मरुधर केसरी चिकित्सालय में सुबह एक भी डॉक्टर नहीं,अस्पताल परिसर में मरीज घूम रहे हैं इधर-उधर,
सुबह नौ बजे अस्पताल में ड्यूटी रहती है चिकित्सकों की समय के बाद भी नहीं पहुंच रहे हैं चिकित्सक
बिलाड़ा बिलाड़ा के मरुधर चिकित्सालय में सुबह नौ बजे चिकित्सकों की ड्यूटी रहती है परंतु चिकित्सालय परिसर में सुबह एक भी चिकित्सक अपने कार्यालय में नहीं थे और मरीज सुबह इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं इस अस्पताल में कई महीनो से अवस्थाओं आलम है और लोगों की शिकायतों के बाद भी चिकित्सा समय पर नहीं पहुंच रहे हैं और मरीजों को उपचार के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है मरीजों की कोई सुनने वाला नहीं है मरीज तो केवल भगवान के भरोसे बैठे
बिलाड़ा जोधपुर इलेक्ट्रॉनिक चलेगी पर बिलाड़ा से आगे कब चलेगी वर्षों से है इंतजार
बिलाड़ा बाणगंगा तीर्थ धाम जहां बाणं से प्रकट हुई थी गंगा मैया
बिलाड़ा बिजवाड़िया सड़क मार्ग बनी दुर्घटना की सड़क,
मामूली बारिश में बाइक फंसी सड़क मार्ग पर,
लोगों ने बाइक सवार व बाइक को निकाली बाहर
बिलाड़ा में चोरी पर ग्रामीणो किया बोला
"बिलाड़ा कस्बे में राष्ट्रीय चिह्न "अशोक स्तंभ"लगाने की मांग "
#बिलाड़ा कृषि मंडी के भाव आज इस प्रकार रहे
बिलाड़ा कलर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा,
बिलाड़ा चोरों ने मंदिर में चोरी की वारदात,चोरों ने मंदिर से चांदी के 4 मुकुट चोरी की,
जैतारण मंदिर विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में हुये आमने-सामने, दो पक्ष में हुई पत्थर बाजी जेसीबी के टूटे कांच,मंदिर को एक पक्ष कर रहा है
बिलाड़ा राजस्थानी साफा & शेरवानी शादी समारोह में साफे व किराए के लिए आर्डर किए जाते हैं
जैतारण संत लक्ष्मण नाथ की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पहुंची मौके पर,
बिलाड़ा उपखंड स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का मोतीसिंह स्टेडियम आयोजित हो रहा है,
उपखंड अधिकारी हसमुख कुमार ने किया ध्वजारोहण,
विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं व एन सी सी के कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर सलामी ली
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिलाड़ा ट्रॉमा सेंटर पर पहल संस्थान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में लगभग 100 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में सुबह से ही युवकों का आना शुरू हो गया और युवकों ने रक्तदान किया, चिकित्सकों ने रक्तदान शिविर में लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की गई और कहा कि आपके रक्त से किसी को नया जीवन मिल सकता है यह पुण्य का काम है इसलिए पुण्य काम में हमेशा आगे आना चाहिए शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित दिया गया
तिरंगा सर्किल पर ध्वजारोहण किया गया विभिन्न कार्यक्रम आयोजितबिलाड़ा बस स्टैंड पर तिरंगा सर्किल पर मुख्य अतिथि महावीर चंद भंडारी व अध्यक्षता करते हुए बाबूलाल तिलायचा के नेतृत्व में 111 फिट का तिरंगा सर्किल पर ध्वजारोहण किया गया
बिलाड़ा पटवार भवन में पटवारी नहीं मिलने पर किसान परेशान, कार्यालय में दोपहर तक किसानों को पटवारी नजर नहीं आए
पटवार भवन में पटवारी नहीं मिलने पर किसान परेशान,
कार्यालय में दोपहर तक किसानों को पटवारी नजर नहीं आए बिलाड़ा में स्थित पटवार भवन में पटवारी नहीं मिलने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं अपने छोटे-मोटे काम को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं और किसानों की कोई सुनने वाला भी नहीं है किसानों को कार्यालय में पटवारी नहीं मिलने से भारी रोष है और किसान अपने काम धंधे छोड़कर काम के लिए पटवार भवन में आते हैं परंतु कार्यालय में कोई भी पटवारी नहीं मिलने से भारी आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों को शिकायत की है और किसानों को समय पर काम नहीं होने से बहुत ही आक्रोश में है और किसान काम के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, आज किसानों ने पटवार कार्यालय का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है