JP BHALL

JP BHALL News page

27/10/2021
25/09/2021

*प्रेस नोट*
*भारतीय किसान यूनियन(चढूनी)*

*भारतीय किसान यूनियन(चढूनी)के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा घोषित भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी देश वसियों से अपील की है,और कहा कि 27 सितम्बर का भारत बंद पूर्णत शांति प्रिय होगा और आज़ाद भारत के इतिहास का सबसे सफल भारत बंद साबित होगा,गुरनाम चढ़ूनी की अपील के बाद विभिन्न मज़दूर, कर्मचारी व व्यापारिक संग़ठनो (प्राइवेट स्कूल यूनियन,आढ़ती यूनियन,सब्ज़ी मंडी एसोसीएशन,स्वीट हाउस यूनियन)तमाम संगठनो ने 27 सितम्बर को अपनी दुकान व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रख कर भारत बंद को कामयाब बनाने की घोषणा की है।*

*सयुंक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को भारत बंद के लिए संग़ठन को दिशा निर्देश*

*नाम/वर्णन*(बैनर के लिए):
• "किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ भारत बंद"
• मोदी करेगा मंडी बंद, किसान करेंगे भारत बंद
• नरेन्द्र मोदी, किसान विरोधी

*तारीख/समय*: सोमवार, 27 सितंबर, सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक

*भारत बंद का मतलब*: भारत बंद के दौरान देश में हर सार्वजनिक गतिविधि बंद रहेगी, जिसमें निम्नलिखित शामिल है:
• केंद्र और राज्य सरकार के सभी दफ्तर और संस्थाएं
• बाजार, दुकान और उद्योग
• स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और सभी तरह के शिक्षण संस्थान
• हर तरह का सार्वजनिक यातायात और निजी वाहन
• किसी भी तरह का सरकारी या गैर सरकारी सार्वजनिक फंक्शन

*भारत बंद के दौरान निम्नलिखित को छूट होगी*:
• अस्पताल, मेडिकल स्टोर, एंबुलेंस और कोई भी मेडिकल सेवा
• किसी भी तरह की सार्वजनिक (फायर ब्रिगेड, आपदा राहत आदि) या व्यक्तिगत इमरजेंसी (मृत्यु, बीमारी, शादी आदि)
• स्थानीय संगठनों द्वारा दी गई और कोई भी छूट

*बंद के दौरान सुझाए नारे*:
• मोदी करेगा मंडी बंद, हम करेंगे भारत बंद
• मोदी करेगा फसल की खरीद बंद, हम करेंगे भारत बंद
• मोदी करेगा राशन बंद, हम करेंगे भारत बंद
• किसान को सस्ती बिजली बंद, हम करेंगे भारत बंद
• जमाखोरी पर रोक बंद, हम करेंगे भारत बंद
• किसान ने कर ली मुठ्ठी बंद, हम करेंगे भारत बंद

*कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश*:
1. बंद से पहले मीडिया के जरिए पूरी सूचना दी जानी चाहिए ताकि उस दिन पब्लिक को परेशानी ना हो। ट्रेड यूनियन और व्यापारी संगठन आदि को समय से सूचना दी जाए।
2. बंद से पहले स्थानीय स्तर पर सभी जन आंदोलनों, जन संगठनों और गैर बीजेपी राजनीतिक दलों को बंद में जोड़ने की कोशिश की जानी चाहिए।
3. बंद के दौरान लोगों को स्वेच्छा से सब कुछ बंद करने की अपील की जाए। किसी किस्म की जबरदस्ती नहीं की जाए। इस आंदोलन में किसी भी किस्म की हिंसा या तोड़फोड़ की कोई जगह नहीं है।
4. बंद वाले दिन संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से बंद के समर्थन में कोई सभा आयोजित की जा सकती है। मोर्चे के मंच से कोई राजनैतिक नेता भाषण नहीं देगा। लेकिन बंद के समर्थन में अलग से मंच लगाकर कोई भी संगठन या पार्टी अपना आयोजन कर सकती है।
5. याद रखिए यह बंद किसान विरोधी सरकार के खिलाफ है, पब्लिक के खिलाफ नहीं। इस बंद के दौरान पब्लिक को कम से कम तकलीफ हो, इसका ध्यान हमें रखना है।
*मीडिया प्रभारी*
*राकेश बैंस*
9416291903
*प्रिन्स वड़ैच*
7988245426

24/09/2021

#बीजेपी_IT_सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांघी से सवाल पूछा कि "मी टू प्रकरण के कथित तौर पर आरोपी चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण की बात किस मुँह से कर पाएंगे?"

इस सवाल का जबाब मैं अमित मालवीय को देना चाहूँगा कि-
* गुजरात मे एक महिला का पीछा करवाने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के बाद,
* 30 राजेन्द्र प्रसाद रोड के दोनों व्यभिचारियों को भारत रत्न देने के बाद,
* बलात्कारी कुलदीप सेंगर और निर्वस्त्र मसाज करवाने वाले चिन्मयानंद को पूर्ण समर्थन देने के बाद,
* जिस व्यक्ति की सभा में कब्र में से लाशें निकालकर बलात्कार करने की बातें होती हैं उस व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने के बाद,
* एक बच्ची के बलात्कारियों के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकालने के बाद,
* सबूत मिटाने के लिए एक बलात्कार पीड़िता की लाश को आधी रात को जलाने के बाद,
*पूर्व जज के उपर उन्की सहयोगी ने बलात्कार का आरोप लगाने के बाद जज को राज्यसभा मे भेजने के बाद..
जिस मुँह से तुम लोग महिला सशक्तिकरण की बातें करते हो,उस मुँह से राहुल गांधी भी कर लेगा।

05/09/2021
25/08/2021
24/08/2021
23/08/2021
20/08/2021

यूथ वर्ल्ड चैंपियन अवनी मलिक का खेलगाँव उमरा में जोरदार स्वागत।

19/08/2021
19/08/2021

Address

Kaithal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JP BHALL posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JP BHALL:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Kaithal

Show All