31/08/2023
फलोदी में कांग्रेस नेता महेश व्यास जी द्वारा कांवड़ यात्रा पूरी कर फलोदी पधारने के उपलक्ष्य में आयोजित न्यात व गंगा प्रसादी में शामिल होने के लिए पहुंचे पुष्करणा समाज के एक निजी ( मुस्लिम ) कार ड्राइवर के वहां भोजन करने पर आयोजनकर्ताओं द्वारा उस शख्स के साथ अभद्र व्यवहार करने की मैं कड़ी निंदा करता हूं।
हो सकता है अन्य धर्म के लोगों को वहां भोजन करना न्यात के नियम विरुद्ध हो पर इस तरह से वीडियो बनाकर अभद्र व्यवहार कर किसी को लज्जित करना कहां तक उचित था।
मुस्लिम समुदाय के कैबिनेट मंत्री जी को अपने घर पर खाना खिलाकर गर्व महसूस करने वाले लोगों को एक गरीब मुस्लिम ड्राइवर से इतनी घृणा क्यों हो रही है। इस्लाम धर्म में तो अमीर और गरीब दोनो एक समान है।
पुण्य कमाने के लिए कांवड़ यात्रा कर न्यात के प्रसादी स्वरूप भोजन में अगर कोई भूल से खाना खाने बैठ भी गया तो आपको बड़ा दिल रखकर माफ कर देना चाहिए था और उसे समझाकर बाहर बैठाकर सम्मान के साथ भोजन करवाकर विदा करना चाहिए था।