prm_press

prm_press हिंदू मेरा परिचय। सनातन सर्वोपरी, जय श्री राम🚩
जोधपुर से उत्राखंड चार धाम और अयोध्या साइकिल यात्रा।
(5)

जय श्री केदार 🙏🏻🚩
26/06/2024

जय श्री केदार 🙏🏻🚩

श्लोगन👌
26/06/2024

श्लोगन👌

26/06/2024

पहाड़ी महिला के साथ खेतीबाड़ी पर चर्चा

23/06/2024

संगम में नहा रहे राजस्थानी युवक की अभी तक बॉडी नहीं मिली।🥲

21/06/2024

जय श्री केदार 🙏🚩

ऑंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ
20/06/2024

ऑंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ

18/06/2024

दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है।

भूत पिशाच निकट नही आवे,महावीर जब नाम सुनावे।जय बजरंगबली🚩जय श्री राम 🚩हर हर महादेव🙏🏻
18/06/2024

भूत पिशाच निकट नही आवे,महावीर जब नाम सुनावे।

जय बजरंगबली🚩
जय श्री राम 🚩
हर हर महादेव🙏🏻

जय श्री केदार 🙏🚩 Thanks
16/06/2024

जय श्री केदार 🙏🚩 Thanks

16/06/2024

भगवान थारी यात्रा मंगलमय करे।

16/06/2024

भीमबली शिला केदारनाथ धाम🙏🏻

ये जिंदगी तभी आसान है जब तक सारा बोझ पिता उठा रहे !!happy father's day ❤️
16/06/2024

ये जिंदगी तभी आसान है
जब तक सारा बोझ पिता उठा रहे !!

happy father's day ❤️

मेरें सभीं शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके प्यार और सपोर्ट से मुझे नई ऊर्जा मिली जिससे मेरी यात्रा की सफ...
14/06/2024

मेरें सभीं शुभचिंतकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। आपके प्यार और सपोर्ट से मुझे नई ऊर्जा मिली जिससे मेरी यात्रा की सफल शुरुआत हुई, मैं आगे भी आपसे प्यार और सपोर्ट की उम्मीद करता हूँ। धन्यवाद🙏🏻 बाबा केदारनाथ की कृपा सदैव आप सभी पर बनी रहे।

सब्र रखो जो होगा अच्छा ही होगा, हाँ थोड़ा Late होगा पर Letest होगा… हर हर महादेव🙏🏻🚩
09/06/2024

सब्र रखो जो होगा अच्छा ही होगा, हाँ थोड़ा Late होगा पर Letest होगा… हर हर महादेव🙏🏻🚩

जय भोलेनाथ 🙏🏻                     .says
05/06/2024

जय भोलेनाथ 🙏🏻 .says

जोधपुर से केदारनाथ साइकिल यात्रा ।
04/06/2024

जोधपुर से केदारनाथ साइकिल यात्रा ।

जोधपुर से केदारनाथ साइकिल यात्रा
02/06/2024

जोधपुर से केदारनाथ साइकिल यात्रा

अगर ऐसे ही गर्मी पड़ती रही तो महादेव🙏🏻मुझे में  और क्रिस गेल में सिर्फ बैंक बैलेंस का ही फर्क रह जायेगा 🤣🤣🤣🤣
02/06/2024

अगर ऐसे ही गर्मी पड़ती रही तो महादेव🙏🏻
मुझे में और क्रिस गेल में सिर्फ बैंक बैलेंस का ही फर्क रह जायेगा 🤣🤣🤣🤣

01/06/2024

आँधी में कुरकुरे उड़ गए🤨

31/05/2024

हरिद्वार में हिंदू वंशावली (बही) में नाम लिखवाया।

31/05/2024

हरिद्वार में पंडित जी से पूरे गाँव वालों के पूर्वजों के बारे में जानकारी ली।

30/05/2024
शुभ्र, सौम्य, सुरसरिधर, शशिधर, सुखकारी।अतिकमनीय, शान्तिकर शिव मुनि मन हारी॥८॥ हर हर०महादेव 🚩🔱निर्गुण, सगुण, निरंजन, जगमय...
30/05/2024

शुभ्र, सौम्य, सुरसरिधर, शशिधर, सुखकारी।
अतिकमनीय, शान्तिकर शिव मुनि मन हारी॥८॥ हर हर०
महादेव 🚩🔱
निर्गुण, सगुण, निरंजन, जगमय नित्य प्रभो।
कालरूप केवल, हर! कालातीत विभो॥९॥ हर हर०महादेव 🚩🔱

सत-चित-आनँद, रसमय, करुणामय, धाता।
प्रेम-सुधा-निधि, प्रियतम, अखिल विश्व-त्राता॥१०॥ हर हर० महादेव 🔱🚩

हम अति दीन, दयामय! चरण-शरण दीजै।
सब विधि निर्मल मति कर अपना कर लीजै॥११॥ हर हर० ओम नमः शिवाय 💞🙏🚩

🚩🙏शुभ प्रभात 🙏🥰 ादेव_जय_शिव_शंभू 🚩 ः_पार्वती_पतये_हर_हर_महादेव 🙏🚩
29/05/2024

🚩🙏शुभ प्रभात 🙏🥰
ादेव_जय_शिव_शंभू 🚩
ः_पार्वती_पतये_हर_हर_महादेव 🙏🚩

25/05/2024

आज की रात बाबा भोले की चरण में विश्राम किया।

कहानियाँ ईश्वर लिखते है....हमारा काम तो बस सही से किरदार निभाना है... ♥️हर हर महादेव  🚩🙏
16/11/2023

कहानियाँ ईश्वर लिखते है....

हमारा काम तो बस सही से किरदार निभाना है... ♥️

हर हर महादेव 🚩🙏

अवश्य पढ़े एक बार 🙏🚩काशी के कण-कण में शिव बसते है यहां शिव के अनेक रूप भी हैं। शिव के इस आनंद वन में शिव के चमत्कारों की...
16/11/2023

अवश्य पढ़े एक बार 🙏🚩
काशी के कण-कण में शिव बसते है यहां शिव के अनेक रूप भी हैं। शिव के इस आनंद वन में शिव के चमत्कारों की कोई कमी नहीं है, कभी काल भैरव में रूप में रक्षा करते हैं तो कभी बाबा विश्वनाथ के रूप में अपने भक्तों को तारक मंत्र से तारते हैं। इन रूपों के आलावा महादेव एक और रूप में काशी मे वास करते है इन्हें तिलभांडेश्वर के नाम से जाना जाता है जो हर साल एक तिल के बराबर बढ़ते हैं।

कथा के अनुसार वर्षों पहले इसी स्थान पर विभाण्ड ऋषि ने शिव को प्रसन्न करने के लिए तप किया था। इसी स्थान पर शिवलिंग के रूप में बाबा ने उन्हें दर्शन दिया था औऱ कहा था कि कलयुग में ये शिवलिंग रोज तिल के सामान बढे़गा और इसके दर्शन मात्र से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होगा मान्यता है कि बाबा तिलभाण्डेश्वर स्वयंभू हैं इस शिवलिंग में स्वयं भगवान शिव विराजमान हैं ।

मुस्लिम शासन के दौरान मंदिर को ध्वस्त करने के लिए तीन बार मुस्लिम शासकों ने सैनिकों को भेजा लेकिन हर बार भौरों के झुंड ने आक्रमण कारियो के ऊपर हमला कर दिया जिसके कारण मुस्लिम सैनिकों को वहाँ से उल्टे पाव वापस भागना पड़ा ।अंगेजी शासन के दौरान एक बार ब्रिटिश अधिकारियों ने शिवलिंग के आकार में बढ़ोत्तरी को परखने के लिए चारो ओर धागा बांध दिया जो अगले दिन टूटा मिला।

यहां बाबा पर जल, बेलपत्र के अलावा तिल भी चढ़ाया जाता है। इससे शनि दोष भी खत्म होता है और सुख की प्राप्ति होती है। बाबा तिलभाण्डेश्वर के हर दिन दर्शन करने से अन्नपूर्णा में वृद्धि और पापों से मुक्ति मिलती हैं।

🚩 ादेव ❤️🚩🙏🙏
#सनातन_ही_श्रेष्ठ_है🙏🚩🚩

विराट आज महानता के सबसे उच्च शिखर पर पहुंच गए। बेटी होने के बाद का एक वक्त था जब उनका पूरा दो साल बेहद मुश्किलों भरा रहा...
15/11/2023

विराट आज महानता के सबसे उच्च शिखर पर पहुंच गए। बेटी होने के बाद का एक वक्त था जब उनका पूरा दो साल बेहद मुश्किलों भरा रहा। एक भी शतक नहीं। कप्तानी ले ली गई। IPL में टीम एकदम खराब खेली। उस वक्त कोई उनके साथ खड़ा रहा तो वह एक मात्र अनुष्का शर्मा थी।

आज विराट ने इतिहास रचा तो उस इतिहास की गवाह अनुष्का भी बनीं। यह किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद गौरवशाली पल होता है जब उसका परिवार उसकी सफलता का प्रत्यक्षदर्शी बनता है। 💖





किंग कोहली के लिए आज कितने लाइक्स मिलेंगे 😍

मोहम्मद शमी ने फिर बता दिया, की ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।😂 7 विकेट लेकर रचा इतिहास💪भारत को फाइनल में पहुंच...
15/11/2023

मोहम्मद शमी ने फिर बता दिया, की ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी।😂
7 विकेट लेकर रचा इतिहास💪
भारत को फाइनल में पहुंचने पर बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐

भगवान श्रीकृष्ण ने छोटी उंगली पर ही क्यों गोवर्धन पर्वत उठाया...??वैसे तो सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर...
15/11/2023

भगवान श्रीकृष्ण ने छोटी उंगली पर ही क्यों गोवर्धन पर्वत उठाया...??

वैसे तो सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को इन्द्र के अहंकार को तोड़ने के लिए अपनी उंगली उठा लिया था...अब दूसरी तरह से भी इसका सार समझते हैं। जब भगवान श्रीकृष्ण गोकुलवासियों को इन्द्रदेव के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत उठानेवाले थे तो उन्होंने अपनी उंगलियों से पूछा कि वे किस पर पर्वत को उठाएं। सबसे पहले अंगूठा बोला, ‘‘मैं नर हूँ। बाकी उंगलियाँ तो स्त्रियाँ हैं। अत: आप पर्वत मुझ पर ही उठाएँ...फिर तर्जनी बोली, ‘‘किसी को यदि चुप कराना हो या कोई संकेत करना होता है तो मैं ही काम आती हूँ, इसलिए आप केवल मुझ पर ही पर्वत उठाएँ। इसके बाद मध्यमा बोली, ‘‘सबसे बड़ी होने के साथ-साथ शक्ति भी रखती हूँ। अत: आप पर्वत मेरे ऊपर ही उठाएँ।’’ फिर अनामिका बोली, ‘‘सभी पवित्र कार्य मेरे द्वारा ही सम्पन्न होते हैं, मन्दिरों में देवी-देवताओं को मैं ही तिलक लगाती हूँ। अत: आप मुझ पर ही पर्वत उठाएँ..अब भगवान ने सबसे छोटी उंगली कनिष्ठा की ओर देखा तो उसके नेत्र बरबस ही भर आये। वह भरे नेत्रों के साथ बोली, ‘‘भगवान, एक तो मैं सबसे छोटी हूँ, मुझमें कोई गुण भी नहीं है। मेरा कहीं उपयोग भी नहीं होता। मुझमें इतनी शक्ति भी नहीं कि मैं पर्वत उठा सकूँ। मुझे केवल इतना पता है कि मैं आपकी हूँ। छोटी उंगली की बात सुनकर भगवान श्रीकृष्ण प्रसन्न हो गए और बोले, "कनिष्ठे, *मुझे विनम्रता ही तो पसन्द है। यदि कुछ पाना है तो विनम्र बनना पड़ेगा...तब श्रीकृष्ण ने छोटी उंगली को सम्मान देते हुए उसी पर गोवर्धन पर्वत उठाया। इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है कि कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए विनम्र और सरल बनिए तभी प्रभु आपके हो सकते हैं..

" छोटा बने सो हरि पावै "

जय श्रीकृष्णा, जय सनातन धर्म, जय गोविंदा

Address

Jodhpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when prm_press posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to prm_press:

Videos

Share


Other Digital creator in Jodhpur

Show All

You may also like