13/01/2025
उम्मेद भवन पैलेस*
*जोधपुर*
*महाराजा गज सिंह जी के 77 वें जन्मदिन पर ऐट होम कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
*मारवाड़ भर से आये जन प्रतिनिधियों व नागरिकों ने दी उम्मेद भवन पैलेस में अपणायत से शुभकामनाएं*
*बीजेएस में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
*भूटान नरेश ने परिवार सहित दी महाराजा गज सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं*
जोधपुर , 13 जनवरी । महाराजा गज सिंह जी के 77 वें जन्मदिवस की वर्षगांठ पर अंग्रेजी तारीख से 13 जनवरी को सांय 4.30 बजे उम्मेद भवन पैलेस बारादरी में ऐट होम कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
महाराजा गज सिंह जी के निजी सचिव जगत सिंह राठौड़ ने बताया कि ऐट होम में मारवाड़ व जोधपुर शहर से जनप्रतिनिधि , सैन्य व प्रशासनिक अधिकारियों , गणमान्य नागरिको , विभिन्न संस्थाओं कला , साहित्य , संस्कृति , धर्मो , समाजो के पदाधिकारियों व राजपरिवार से जुड़े ट्रस्टो के अधिकारियों व कर्मचारियों ने महाराजा गज सिंह जी को बुके प्रदान कर व मालाऐं भेंटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी ।
*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*
इस अवसर पर महारानी हेमलता राज्ये जी , बाईजीलाल शिव रंजनी राज्ये जी , भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये , राजभंवर सिराजदेव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराज सूर्यवीर सिंह, आर के विक्रम सिंह, महाराज दुष्यंत सिंह भी उपस्थित थे।
*भूटान नरेश थे अतिथि*
ऐट होम के अवसर पर भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक व रानी जेत्सुन पेमा व भूटान राज परिवार के सदस्य महाराजा गज सिंह जी के अतिथि के रूप में उपस्थित थे । भूटान नरेश ने इस अवसर पर अपने राज परिवार के साथ महाराजा गज सिंह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी
*युवराज शिवराज सिंह जी पर आधारित कैलेंडर का हुआ विमोचन*
ऐट होम के अवसर पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा युवराज शिवराज सिंह के 50 वें जन्मोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा नव वर्ष के कैलेंडर का प्रकाशन किया गया जिसका विमोचन महाराजा गज सिंह जी द्वारा किया गया । यह कैलेंडर युवराज शिवराज सिंह जी पर आधारित है ।
*उम्मेद भवन पैलेस के महाप्रबंधक की देखरेख में तैयार शानदार केक को महाराज गज सिंह जी ने काटा*
महाराजा गज सिंह जी ने इस अवसर पर उम्मेद भवन पैलेस होटल के महाप्रबंधक मनू शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के द्वारा तैयार बेहतरीन केक काटा गया और सभी ने शुभकामनाएं दी। 150 किलो के 10 लेयर के इस केक को बनाने में 8 दिन की मेहनत लगी ।