26/11/2024
भवनाथ मंदिर मामले में जगतगुरु आये मैदान में!
जगतगुरु ने कहा कि गुरु का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और रही बात भवनाथ पर कब्जे की तो दत्त चौक को चांदनी चौक न बनाया जाए, हमें कानून पर पूरा भरोसा है,
भवनाथ मंदिर और अंबाजी मंदिर की गद्दी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। गिरनार पर्वत पर स्थित अंबाजी मंदिर के महंत तनसुख गिरि बापू के ब्राह्मण बनने के बाद मंदिर की गद्दी को लेकर विवाद हुआ और फिर हरिगिरि द्वारा आरोप लगाया गया कि भवनाथ मंदिर के महंत हरि गिरिजी महाराज को करोड़ों रुपये की रिश्वत दी गयी. महंत. उस पत्र के सामने कल पंचदश पुराना अखाड़ा ने इस पत्र को पूरी तरह से गलत करार देते हुए ऐलान किया कि किसी भी तरह का कोई रुपया नहीं दिया गया. अब उन्होंने गुरु के अपमान को लेकर हरि गिरि बापू के शिष्य और गर्गाचार्य पीठ के जगतगुरु महेंद्र नंदगिर महेश गिरि पर हमला बोला है. कि महेश गिरी द्वारा जो किया जा रहा है वह साधु-संतों और भवनाथ को बदनाम करने की साजिश है.
हरि गिरि महाराज देशभर में भवनाथ जैसे हजारों मंदिरों और अखाड़ों का प्रबंधन कर रहे हैं। एक साधु को यह शोभा नहीं देता कि वह किसी आदमी के व्यक्तित्व पर कुठाराघात करे और भवनाथ तथा गिरनार को बदनाम करने का षडयंत्र करे। इधर, महेश गिरि ने पहली दिसंबर को भवनाथ पर कब्जा करने की बात कही, जिसे लेकर जगतगुरु ने कहा कि दत्त चौक को चांदनी चौक नहीं बनाया जाये और कानून काम करेगा, वहीं जब भवनाथ जाने के क्रम में मुचकुंद आये. महेशगिरि को नहीं जाना चाहिए. भवनाथ मंदिर का दान पेटी मामलातदार द्वारा खोला जाता है और फिर सारा पैसा बैंक में जमा कर दिया जाता है और भवनाथ मंदिर के विकास के लिए उपयोग किया जाता है। साथ ही मौजूदा मुद्दे को लेकर निकट भविष्य में साधु-संतों की बैठक होगी और वे इस मामले पर चर्चा करेंगे.
गर्गाचार्य पीठ के जगतगुरु महेंद्रानंदगिरि महाराज ने कहा कि महेश गिरि द्वारा हमारे गुरु हरि गिरिजी महाराज पर लगाये गये आरोप निराधार हैं. हरि गिरि महाराज एक शक्तिशाली और सहज संत हैं जिन्होंने अपना जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिया है। हरि गिरि महाराज भवनाथ जैसे हजारों मंदिरों और अखाड़ों का प्रबंधन कर रहे हैं। किसी साधु को किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व पर संदेह करना और षडयंत्र करना शोभा नहीं देता।यह भवनाथ और गिरनार को बदनाम करने की बहुत बड़ी साजिश है.
झूठी बातें लोगों के सामने रखकर सनातन धर्म को बदनाम करने का काम किया जा रहा है। तो फिर महेश गिरी महाराज आप ये सब समझिए और ये सब बंद कीजिए.
आज 26वां दिन यानी संविधान दिवस है. भारत में लोकतंत्र और कानून का शासन कायम है. खासकर हर्षद मेहता जूनागढ़ कानून को बहुत अच्छे से संभाल रहा है। और हमें कानून पर पूरा भरोसा है. और रही बात कब्जे की तो दत्त चौक को चांदनी चौक नहीं बनाया जाना चाहिए. किसी को भी ऐसी अवैधता के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. लेकिन जब कार्यभार संभालने जा रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि बीच में क्या आता है।
पिछले डेढ़ साल में अलग-अलग तरह के माया मंडल शुरू हो गए हैं. जिसमें स्थानीय संत खूब बोलते हैं और खूब विरोध करते हैं. जिसमें कभी-कभी तंत्र परिक्रमा या शिवरात्रि का विरोध किया जाता है। तो फिर स्थानीय प्रतिनिधि कौन है? जबकि गिरनार मंडल मौजूद है जिसके अध्यक्ष इंद्रभारती हैं और अखाड़े के थानापति बुद्धगिरी हैं। अगर दो-चार लोग स्थानीय संतों के बारे में बात कर रहे हैं तो यह पूरी तरह से गलत है। आह्वान अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा और जूना अखाड़ा हैं। गुजरात और भारत के अखाड़ों से जुड़े सभी साधु स्थानीय साधु संत हैं। यहां कोई भी पैदा नहीं हुआ है, यहां तक कि जो लोग बात कर रहे हैं वे भी जूनागढ़ में पैदा नहीं हुए हैं. जातिवाद की स्थानीयता की बातें उठाकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. जिस साधु ने अपना प्रवासाश्रम छोड़ दिया है, उसे जाति या परिवार से कोई लेना-देना नहीं है, वह केवल साधु है। ऐसे विषयों पर अक्सर साधु-संतों को परेशान किया जाता है। हम शब्दों के आदमी नहीं हैं, हम सेवा के आदमी हैं। फिर साधु-संतों या भवनाथ गिरनार के विरोधियों के पास ऐसी बातें कहकर सबको बदनाम करने के अलावा कुछ नहीं है। ये धर्म का नियम है, राजनीति का नहीं. राजनीति में भी बहुत अच्छे नियम होते हैं.
जबकि मैं गुजरात के लोगों से विशेष अपील करना चाहूंगा कि साधु संतो गिरनार क्षेत्र और भवनाथ को बदनाम करने की बात पूरी तरह से गलत है। जो लोग सोशल मीडिया पर ऐसी बातें फैला रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
********
જૂનાગઢ અને સોરઠ પંથકનું સૌથી વધુ સબસ્ક્રાઈબર્સ, ફોલોવર્સ, અને સૌથી વધુ વ્યુઅર્સ ધરાવતું સોશિયલ મીડિયા નેટવર્ક એટલે...
*દૂરબીન મીડિયા*
https://whatsapp.com/channel/0029VaAIrtfDjiOhUPVoEb3b
*Web portal:* https://www.doorbeenmedia.com/
*Facebook:* https://www.facebook.com/doorbeenm
*Youtube:* https://www.youtube.com/doorbeenm
*Instagram:* https://www.instagram.com/
*Twitter:* https://twitter.com/
*Threads:* https://www.threads.net/
*Telegram:* https://t.me/doorbeenm
*Contact:* WhatsApp No: +91 73598 45001
*Email:* [email protected]