जोशीमठ तपोवन देवभूमि

जोशीमठ तपोवन देवभूमि [हमारी संस्कृति हमारी पछ्यांण]

अपनी सांस्कृतिक परम्परा धरोहर एवं संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार हेतु हम जोशीमठ तपोवन देवभूमि पेज के माध्यम से प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखण्ड की।धरती विभिन्न सांस्कृतिक धरोहरों को अपने आप मे संजोये हुवे है। विभिन्न परम्पराएं यहां की अमूल्य थाती है। पंच प्रयाग, पंच बद्री पंचकेदार यहां की अमूल्य निधि हैं। पांडव नृत्य बगडवाल नृत्य यहां की विलक्षण धरोहर है। रम्माण जैसे वैश्विक धरोहर हमारे गढ़भूमि का गौरव

हैं, लोक नन्दा राज जात यात्रा बिश्व की सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन व यात्रा है। नन्दा भूमियाल यहां के कण कण में वास करते हैं। मुखौटा नृत्य हिमालय के माथे पर मुकुट से विराजित है। फुल्यारी यहां की समृद्ध परंपरा की धोतक है। आईये आप भी इस परम्परा 8स संस्कृति का हिस्सा बने एवं जुड़ियेगा जोशीमठ तपोवन देवभूमि से हमको इस परम्परा के प्रचार एवं प्रसार हेतु एक माध्यम बनाएं । पेज से जुड़िये लाइक एवं फॉलो कीजिये। धन्यवाद

जय श्री राम🙏ग्राम ढाक कुंडीखोला में भगवान श्री राम जी का मंदिर बन चुका है व 6 से 8 जुलाई तक श्री राम जी के दरबार की प्रत...
14/06/2024

जय श्री राम🙏
ग्राम ढाक कुंडीखोला में भगवान श्री राम जी का मंदिर बन चुका है व 6 से 8 जुलाई तक श्री राम जी के दरबार की प्रतिष्टा 6 जुलाई से 8 जुलाई 2024 तक होगी 08 जुलाई से 16 तक श्री रामकथा अमृतवर्षा पूज्य व्यास आचार्य श्री विजय प्रसाद पाण्डेय जी के मुखारविंद से होगा। आप सभी कथा प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। कथा का सीधा (लाइव) प्रसारण गंगोत्री टीवी के सौजन्य से #गंगोत्रीटीवी #जोशीमठ_तपोवन_देवभूमि #आचार्य_विजय_प्रसाद_पाण्डेय पेज पर होगा।

भगवान बद्रीविशाल का द्वार आदिगुरु शंकराचार्य की तपस्थली को अब अपने पौराणिक नाम  #ज्योतिर्मठ नाम से जाना जाएगा। अब तक जोश...
12/06/2024

भगवान बद्रीविशाल का द्वार आदिगुरु शंकराचार्य की तपस्थली को अब अपने पौराणिक नाम #ज्योतिर्मठ नाम से जाना जाएगा। अब तक जोशीमठ के नाम से ही जाना जाता था।

आईयेगा आप सबका हार्दिक स्वागत है 8 जुलाई से श्री राम कथा लाइव भी इसी पेज पर तो तब तक जुडिएगा पेज से।
10/06/2024

आईयेगा आप सबका हार्दिक स्वागत है 8 जुलाई से श्री राम कथा लाइव भी इसी पेज पर तो तब तक जुडिएगा पेज से।

 #श्रीसुरेश्वरी_महिमा_महाकाव्य_का_लोकार्पणश्रीमहादेव की धरती पर हुआ त्रिवेणी का संगम, श्रीसुरकण्डा के मामा मालकोटी, मैती...
14/05/2024

#श्रीसुरेश्वरी_महिमा_महाकाव्य_का_लोकार्पण

श्रीमहादेव की धरती पर हुआ त्रिवेणी का संगम, श्रीसुरकण्डा के मामा मालकोटी, मैती जड़धारी, लेखवार पुजारियों ने किया श्रीसुरेश्वरी महिमा महाकाव्य का लोकार्पण
श्रीमहादेव ग्राम छाती में रामसिंह कुठ्ठी नेगी द्वारा विरचित ‘श्रीसुरेश्वरी महिमा’ महाकाव्य का लोकार्पण महोत्सव आयोजित
सूबे के विभिन्न जनपदों से आये साहित्यकारों, कवियों, मीडिया कर्मियों, लेखकों, रचनाकारों ने की शिरकत
मखलोगी प्रखण्ड अंतर्गत पहली बार आयोजित हुआ ऐसा ऐतिहासिक कार्यक्रम

टिहरी, 10 मई 2024, *केदार सिंह चौहान 'प्रवर': श्रीमहादेव की धरती महादेव गांव छाती में आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर श्रीसुरकण्डा के मामा मालकोटी, मैती जड़धारी, लेखवार पुजारियों की त्रिवेणी का अनूठा संगम हुआ। प्रखण्ड के इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रीसुरेश्वरी की इस त्रिवेणी ने महादेव गांववासी श्री रामसिंह कुठ्ठी नेगी द्वारा विरचित ‘श्रीसुरेश्वरी महिमा’’ महाकाव्य का लोकार्पण किया।

‘अक्षय तृतीया’ महापर्व 28 प्रविष्टा सम्वत् 2081 शुक्रवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे श्रीदेवदर्शनी भवन श्रीमहादेव ग्राम छाती में शिक्षक रामसिंह कुठ्ठी नेगी द्वारा विरचित ‘श्रीसुरेश्वरी महिमा’ महाकाव्य का लोकार्पण महोत्सव आयोजित किया गया। इस लोकार्पण महोत्सव में आयोजक रामसिंह कुठ्ठी नेगी द्वारा माता श्रीसुरकण्डा के मातुल, मैती व पुजारी जनों को प्रशस्ति व स्मृति चिन्ह समेत शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया।

सैणी मखलोगी की भूमि पर इस प्रकार का ऐतिहासिक कार्यक्रम पहली बार आयोजित हुआ है, जो मखलोगी क्षेत्र की जनता को गौरवान्वित करता है। श्री रामसिंह कुठ्ठी नेगी द्वारा रचित श्रीसुरेश्वरी महिमा महाकाव्य एक ऐतिहासिक एवं साहित्यिक धरोहर है। जिसकी समारोह में आए अतिथिगणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। वक्ताओं ने रचनाधर्मी रामसिंह कुठ्ठी अथक परिश्रम व विरचित महाकाव्य की सराहना करते हुए उनके माता-पिता व सहधर्मिणी कमला कुठ्ठी एवं अनुज गणेश कुठ्ठी नेगी का साधुवाद ज्ञापित किया।

लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता नैनीडांडा से आये वयोवृद्ध समाजसेवी जंगबहादुर सिंह नेगी द्वारा की गई। समारोह को मुख्य अतिथित्व स्वामी मुक्ता नंद जी ने किया, जबकि लोकार्पण समारोह का संचालन डा. हर्षा नन्द उनियाल ने किया।
समारोह में मैती पक्ष से जड़धारगांव से बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी, वरिष्ठ पत्रकार रघुभाई जड़धारी, विनोद जड़धारी, सुखपाल जड़धारी, मातुल याने मामा पक्ष से व्यास श्री विजेन्द्र तिवाड़ी, व्यास श्री हेमा नन्द तिवाड़ी, श्री जगदीश ग्रामीण पुजारी पक्ष से श्रीसुरकण्डा माता के पुजारी श्री रमेश लेखवार लोकार्पण अतिथि रहे।

इसके अलावा खण्डकरी इंटर कालेज प्रधानाचार्य डा. अम्बरीश चमोली, अध्यापक जगदीश ग्रामीण, नगर पालिका चम्बा के सभासद शक्ति जोशी, समाजसेवी मोर सिंह धनोला, अध्यापक भगवान सिंह कुठ्ठी, अजीत कुठ्ठी, पुरुषोत्तम उनियाल, लम्बगांव महाविद्यालय के डा. भरत सिंह राणा, हेवलवाणी के रवि गुसांई, विनोद रावत, गोपाल सिंह मखलोगा, दिवाड़ा के पूर्व प्रधान मकान सिंह, सनराईज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आरएस मखलोगा, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं महादेव गांववासी वरिष्ठ नागरिक, मातृशक्ति, युवाशक्ति, कवि साहित्यकार, लेखक, मीडिया कर्मी इस लोकार्पण समारोह के साक्षी बने।

डा. अम्बरीश चमोली ने समारोह स्थल पर ही श्री महादेव एवं श्रीसुरेश्वरी महिमा महाकाव्य पर एक कविता रचकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया, जबकि रवि गुसांई एवं नैनीडांडा के समाजसेवी जंगबहादुर नेगी ने माता भगवती एवं कुमाउनी गीत गाकर समारोह में चार चांद लगाए।

कार्यक्रम के अंत में रचनाधर्मी रामसिंह कुठ्ठी नेगी व उनकी सहधर्मिणी कमला कुठ्ठी ने सभी अतिथिजनों एवं उपस्थित जन समूह का आभार प्रकट किया। तदोपरान्त प्रसाद रूप में रसोईया के दाल-भात के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। ढोल वादक चेतन दास, मंगल दास, भगवान दास एवं मशकबीन वादक मोहन मोनीदास ने ढोल दमाऊ की थाप व मशकबीन से समारोह की शोभा बढाई।
#श्रीसुरेश्वरी_महिमा_महाकाव्य_का_लोकार्पण

12/05/2024

जय बदरी विशाल वेदमन्त्रों की सुमधुर ध्वनियों के साथ आज नारायण जी के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ प्रातः 6 बजे खुल चुके हैं।
जय बदरी विशाल🙏

आज परम्परानुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने एवं जोशीमठ से डोली प्रस्थान से पूर्व श्री गरुड़ छाड़ मेले का आयोजन भव्य र...
10/05/2024

आज परम्परानुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने एवं जोशीमठ से डोली प्रस्थान से पूर्व श्री गरुड़ छाड़ मेले का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ 🚩
कार्यक्रम में श्री गरुड़ जी श्री नृसिंह मन्दिर पहुँचते हैं और गरुड़ जी के बाद भगवान नारायण नृसिंह मन्दिर पहुँचते हैं और अगले दिवस पाण्डुकेश्वर के लिए डोली धूम-धाम से प्रस्थान करती है
परम्परानुसार कार्यक्रम में भगवान श्री बदरीनाथ जी के मुख्य पुजारी रावल जी व सभी स्थानीय भक्तगण भगवान के उत्सव में सम्मिलित हुवे।

कल प्रातः श्री नृसिंह मन्दिर, जोशीमठ से डोली श्री योगबदरी मन्दिर पाण्डुकेश्वर के लिए प्रस्थान करेगी 🚩

॥ जय बदरीविशाल ॥

23/04/2024
17/04/2024
उत्तराखण्डी गीत संगीत को बहुत बड़ी क्षतिआज बहुत दुखद सूचना प्राप्त हुई है लोकगायक प्रह्लाद मेहरा जी अब हमारे बीच नही रहे।...
10/04/2024

उत्तराखण्डी गीत संगीत को बहुत बड़ी क्षति
आज बहुत दुखद सूचना प्राप्त हुई है लोकगायक प्रह्लाद मेहरा जी अब हमारे बीच नही रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ॐ शांति🙏

09/04/2024

https://youtu.be/MHsS2spgLSI?si=NBHh9ffcDu6CuZDM
जय माँ अम्बे🙏 चैत्र नवरात्रि की आप सब को बहुत शुभकामनाएं आईए इस अवसर की शुरुआत कीजियेगा इस भजन के साथ🙏

प्रसिद्ध रचनाकार श्री भगत सिंह राणा 'हिमाद' द्वारा रचित दो काव्य पुस्तिकाओं 'हिम निर्झरिणी' व 'वासन्ती हिमालय' का एक भव्...
29/03/2024

प्रसिद्ध रचनाकार श्री भगत सिंह राणा 'हिमाद' द्वारा रचित दो काव्य पुस्तिकाओं 'हिम निर्झरिणी' व 'वासन्ती हिमालय' का एक भव्य समारोह में आज हुवा विमोचन

आज जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रार्थना सभागार में एक भव्य समारोह में तपोवन के भँग्यूल निवासी श्री भगत सिंह राणा 'हिमाद' की दो काव्य पुस्तिकाओं 'हिम निर्झरिणी' व 'वासन्ती हिमालय' का विमोचन हुवा। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व धर्माधिकारी बद्रीनाथ श्री भुवन चन्द्र उनियाल जी विशिष्ठ अथिति आचार्य श्री कृष्णा नन्द नौटियाल जी तीलू रौतेली पुरुष्कार से सम्मानित श्रीमती शशि देवली जी संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद पंत जी प्रो कुलदीप नेगी जी पुस्तक समीक्षक के रूप में डॉ चरण सिंह राणा 'केदारखण्डी' जी व नन्दन राणा 'नवल' जी रचनाकार के परिचय रवि थपलियाल 'पैनखण्डी' जी व कार्यकम अध्यक्ष लखनऊ से प्रसिद्ध कवि श्री अमरनाथ अग्रवाल जी सहित सेकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्ति वाचन व दीप प्रज्वलन के साथ हुवा ततपश्चात भँग्युल से आई मातृ शक्ति द्वारा मांगल गान गाया गया। कार्यक्रम में दूर दूर से आये कवि व कवयित्रियों ने काव्यपाठ कर कार्यक्रम को और भी रोचक व शानदार बना दिया। कवयित्री संगीता बहुगुणाजी, रोशनी पोखरियालजी, अंशीकमल जी आशा पंवार जी विनीता मैठाणी जी नन्दन राणा नवल जी दीपक सती 'प्रसाद' जी सहित कई नवोदित रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।

उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल जी का इतनी जल्दी चले जाना उत्तराखंडी संगीत जगत के लिए  अत्यंत पीड़ादायक है...
21/02/2024

उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल जी का इतनी जल्दी चले जाना उत्तराखंडी संगीत जगत के लिए अत्यंत पीड़ादायक है, आप एक जीवंत अदाकारा थी पर होनी को कौन टाल सकता है। ईश्वर पूण्य आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।ॐ शांति🙏🙏🙏🙏

14/02/2024

12 मई को खुलेंगे श्री बदरीनाथ धाम के कपाट
नरेंद्रनगर, टिहरी, स्थित राजदरबार में हुई कपाट खुलने की तिथि घोषित ।

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vivek Ghildiyal, Umesh Singh, Kuldeep Kathait, Dhananjay ...
07/02/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Vivek Ghildiyal, Umesh Singh, Kuldeep Kathait, Dhananjay Kumar, Mahabir Kunwar, Pratap Pharswan P, Harpal Bisht Harpal Bisht, Sandeep Joshi, Roshan Sengwal, Dinesh Gaur, Sharita Khandori, Kunwar Kunwar, Harish Joshi, Vinod Singh Rawat, Gopal Shing, Seela Rajput, Rajeendr Singh, Asha Ashaphaswan, Neema Neema, पण्डित सी बी पाण्डेय

07/02/2024

7 फरवरी 2021 आज ही के इस मनहूस दिन ऋषिगंगा तपोवन आपदा में असमय काल कल्वित हुवे सभी पूण्य आत्माओं को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रदांजलि🙏🙏

21/12/2023

मूल निवास और भू कानून हेतु 24 दिसम्बर को आह्वाहन किया गया है और ये गीत 2021 में इसी विषय पर बना है... एक बार सुनियेगा व सबको शेयर कीजियेगा। तब न कहिएगा की आजकल के गीतकार व गायक समसामयिक विषयों को नही उठाते.. जब आप लोग उनको सपोर्ट नही करेंगे तो अपने पैसे खर्च करके कौन अपना नुकसान करेगा सोचना आपको है...

29/11/2023

हर देश के मुखिया प्रधानमंत्री को ऐसे ही होना चाहिये राजनीति अपनी जगह पर जिस तरह 17 दिनों तक प्रधानमंत्री जी ने रेस्क्यू पर लगातार फोकस किया ये प्रशंसनीय है जय हिंद

Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all of your support! Yogeshwar Parsad Sati
24/11/2023

Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all of your support! Yogeshwar Parsad Sati

29/10/2023

श्री लक्ष्मी नृसिंहाय नमः 🙏🙏।। आरती दर्शन आज दिनांक 29/10/2023।। श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर जोशीमठ चमोली उत्तराखंड।। जय नरसिंह बद्री।।🕉️🕉️🚩🚩

28/10/2023

तृतीय दिवस भागवत कथा सेमा बैरासकुंड

Address

Joshimath
246443

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जोशीमठ तपोवन देवभूमि posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to जोशीमठ तपोवन देवभूमि:

Videos

Share