Mvinews24

Mvinews24 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Mvinews24, News & Media Website, Jodhpur.

मलेशिया में भारी सफलता के बाद, "यूबीआई" यूनाइटेड बाय इंक®️  द्वारा "सृजन संगम"  कार्यक्रम  का  आयोजन भारत में पहली बार ४...
07/06/2023

मलेशिया में भारी सफलता के बाद, "यूबीआई" यूनाइटेड बाय इंक®️ द्वारा "सृजन संगम" कार्यक्रम का आयोजन भारत में पहली बार ४ जून को वाशी के नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनएमएसए) के सिल्वर जुबली डाइनिंग हाल में संपन्न हुआ। यूनाइटेड बाय इंक®️ (यूबीआई)- रचनात्मक कलाकारों को जोड़ने वाला एक वैश्विक मंच है। मंच का उद्देश्य रचनाकारों को उनके लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करना है।...

  मलेशिया में भारी सफलता के बाद, “यूबीआई” यूनाइटेड बाय इंक®️ द्वारा “सृजन संगम” कार्यक्रम का आयोजन भारत में पहली ब.....

सचिन पायलट और अशोक गहलोत मिलकर लड़ेंगे चुनाव | राजस्थान कांग्रेस को मिली राहत ! राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए बड़ी ...
30/05/2023

सचिन पायलट और अशोक गहलोत मिलकर लड़ेंगे चुनाव | राजस्थान कांग्रेस को मिली राहत ! राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में हुई बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच पार्टी ने सुलह की राह निकाल ली है। जयपुर: राजस्थान में होने वाले चुनाव के बीच कांग्रेस नेताओं के लिए राहत भरी खबर आई है। सोमवार को कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया था। यहां शाम को पार्टी के बडे़ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने दोनों नेतओं के मतभेद को खत्म करने की कोशिश की,जो सफल रही है। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच हुई सुलह की जानकारी देर रात कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने मीडिया को दी। उन्होंने मीडिया के सामने आकर कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों ही नेता कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। वहीं आगामी विधानसभा में हमारे पार्टी के ये नेता मिलकर राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही पायलट और गहलोत के नेतृत्व में पार्टी राजस्थान में जीत हासिल करेगी।...

सचिन पायलट और अशोक गहलोत मिलकर लड़ेंगे चुनाव | राजस्थान कांग्रेस को मिली राहत ! राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के लिए ....

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ...
30/05/2023

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को हराकर अपना पांचवां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीता। इस जीत की बदौलत अब वे प्रतियोगिता के इतिहास में सबसे सफल फ्रेंचाइजी के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ बराबरी पर हैं। कप्तान के रूप में एमएस धोनी की यह पांचवीं जीत भी थी - एक उपलब्धि जो केवल रोहित शर्मा ने हासिल की है। मैच में बारिश की कई रुकावटों का सामना करना पड़ा लेकिन सीएसके अपने को शांत रखने में सक्षम था और मैच की अंतिम दो गेंदों पर 10 रनों की जरूरत थी, रवींद्र जडेजा ने इस मौके पर कदम रखा और इसे चेन्नई सुपर किंग्स शैली में समाप्त किया।...

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी गेंद पर रोमांचक मुकाबले में गुजरात .....

ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल के गेम 7 में हीट के संभावित नायक कालेब मार्टिन कौन हैं? औसत एनबीए प्रशंसक नहीं जानता था कि बोस्...
30/05/2023

ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल के गेम 7 में हीट के संभावित नायक कालेब मार्टिन कौन हैं? औसत एनबीए प्रशंसक नहीं जानता था कि बोस्टन सेल्टिक्स के खिलाफ सोमवार के पूर्वी सम्मेलन के अंतिम गेम 7 से पहले मियामी हीट गार्ड कालेब मार्टिन कौन थे, तो वे निश्चित रूप से अब जानते हैं। खासकर केल्टिक्स के प्रशंसक। मार्टिन ने श्रृंखला में पहली बार शुरुआत की, 45 मिनट खेले और 11 में से 16 निशानेबाजी पर 26 अंक बनाए, साथ ही 10 रिबाउंड भी हासिल किए क्योंकि हीट ने एक बड़े पतन से बचा लिया और एनबीए फाइनल में आगे बढ़ने के लिए केल्टिक्स को 103-84 से हरा दिया। जहां वे गुरुवार रात से शुरू होने वाले डेनवर नगेट्स से भिड़ेंगे।...

ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल के गेम 7 में हीट के संभावित नायक कालेब मार्टिन कौन हैं? औसत एनबीए प्रशंसक नहीं जानता था कि ...

05/04/2023
05/04/2023
कोटा -  जिले के गुमानपुरा थाना इलाके में एक भयंकर हादसा हो गया जहाँ  कोटड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एम्बुलेंस डिवा...
31/03/2023

कोटा - जिले के गुमानपुरा थाना इलाके में एक भयंकर हादसा हो गया जहाँ कोटड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एम्बुलेंस डिवाइडर से टकराकर दूसरी दिशा में बाइक पर सवार एक परिवार को रौंदते हुए फ्लाईओवर की दीवार पर जा चढ़ी। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाइक पर दो महिला व एक बच्ची फ्लाई ओवर से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गई। जबकि बाइक सवार व्यक्ति व एम्बुलेंस चालक भी गंभीर घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार व्यक्ति व उसकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल बच्ची, उसकी दादी व एम्बुलेंस चालक का उपचार चल रह है। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बच्चे व महिलाओं को उठाया और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।प्रत्यक्षदर्शी देवनानी ने बताया कि एम्बुलेंस चालक कोटड़ी की तरफ से एरोड्राम की ओर से जा रहा था। एम्बुलेंस असंतुलित होकर फ्लाईओवर की दूसरी तरफ आकर दीवार से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है l

कोटा – जिले के गुमानपुरा थाना इलाके में एक भयंकर हादसा हो गया जहाँ कोटड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एम्बुलेंस डि...

       Mvinews24 Rajasthan Ashok Gehlot
20/03/2023


Mvinews24 Rajasthan Ashok Gehlot

जयपुर – गहलोत ने 19 न्य जिलो की घोषणा के साथ ही एक नया मास्टर स्ट्रोक खेला है जो उनकी सरकार को रीपीट भी कर सकता है ..लेक.....

जयपुर - इस साल राजस्थान में चुनाव होने वाले है माहोल भी गर्म है इसी गरमा गर्मी के बीच ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा के हत्थ...
16/03/2023

जयपुर - इस साल राजस्थान में चुनाव होने वाले है माहोल भी गर्म है इसी गरमा गर्मी के बीच ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा के हत्थे चढ़ गये मंत्री शांति धारीवाल .ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने विधानसभा में मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर निशाना साधा। दिव्या ने धारीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने वीरांगना के पक्ष में आवाज उठाईत तो मंत्री ने उनके क्षेत्र की 44 सड़कों को निरस्त कर दिया। दिव्या ने कहा गुर्जर, मीणा और जाट समाज कांग्रेस के वोट बैंक है। मंत्री धारीवाल उन्हें नाराज कर रहे हैं, चुनाव में अब छह महीने का समय बचा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर मेरे क्षेत्र की सड़कें वापस अप्रूव नहीं हुई तो वे भी मुंह में घास लेकर धरने पर बैठ जाएंगी। इस दौरन विधान सभा में दिव्या का दबंग रूप देखने को मिला वीरांगना मुद्दे पर दिव्या अपने मुख्यमंत्री व् सरकार का पक्ष लेती हुई दिखी .

जयपुर – इस साल राजस्थान में चुनाव होने वाले है माहोल भी गर्म है इसी गरमा गर्मी के बीच ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा के ...

राजस्थान का मोसम वेसे भी अनिश्चिताओ से भरा हुआ है उपर से मोसम विभाग की भविष्यवाणी आ जाती है तो कहना ही क्या . मौसम विभाग...
16/03/2023

राजस्थान का मोसम वेसे भी अनिश्चिताओ से भरा हुआ है उपर से मोसम विभाग की भविष्यवाणी आ जाती है तो कहना ही क्या . मौसम विभाग ने गुरुवार से चार दिन के लिए राज्य में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ ओलावृष्टि भी होगी। विभाग ने 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मोसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण बारिश के साथ आंधी आने, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। इससे तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज हवा भी चलेगी। इधर, प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मोसम विज्ञानं केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 से 19 मार्च तक सर्वाधिक रहेगा, तो राज्य में मोसम के सुहावने होने की भी उम्मीद है ,,

राजस्थान का मोसम वेसे भी अनिश्चिताओ से भरा हुआ है उपर से मोसम विभाग की भविष्यवाणी आ जाती है तो कहना ही क्या . मौसम वि....

जयपुर - कल विधान सभा की कार्यवाही में जमकर पैसा बरसा यूँ कहे की अरबो के अनुदान पास हुये .राजस्थान विधानसभा में मंगलवार क...
16/03/2023

जयपुर - कल विधान सभा की कार्यवाही में जमकर पैसा बरसा यूँ कहे की अरबो के अनुदान पास हुये .राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कृषि विभाग तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की अनुदान मांगों को चर्चा होने के बाद पारित कर दिया गया। कृषि विभाग की 37 अरब 48 करोड़ 99 लाख 36 हजार रूपये तथा पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की 14 अरब 55 करोड़ 48 लाख 27 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित किया गया। इस तरह से कुल मिलाकर इस विभाग की 51 अरब 103 करोड़ 47 लाख 63 हज़ार रूपये की अनुदान मांगें एक दिन में पारित हो गई। इसके आलावा कृषि मंत्री ने कहा की प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना के अंतर्गत विगत 4 वर्ष में 11 हजार करोड़ रुपए राशि का राज्यांश भुगतान किया गया है। योजना के तहत अब तक 18 हजार 500 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम दिया जा चुका है. इस दौरान लगभग विधायको के मांगे अनुदान पास कर दिए गये.

जयपुर – कल विधान सभा की कार्यवाही में जमकर पैसा बरसा यूँ कहे की अरबो के अनुदान पास हुये .राजस्थान विधानसभा में मंगल....

आमेर - प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बदहाल स्थिति में है इसका उदाहरण आमेर में देखने को मिला जहा आमेर स्थित रैगर मोहल्ला...
16/03/2023

आमेर - प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बदहाल स्थिति में है इसका उदाहरण आमेर में देखने को मिला जहा आमेर स्थित रैगर मोहल्ला के पास पहाड़ी पर बुधवार सुबह एक महिला का शव मिलने से दहशत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और FSL टीम ने मौका मुआयना कर बताया कि महिला की हत्या दूसरी जगह कर शव यहां छिपाने के लिए पटका गया। हत्यारों ने केमिकल से महिला का चेहरा भी जला दिया। प्राथमिक जांच में महिला पहनावे व हुलिए से मजदूर परिवार से लगती है। पुलिस पहचान के लिए आमेर व जयपुर सहित अन्य जिलों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटा रही है। एफएसएल टीम ने शव तीन चार दिन पुराना होने की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि उसकी हत्या कैसे की गई। पुलिस हत्यारों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तस्की जल्द ही पुरे मामले की तह तक जाया जा सके .

आमेर – प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे बदहाल स्थिति में है इसका उदाहरण आमेर में देखने को मिला जहा आमेर स्थित रैगर म.....

उदयपुर - रोडवेज बस चालक की लापरवाही एक परिवार की खुशिया ले गयी मामला है शीतला माता पूजा करने जा रही महिला को बुधवार तड़क...
16/03/2023

उदयपुर - रोडवेज बस चालक की लापरवाही एक परिवार की खुशिया ले गयी मामला है शीतला माता पूजा करने जा रही महिला को बुधवार तड़के साइफन चौराहे पर रोडवेज बस ने चपेट में ले लिया। बस महिला को कुचलते हुए आगे निकल गई। इससे महिला की मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों व ब्राह्मण समाज के लोगों ने एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी के समक्ष विरोध जताया। दोपहर तक परिजनों ने शव नहीं उठाया, लेकिन करीब सवा दो बजे शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद हादसे के बाद चालक बस को भगाकर वहां से निकल गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे सायरा के समीप पकड़ लिया। परिजनों व समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए रोडवेज के मुख्य प्रबन्धक महेश उपाध्याय को मोर्चरी में बुलाया और जमकर खरी-खरी सुनाई। उपाध्याय से उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग रखी। परिवार के लोगो ने उचित मुवावजे व् आश्रित के लिए सरकारी नोकरी की मांग रखी .

उदयपुर – रोडवेज बस चालक की लापरवाही एक परिवार की खुशिया ले गयी मामला है शीतला माता पूजा करने जा रही महिला को बुधवार ...

बीकानेर - बीकानेर के कोलायत में धोखा धड़ी के आरोपी को कल लुधियाना में लुधियाना पुलिस ने दबोच लिया . जानकारी के अनुसार पुल...
15/03/2023

बीकानेर - बीकानेर के कोलायत में धोखा धड़ी के आरोपी को कल लुधियाना में लुधियाना पुलिस ने दबोच लिया . जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी को मंगलवार को कोलायत लेकर आई, जिसे बाद में न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोलायत एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि पंजाब के रामगढ़ लागडीया निवासी अजमेर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था। उसके ख़िलाफ़ कई वारंट जारी हुए। लेकिन वो हर बार बच निकला .पुलिस ने बताया कि इसी बीच आरोपी के लुधियाना में परिवार के साथ रहने की सूचना मिली। पुलिस ने सूचना पुख्ता करने के बाद कोलायत से पुलिस कर्मचारी बलराम व लोकेन्द्र सिंह को पंजाब के लुधियाना भेजा। पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को दबोचा और बीकानेर ले आई।। पुलिस को मुखबिरों से आरोपी के लुधियाना में रहने की सूचना मिली। तब पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपी को दबोच लिया .

बीकानेर – बीकानेर के कोलायत में धोखा धड़ी के आरोपी को कल लुधियाना में लुधियाना पुलिस ने दबोच लिया . जानकारी के अनुसा....

चुरू - जिले के ताल छापर अभ्यारण्य में काले हिरण के आलावा अब और जीव भी देखने को है जहाँ  इस वन क्षेत्र में ग्रेटर फ्लेमिं...
15/03/2023

चुरू - जिले के ताल छापर अभ्यारण्य में काले हिरण के आलावा अब और जीव भी देखने को है जहाँ इस वन क्षेत्र में ग्रेटर फ्लेमिंगो ने डेरा डाला है .ये पक्षी अफ्रीका भारतीय उपमहाद्वीप, मध्य एशिया तथा दक्षिण यूरोप में पाए जाते हैं। इसका वैज्ञानिक नाम फिनीकोप्टेरस रोजियस है।स्वदेश में इस समय समुचित भौगोलिक परिवेश नहीं मिलने के कारण ये प्रतिवर्ष तालछापर के अलावा सांभर, डीडवाना के नमक क्षेत्र में आते रहे हैं। इस क्षेत्र में जलाशयों के पास इस प्रजाति के पक्षियों को अच्छी तादाद देखा गया है। सेलानियो के लिए ताल छापर में अब फ्लेमिंगो भी आकर्षण का केंद्र होगा .हंस प्रजाति का यह खूबसूरत जीव राजहंस के नाम से भी पहचाना जाता है। बेहद सुंदर दिखने वाला यह पक्षी 3 से 4 घंटे तक एक टांग पर खड़ा रह सकता है। यहां तक की एक टांग पर इतनी ही समयावधि तक नींद भी ले सकता है. ये पक्षी यहाँ सुरक्षित परिवेश होने के कारण आते है ,

चुरू – जिले के ताल छापर अभ्यारण्य में काले हिरण के आलावा अब और जीव भी देखने को है जहाँ इस वन क्षेत्र में ग्रेटर फ्ले.....

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्यमय स...
15/03/2023

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्यमय संजोग में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में सरमथुरा के सर्किल अधिकारी सुरेश डाबरिया ने बताया कि, पति की अनुपस्थिति में ससुराल वालों ने कथित तौर पर नवविवाहित महिला का अंतिम संस्कार करने की कोशिश की और साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचित नहीं किया था। नवविवाहित महिला की मौत के बारे में जब उसके परिजनों को पता चला तो उन्होंने सरमथुरा थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की और श्मशान घाट पहुंचकर चिता पर पानी डालकर आग बुझाई और अधजले शव को कब्जे में ले लिया।...

राजस्थान के धौलपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय नवविवाहिता की रहस्....

करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से सवाई मानसिंह अस्‍पताल म...
14/03/2023

करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से सवाई मानसिंह अस्‍पताल में भर्ती थे। उनका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं था। उन्‍होंने एसएमएस अस्‍पताल में ही अंतिम सांस ली। लोकेंद्र सिंह कालवी पहले ब्रेन स्‍ट्रोक का शिकार हुए थे। इस वजह से उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. अब अचानक से कार्डियक अरेस्‍ट (हार्ट अटैक) की वजह से डॉक्‍टर उन्‍हें बचा नहीं सके। लोकेंद्र सिंह कालवी का नागौर जिले के कालवी गांव में अंतिम संस्‍कार किया जाएगा।...

करणी सेना के संस्‍थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात निधन हो गया है। वह पिछले कुछ समय से सवाई मानसिंह अस्‍.....

जयपुर - राजस्थान के मुख्यमंत्री आज जयपुर के विधि महाविधालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन में शामिल होकर उद्घाटन करेंग...
14/03/2023

जयपुर - राजस्थान के मुख्यमंत्री आज जयपुर के विधि महाविधालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन में शामिल होकर उद्घाटन करेंगे , महाविधालय के अध्यक्ष हिमाशु ने बताया की विश्वविद्यालय के घूमर पांडाल में समारोह का आयोजन किया जाएगा। CM अशोक गहलोत 2023 में पहली बार छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में CM के आलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा,श्री श्याम मन्दिर खाटूश्यामजी ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान,कैबिनेट मंत्री परसादी, लाल मीणा,सालेह मोहम्मद राजेंद्र सिंह यादव,सुभाष गर्ग,भंवर सिंह भाटी,अशोक चांदना,महेंद्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, बाबूलाल नागर, गोपाल मीणा,हाकम अली,रफीक खान,संदीप यादव, NSUI के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी समेत प्रशासनिक अधिकारी व शिक्षक मौजूद रहेंगे। आपको बता दे की राजस्थान के CM इस स्तर का पहला उद्घाटन करेंगे .CM की मोजुदगी को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम प्रशाशन की तरफ से किये ज रहे है , क्योंकि राजस्थान विश्व विद्यालय झड़पो का अड्डा रहा है ,

जयपुर – राजस्थान के मुख्यमंत्री आज जयपुर के विधि महाविधालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन में शामिल होकर उद्घा.....

जोधपुर - नशे में इन्सान क्यां क्यां कर बेठता है यह सब उसे नशा उतरने के बाद ही पता चलता है। मामला है जोधपुर का जहाँ अरोड़...
13/03/2023

जोधपुर - नशे में इन्सान क्यां क्यां कर बेठता है यह सब उसे नशा उतरने के बाद ही पता चलता है। मामला है जोधपुर का जहाँ अरोड़ा सर्कल पर यातायात पुलिस ने शराब के नशे में कार चालक को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार भगा ले गया। पुलिस ने बाइक से पीछा कर पांच बत्ती चौराहे के पास पकड़ा तो चालक ने यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल के सिर पर डण्डा मार दिया और भाग निकला, लेकिन पुलिस ने अफसर मैस के पास एक दुकान से चालक को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल बोधूराम ने शनिवार रात जांच के दौरान अरोड़ा सर्कल पर लहराते हुए आ रही गुजरात नम्बर की कार को रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक तेज रफ्तार से कार भगाने लगा। हेड कांस्टेबल बोधूराम व कांस्टेबल सुशील ने बाइक से कार का पीछा किया और पांच बत्ती सर्कल के पास कार रोक ली।चालक को बाहर निकाला तो उसके नशे में होने का अंदेशा हुआ। यातायात पुलिस ने वायरलैस सैट पर कॉल कर वाइनोमीटर मंगाया। बात बढने पर चालक पुलिस से उलझ गया। उसने कार से डण्डा निकाला और हेड कांस्टेबल के सिर पर हमला कर दिया। कांस्टेबल को अस्पताल भेज दिया गया है।

जोधपुर – नशे में इन्सान क्यां क्यां कर बेठता है यह सब उसे नशा उतरने के बाद ही पता चलता है। मामला है जोधपुर का जहाँ अर....

12/03/2023

आईटी के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है राजस्थान : मुख्य सचिव अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देत.....

अजमेर - आजकल हर कोई कोंग्रेसी नेता कोंग्रेस की राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा कर रहा है . वही राजस्थान पर्यटन विक...
10/03/2023

अजमेर - आजकल हर कोई कोंग्रेसी नेता कोंग्रेस की राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा कर रहा है . वही राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का दावा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। राठौर ने कहा की अशोक गहलोत सरकार ने जनहित में जबरदस्त फैसले किए जिससे प्रदेश में कहीं भी सत्ता विरोधी लहर नहीं। इसका प्रमाण उपचुनाव में नौ में से सात में कांग्रेस की जीत है। कांग्रेस उम्मीद से अधिक मतों से जीती। वोट प्रतिशत भी कांग्रेस का अधिक रही। राठौड़ ने यह बात गुरुवार को किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के दिवगंत पुत्र भंवर सिनोदिया की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही। राठौड़ ने कहा कि हाल ही में मंडावा, सारड़ा में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में परिणाम सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर का एहसास हर पार्टी को हो जाता है। भाजपा शासनकाल में हुए उपचुनाव में आठ में से छह में भाजपा की पराजय हुई। लेकिन इस बार कांग्रेस के पक्ष में लहर है। और सरकार रिपीट होगी .

अजमेर – आजकल हर कोई कोंग्रेसी नेता कोंग्रेस की राजस्थान में सरकार रिपीट होने का दावा कर रहा है . वही राजस्थान पर्यट....

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक बल) इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़...
10/03/2023

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक बल) इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली। विवाहिता ने अपने कमरे में पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखकर उसे प्रताड़ित करने वालों को सजा जरूर मिले ऐसी गुहार लगाई है। साथ ही लिखा है कि उसे इतना परेशान करने के बाद भी उन्हें शांति नहीं मिली, इसलिए दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।...

राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक बल) इंस्पेक्टर की पत्नी ने अपने ससुराल वालों द्वारा ....

जयपुर -  गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर  एसी घटना हुई की देखने वालो की आत्मा तक सिहर उठी जहाँ स्कूटी सवार शिक्षिका...
10/03/2023

जयपुर - गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर एसी घटना हुई की देखने वालो की आत्मा तक सिहर उठी जहाँ स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रोले ने रौंद दिया। महिला का शरीर सड़क पर कई टुकड़ों में बिखर गया। महिला के शव के टुकड़े पुलिस को बोरे में भरकर ले जाने पड़े। इस वीभत्स कर देने वाले मंजर को देख हर कोई सिहर उठा। मृतका के पास मिली स्कूल की आईडी से उनकी पहचान नांगल सुसावतान, आमेर निवासी शानीम सक्सेना के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार शानीम सक्सेना जवाहर नगर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी। बुधवार को वह स्कूल से घर जाने के लिए स्कूटी से निकली थी। अपराह्न करीब 4 बजे दिल्ली रोड पर सूरजपोल अनाज मंडी के नजदीक पीछे से आ रहे ट्रोले ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद शानीम सड़क पर गिर गई और ट्रोला उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लोगों ने ट्रोले को रुकवाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक देवकरण गुर्जर को पकड़ लिया। दुर्घटना के सही कारणों का अबतक पता नही लगाया जा सका है ..

जयपुर – गलतागेट थाना इलाके में दिल्ली रोड पर एसी घटना हुई की देखने वालो की आत्मा तक सिहर उठी जहाँ स्कूटी सवार शिक्ष....

मातृभूमि की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर जान जोखिम में डालने वालों में राजस्थान के सपूत सबसे आगे रहते हैं। ऐसे वीरों के...
10/03/2023

मातृभूमि की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर जान जोखिम में डालने वालों में राजस्थान के सपूत सबसे आगे रहते हैं। ऐसे वीरों के बलिदान के आगे पूरा देश नतमस्तक है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलवामा में शहीद हुए जवानों की तीन वीरांगनाएं अपने सम्मान और अधिकार के लिए धरने पर बैठी हैं। सरकार से अपनी मांगों को लेकर जयपुर में 11वें दिन यानी शुक्रवार को भी उनका धरना जारी है।...

मातृभूमि की रक्षा के लिए देश की सीमाओं पर जान जोखिम में डालने वालों में राजस्थान के सपूत सबसे आगे रहते हैं। ऐसे वीर....

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पत्नियां पिछले 10 दिनों से राजस्थान के जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्र...
09/03/2023

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पत्नियां पिछले 10 दिनों से राजस्थान के जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन, बुधवार को ये गतिरोध और गहरा गया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को धरने पर बैठी शहीदों की विधवाओं ने पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक महिला मंजू जाट ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसे पीटा, उसके कपड़े उतार दिए और उसे पिन भी चुभाया।...

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की पत्नियां पिछले 10 दिनों से राजस्थान के जयपुर में अशोक गहलोत सरकार के खिला....

जोधपुर - होली के मोके पर जोधपुर शहर की हृदयस्थल नई सड़क  पर दुकानों के आगे ठेलों की बढ़ती संख्या के चलते होली पर सोमवार ...
07/03/2023

जोधपुर - होली के मोके पर जोधपुर शहर की हृदयस्थल नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेलों की बढ़ती संख्या के चलते होली पर सोमवार को विवाद हो गया। जहाँ पर शहर की हृदयस्थल नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेलों की बढ़ती संख्या के चलते होली पर सोमवार को विवाद हो गया। दुकानदार को जान से मारने की धमकी दे दी गई। गुस्साए व्यापारी सड़क पर आ गए और विरोध करने लगे। उन्होंने रास्ता रोक दिया और करीब एक घंटे तक व्यापारियों ने दुकानें बंद रख विरोध जताया। पुलिस की समझाइश के बाद नगर निगम अधिकारियों ने ठेले हटाने का भरोसा दिलाया तब कहीं जाकर विरोध शांत हुआ। जानकारी के मुताबिक नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेले लगे हुए हैं। कुछ नए ठेले लगने पर दुकानदारों ने विरोध जताया। इससे गुस्साए एक ठेला धारक ने दुकानदार को धमकाया और जान से मारने की धमकी दे दी। इसका पता लगते ही व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। जोधपुर व्यापारी संघ व जोधपुर व्यापार महासंघ के नेतृत्व में व्यापारी सड़क पर उतर आए और ठेला धारकाें का विरोध जताने लगे। घटना के बाद सहायक पुलिस आयुक्त केन्द्रीय लाबूराम व सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने समझाइश की

जोधपुर – होली के मोके पर जोधपुर शहर की हृदयस्थल नई सड़क पर दुकानों के आगे ठेलों की बढ़ती संख्या के चलते होली पर सोमव...

रराजस्थान का मोसम अनिश्चिताओ से भरा रहता है वही जयपुर मोसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आंधी के साथ साथ बारिश व् ओलावृष्...
07/03/2023

रराजस्थान का मोसम अनिश्चिताओ से भरा रहता है वही जयपुर मोसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आंधी के साथ साथ बारिश व् ओलावृष्टि की सभावना भी है .पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में होली-धुलंडी पर आंधी व बारिश होने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है। केन्द्र के अनुसार सोमवार से तीन दिन कई जिलों में बारिश-ओलों के साथ आंधी भी चलने की आशंका है। 9 मार्च से राज्य में मौसम शुष्क होने की संभावना है। वहीं प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सोमवार दोपहर बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की है। इसके साथ ही मोसम विभाग ने 6 मार्च को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, और नागौर जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश या ओले गिर सकते हैं।7 मार्च को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां,भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली जिलो में बिजली चमकने के साथ 30-40 किलोमीटर तक स्पीड से आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।

रराजस्थान का मोसम अनिश्चिताओ से भरा रहता है वही जयपुर मोसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आंधी के साथ साथ बारिश व् ओ.....

हरियाणा के पनीपत के पास आए गांव सुताना की निवासी नैना कंवल पिछले साल 2022 में राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा से सब-इं...
07/03/2023

हरियाणा के पनीपत के पास आए गांव सुताना की निवासी नैना कंवल पिछले साल 2022 में राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा से सब-इंस्पेक्टर के रूप में भर्ती हुई थी। आरपीए में संपूर्ण प्रशिक्षण लेने के बाद प्रोबेशनर के तौर पर आरएसी बटालियन में तैनात हुई थी। बता दें कि नैना कंवल हरियाणा की एक रेसलर भी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक भी जीते हैं। उन्हें राजस्थान पुलिस द्वारा स्पोर्ट्स कोटा से एक सब-इंस्पेक्टर की नौकरी दी गई थी।...

हरियाणा के पनीपत के पास आए गांव सुताना की निवासी नैना कंवल पिछले साल 2022 में राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा से सब-...

राजस्थान के तीन सीआरपीएफ जवान जो साल 2019 में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे, उनकी वीरांग...
07/03/2023

राजस्थान के तीन सीआरपीएफ जवान जो साल 2019 में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे, उनकी वीरांगनाओं का पिछले 8 दिनों से राजधानी में धरना चल रहा हैं। गत सोमवार को पूर्व उप सीएम सचिन पायलट से इन वीरांगनाओं की मुलाकात हुई थी। उसी समय शाम तक, पायलट ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गेहलोट को एक पत्र लिखा और उनकी मांगों पर विचार करने की अपील की। सचिन पायलट ने गेहलोट को एक पत्र लिखकर कहा कि, पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं ने मुलाकात कर अपनी मांगो के संबंध में अवगत कराया और इसके साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बारे में भी सूचित किया।...

राजस्थान के तीन सीआरपीएफ जवान जो साल 2019 में जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे, उनकी वीरा.....

Address

Jodhpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mvinews24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mvinews24:

Share


Other News & Media Websites in Jodhpur

Show All