सतबीर भाणा का मजबूत संकल्प : चुनाव हारे हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारे
चाहे जीत हो या हार, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा : सतबीर भाणा
पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): हल्के से निर्दलीय उम्मीदवार सतबीर भाणा ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद अपने संघर्ष को जारी रखने की प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने चुनाव परिणामों को विनम्रता से स्वीकार करते हुए कहा कि जनता का उन्हें मिला आशीर्वाद और समर्थन उनके लिए गर्व की बात है। भाणा ने अपनी भावनाओं को सांझा करते हुए कहा कि हालांकि मैं इस बार चुनाव नहीं जीत पाया, लेकिन मैंने जनता का दिल जरूर जीता है, और यही मेरे लिए सबसे बड़ी जीत है। भाणा ने अपने राजनीतिक सफर की समीक्षा करते हुए कहा कि पहले चुनाव में मुझे 14 हजार वोट मिले थे, दूसरे चुनाव में यह संख्या बढ़कर 28 हजार हो गई और इस बार मुझे 40 हजार से अधिक वोट मिले हैं।उन्हो
एससी खाप महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट अमित तंवर ने आज क्या कहा, किसे दिया समर्थन।
आजाद प्रत्याशी सरदार गुरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किस लिए जताया तंवर का आभार.....
#NonStopHaryana #ViksitBharatViksitHaryana #vidhansabhaelection2024 #VidhanSabhaElection
सुल्तान सिंह जडौला की बरसाना में आयोजित रैली की प्रदेश भर में चर्चा......
समर्थक बोले : जीत साड्डी पक्की, ऐलान होना बाकी....
#कांग्रेससेहीआस #ViksitBharatViksitHaryana #vidhansabhaelection2024 #कांग्रेस #congress2024 #कांग्रेसआपकेद्वार #NonStopHaryana #कांग्रेसफिरसे #जडौला #VidhanSabhaElection
सतबीर भाणा की रैली ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
सिरसल गांव ने सुल्तान जडौला के समर्थन में किया शक्ति प्रदर्शन, विजय संकल्प रैली में उमड़ा जनसैलाब
कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला को गांव सिरसल में 36 बिरादरियों का भरपूर समर्थन
पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): आज पूंडरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जडौला के समर्थन में सिरसल गांव के समस्त ग्रामवासियों और पंचायत द्वारा विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया। गोगा मेडी के पास आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में 36 बिरादरियों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुल्तान जडौला को समर्थन और जीत का आशीर्वाद दिया। रैली में सुल्तान जडौला को सम्मानित करते हुए उन्हें पगड़ी और फूलों की माला पहनाई गई, जिसे सम्मान का प्रतीक माना गया। ग्रामवासियों ने सुल्तान जडौला को रिकार्ड तोड़ मतों से जिताने का वादा किया और एकजुटता दिखाते हुए कहा कि इस बार क
सुल्तान सिंह जड़ौला का ढांड में सैंकड़ों की भीड़ ने किया भव्य स्वागत।
5 साल के कार्यों से ढांड को चमकाया था, अब दोगुनी ग्रांट से चमकाएंगे : सुलतान सिंह जड़ौला
#vidhansabhaelection2024 #NonStopHaryana #VidhanSabhaElection #जडौला #काग्रेस
आज पुण्डरी स्थित रजनी रॉयल गार्डन में आयोजित पिछड़ा वर्ग महासम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में नरेन्द्र कश्यप, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व मदन चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष OBC मोर्चा हरियाणा सहित प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कई प्रमुख व वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल हुए।
सतपाल जांबा ने पिछड़ा वर्ग समुदाय के प्रबुद्धजनों को बताया कि भाजपा सरकार "सबका साथ, सबका विकास" के मूल मंत्र के साथ पिछड़ा वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही 5 अक्टूबर को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी से प्रवीन प्रजापति जिला अध्यक्ष OBC मोर्चा, भरत त्रिपाठी, गुरुवचन सिंह जडौला, ईशम सिंह साकरा, सुभाष हजवाना, निधि मदन मोहन महिला मोर्चा जिला सचिव, देवेन्द्र पांचाल प्रदेश महामंत्री, देवी दयाल बरसाना मण्डल अध्यक्ष
सतबीर भाणा कल पूंडरी में करेंगे ऐतिहासिक रैली, रिकॉर्ड तोड़ भीड़ की उम्मीद
पूंडरी (कृष्ण प्रजापति): पूंडरी हल्के में चुनावी सरगर्मियों के बीच, सतबीर भाणा ने 2 अक्टूबर को पूंडरी इनडोर स्टेडियम में एक बड़ी रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। इस रैली को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि यह रैली अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। सतबीर भाणा, जोकि कांग्रेस से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। सुबह कार्यालय में पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि यह रैली पूंडरी के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी और इसमें लोगों का भारी समर्थन देखने को मिलेगा। भाणा ने कहा कि हम रिकॉर्ड संख्या में लोगों की उपस्थिति के साथ यह संदेश देंगे कि जनता बदलाव चाहती है।
इस रैली में 36 बिराद
बरसाना में भीड़ से उत्साहित जांबा ने भरी हुंकार....बोले : साड्डा हक, एत्थे रख.......
#PundriKaBeta #ChunavKaParvDeshKaGarv #ChunavKaParv #चुनाव2024 #Election2024 #Chunav2024 #जनसभा #भाजपा #BJPGovernment #BJP4IND #BJPHaryana #भाजपापरिवार #भाजपासरकार #भाजपा_IT_सेल #jamba CMO Haryana Satpal Jamba Naveen Jindal BJP Haryana Manohar Lal Sultan Singh Jadaula Bhupinder Singh Hooda Deepender Singh Hooda Nayab Saini Kumari Selja Khas Khabar Kaithal Dinesh Kaushik Satbir Bhana
प्रो. दिनेश कौशिक का विशाल रोड शो, विपक्ष में मची हलचल
हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ कौशिक के रोड शो की चौतरफा चर्चा
पुंडरी (कृष्ण प्रजापति): विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का माहौल गर्म हो गया है। दो बार विधायक रहे प्रो. दिनेश कौशिक ने पूरे हल्के में विशाल रोड शो निकाला। हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ इस रोड शो ने क्षेत्र में जोरदार चर्चा छेड़ दी है। कौशिक, जो इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं, उन्होंने अपने इस शक्ति प्रदर्शन से यह साफ कर दिया कि जनता का समर्थन उनके साथ है।
#PundriKaBeta #चुनाव2024 #ChunavKaParv #ChunavKaParvDeshKaGarv #Chunav2024 #Election2024 #जनसभा #चुनावी #भाजपा #BJPHaryana #रोड #शो #चुनाव
पाई, भाणा, कुकरकंडा में 36 बिरादरी के सांझे उम्मीदवार सतबीर भाणा को किवंटलो लड्डुओं से तोला।
पगड़ी पहनकर जगह-जगह हुआ सामान समारोह, हजारों की भीड़ ने तन मन धन से दिया समर्थन
वाल्मीकि परिवारों, ब्राह्मण समाज व रोड बिरादरी ने आशीर्वाद देकर भाणा को बताया भावी विधायक
सतबीर भाणा के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
#PundriKaBeta #चुनाव2024 #ChunavKaParv #ChunavKaParvDeshKaGarv #Election2024 #Chunav2024 #जनसभा #चुनावी
सतपाल जांबा को मजबूती दे गए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, सिरसल में आयोजित जनसभा में थपथपाई जांबा की पीठ।
#PundriKaBeta #ChunavKaParv #चुनाव2024 #Chunav2024 #ChunavKaParvDeshKaGarv #Election2024 #चुनावी #जनसभा #BJPHaryana #भाजपा
पुंडरी हल्के से काग्रेस के प्रत्याशी सुल्तान सिंह जडौला ने विभिन्न गांवों में जाकर वोट... विशाल जनसभा को किया संबोधित।
हलके के विभिन्न गांवो में कांग्रेस उम्मीदवार सुल्तान सिंह जड़ौला को मिल रहा है भारी जनसमर्थन
#ChunavKaParvDeshKaGarv #ChunavKaParv #चुनाव2024 #Chunav2024 #HaryanaPolitics #Election2024 #chunavayog #HaryanaNews #politicsnews #चौपाल #PundriKaBeta #pundri #Congress #congress2024 #आ_रही_कांग्रेस #कांग्रेस #कांग्रेसपार्टी #काग्रेस #कांग्रेससेहीआस #कांग्रेससरकार #कांग्रेसफिरसे #कांग्रेसआपकेद्वार