Khas Khabar Kaithal

Khas Khabar Kaithal हरियाणा की पल पल की अपडेट व ताजा ख़बरों ?

07/10/2023
25/08/2023

4 साल से जो सरकार के साथ मंत्री के पद पर हो और मुख्यमंत्री को उनका नाम तक भी याद नहीं

कैसे कैसे नमूने पड़े है देश में 😂😂

मेरा देश महान।

05/07/2023

पीड़ित परिवार से मिला समाज का प्रतिनिधि मंडल

कैथल (कृष्ण प्रजापति): बीपीएचओ व कुरुक्षेत्र धर्मशाला की टीम ने संयुक्त रूप से पीड़ित के घर का दौरा किया, परिवार का ढांढस बंधाया, कैथल डीसी, थाना प्रभारी ढांड, गैस एजेंसी के मालिक, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से मिलकर मामले में उचित कार्रवाई करके पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की गई। यह कैथल जिले के बरोट गांव का मामला है, जहां रामकुमार पुत्र स्व. धुलिया राम के घर मे सिलेंडर लीकेज के कारण आगजनी की घटना हुई और सारा सामान जलकर राख हो गया।
✍️✍️
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल।

कैथल बिग ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति पबनावा में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का मर्डरनशे का आदी बताया जा रहा है आरो...
22/06/2023

कैथल बिग ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति

पबनावा में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का मर्डर

नशे का आदी बताया जा रहा है आरोपी युवक

मृतक का सगा भाई है आरोपी

सुबह के समय चाकुओं से वार करके दिया वारदात को अंजाम

कुरुक्षेत्र लेकर जाते समय रास्ते मे तोड़ा दम

ढांड पुलिस मामले की जांच में जुटी

10/06/2023

तूफान से दुकान की शैड ना उड़ जाए, उसको बचाने के लिए खींचकर खड़ा था बन्दा 😜
फिर क्या हुआ आप भी देखे नजारा 🤣🤣🤣

26/01/2023

तिरंगा फहराते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह का सोनिया दुहन ने किया विरोध

कैथल (कृष्ण प्रजापति): पिहोवा की अनाज मंडी में तिरंगा फहराते हुए राज्यमंत्री संदीप सिंह का एक युवती ने विरोध किया। महिला विरोध करते हुए स्टेज के नजदीक पहुंच गई। इतने में पुलिस ने उसे घेर लिया। महिला ने राज्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, विरोध कर रही महिला सोनिया दुहन का कहना था कि जिस व्यक्ति पर महिला कोच से छेड़छाड़ का आरोप है वह राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहरा सकता। पुलिस ने आनन फानन में महिला को उठाकर पुलिस गाड़ी में डाला।

राष्ट्रगान के बीच में युवती करती रही विरोध

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह ने जैसे ही तिरंगा फहराया हिसार के गांव पेटवाड़ निवासी सोनिया जोर-जोर से नारेबाजी करती हुई स्टेज के नजदीक पहुंच गई। इतने में पुलिस ने उसे घेर लिया और उसे हिरासत में ले लिया है। इसी दौरान राष्ट्रगान शुरू हो गया, महिला को पुलिस घेरे खड़ी रही। मगर जब महिला राष्ट्रगान के बीच में भी विरोध करती रही तो पुलिस उसे उठाकर ले गई।

खाप पंचायतों व किसान यूनियन के दबाव में 4 घण्टे बाद किया रिहा

जब पुलिस महिला को उठाकर ले गई तो इसकी सूचना जैसे ही खाप पंचायतों और किसान यूनियन को लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया और बढ़ते विरोध को देखते हुए लगभग 4 घंटे बाद युवती सोनिया दुहन को रिहा किया गया।

18/01/2023

सोनू निगम नै के बेरा था अक ये हरियाणा आले तेरे दुख भरे गाणे पै भी न्यू स्वाद ले लेंगे 😂😂😂😂

कोई भी रंग गैर इस्लामी नहीं : मौलाना मोहम्मदकैथल (खास खबर हरियाणा): मौलाना मोहम्मद सईदूर रहमान, सदर जमीयत उलेमा ए हिंद क...
12/01/2023

कोई भी रंग गैर इस्लामी नहीं : मौलाना मोहम्मद

कैथल (खास खबर हरियाणा): मौलाना मोहम्मद सईदूर रहमान, सदर जमीयत उलेमा ए हिंद कैथल ने एक बयान जारी कर बताया कि मौजूदा माहौल में जब दो धर्मों के बीच में दूरी पैदा करने की कोशिश की जा रही है ऐसे में भारतीय मुसलमानों की सबसे बड़ी तंजीम जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने महत्वपूर्ण पहल की है । वह न केवल हरिद्वार गए, वहां आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी से मुलाकात भी की। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई कुरान शरीफ आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी को पेश की। साथ ही उनसे सांप्रदायिक सौहार्द के लिए एक साथ काम करने का वचन लिया। मुलाकात के दौरान दोनों धार्मिक गुरुओं की बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी हुई. इस बीच कैलाशनंद गिरि ने मदनी साहब को भगवा शॉल ओढ़ाकर और उत्तराखंडी टोपी भेंट कर सम्मानित किया। मौलाना अरशद मदनी के अनुसार, हिंदू-मुसलमान पूरे देश में अमन-चौन से मिलजुल कर रहते हैं, लेकिन सियासी पार्टियां दोनों पक्षों के बीच विवाद खड़ा कर तनाव पैदा करती रहती हैं। उन्होंने कहा कि यदि दोनों धर्मगुरुओं की आवाज एक साथ उठेगी तो मुल्क में अमनो अमान कायम होगा। उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन जबरन नहीं हो सकता। जबरन किए गए धर्म परिवर्तन का कोई एतबार नहीं।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि मदनी साहब के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है अरशद मदनी देश के शीर्ष मुस्लिम धर्मगुरु हैं उनके द्वारा दिया गया संदेश देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मुस्लिम लोगों को प्रेरित करता है इसलिए हमारा प्रयास है कि इस मुलाकात से देश और समाज में सकारात्मक संदेश जाए और हर परिस्थिति में हम देश के साथ हैं। मौलाना ने कहा कि कोई रंग ग़ैर इस्लामिक नहीं है, बस कुछ रंगों को अपने फ़ायदे के लिए नफ़रत का रंग दिया जाताहै। भारत में लोग ना जाने कितनी ही सदियों से मिलकर रहते आये है और आपसी प्रेम से मिल कर रहते रहेंगे।

17/12/2022

ये लच्छण तो नंगड़ा आळे ही हैं 😂😂😂 खोट गाणविये का भी कोन्या

17/12/2022

कैथल के आरकेएसडी कॉलेज की ये हास्य विधा आपको कर देगी लोटपोट

10/12/2022

उचाना हलके के पालवा गांव में भैंस के आगे बीन बजाते हुए किसान

10/11/2022

ये पांगनूर गाय है, दुनिया की सबसे छोटी दिखने वाली बहुत सुंदर, छोटी और बहुत प्यारी और पवित्र गाय । इन गायों को घर में लाखो रुपये का कुत्ता रखने की तुलना में रखना आसान है ।
इन छोटी प्रजाति की गायों के दूध में वसा की मात्रा अन्य गायों की अपेक्षा अधिक होती हैं । जंहा अन्य गायों के दूध सामान्यत 3-4 % फेट पाया जाता हैं,परंतु इन गौ वंश में फैट की मात्रा 8 % तक होतीं हैं । इनकी ओसत ऊँचाई 2 फिट तक होती हैं, इनको आवास में रखना बड़ा ही सुलभ होता हैं ये बहुत ही समझदार भी होती हैं ,लेकिन आपको इसके लिए ऐसा माहौल बनाना होगा।
ये गौ माता कर्नाटका के कुछ सीमित जगह पर आंध्र प्रदेश की बॉर्डर एरिया के आसपास ही देखा जाता है ।
कहा जाता है कि इस गाय के दूध में सोने के तरल अंश तक पाए जाते हैं ।

10/11/2022

अपनी औलाद को अमेरिका और आस्ट्रेलिया भेज कर घमंड करने वाले

अक्सर पड़ोसियों के कन्धों पर श्मशान घाट जाते हैं।।

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रधान कुलदीप खंडेलवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
07/11/2022

हरियाणा पत्रकार उत्थान मंच के प्रधान कुलदीप खंडेलवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

07/11/2022

हरियाणा की छोरी छोरयां तै कम हैं के 🤣🤣

08/10/2022

आदमपुर उपचुनाव में भाजपा जजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के विचार सुनिए....😄😄

08/10/2022

पुंडरी के डीएवी कॉलेज में टैलेंट शो का आयोजन हुआ जिसमें हल्का विधायक रणधीर सिंह गोलन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। टैलेंट शो में विधायक साहब खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मंच के माध्यम से गीत गाया।

21/09/2022
14/09/2022

बैंक वाले ने कभी सोचा नहीं था कि लोन का पैसा मांगने पर ऐसे चुकता करेगा😃😃😃😃

13/09/2022

देवबन कैंची पर बम्ब मिलने के बाद चर्चा क़रतीं हुई म्हारी ताइयां। 😀😃😆😆🤣😂

07/09/2022

कोई तो रोक लो 😂😂😂😂
डिप्टी सीएम की विधायक माता जी कह रही हैं कि उनकी SDM और BDPO तक नहीं सुनते, तो आदरणीय मैडम जी आप बिल्लू पाजी नूं मिलो जाके🤩🤩

14/08/2022

(14 अगस्त) पंजाब के देशभक्त युवाओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम खानकोट, जिला अमृतसर में भारतीय तिरंगा फहराया। एसएफजे के गुरपतवंत सिंह पन्नू गांव खानकोट के रहने वाले हैं। विदेश में बैठे लोगों को युवा पीढ़ी ने कड़ा संदेश दिया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने देश के समर्थन में नारे लगाए।

28/07/2022

बंगाल शिक्षक घोटाला मामले में ईडी ने आज ईडी ने उद्योग मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के पूर्व निजी सचिव (ओएसडी) सुकांत आचार्य को आज ही तलब कर लिया है।
बता दें, अर्पिता के दो फ्लैटों पर मारे गए छापे में ईडी ने अब तक 53 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद राशि व सोना, डॉलर व अन्य सामग्री जब्त की है।

ईडी की छापेमारी व एसएससी घोटाले में टीएमसी सरकार के मंत्रियों के फंसने के बाद ममता बनर्जी सरकार बैकफुट पर आ गई है। मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने या उनका इस्तीफा लिए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी व महासचिव अभिषेक बनर्जी मामले पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आज बैठक बुलाई है।

ग्रामीणो ने प्रशासन पर लगाये पानी निकासी के उचित प्रबंध न करने के आरोप, फसल हुई जलमग्न, जताया रोषकैथल (कृष्ण प्रजापति): ...
17/07/2022

ग्रामीणो ने प्रशासन पर लगाये पानी निकासी के उचित प्रबंध न करने के आरोप, फसल हुई जलमग्न, जताया रोष

कैथल (कृष्ण प्रजापति): गांव खनौदा की गलियां पानी से लबरेज हो चुकी हैं। ग्रामीणो ने प्रशासन पर समय रहते पानी निकासी के उचित प्रबंध न करने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार ने गांव से धौंस रोड़ पर पाइप लाइन दबाई थी परंतु उसमें लापरवाही बरती गई और लीकेज होने से सारा पानी खेतो में पहुंच गया। उस पानी व बरसाती पानी से फसलों को काफी नुकसान हो रहा है।
इस समस्या को लेकर किसानों ने नारेबाजी करके रोष जताया है और डीसी से मामले में एक्शन लेने की गुहार लगाई है। किसान प्रवेश खनौदा, कर्मसिंह नम्बरदार खनौदा, अमरेश, भीम सिंह, पाल सिंह, कमल सिंह, जसमेर, नसीब, संजू खनौदा, राजू, अभिषेक, संजीव, रमेश आदि ने कहा कि पानी निकासी की समस्या आवासीय क्षेत्र के साथ-साथ कृषि जगत में गहराने लगी है। सडक़ मार्गों पर निर्मित साइफनों और निकासी के अन्य संसाधन अवरुद्ध होने से फसलें जलमग्न हैं। करीब 100 एकड़ कृषि रकबे में जल भराव को लेकर किसानों ने रोष प्रदर्शन किया। किसान प्रवेश खनौदा, कर्मसिंह नम्बरदार खनौदा, अमरेश, भीम सिंह, पाल सिंह, कमल सिंह, जसमेर, नसीब, संजू खनौदा, राजू, अभिषेक, संजीव, रमेश आदि ने कहा कि निकासी की इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत दी गई है, बावजूद इसके उनकी समस्या का हल नहीं हो रहा। पानी के अवरुद्ध होने से यह समस्या बनी है। किसानों का कहना है कि जल भराव ने उनकी खड़ी फसल को नष्ट करने की कगार पर पहुंचा दिया है, अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिरकार अब इन हालातों में वे क्या करें ? किसान निरंतर बढ़ते जल स्तर को लेकर चिंतित हैं। उनका कहना है कि समय रहते यदि निकासी के प्रबंध किए गए होते तो हालातों पर काबू पाया जा सकता था, इसलिए उन्होंने पहले ही स्थिति से अधिकारियों को अवगत करवाया था। उन्होंने चेतावनी दी है कि समस्या का त्वरित ढंग से निवारण न होने पर वे डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन करने पर विवश होंगे, इसकी जिम्मेवारी अधिकारियों की होगी।

17/07/2022

पानी में ऑटो हुआ बंद, तो सड़क पर ही नाचने लगा ड्राइवर, स्मार्ट सिटी भोपाल का है ये वीडियो!

08/07/2022

ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों ने बेजुबान पशु के पीछे के बायें पैर में फंसा हुआ पानी का लोटा निकाला

श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस जवानों द्वारा देखा कि धाम मे विचरण कर रहे एक बेजुबान पशु यानि खच्चर के पीछे के बायें पैर में पानी का लोटा फंसा हुआ था जिस कारण यह बेजुबान प्राणी काफी परेशान था। सम्भवतः दिन भी काफी हो गये होंगे, क्योंकि खच्चर के इस पैर पर बदबू भी आ रही थी। मदद करनी थी पर कैसे करें ? खच्चर के नजदीक पहुंचो तो ये भाग जा रहा था। ऐसे में एक अनुभवी खच्चर संचालक की मदद से व अन्य पुलिस कार्मिकों के सहयोग से खच्चर को काबू में लाया गया। उसे प्यार से सहलाया गया।
जब उसे यानि खच्चर को भी आभास हो गया कि इन लोगों द्वारा उसकी इस अनचाही समस्या का समाधान किया जा रहा है तो उसके द्वारा भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए यानि बिल्कुल शान्त रहते हुए इस पूरी प्रक्रिया यानि लोटे को निकाले जाने तक शान्ति बनाये रखी गयी। जैसे ही खच्चर के पैर से लोटा निकला, निकटवर्ती पशु चिकित्सालय से आवश्यक दवाई इत्यादि का प्रबन्ध करने के उपरान्त खच्चर को छोड़ा गया पहले तो वह धरती में खूब लोट पोट हुआ तदोपरान्त चेतक सी चाल भरते हुए वहां से न जाने कहां को भाग गया। श्री केदारनाथ धाम आजकल हो रही बारिश के साथ-साथ अत्यधिक कोहरा भी लग रहा है। कोहरे के कारण यह खच्चर इन मददकर्ताओं की नजरों से ओझल हो गया।
खैर इस छोटी सी मदद से काफी राहत महसूस कर रहा होगा वो अब।

निजी हॉस्पिटल से उठाकर दो दिन के नवजात को कुत्ते ने नोंच नोंचकर मार डालापानीपत, 28 जून (कृष्ण प्रजापति): सेक्टर 13-17 स्...
28/06/2022

निजी हॉस्पिटल से उठाकर दो दिन के नवजात को कुत्ते ने नोंच नोंचकर मार डाला

पानीपत, 28 जून (कृष्ण प्रजापति): सेक्टर 13-17 स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार रात करीब सवा दो बजे कुत्ते ने दो दिन के नवजात को नोंच नोंच कर मार डाला। कुत्ता नवजात को पहली मंजिल से उठाकर नीचे लेकर आया था। नवजात का शव क्षत विक्षत मिला है। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। यूपी के कैराना स्थित फोरगाण निवासी शबनम पत्नी आस मोहम्मद 25 जून को पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित एक अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई थी। उसी रात सवा आठ बजे शबनम ने एक लड़के को जन्म दिया। वह अस्पताल की पहली मंजिल स्थित जनरल वार्ड के एक कमरे में भर्ती थी। परिजनो के अनुसार सोमवार रात कमरे में बच्चे के साथ मां-पिता, दादी और ताई भी मौजूद थे। शबनम बेड पर, बाकी नीचे फर्श पर सोए हुए थे। दूध पिलाने के लिए दादी ने नवजात को अपने पास ही नीचे फर्श पर लिटा लिया था। रात सवा दो उनकी आंख खुली तो नवजात नहीं मिला। अस्पताल में भगदड़ मच गई। वह जैसे ही दौड़ते हुए अस्पताल के बाहर पहुंचे तो नवजात एक कुत्ते के मुंह में था। कुत्ता बच्चे को नोंच रहा था। परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और तुरंत अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्चे को मृत सुन बेहोश हुई मां

डॉक्टर के मुंह से मृत शब्द सुनते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। मां को जब सूचना मिली तो वह बेहोश हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर सुरक्षा संबंधी सवाल उठाए।

सीसीटीवी में नवजात को 2:07 पर बाहर ले जाता दिखा कुत्ता

सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें एक कुत्ता बच्चे को 2 बजकर 7 मिनट पर अस्पताल से बाहर ले जाता दिखाई दे रहा है। बच्चे के शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है।

24/06/2022

वीडियो में भगवान से खिलवाड़...

जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी सी नहर के किनारे दो युवक मौजूद हैं| पीछे गाना बज रहा है| नहर किनारे जहां युवक बैठे हुए हैं वहीं पास में दो शिवलिंग रखी हुईं हैं| वीडियो में आप देखेंगे कि इन शिवलिंग के पास मौजूद युवकों ने जूते पहन रखे हैं| इसके साथ वीडियो में आगे हद तब हो जाती है जब हाथों में बीयर की बोतल लिए बैठे इन दोनों युवकों में एक युवक के द्वारा शिवलिंग पर बीयर चढ़ाई जाती है| युवक शिवलिंग पर बीयर पर चढ़ाते हुए उसको मलता है| जैसे शिवलिंग पर दही-शहद मला जाता है| वहीं, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने के बाद युवक हाथ जोड़ता है और मौके से चल देता है|

पुलिस को दी गई शिकायत....

इधर, जैसे ही यह वीडियो सामने आया है तो चंडीगढ़ में हिन्दू संगठनों खासकर बजरंग दल में भारी रोष की लहर दौड़ गई है| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आईटी पार्क पुलिस थाने में इस बारे में शिकायत दी है| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त युवकों विशेष तौर जिसने शिवलिंग पर बीयर चढ़ाई पर कार्रवाई करने की मांग की है|

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस मामले में कार्रवाई करती है तो ठीक है वर्ना फिर वह अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे| तब पुलिस और प्रशासन उनसे कुछ न कहे| बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू धर्म को हमेशा ठेस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है| हिन्दू देवी-देवताओं से खिलवाड़ किया जा रहा है जो कि कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| हम यह नहीं देख सकते| जानकारी के मुताबिक, शिवलिंग पर बीयर चढ़ाने वाला युवक इंदिरा कॉलोनी का नरेश उर्फ कालिया बताया जा रहा है।

18/06/2022

लोग कहते हैं कि फिल्में !.......समाज और सिस्टम की आईना होती हैं..!.
अगर फिल्में सच कहती हैं तो फिर.....

18/06/2022

अग्नीवीर के पद से रिटायर होकर घर वापस आने के बाद फौज की ट्रेनिंग आपके बहुत काम आने वाली है .. 😂😂😂

16/06/2022

केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा में युवाओं का बवाल शुरू हो गया है। हरियाणा के पलवल में योजना के विरोध में युवाओं ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस के साथ युवाओं की भिडंत हो गई। नेशनल हाईवे पर रेस्ट हाउस के सामने युवाओं ने पुलिस की 4 गाड़ियों को तोड़ दिया और 3 में आग लगा दी। पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया गया। पुलिस ने हालात को कंट्रोल में लाने के लिए आंसू गैस छोड़ी और हवाई फायरिंग की। यहां हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं।

भारत की सुरक्षा व सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए  कारगर सिद्ध होगी ‘अग्निपथ स्कीम’अग्निपथ योजना : एक ऐतिहासिक फैसला, ...
15/06/2022

भारत की सुरक्षा व सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए कारगर सिद्ध होगी ‘अग्निपथ स्कीम’

अग्निपथ योजना : एक ऐतिहासिक फैसला, बेहतरीन कदम व क्रांतिकारी पहल

कैथल (खास खबर हरियाणा):वर्ष 2022-23 के लिए 5,25,166 करोड़ रुपये के रक्षा बजट में डिफेंस पेंशन के लिए 1,19,696 करोड़ रुपये शामिल हैं। राजस्व व्यय के लिए 2,33,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। बढ़ते वेतन और पेंशन खर्च पर नियंत्रण करते हुए सैन्य क्षमता को मजबूत करना भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती थी, भारत रक्षा खर्च को उस तेजी से नहीं बढ़ा सकता जिस तेजी से अमेरिका, रूस और चीन बढ़ाते हैं। इसलिए सैन्य बल की ताकत को कम किये बिना और सैन्य आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित कर देश की सैन्य क्षमता को बढ़ाने का फॉर्मूला तैयार किया गया है, जिसका नाम है अग्निपथ योजना। भारत की सुरक्षा व सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए ‘अग्निपथ स्कीम’ लाई गई है। यह फैसला युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ देशभक्ति की भावना को जागृत करेगा वह भारतीय सेना में शामिल होने के सपने और देश की सेवा करने का मौका भी प्रदान करेगा। भारत सरकार ने एक क्रांतिकारी पहल करते हुए मंगलवार को ‘अग्निपथ स्कीम’ का ऐलान कर दिया. इस योजना के तहत युवाओं को थल सेना, नौसेना और वायुसेना में अपनी सेवा देने का अवसर दिया जाएगा। इस योजना के तहत, भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में ‘अग्निवीर’ के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसमें 4 साल की सेवा में 6 महीने की ट्रेनिंग अवधि भी शामिल है। अग्निपथ के जरिए सेना का हिस्सा बने सैनिकों को प्रति माह 30 हजार से 40 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी। साथ ही इन्हें 48 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा। अग्निपथ योजना के तहत, 17.5 साल से लेकर 21 साल तक पुरुष और महिला (10वीं और 12वीं पास) इस सेवा में शामिल होने के लिए योग्य माने जाएं। इस तरह चुने गए कैंडिडेट्स, अग्निवीर के तौर पर 4 साल तक सेना में काम करेंगे। इस 4 वर्ष की अवधि पूरी करने के बाद सेना से सेवानिवृत्त हुए अग्निवीर जरूरत पड़ने पर देश सेवा के लिए एक अनुभवी सैनिक के रूप में काम कर सकेंगे। अब सेना की रेजीमेंट्स में जाति, धर्म और क्षेत्र के हिसाब से भर्ती नहीं होगी बल्कि देशवासी के तौर पर होगी, यानि कोई भी जाति, धर्म और क्षेत्र का युवा किसी भी रेजीमेंट के लिए आवेदन कर सकेगा। आजादी के बाद से रक्षा क्षेत्र में ये एक बड़ा डिफेंस रिफोर्म है। इस फैसले से सेना में युवाओं की तादाद बढ़ेगी और उनमें जोश व जज्बा भी बढ़ेगा। सरकार का यह फैसला बेरोजगारी जैसी समस्या को दूर करने की तरफ एक ठोस कदम के साथ साथ देश और सेना को मजबूत करने का एक मजबूत कदम साबित होगा ।

लेखक: दलबीर सिंह, भारतीय सेना के कैप्टन (मानद) पद से सेवानिवृत्त हैं और कैथल के रहने वाले हैं।

14/06/2022

फेक न्यूज चलाने पर आज तक, भास्कर, भारतवर्ष जैसे 15 प्रमुख चैनलों पर जोधपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला।
कोर्ट मे पेश हुए अनेक एंकर... कुछ तो गड़बड़ है...

स्टूडियो संचालक पर आधा दर्जन हमलावरों ने चलाई गोलियां, गांव में मची दहशतकुरुक्षेत्रउमरी गांव में दुर्गा फोटो स्टूडियो के...
02/06/2022

स्टूडियो संचालक पर आधा दर्जन हमलावरों ने चलाई गोलियां, गांव में मची दहशत

कुरुक्षेत्र

उमरी गांव में दुर्गा फोटो स्टूडियो के मालिक महेंद्र पर आधा दर्जन हमलावरों ने हमला करके गोली चलाई। गोली चलने से गांव में दहशत मच गई। गोली चलाने वाले हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गए। घटना के बाद गोली चलाने वाले हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए मगर हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए। हालांकि दुकान का मालिक महेंद्र सुरक्षित है। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर क्यों गोली चलाई गई, गोली चलाने के पीछे हमलावरों का क्या मकसद था। बताया गया कि गोली चलाने से पहले दुकानदार को लाठी और बिंडो से भी पीटा गया। जानकारी के मुताबिक गांव उमरी में दुर्गा फोटो स्टूडियो के मालिक महेंद्र पर आधा दर्जन हमलावरों ने ताबड़तोड़ लाठी-डंडों से हमला किया और उसके बाद तमंचे से फायर भी कर दिया। गनीमत यह रही कि गोली महेंद्र सिंह को नहीं लगी और महेंद्र सिंह सुरक्षित बच निकला। हमलावरों ने फायर करने से पहले लाठी-डंडों से महेंद्र सिंह से मारपीट भी की। सारी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।मोटरसाइकिलों पर सवार होकर लगभग आधा दर्जन हमलावर गोली चलाने के बाद फरार हो गए। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।

30/05/2022

स्याही फेंकने के बाद किसानों के दोनों गुटों में चली कुर्सियां

राकेश टिकैत को एक ने मारा माइक, दूसरे ने फेंकी स्याही
बेंगलुरू में लोकल किसान नेता पर बयान देने से हुआ हंगामा

22/05/2022

डीजल सस्ता होने की खुशी 🤣🤣🤣🤣🤣

Address

VPO Teek
Kaithal

Telephone

9813572090

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khas Khabar Kaithal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khas Khabar Kaithal:

Videos

Share


Other Broadcasting & media production in Kaithal

Show All

Comments

छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की तरफ ध्यान नहीं दे रही सरकार, 3 साल से नहीं आ रहा बजट

रि-पासिंग फीस में 5 गुणा तक बढ़ोतरी, ट्रैक्टर कार के पहले लगते थे 1080 रुपये, अब देने होंगे 5480 रूपये

लाइसेंस रिन्युअल करवाना भी हुआ महंगा, दूसरे जिलों से अधिक वसूली जा रही है फीस

कैथल (जनभावना टाइम्स/कृष्ण प्रजापति):
महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति, द्वितीय राष्ट्रपति, सर्वपल्ली डॉ० राधा कृष्णन जी की 47वीं पुण्यतिथि पर शत शत नमन एवं श्रद्धाजंलि 💐💐
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री चंद्रशेखर जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन।
🙏🏻🙏🏻
जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति कैथल
छता लाल मियां रकाब गंज डिलाईट सिनेमा के पीछे ..................दिल्ली गेट।

देखें तो नया जेहाद 👇
ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली :-

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
एक गौ मांस से भरी हुई पिकअप गाड़ी पकड़ी, साथ में एक गौ तस्कर भी पकड़ा : गौ रक्षा दल हरियाणा

कैथल (कृष्ण प्रजापति): गौ रक्षा दल के कैथल जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने बातचीत में बताया कि गत दिवस सूचना मिली थी कि अंबाला की साइड से एक गौ मांस से भरी हुई महिंद्रा पिकअप गाड़ी आएगी। सूचना सही मान सभी गौ रक्षकों ने मिलकर पिपली के अंदर जॉइंट नाकाबंदी कर दी 11:30 पर एक पिकअप गाड़ी बहुत तेजी से आयी और गौभक्तों पे गाड़ी चड़ाने का प्रयास किया जिसको मुठभेड़ के बाद गौ रक्षकों ने पुलिस की सहायता से पकड़ लिया। साथ में एक गौ तस्कर भी पकड़ा। मौके पर गौ रक्षा दल कैथल राजौंद कुरुक्षेत्र और पिपली पुलिस का सहयोग रहा।
#टीम कैथल- बलकार सिंह, पवन मान, सिद्धांत भारद्वाज, पूर्व, पाली, रमन
#टीम राजौंद - भूपेंद्र सिंह, काला,
# टीम कुरुक्षेत्र - निखिल, हिमांशु और अन्य गौ भक्त मौजूद रहे।
# टीम चीका और ढांड - राहुल, कृष्ण, अंकुर, अशोक मौजूद रहे।
कलयुग चल रहा है, भगवान के घर में इंसाफ करने के लिए देर बिलकुल नहीं है।
मध्यप्रदेश में 8 लोगों की गिरफ्तारी के बाद थाने से आपत्तिजनक फ़ोटो हुई वायरल

फोटो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप, पुलिस पर क्रूरता का आरोप…

मध्यप्रदेश : मध्य प्रदेश में एक यूट्यूब पत्रकार और सात अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद थाने में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में यह सभी लोग अधनंगी हालत में नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उनके कपड़े उतरवा दिये गये। यह तस्वीर सीधी जिले के एक पुलिस स्टेशन की बताई जा रही है। थियेटर आर्टिस्ट नीरज कुंदर की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार किया गया था।

नीरज कुंदर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केदारनाथ शुक्ला और उनके बेटे गुरु दत्त के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर इनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी की गई थी। पत्रकार और सात अन्य लोगों की गिरफ्तारी 2 अप्रैल को हुई थी लेकिन मामला गुरुवार को उस वक्त प्रकाश में आया जब यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई।

इस मामले में सीधी कोतवाली पुलिस स्टेशन के इंचार्ज मुकेश सोनी ने कहा, ‘थियेटर कलाकार नीरज कुंदर इंद्रावती नाट्य संस्थान के निदेशक भी हैं। उन्होंने भाजपा विधायक केदरानाथ शुक्ला और उनके बेटे की छवि खराब करने के लिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया था। वो लगातार आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि नीरज कुंदर नाम के एक शख्स ने अनुराग मिश्रा के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया था। 2 अप्रैल को नीरज को धारा 419, 420 समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया था।’

नीरज की गिरफ्तारी के बाद यूट्यूब जर्नलिस्ट कनिष्क तिवारी और कुछ कांग्रेसियों ने थियेटर आर्टिस्ट की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में विरोध किया था। यह सभी पुलिस और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया था। आरोप है कि पुलिस ने इनके कपड़े उतार कर इनकी पिटाई की थी।

जमानत पर छूटने के बाद बुधवार को तिवारी ने कहा, ‘पुलिस ने मुझे पीटा और हमें अधनंगा कर हमारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसी कई खबरें दिखाईं है जिनमें यह बताया गया है कि किस तरह स्थानीय विधायक अपने क्षेत्र में सड़कों बनवाने और स्थानीय लोगों को स्वच्छ पानी दिला पाने में नाकाम रहे, जिसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस ने मुझे और मेरी टीम को गिरफ्तार कर लिया।

उधर इस बारे में पुलिस स्टेशन इंचार्ज मुकेश सोनी ने कहा कि ‘इनकी गिरफ्तारी के बाद एक सामान्य प्रक्रिया के तहत जांच के लिए उनके कपड़े उतरवाए गए थे। कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि हमें शिकायत मिली थी कि यूट्यूब पत्रकार पैसों के लिए लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं। हमने उन्हें कई बार मना किया बावजूद इसके वो थाने के अंदर हंगामा कर रहे थे।
कैथल नया बस स्टैंड फाटक के पास लकड़ियों से लदी ट्राली का टायर फटने से बाल बाल बचे दो मोटरसाइकिल सवार थोड़ी देर के लिए लंबा जाम लगा
डीएपी के रेट में 300 रुपये क्विंटल जबकि गेहूं में 40 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी
समझ नहीं आ रहा कि किसानों की आय दुगुनी होगी कैसे ?
3 दिन से रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुए कलायत के मनोज शर्मा का मिला शव

कलायत दुःखद ब्रेकिंग by जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति

नरवाना के पास सिरसा ब्रांच नहर से मिला शव
छाती और कमर पर गोलियों के निशान

कलायत में केबल नेटवर्क का काम करता था मनोज शर्मा

कलायत DSP सज्जन कुमार की अगवाई में कलायत थाना प्रभारी बलदेव सिंह व फोरेंसिक टीम पहुंची मौके पर

परिवार के लोगों ने की शव की शिनाख्त

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया