Abs news jodhpur

Abs news jodhpur CONTACT FOR NEWS & ADVERTISMENT - 9982510000
PRADEEP JOSHI

18/06/2024

16/06/2024

जोधपुर राजस्थान की दो साहित्यकार ने संविधान के छंद बद्धिकरण में दिया अपना योगदान
जोधपुर।

*1100 KG का राम धनुष और 1600 KG की हनुमान गदा को पाली से अयोध्या ले जा रहे राम भक्त*अयोध्या में राम मंदिर के लिए पाली से...
14/06/2024

*1100 KG का राम धनुष और 1600 KG की हनुमान गदा को पाली से अयोध्या ले जा रहे राम भक्त*

अयोध्या में राम मंदिर के लिए पाली से रामरथ अयोध्या यात्रा बुधवार को रवाना हुई। यात्रा के जरिए 1100 किलो का पांच धातु से बने धनुष-बाण और 1600 किलो की गदा अयोध्या पहुंचाई जा रही है। यात्रा शिवगंज (सिरोही) से शुरू हुई।

10/06/2024

पोकरण से बड़ी खबर

पुलिस थाने में युवक ने किया आत्म हत्या का प्रयास

धारदार वस्तु से अंडकोष काट किया सोसाइट का प्रयास

महिला के साथ बदसलूकी व दुष्कर्म के प्रयास में लिया गया था हिरासत में

गंभीर हालत में अब्दुल वासीद को लाया गया पोकरण अस्पताल

पोकरण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर

asp गोपाल सिंह भाटी,CO भवानी सिंह ,sho

राजूराम विश्नोई पहुचे अस्पताल

पुलिस कस्टडी में 108 एंबुलेंस से जोधपुर किया गया रेफर

सूचना के बाद राजकीय अस्पताल में लोगो की लगी भारी भीड़

पोकरण से बड़ी खबर

पुलिस थाने में युवक ने किया आत्म हत्या का प्रयास

धारदार वस्तु से अंडकोष काट किया सोसाइट का प्रयास

महिला के साथ बदसलूकी व दुष्कर्म के प्रयास में लिया गया था हिरासत में

गंभीर हालत में अब्दुल वासीद को लाया गया पोकरण अस्पताल

पोकरण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर

पोकरण से बड़ी खबर

पैरों से दिव्यांग युवक ने सनसनी वारदात को दिया अंजाम

महिला के साथ अश्लीलता कर दुष्कर्म के प्रयास की खबर

दिव्यांग ने महिला को 500 रुपये का भी दिया लालच

बीच बचाव करने आये पति व एक महिला पर किया जानलेवा हमला

गुस्से में दिव्यांग ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को किया गंभीर घायल

गंभीर अवस्था मे दोनों को पुलिस व समाजसेवियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

अल सुबह चोरो नें दिया चोरी को अंजाम गणपति नगर मै हुए चोरी डेड करोड़ से भीं अधिक का सामान व कीमती धातु किये चोरी नहीं पहुं...
10/06/2024

अल सुबह चोरो नें दिया चोरी को अंजाम
गणपति नगर मै हुए चोरी
डेड करोड़ से भीं अधिक का सामान व कीमती धातु किये चोरी
नहीं पहुंची अभी भीं पुलिस मोके पर
प्रताप नगर थाना क्षेत्र की घटना

09/06/2024

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज तड़के भीषण आग लग गई
आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं
फायर ब्रिगेड की 18 गाडियां मौके पर मौजुद
आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
बहरहाल कोई हताहत नहीं

08/06/2024

*परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ अभियान में जिला कलेक्टर ने लगाए परिंडे*
*सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की ओर से क्लेक्ट्रेट परिसर में लगाए गए परिंडे*
जोधपुर। सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी द्वारा शुरू किए गए परिंडे लगाओ परिंदे बचाओ अभियान के तहत जोधपुर के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने अभियान की शुरुआत करते हुए सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी की टीम के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में परिंडे लगाए और उनकी सार संभाल का भी संकल्प लिया। इस अवसर पर सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
सोसाइटी की उपाध्यक्ष प्रीति कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि, सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी की पहल पर भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी सत्यमेव जयते टीम ने जोधपुर के विभिन्न पार्कों एवं उन स्थलों पर जहां पर पक्षियों को दाना और पानी देने की व्यवस्था किए जाने के साथ नियमित रूप से परिंदों को दानापानी दे सके, ऐसे स्थानों पर परिंडे लगाने का अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया,उसी कड़ी में जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के साथ मिलकर सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी,सोसायटी के एडवाइजरी बोर्ड निदेशक हस्तीमल सारस्वत,प्रवीण मेढ़, ललित सुराणा,कोषाध्यक्ष डॉ सूरज एस गांग,कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी दास, सईद अहमद, दिव्या दाधिच और संतोष मेहता के अलावा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कलेक्टरेट परिसर में पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करने के साथ परिंडे स्थापित किए गए। इस अवसर पर संस्था के सदस्य अजीत सिंह राठौड़,दमयंती जांगिड़,रामेश्वर जांगिड़, जया नायक, हेमसिंह गौड़,अनिल प्रजापत,दीपक कोरपाल,प्रकाश शर्मा और शुभम गुर्जर ने भी जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों के साथ परिंडे लगाए।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने इस अवसर पर इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जोधपुर के अन्य सामाजिक संगठनों के अलावा हर मोहल्ले और कॉलोनी में जहां भी पार्क इत्यादि हैं,वहां पर पक्षियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल का संस्थान के पदाधिकारियो और सदस्यों द्वारा अभिनंदन भी किया गया।

08/06/2024

जोधपुर
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामला एसओजी ने जोधपुर में की कार्यवाही
राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से लिया हिरासत में
प्लाटून कमांडर प्रभा बिश्नोई को लिया हिरासत में

07/06/2024

Celebrations at Konidela house.
Janasena Chief Pawan Kalyan gets a rousing welcome at his elder brother Chiranjeevi's house, in Hyderabad, after Pawan Kalyan led Janasena's 100% strike rate, in Andhra Pradesh elections, 21/21 in Assembly and 2/2 in LokSabha.

05/06/2024

पाली खुले नाले में गिरी पूर्व सभापति कुसुम सोनी, पति ने नाले में कुद बचाई जान ।

पाली शहर में आये दिन आवारा पशुओं के लड़ाई में कई नागरिक, बच्चे ओर महिलाएं घायल हो चुकी हैं इसकंे बाद भी नगर परिषद् के सफाईकर्मीयों द्वारा ना तो इन खुले नालो की सफाई की जाती हैं। ओर नाही इन पर कोई जाली लगाकर उन्हे ढकने का काम किया गया है। जिसके चलते स्वयं नगर परिषद् की पूर्व सभापति कुसुस सोनी व उनके पति मोटर साइकिल से रास्ते से गुजर रगे थे तभी 2 सांडो की लडाई से बचते हुये नाले खुले में नाले में जा गिरे पति पत्नी सहित आमजन राहगीरों ने बाहर निकाला । जिसे बचाने के लिये उनके पति भी नाले कुद गये। नाला गहरा होने के कारण दोनो को नागरिकों की सहायता से बाहर निकाला गया । जिसके सोनी ने नगर परिषद् के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

05/06/2024

पाल गांव के देवासी समाज के लोग बिलाड़ा के थबुंकड़ा गांव शादी में जा रहे थे, तब रास्ते में सिटी बस का टायर फटने से सड़क हादसा हुआ, घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल घायलों से कुशलक्षेम पुछने के लिए एमडीएम अस्पताल पहुंचे, अस्पताल में घायलों की कुशलक्षेम पूछने के साथ ही सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए।

05/06/2024

अजमेर में 11वीं कक्षा की छात्रा से गैंग रैप के आरोपी को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग को किया डिटेन, ब्लैकमेल कर रेप करने और अश्लील फोटो से 5 लाख रुपए हड़पने का पिता ने लगाया था आरोप

अजमेर में 11वीं की छात्रा से गैंगरेप के एक आरोपी को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । वहीं इसी मामले मे पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस को दी शिकायत मे पीड़िता के पिता ने मुख्य आरोपी सहित 6 जनों पर बेटी को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रेप करने और अश्लील फोटो से 5 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया था, गिरफ्तार आरोपी रातीडांग निवासी इरफान पुत्र इब्राहिम (19) है।
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पिता ने शिकायत में बताया था कि अक्टूबर 2023 में उसकी बेटी की कोचिंग सेंटर पर एक लड़की से दोस्ती हुई थी। उसने बेटी को इंस्टाग्राम पर एक लड़के की आईडी भेजकर फ्रेंडशिप कर बात करने के लिए कहा था। इस पर बेटी ने उसे ब्लॉक कर दिया। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी की दोस्त ने वापस उसे अपने जाल में फसाया और इंस्टाग्राम पर एक लड़के से उसकी दोस्ती करवा दी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। आरोपी युवक ने बेटी को प्रेम जाल में फंसा लिया और भरोसा दिलाकर बेटी की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड ले लिया। उसकी बेटी की आईडी का दुरुपयोग करते हुए कई लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे, जिसे उसने खुद के पास रख लिए थे। अश्लील चैट्स से बेटी को ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड की गई। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटी ने घर से चोरी छुपे आरोपी को पैसे दिए थे। जब वह पैसे लेने आता, तब उसके साथ एक युवक और होता था। मुख्य आरोपी ने धीरे-धीरे झांसे में लेते हुए दबाव बनाकर उसकी न्यूड फोटो मांग ली। न्यूड फोटो से वह वापस उसे वायरल करने की धमकी देकर और पैसों की डिमांड करने लगा। परेशान होकर बेटी घर से चोरी छुपे आरोपी को पैसे देती थी। जब भी सभी आरोपी पैसे लेने आते तब वह उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करते थे। मुख्य आरोपी की ओर से पीड़िता को फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए दबाव बनाया गया। जिससे नाबालिग अवसाद में आ गई। मार्च 2024 में मुख्य आरोपी ने बेटी को ब्लैकमेल कर रेप किया। इस दौरान मुख्य आरोपी के अन्य दोस्त भी वह मौजूद थे। जिनके द्वारा अश्लील वीडियो बनाए गए। मुख्य आरोपी ने वापस उसकी बेटी से 10 लाख रुपए की डिमांड की थी। जिससे उसकी बेटी अवसाद में आ गई और घर पर बातचीत करना बंद कर दिया और वह गुमसुम रहने लगी। घर में रखी नगदी गायब होने पर जब बेटी से पूछताछ की तो उसने रोते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया था। पिता ने आरोप लगाए की मुख्य आरोपी ने अपने अन्य पांच दोस्तो के साथ मिलकर उसकी बेटी के साथ रेप किया और अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर करीब 5 लाख रुपए हड़प लिए। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था ।

05/06/2024

सहस्त्रताल ट्रेक रुट पर फंसे ट्रैकर्स को निकालने के लिए वायु सेवा के द्वारा भी सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।जिला प्रशासन के अनुरोध पर वायु सेना के दो चेतक हेलीकॉप्टर अभियान में लगाये गए हैं।

Address

MAHAVEERPURAM CITY CHOPASNI
Jodhpur

Telephone

+919828081005

Website

http://WWW.VANDEEXPRESSNEWS.COM/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abs news jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abs news jodhpur:

Videos

Share