SAMAY KI TAKAT

SAMAY KI TAKAT समय की ताकत राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र

30/06/2024

श्री खाटू श्याम एवं सालासर सेवा समिति कैथल।

  lifts the world cup 🥳🏏भारत ने ख़त्म किया 11 साल का सूखा, द. अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब   |  विश्व ...
29/06/2024

lifts the world cup 🥳🏏
भारत ने ख़त्म किया 11 साल का सूखा, द. अफ्रीका को हराकर जीता टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब
| विश्व विजेता बना भारत...
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को टीम इंडिया ने रौंदा




29/06/2024

हरिद्वार में खिलौने की तरह बह गई गाड़ियां, एक के बाद एक गाड़ियां का बहने का सिलसिला जारी

29/06/2024

प्रयास एनजीओ श्री श्याम रसोई रजि कैथल

27/06/2024

श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा समिति कैथल

अज्ञात आरोपियों द्वारा बालाजी कालोनी कैथल में एक डेयरी संचालक पर हमला करके चोटे मारने के मामले में त्वरित कार्रवाई दौरान...
26/06/2024

अज्ञात आरोपियों द्वारा बालाजी कालोनी कैथल में एक डेयरी संचालक पर हमला करके चोटे मारने के मामले में त्वरित कार्रवाई दौरान सीआईए-1 पुलिस द्वारा 5 आरोपियों को काबू कर लिया गया।

सालगिरह की बधाई व शुभकामनाएं
25/06/2024

सालगिरह की बधाई व शुभकामनाएं

जरूरतमंद  को राशन किट वितरण कीजरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा है सिरायक़ी परिवार कैथल द्वारा आज  सिरायकी ...
25/06/2024

जरूरतमंद को राशन किट वितरण की
जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता की सच्ची सेवा है

सिरायक़ी परिवार कैथल द्वारा आज सिरायकी परिवार के ऑफिस से जरूरतमंदों को राशन किट वितरण की , इस प्रोग्र्राम के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री श्याम कालड़ा जी, व पंकज खेडा जी, पवन आहुजा, अभी मेहता ने बताया
सिराय़की परिवार पिछले कई वर्षों से समाजसेवा का काम कर रहा है और कई तरह की समाज सेवा की जाती है सिरायक़ी परिवार के प्रधान महेश धमीजा व संजय बतरा जी ने कहा कि संस्था का एक उद्देश्य रखा गया था रात को कोई भूखा ना सोये, कोई भी अकेला बजुर्ग अगर रहता है तो वो फ़ोन करे उन तक भोजन हर रोज पहुचना हमारी ड्यूटी है, सभी भाइयो के सहयोग से यह कार्य शुरू हुवा है, और जरुरत मंद लोगो को भोजन पहुचा रहे है। आज सिरायकी परिवार द्वारा सिरायकी परिवार एक ऐसी सामाजिक संस्था है, जो जरूरतमंदों , आर्थिक रूप से पिछडो को, सीनियर सिटीजन को व विकलांग लोगो को रात्रि निशुल्क टिफ़िन सेवा देती है या उस क आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को राशन किट (सूखा राशन) दी भी देते है जिनमें विशेष सहयोग रहता है, नरेंद्र निझावन, संजय ग्रोवर, ललित तनेजा, संदीप गुलाटी संजीव गुगलानी, संजीव जग्गा, आत्म कुमार जी,अंकित नरूला, राकेश मदान, विपुल टक्कर, योग राज बतरा,तुलसी मदान, मुनीश ठकराल, तुषान्त मक्कड़, , बाल कृष्ण निझारा, सिरायकी परिवार समय समय पर सामाजिक कार्य करते रहते है, Covid -19 के समय भी संस्था ने प्रशाशन के सहयोग से कई टीकाकारण के कैम्प भी लगवाए। उस समय घर घर जा कर संस्था के प्रतिनिधियों ने कई झुगी झोपड़ी, स्लम एरिया में सेवा की, व पौधा रोपण व पौधे वितरण भी किया जा चुक है संस्था का मुख्य उद्देश्य रात्रि को कोई भी भुखा न सोए, सिरायकी परिवार जो हर रोज का मुख्य कार्य है वह हर रोज रात्रि को निशुल्क भोजन देना है, संस्था इस समय लोगो को रात्रि निशुल्क भोजन प्रदान कर रही है, व मंथली राशन किट भी दी जाती है,अगर कोई भी कैथल शहर में ऐसा कोई भी जरूरतमंद है तो संस्था को जरूर बताये, उन तक भोजन पहुँचाना संस्था की जिम्मेवारी है,

24/06/2024
कैथल में मौसम ने ली करवट बारिश आने की संभावना
24/06/2024

कैथल में मौसम ने ली करवट बारिश आने की संभावना

24/06/2024

कैथल से अमरनाथ भंडारा रवाना...

23/06/2024

श्री मेहंदीपुर बाला जी सेवा समिति कैथल द्वारा 19 वी निशुल्क बस यात्रा श्री मेंहदीपुर बालाजी धाम,खाटू श्याम धाम व सालासर धाम प्रमुख समाजसेवी राकेश गर्ग जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

21/06/2024

प्रयास एनजीओ श्री श्याम रसोई कैथल। नैना देवी यात्रा।‌ श्रद्धालुओं का नृत्य

प्रयास एनजीओ श्री श्याम रसोई रजि कैथल द्वारा मां नैना देवी, आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा बस यात्रा दौरान लकी ड्रा निकाला गया...
21/06/2024

प्रयास एनजीओ श्री श्याम रसोई रजि कैथल द्वारा
मां नैना देवी, आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा बस यात्रा दौरान लकी ड्रा निकाला गया जिसमें श्रद्धालुओं को पटका पहनाकर व गिफ्ट देकर सम्मानित किया
रवि गोयल पत्रकार/ छायाचित्र

21/06/2024

आनंदपुर साहिब गुरुद्वारा लाइव

18/06/2024

महिला पुलिस थाना SHO. रेखा धीमान जी द्वारा निर्जला ग्यारस के उपलक्ष में आने जाने वाले लोगों को ठंडा शरबत वाला मीठा पानी पिलाया गया

13/06/2024

कैथल, शिरोमणि अकाली दल बादल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष शरणजीत सिंह सोता ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

13/06/2024

चलो चले श्री अमरनाथ जी धाम।।
जय बाबा श्री अमरनाथ जी बर्फानी ,भूखे को अन्न प्यासे को पानी।।
बर्फानी सेवा मंडल की ओर से 30वा विशाल भंडारे की
जोरशोर से तैयारी शुरू हो चुकी है।।
9 जून को बर्फानी सेवा मंडल कार्यालय में पूरे भारत वर्ष से आए सेवादारों ने मीटिंग में भाग लिया।
जिसमें विशेष तौर से इस वर्ष बाबा अमरनाथ यात्रा में अमरनाथ यात्रियों के लिए अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जाए इसके बारे में भी विचार विमर्श किया गया।।
अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए भोजन चाय चिकित्सा ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान के दौरान प्रसाधन की व्यवस्था पर भी विचार किया गया।।
बर्फानी सेवा मंडल लगातार 2 महीने बालटाल दोमेल रूट पर
29 जून से 20 अगस्त तक अमरनाथ जी यात्रियों को सेवा के लिए पूरे भारत वर्ष के सेवादारों के साथ लंगर में सेवा करेगा।।
बर्फानी सेवा मंडल की शोभा यात्रा 24 जून दिन सोमवार को कैथल पुंडरी ढांड पिहोवा इस्मालाबाद होती हुई जम्मू कश्मीर बालटाल रूट अमरनाथ धाम पहूचेगी ।।
सुरेंद्र गर्ग बिट्टू अध्यक्ष बर्फानी सेवा मंडल कैथल हरियाणा
9812023407,8168808885

28/11/2023

कैथल शहर में खाटू श्याम की शोभायात्रा में उमड़े भक्त......❗

" जहां दिया शीश का दान वह भूमि है सिसला धाम "

Address

Kaithal

Telephone

+919354649891

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SAMAY KI TAKAT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SAMAY KI TAKAT:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kaithal

Show All