Zainul Aabedin Khan

Zainul Aabedin Khan जिनके वजूद होते हैं वो बिना पद के भी मज़बूत होते हैं

💔 सूदान में बाप की अपने बेटे को आख़िरी कॉल 💔एक बाप ने अपने बेटे को मैसेंजर के ज़रिए आख़िरी बार कॉल की —ताकि उसे बता सके ...
04/11/2025

💔 सूदान में बाप की अपने बेटे को आख़िरी कॉल 💔

एक बाप ने अपने बेटे को मैसेंजर के ज़रिए आख़िरी बार कॉल की —
ताकि उसे बता सके कि वो गिरफ़्तार हो चुका है।
वो अब बे-रहम दुश्मनों (Rapid Support Force) के हाथों में है।
वो क़तार में बैठा है… अपने वार का इंतज़ार कर रहा है —
वो वार… सर क़लम करने के लिए।

उसने अपने बेटे को अलविदा कहने के लिए फ़ोन किया,
ना कि तसल्ली देने के लिए।
उसने वसियत की:

> “बेटे! अपनी माँ और बहन-भाईयों का ख़याल रखना,
फ़िक्र मत करना, अपने बाप पर फ़ख़्र करना,
मैं अब शहीद होने वाला हूँ।
रो मत… अब तुम घर के मर्द हो,
और मर्द नहीं रोते।”

हालाँकि वो अपने बेटे को हौसला देने की कोशिश कर रहा था,
मगर उसकी आवाज़ काँप रही थी…
दर्द से भरी हुई —
ख़ौफ़ से नहीं, बल्कि उस जुदाई के एहसास से,
जो इंसान को जीते-जी तोड़ देता है।

वो बार-बार कह रहा था:

> “ला इलाहा इल्लल्लाह, मुहम्मदुर रसूलुल्लाह।”

अचानक...
फ़ोन कट गया।

> “सलाम मेरे अब्बू…”
क़सम है ख़ुदा की, मैं रो पड़ा 💔

कौन-सा दिल है जो ये मंज़र बर्दाश्त कर सके?

सूदान रो रहा है…
अल-फ़ाशर की मिट्टी ख़ून से तर है।
लोग ग़ायब हो रहे हैं… इंसानियत मर रही है।

> ऐ अल्लाह!
उनके कमज़ोर दिलों पर रहम फ़रमा,
उनके क़दम साबित रख,
और हर मज़लूम की मदद फ़रमा
जिसका तेरे सिवा कोई नहीं —
ऐ अज़ीज़, ऐ जब्बार।

दारुल उलूम देवबंद में ऐतिहासिक लम्हातालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज देवबंद पहुँचे  जहाँ उनका दारुल उलूम के उ...
11/10/2025

दारुल उलूम देवबंद में ऐतिहासिक लम्हा
तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी आज देवबंद पहुँचे जहाँ उनका दारुल उलूम के उलेमा और तलबा ने गर्मजोशी से इस्तकबाल किया।
यह मुलाक़ात सिर्फ एक मेहमान का स्वागत नहीं, बल्कि दो पड़ोसी मुल्कों के बीच इल्मी और दीनवी रिश्तों की एक नई शुरुआत है।

देवबंद की यह सरज़मीन हमेशा से इल्म, अमन और भाईचारे का पैग़ाम देती आई है,
और आज का यह इस्तकबाल उसी पैग़ाम की ताज़ा मिसाल है।

अल्लाह तआला इस मुलाक़ात को उम्मत और इंसानियत के हक़ में बेहतरीन सबब बनाए। 🤲

Ai से रोनाल्डो की तस्वीर बनाई गई
20/12/2024

Ai से रोनाल्डो की तस्वीर बनाई गई

माशा अल्लाह शायद इतिहास में पहली बार कोई हाजी बच्चा अरफ़ात में जबले रहमत पर पैदा हुआ हो....इस बच्चे का नाम अरफात रखा गया ...
16/06/2024

माशा अल्लाह शायद इतिहास में पहली बार कोई हाजी बच्चा अरफ़ात में जबले रहमत पर पैदा हुआ हो....

इस बच्चे का नाम अरफात रखा गया है.!❤️😊
कितनी खुशकिस्मत माँ और ये मासूम बच्चा हैं।☝️

एक like 👍 तो इस बच्चे की क़िसमत के लिए बनता ही है

Live Makkah Mina
16/06/2024

Live Makkah Mina

Mashaallah...
09/06/2024

Mashaallah...

Mashaallah.....
29/05/2024

Mashaallah.....

Mashaallah 2 alime deen ek sath.....
27/05/2024

Mashaallah 2 alime deen ek sath.....

Mashaallah ebit lew India me taj mahal ka didar krte hue.. Ebit_Lew✅ Ebit Lew ✅
03/02/2024

Mashaallah ebit lew India me taj mahal ka didar krte hue.. Ebit_Lew✅ Ebit Lew ✅

    🔴👇🏻मलेशिया के मशहूर दाई इरावान इब्राहिम 🇮🇳भारत आलामे निज़ामुदिन मरकज़ आ चुके❤😍 Welcome हजरत ✌✌
27/01/2024

🔴👇🏻
मलेशिया के मशहूर दाई इरावान इब्राहिम 🇮🇳भारत आलामे निज़ामुदिन मरकज़ आ चुके❤😍 Welcome हजरत ✌✌

मौलाना तारिक जमील साहब की अपने उस्ताद जी से मुलाकात 🥰
23/01/2024

मौलाना तारिक जमील साहब की अपने उस्ताद जी से मुलाकात 🥰

Address

Kairana

Telephone

7534800700

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zainul Aabedin Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share