मारवाड़ी ख़बर

मारवाड़ी ख़बर जोधपुर और राजस्थान क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के लिए पेज को फॉलो करें और लाइक करें! धन्यवाद.

उम्मेद भवन पैलेस* *जोधपुर**महाराजा गज सिंह जी के 77 वें  जन्मदिन पर ऐट होम कार्यक्रम का हुआ आयोजन* *मारवाड़ भर से आये  ज...
13/01/2025

उम्मेद भवन पैलेस*
*जोधपुर*

*महाराजा गज सिंह जी के 77 वें जन्मदिन पर ऐट होम कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*मारवाड़ भर से आये जन प्रतिनिधियों व नागरिकों ने दी उम्मेद भवन पैलेस में अपणायत से शुभकामनाएं*

*बीजेएस में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*

*भूटान नरेश ने परिवार सहित दी महाराजा गज सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं*

जोधपुर , 13 जनवरी । महाराजा गज सिंह जी के 77 वें जन्मदिवस की वर्षगांठ पर अंग्रेजी तारीख से 13 जनवरी को सांय 4.30 बजे उम्मेद भवन पैलेस बारादरी में ऐट होम कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
महाराजा गज सिंह जी के निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐट होम में मारवाड़ व जोधपुर शहर से जनप्रतिनिधि , सैन्य व प्रशासनिक अधिकारियों , गणमान्य नागरिको , विभिन्न संस्थाओं कला , साहित्य , संस्कृति , धर्मो , समाजो के पदाधिकारियों व राजपरिवार से जुड़े ट्रस्टो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महाराजा गज सिंह जी को बुके प्रदान कर व मालाऐं भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*
इस अवसर पर महारानी हेमलता राज्ये जी , बाईजीलाल शिव रंजनी राज्ये जी , भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये , राजभंवर सिराजदेव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराज सूर्यवीर सिंह, आर के विक्रम सिंह, महाराज दुष्यंत सिंह भी उपस्थित थे।

*भूटान नरेश थे अतिथि*
ऐट होम के अवसर पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक व रानी जेत्सुन पेमा व भूटान राज परिवार के सदस्य महाराजा गज सिंह जी के अतिथि के रूप में उपस्थित थे । भूटान नरेश ने इस अवसर पर अपने राज परिवार के साथ महाराजा गज सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

*युवराज शिवराज सिंह जी पर आधारित कैलेंडर का हुआ विमोचन*
ऐट होम के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा युवराज शिवराज सिंह के 50 वें जन्मोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के कैलेंडर का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन महाराजा गज सिंह जी द्वारा किया गया । यह कैलेंडर युवराज शिवराज सिंह जी पर आधारित है ।

*उम्मेद भवन पैलेस के महाप्रबंधक की देखरेख में तैयार शानदार केक को महाराज गज सिंह जी ने काटा*

महाराजा गज सिंह जी ने इस अवसर पर उम्मेद भवन पैलेस होटल के महाप्रबंधक मनू शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के द्वारा तैयार बेहतरीन केक काटा गया और सभी ने शुभकामनाएं दी। 150 किलो के 10 लेयर के इस केक को बनाने में 8 दिन की मेहनत लगी ।

जयपुर में घूमने की टाॅप 10 जगहें
13/01/2025

जयपुर में घूमने की टाॅप 10 जगहें



13/01/2025

रविंद्रसिंह भाटी बोले ; पहली मेरे पास टिकट नहीं थी और इस बार अनुमति ..!!

कैसा समय आ गया,,,,,,चंद पैसों के लिए अपने छोटे से स्वार्थ के लिये पता नहीं लोग कितने गिर जाते है,,,,,,,,,,,, ये नहीं सोच...
13/01/2025

कैसा समय आ गया,,,,,,
चंद पैसों के लिए अपने छोटे से स्वार्थ के लिये पता नहीं लोग कितने गिर जाते है,,,,,,,,,,,, ये नहीं सोचते मेरे छोटे से लालच के चक्कर में अगले का कितना नुकसान होगा।

13/01/2025

“धूसों” गीत मोती ख़ान जीं द्वारा प्रस्तुत..!!
Ravindra Singh Bhati

कड़ाके की ठंड के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से सभी स्कूल खुलने के आदेश जारी किए। Bhajanlal Sharm...
12/01/2025

कड़ाके की ठंड के बीच जोधपुर जिला कलेक्टर ने 14 जनवरी तक सुबह 10 बजे से सभी स्कूल खुलने के आदेश जारी किए।

Bhajanlal Sharma

Ravindra Singh Bhati के शिव में आयोजित रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में उमड़ा जन शैलाब।
12/01/2025

Ravindra Singh Bhati के शिव में आयोजित रोहिड़ी म्यूजिक फेस्टिवल कार्यक्रम में उमड़ा जन शैलाब।

12/01/2025

#शिव हजारों कि संख्या में राष्ट्र गान के साथ शिव मुख्यालय पर द रोहीडी फेस्टिवल शुरू.....
Ravindra Singh Bhati

12/01/2025

रोहिडी म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होने से पहले रविंद्र सिंह भाटी की अपील...!

12/01/2025

#शिव मुख्यालय पर रोहिणी म्यूजिक फेस्टिवल शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी बैठे पब्लिक के साथ.....
Ravindra Singh Bhati

याकूब अली जो अमृत राजस्थानी के नाम से जाने जाते थे युवक ने कुछ दिन पहले इस लड़की को धर्म की बहन बनाया था कुछ दिन के बाद ...
10/01/2025

याकूब अली जो अमृत राजस्थानी के नाम से जाने जाते थे युवक ने कुछ दिन पहले इस लड़की को धर्म की बहन बनाया था कुछ दिन के बाद दीक्षा पवार और याकूब अली दोनों ने एक साथ पति-पत्नी के रूप में रहने के लिए राजी हो जाते हैं और घर से फरार भी हो जाते हैं अब लड़की का वीडियो सामने आया जिसमें लड़की कह रही हैं कि मैं मेरी खुशी से आई हूं याकूब अली के पीछे यह मेरे पति है लेकिन याकूब अली की बात कर ले तो तीन बच्चों का पिता है उसके बाद भी अब एक लड़की को भगाकर लेकर चला गया लेकिन लड़की के परिजनों का रो रो के बुरा हाल है मामला सालासर थाना क्षेत्र का है अब इस मामले को लेकर आपकी क्या राय होगी हमें कमेंट के अंदर जरूर बताएं #लड़की #लड़का #अमृतराजस्थानी #प्यारशादी

MLA रविंद्रसिंह भाटी को झटका! बाड़मेर प्रशासन ने रोहड़ी कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक।Ravindra Singh Bhati
09/01/2025

MLA रविंद्रसिंह भाटी को झटका! बाड़मेर प्रशासन ने रोहड़ी कार्यक्रम पर लगाया ब्रेक।
Ravindra Singh Bhati

09/01/2025

क्या दो हैंडपंप और रोहिड़ी फेस्टिवल के रद्द होने का आपस में कोई संबंध है ..?

08/01/2025

कोटा-कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, मृतक नीरज जाट (19) हरियाणा का था निवासी, JEE की कर रहा था कोचिंग।

07/01/2025

जोधपुर घूमने आई विदेशी पर्यटक का मोबाइल गायब
जोधपुर के बॉम्बे मोटर स्थित एक निजी ट्रेवल्स बस में हुआ गायब
पुलिस थाने शिकायत लेकर पहुंची विदेशी पर्यटक
फ्रांस से भारत भ्रमण पर आई है विदेशी पर्यटक
जैसलमेर से निजी ट्रेवल्स की बस में आ रही थी जोधपुर
बस में फोन भूल जाने के बाद हो गया गायब
फोन गायब होने के बाद अब आ रहा स्विच ऑफ
फोन में टिकट्स से लेकर थे तमाम जरूरी दस्तावेज
जोधपुर से जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का किया आग्रह

06/01/2025

चेतना के बाद अब राजस्थान की 22 साल की युवती बोरवेल में गिरी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी दुखद समाचार

मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है वह ना तो हमसे पहले किसी पीढ़ी ने देखा है...
06/01/2025

मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दुनिया में ‌जितना बदलाव हमारी पीढ़ी ने देखा है वह ना तो हमसे पहले किसी पीढ़ी ने देखा है और ना ही हमारे बाद किसी पीढ़ी के देखने की संभावना लगती है

हम वह आखिरी पीढ़ी हैं जिसने बैलगाड़ी से लेकर सुपर सोनिक जेट देखें हैं.बैरंग ख़त से लेकर लाइव चैटिंग तक देखा है और असंभव लगने वाली बहुत सी बातों को संभव होता देखा है.

● हम वो आखिरी पीढ़ी हैं

जिन्होंने कई-कई बार मिटटी के घरों में बैठ कर परियों और राजाओं की कहानियां सुनीं, जमीन पर बैठ कर खाना खाया है, प्लेट में चाय पी है।

● हम वो आखिरी लोग हैं…

जो मोहल्ले के बुज़ुर्गों को दूर से देख कर, नुक्कड़ से भाग कर, घर आ जाया करते थे. और समाज के बड़े बूढों की इज़्ज़त डरने की हद तक करते थे

● हम वो आखिरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होंने चिमनी , लालटेन, कम या बल्ब की पीली रोशनी में होम वर्क किया है और चादर के अंदर छिपा कर नावेल पढ़े हैं।

● हम उसी पीढ़ी के लोग हैं…

जिन्होंने अपनों के लिए अपने जज़्बात, खतों में आदान प्रदान किये हैं और उन ख़तो के पहुंचने और जवाब के वापस आने में महीनों तक इंतजार किया है।

● हम उस आखिरी पीढ़ी के लोग हैं

जिन्होंने कूलर, एसी या हीटर के बिना ही बचपन गुज़ारा है। और बिजली के बिना भी गुज़ारा किया है।

जो अक्सर अपने छोटे बालों में, सरसों का ज्यादा तेल लगा कर, स्कूल और शादियों में जाया करते थे।

जिन्होंने स्याही वाली दावात या पेन से कॉपी, किताबें, कपडे और हाथ काले, नीले किये है। तख़्ती पर सेठे की क़लम से लिखा है और तख़्ती घोटी है।

जिन्होंने टीचर्स से मार खाई है. और घर में शिकायत करने पर फिर मार खाई है

जिन्होंने गोदरेज सोप की गोल डिबिया से साबुन लगाकर शेव बनाई है जिन्होंने गुड़ की चाय पी है। काफी समय तक सुबह काला या लाल दंत मंजन या सफेद टूथ पाउडर इस्तेमाल किया है और कभी कभी तो नमक से या लकड़ी के कोयले से दांत साफ किए हैं।

जिन्होंने चांदनी रातों में, रेडियो पर BBC की ख़बरें, विविध भारती, आल इंडिया रेडियो, बिनाका गीत माला और हवा महल जैसे ❣️🙏

#यादें #रामकेशछापोलाखेड़ा #बचपन #बीताहुआसमय

खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे। बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म...
05/01/2025

खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे। बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म होते थे...!!

“और बीच में लिखी होती थी “जिंदगी”

नन्हें के आने की “खबर”
“माँ” की तबियत का दर्द
और पैसे भेजने का “अनुनय”
“फसलों” के खराब होने की वजह...!!

कितना कुछ सिमट जाता था एक
“नीले से कागज में”...

जिसे नवयौवना भाग कर “सीने” से लगाती
और “अकेले” में आंखो से आंसू बहाती !

“माँ” की आस थी “पिता” का संबल थी
बच्चों का भविष्य थी और
गाँव का गौरव थी ये “चिठ्ठियां”

“डाकिया चिठ्ठी” लायेगा कोई बाँच कर सुनायेगा
देख-देख चिठ्ठी को कई-कई बार छू कर चिठ्ठी को अनपढ भी “एहसासों” को पढ़ लेते थे...!!

अब तो “स्क्रीन” पर अंगूठा दौडता हैं
और अक्सर ही दिल तोड़ता है
“मोबाइल” का स्पेस भर जाए तो
सब कुछ दो मिनट में “डिलीट” होता है...

सब कुछ “सिमट” गया है 6 इंच में
जैसे “मकान” सिमट गए फ्लैटों में
जज्बात सिमट गए “मैसेजों” में
“चूल्हे” सिमट गए गैसों में

और इंसान सिमट गए पैसों में 🙏

Address

Jodhpur
342001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मारवाड़ी ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मारवाड़ी ख़बर:

Videos

Share