित रैली में सुल्तान को जीत का आशीर्वाद मिला।
सुल्तान जडौला ने गांव सिरसल और 36 बिरादरी का आभार व्यक्त किया।
आपके समर्थन ने मुझे शक्ति दी है : सुल्तान जडौला
कांग्रेस के पक्ष में सिरसल गांव के लोगों ने दिखाई एकजुटता।
पूंडरी क्षेत्र में सुल्तान जडौला की जीत की संभावनाएं प्रबल।
सुल्तान जडौला ने विकास और उन्नति के लिए काम करने का वादा किया।
लोग ढोल की थाप पर नाचकर रैली में पहुंचे, देर रात तक रुके रहे और कार्यक्रम समाप्ति तक रैली स्थल खचाखच भरा रहा।
#जडौला #काग्रेस #कांग्रेस #कांग्रेससेहीआस #कांग्रेसपार्टी #कांग्रेससरकार #कांग्रेसफिरसे #कांग्रेसआपकेद्वार

अब पूंडरी करेगा न्याय, 36 बिरादरी मिलकर लड़ेंगी चुनाव: सतबीर भाणा इंडोर स्टेडियम में पुंडरी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में ...
02/10/2024

अब पूंडरी करेगा न्याय, 36 बिरादरी मिलकर लड़ेंगी चुनाव: सतबीर भाणा

इंडोर स्टेडियम में पुंडरी आयोजित जन आशीर्वाद रैली में हजारों की भीड़ में भाणा ने भरा जोश

कैथल (कृष्ण प्रजापति): पुंडरी विधानसभा क्षेत्र में आज़ाद प्रत्याशी सतबीर भाणा की जन आशीर्वाद रैली ने इतिहास रच दिया, जब हजारों की संख्या में लोगों ने इंडोर स्टेडियम में उनकी रैली में हिस्सा लिया। इस रैली में क्षेत्र के हर गांव से करीब 8-10 हजार लोगों की उपस्थिति रही, जिससे पूरा माहौल उत्साह से भर गया। सतबीर भाणा ने रैली के दौरान जोशीले अंदाज में जनता से अपील की है कि वे उन्हें अब केवल 14 या 28 हजार नहीं बल्कि 56 हजार के अंतर से जीताकर विधानसभा भेजें।

36 बिरादरी का समर्थन : एकता का संदेश

सतबीर भाणा ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि पुंडरी की 36 बिरादरियों ने एकजुट होकर उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया है। इस रैली में जनता के विशाल समर्थन से स्पष्ट हुआ कि भाणा के प्रति लोगों का झुकाव केवल उनके विकास कार्यों के कारण नहीं, बल्कि क्षेत्र में न्याय और प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के कारण भी है।

पूंडरी का विकास : भाणा का वादा

रैली के दौरान सतबीर भाणा ने अपने विजन को स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो वे पुंडरी को हर दृष्टि से विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ठोस योजनाएं बनाई गई हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी ढांचे का विकास प्राथमिकता में रहेगा।

रैली ने तोड़े रिकॉर्ड :

इस जन आशीर्वाद रैली ने पहले की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हजारों की भीड़ ने भाणा के समर्थन में अपना उत्साह दिखाया, जिससे यह साफ हो गया कि चुनावी मुकाबले में सतबीर भाणा एक प्रमुख उम्मीदवार बनकर उभरे हैं।
सतबीर भाणा ने मंच से कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे पुंडरी हल्के का है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सभी 36 बिरादरियों के साथ मिलकर उन्हें भारी बहुमत से जीताएं ताकि वे क्षेत्र की सेवा कर सकें और इसे विकास के पथ पर अग्रसर कर सकें।

समर्थकों में दिखा भारी उत्साह

रैली में शामिल हर व्यक्ति के चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। भाणा के समर्थन में जुटी भीड़ ने उनके प्रति अपना भरोसा व्यक्त किया और उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया। एक एक गांव से 2-2 बसें और अकेले पाई गांव से करीब 50 बसें भरकर रैली में पहुँची और सतबीर भाणा को आशीर्वाद दिया।

झलकियां:

इंडोर स्टेडियम में सतबीर भाणा की रैली में 10 हजार लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी, जिससे यह क्षेत्र की सबसे बड़ी रैली बनी।
रैली में हर गांव से भारी संख्या में लोग आए, जो भाणा के प्रति जनता के व्यापक समर्थन को दर्शाता है।
सतबीर भाणा को पुंडरी की 36 बिरादरियों का पूरा समर्थन प्राप्त हुआ, जिससे चुनावी माहौल में नया जोश आया।
भाणा ने जनता से अपील करते हुए 56 हजार वोटों के अंतर से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का आह्वान किया।
सतबीर भाणा ने रैली में पुंडरी को हर स्तर पर विकसित करने का संकल्प लिया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को प्राथमिकता मिलेगी।
रैली ने पुंडरी क्षेत्र की सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे भाणा के प्रति जनता का भरोसा और बढ़ गया।
भाणा ने कहा कि यह चुनाव न्याय और विकास के लिए है, और जनता ने उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया है।
भाणा ने कहा कि 36 बिरादरियों का समर्थन उनकी ताकत है, और इस एकता के बल पर वे पुंडरी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
रैली में आए लोगों का उत्साह चरम पर था, और उन्होंने भाणा के समर्थन में जमकर नारे लगाए।
विशाल जनसमर्थन के साथ सतबीर भाणा पुंडरी के चुनावी मैदान में प्रमुख उम्मीदवार बनकर उभरे।

02/10/2024

सुल्तान सिंह जड़ौला का ढांड में सैंकड़ों की भीड़ ने किया भव्य स्वागत।
5 साल के कार्यों से ढांड को चमकाया था, अब दोगुनी ग्रांट से चमकाएंगे : सुलतान सिंह जड़ौला
#जडौला #काग्रेस

02/10/2024

आज पुण्डरी स्थित रजनी रॉयल गार्डन में आयोजित पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में नरेन्द्र कश्यप, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मदन चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष OBC मोर्चा हरियाणा सहित प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कई प्रमुख व वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।
सतपाल जांबा ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रबुद्धजनों को बताया कि भाजपा सरकार "सबका साथ, सबका विकास" के मूल मंत्र के साथ पिछड़ा वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से प्रवीन प्रजापति जिला अध्यक्ष OBC मोर्चा, भरत त्रिपाठी, गुरुवचन सिंह जडौला, ईशम सिंह साकरा, सुभाष हजवाना, निधि मदन मोहन महिला मोर्चा जिला सचिव, देवेन्द्र पांचाल प्रदेश महामंत्री, देवी दयाल बरसाना मण्डल अध्यक्ष करोड़ा, ईश्वर सिंह मण्डल अध्यक्ष ढाण्ड, सुनील डीग मण्डल अध्यक्ष OBC मोर्चा, प्रमोद चूहड़माजरा एवं सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

#पुण्डरी_का_लाल_सतपाल #इबकै_सतपाल
ाजपा_तय_भाजपा
#भरोसा_दिल_से_बीजेपी_फिर_से

01/10/2024

सतबीर भाणा कल पूंडरी में करेंगे ऐतिहासिक रैली, रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद

पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): पूंडरी हल्के में चुनावी सरगर्मियों के बीच, सतबीर भाणा ने 2 अक्टूबर को पूंडरी इनडोर स्टेडियम में एक बड़ी रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। इस रैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह रैली अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। सतबीर भाणा, जोकि कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। सुबह कार्यालय में पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि यह रैली पूंडरी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी और इसमें लोगों का भारी समर्थन देखने को मिलेगा। भाणा ने कहा कि हम रिकॉर्ड संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ यह संदेश देंगे कि जनता बदलाव चाहती है।
इस रैली में 36 बिरादरी के लोग सतबीर भाणा का समर्थन करने के लिए जुटने वाले हैं। भाणा ने बताया कि वे इस मंच से पूंडरी के विकास और जनहित के मुद्दों पर अपनी आगामी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करेंगे। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह रैली सतबीर भाणा के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि इससे उनके प्रति लोगों के समर्थन का एक बड़ा संकेत मिलेगा। भाणा ने जनता से अपील की है कि वे इस रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और पूंडरी के भविष्य को सम्भालें। रैली की तैयारियों को लेकर सतबीर भाणा ने कहा कि तैयारियां फुल हैं, सीजन के समय मे भी भीड़ जुटाना और वह भी उन कार्यकर्ताओं की जो मजदूर व किसान परिवारों से जुड़े हुए हैं, काफी महत्वपूर्ण है परन्तु परमात्मा की दया से सब लोग उनके छोटे से बुलावे पर बढ़ चढ़कर आते हैं क्योंकि वे 15 सालों से लगातार जनता के दुःख सुख में रहा हूँ। भाणा के समर्थकों का दावा है कि यह रैली राजनीतिक इतिहास में अपनी खास जगह बनाएगी।
#चुनाव2024 #जनसभा #रैली #पूंडरी

01/10/2024

बरसाना में भीड़ से उत्साहित जांबा ने भरी हुंकार....बोले : साड्डा हक, एत्थे रख.......
#चुनाव2024 #जनसभा #भाजपा #भाजपापरिवार #भाजपासरकार #भाजपा_IT_सेल CMO Haryana Satpal Jamba Naveen Jindal BJP Haryana Manohar Lal Sultan Singh Jadaula Bhupinder Singh Hooda Deepender Singh Hooda Nayab Saini Kumari Selja Khas Khabar Kaithal Dinesh Kaushik Satbir Bhana

01/10/2024

प्रो. दिनेश कौशिक का विशाल रोड शो, विपक्ष में मची हलचल

हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ कौशिक के रोड शो की चौतरफा चर्चा

पुंडरी (कृष्ण प्रजापति): विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है। दो बार विधायक रहे प्रो. दिनेश कौशिक ने पूरे हल्के में विशाल रोड शो निकाला। हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ इस रोड शो ने क्षेत्र में जोरदार चर्चा छेड़ दी है। कौशिक, जो इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं, उन्होंने अपने इस शक्ति प्रदर्शन से यह साफ कर दिया कि जनता का समर्थन उनके साथ है।
#चुनाव2024 #जनसभा #चुनावी #भाजपा #रोड #शो #चुनाव

30/09/2024

बरसाना गांव से live

30/09/2024

पाई, भाणा, कुकरकंडा में 36 बिरादरी के सांझे उम्मीदवार सतबीर भाणा को किवंटलो लड्डुओं से तोला।

पगड़ी पहनकर जगह-जगह हुआ सामान समारोह, हजारों की भीड़ ने तन मन धन से दिया समर्थन

वाल्मीकि परिवारों, ब्राह्मण समाज व रोड बिरादरी ने आशीर्वाद देकर भाणा को बताया भावी विधायक

सतबीर भाणा के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

#चुनाव2024 #जनसभा #चुनावी

30/09/2024

सतपाल जांबा को मजबूती दे गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सिरसल में आयोजित जनसभा में थपथपाई जांबा की पीठ।
#चुनाव2024 #चुनावी #जनसभा #भाजपा

29/09/2024

पुंडरी हल्के से काग्रेस के प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडौला ने विभिन्न गांवों में जाकर वोट... विशाल जनसभा को किया संबोधित।
हलके के विभिन्न गांवो में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जड़ौला को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

#चुनाव2024 #चौपाल ी_कांग्रेस #कांग्रेस #कांग्रेसपार्टी #काग्रेस #कांग्रेससेहीआस #कांग्रेससरकार #कांग्रेसफिरसे #कांग्रेसआपकेद्वार

28/09/2024

दिनेश कौशिक

28/09/2024

मंडियों में धान की नहीं हो रही खरीद, किसानों का फूटा गुस्सा

मार्किट कमेटी अधिकारियों व सरकार पर लगाये गम्भीर आरोप

भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य फरल ने की सरकार की नीतियों की आलोचना

28/09/2024

आज कैथल जिले में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गुहला चीका में रैली को करेंगे सम्बोधित, पुंडरी-फतेहपुर मंदिर में व बालू में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का होगा रोड़ शो
जाखौली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यक्रम।
✍️
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति

Address

VPO Teek
Kaithal

Telephone

9813572090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas Khabar Kaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khas Khabar Kaithal:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Kaithal

Show All