Sindhi Media

Sindhi Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sindhi Media, Social Media Agency, Jodhpur.

23/09/2024

Top Indian university

27/07/2024

शरीफ बनिए मुसलमान बनिए।
लोगों की तकलीफ दूर करने वाला मुसलमान होता है
*दिल्ली (दरिया गंज) "लाल मस्जिद" के खतीब साहब ने जुम्मा में कितनी सटीक बात कही ..*

05/07/2024

Imran Pratapgarhi MP Rajya sabha Sansad

30/05/2024

मस्जिद परिचय नाम से एक प्रोग्राम आयोजित किया गया।
जमाते इस्लामी हिंद बहुत ही खूबसूरत पल है ऐसा हर शहर है इलाके में होना चाहिए।

किसी को फोटोग्राफर वीडियोग्राफर चाहिए तो संपर्क करें।
14/05/2024

किसी को फोटोग्राफर वीडियोग्राफर चाहिए तो संपर्क करें।

30/04/2024

Karan Singh Uchiyarda

28/04/2024

फलौदी जिले में बेंगटी गांव में पुलिस अधीक्षक से वार्ता में चुनाव के दौरान मनमानी से गिरफ्तारी करने, धारा 307 लगाकर कार्यवाही करने, धारा 151 में गिरफ्तार करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटने की बात को लेकर पुलिस अधीक्षक के सामने सबूत रखे और दोषी पुलिस कर्मी को निलंबित करने की मांग की। परंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पक्षपातपूर्ण एक तरफा एवं सहयोगात्मक रवैया नहीं रखने पर पुलिस थाना फलौदी के समक्ष समर्थको के साथ धरने पर बैठा हूँ , कड़ी धूप में लोहावट के पूर्व विधायक किशनाराम जी विश्नोई, फलौदी के कांग्रेस प्रत्याक्षी प्रकाश जी छंगाणी, महेश जी व्यास एवं भामाशाह कुंभ सिंह जी पातावत एवं पीसीसी अध्यक्ष सलीम खान साहब , उप महापौर अब्दुल करीम जी जॉनी , सहाबुद्दीन जी , प्रधान उमर जी , सिकंदर खान जी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित सड़क पर बैठकर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस की लापरवाही और तानाशाही, एकतरफा कार्यवाही स्पष्ट दिख रही है। मेरी सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस धरने में अधिक से अधिक पधारकर मेरी और न्याय की आवाज को बुलंद करे।

कांग्रेस ने बाड़मेर के शिव से पूर्व विधायक अमीन खान और कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए पार्...
28/04/2024

कांग्रेस ने बाड़मेर के शिव से पूर्व विधायक अमीन खान और कांग्रेस के पूर्व पीसीसी सचिव बालेंदु शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। शिव (बाड़मेर) के 5 बार के विधायक अमीन खान पर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का विरोध करने और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के पक्ष में बयान देने का आरोप है। वहीं बालेन्दु शेखावत पर आरोप है कि वे जालोर - सिरोही में पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे। शुक्रवार को वोटिंग खत्म होते ही कांग्रेस ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल दिया।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शिव से अमीन खान को 10वीं बार टिकट दी थी। उस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फतेह खान का निष्कासन रद्द कर उन्हें वापस पार्टी में शामिल कर लिया गया था।

एक नजरिया यह भी है लोगों का। वंशवाद, वर्चस्ववाद नहीं चलेगा राजनीति में।
यह जोधपुर और जैसलमेर पर भी लागू होती है।

मुस्लिम समाज थार बॉर्डर एरिया में एक मजबूत समाज था और हमेशा शिव विधान से मजबूत और शक्तिशाली था कांग्रेस पार्टी ने एक नेता दिया जिसका नाम अमीन खान है जिसको मुस्लिम समाज ने मिलकर 50 सालो तक वोट दिया और वह सिर्फ अपना ही फायदा देखता रहा कॉम से ना कोई दूसरा नेता बनने दिया ना किसी को आगे आने दिया अपनी 90 साल की उम्र में भी वह किसी बड़े समाज समेजा रहुमा मगलिया मेहर जन सेठार पन्नू समस्त मुस्लिम समाज का कोई नेता नहीं बनने देना चाहता था और उसका नतीजा पिछले चुनाव में कांग्रेस से नाराज होकर फतेह खान चुनाव लडा और 4 हजार से चुनाव हार गया उसके बाद अमीन खान और उसके नोहड़ी समाज ने एक ही बात ठानी और मुस्लिम समाज को बहला फुसलाकर कर मीठी बातों में लाकर अपने किए कराए का दूसरो पर दोष देकर आज मुस्लिम समाज को 50 साल का नतीजा भुगतने को दर दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया और खुद समाज को छोड़कर अपने समाज के जबल खान नोहडी सालार खान नोहड़ी अली खान नोहडी को निर्दलीय प्रत्याशी की सभा में जाने के लिए कहा और नोहड़ी समाज सिर्फ अपना ही सोच रहे है वो क्यू अमीन खान को पता है पार्टी से पता कट चुका है अब मेरा कोई वजूद नही रहा है में तो डूब ही रहा हु साथ में पूरे समाज को ले डूबुगा

मुस्लिम समाज से कुछ सवाल
1 क्या अमीन खान ने अपनी 50 साल की राजनीति में शिव विधान सभा से आने वाले सबसे बड़े मुस्लिम समाज समेजा के किसी एक व्यक्ति को प्रधान और बलॉक अध्यक्ष या जिला प्रमुख या पार्टी में कोई एक पद दिया सिर्फ और सिर्फ स्तेमाल किया और आज भी पार्टियों से धकेल कर समाज की तबाही कर रहे है ताकि आने वाले वक्त में समेजा समाज उसका गुलाम बनकर रहे

2 शिव विधान से दूसरा सबसे बड़ा समाज है रहूमा समाज क्या इस समाज से फतेह खान को छोड़ दिया जाए तो मुझे कही पंचायत समिति सदस्य भी नजर नहीं आ रहा है हालत वही के वही

3 शिव विधान से तीसरा सबसे बड़ा समाज मगलिया है इस समाज से मुझे एक भी बंदा पार्टी के किसी पद पर दिखा दो में गुलाम बन जाऊंगा

अब आपको समझ में नही आया होगा

नोहड़ियो के वोट 8500
जिसका विधायक है और इसके कही लोग ठेकेदार से लेकर बड़ी बड़ी पोजिशन पर समाज के लोग है

समेजा समाज 30 हजार वोट का मालिक इनके समाज का कोई नेता बताओ और 8 हजार वोट वाले आपको सिर्फ स्तेमाल कर रहें है आप लोग समय रहते समझ जाए तो आने वाले वक्त में आपको फायदा मिलेगा अन्यथा *धोबी का कुता ना घर ना घाट का*

रहुमा समाज वोट 17500 में फतेह खान ही एक मात्र नेता बने और वह सिर्फ अपने समाज के लिए ही नहीं वह हर वर्ग के लिए उसने राजी नाम करके समाज को एक करने के लिए हर सजा भुगतने को त्यार हो गया पर साहब तो बड़े बड़े नेता है जो 8500 वोट का मालिक है वह कहा मनेगा

तीसरा मगलिया 12500 वोट है जिसको मात्र स्तेमाल किया है बाकी कोई मतलब नही रहा इस समाज

अब आप समझ सकते हो 8500 वोट वाला समाज का मालिक और 30 हजार 17500 और 12500 वोट वाले बड़े समाज इनकी कठपुतली बनकर नाच रहे है

अब इन तीनो समाजों को मिलकर अपने समाज को फिर मजबूती से खड़ा करना होगा ना आपके रविंद्र काम आएगा और ना ही आगे भविष्य में अमीन खान का सूपड़ा साफ हो गया है अब इनकी राजनीति खत्म है आप सभी समझदार हो कांग्रेस पार्टी आपकी हमेशा हितेसी रही है और इस बार सब मिलकर कांग्रेस को वोट करे देश को बचाए ऐसे मतलबी नेताओ के बातो में आकर समाज का खेल खत्म मत करना ये

एक बात का खयाल रखना अमीन साहब कुछ दिनों के मेहमान है इसके बाद आप सिर्फ स्तेमाल होंगे इस से बेहतर है समाज के साथ खड़े होकर अपने समाज को मजबूत करे आज समाज के क्या हालत है उनको समझो समय रहते समझ जाना अगर आपकी एक गलती से CAA NRC लागू हो गया तो अपने ही देश में तड़ीपार हो जाओगे और जोधपुर जयपुर में डिटेशन सेंटर त्यार कर रहे जिस में आपको पाकिसतनी घोषित करके डाल दिए जाओगे जिसका जिमेदार आप खुद होंगे

और चले जाओ बीजेपी के अंदर और यही हाल होगा तुम्हारा और जो प्रदेश अध्यक्ष है वह भी अपनी बारी का इंतजार करें। जिस पार्टी मे...
28/04/2024

और चले जाओ बीजेपी के अंदर और यही हाल होगा तुम्हारा और जो प्रदेश अध्यक्ष है वह भी अपनी बारी का इंतजार करें। जिस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है वह पार्टी देश में क्या लोकतंत्र रखेगी।

भाजपा के बीकानेर अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष उस्मान गनी को " शांति भंग करने" के आरोप में "हिरासत में" लिया है।”, कुछ दिनों पहले उन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर उनके खिलाफ बात की।जिस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है वह पार्टी देश में क्या लोकतंत्र रखेगी।

“He is in the lock up, we will present him before an additional district magistrate (ADM). And to maintain the peace we will bound him down for six months,” the SHO said.

09/04/2024

Shama Bano का Umedaram beniwal की सभा मे जोरदार भाषण।
सामंतवादी, हिंदूवादी लोगों की नींद उड़ा दी।

08/04/2024

आवश्यकता है कैमरामैन फोटोग्राफर और पत्रकार की बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर फलोदी, बायतु, बालोतरा जालौर, पाली शहर, सांचौर मे।

I have reached 17K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
30/03/2024

I have reached 17K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

Address

Jodhpur
342001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sindhi Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Jodhpur media companies

Show All