The Bluecity Jodhpur

The Bluecity Jodhpur Khamma Ghani Sa,
We're curating the best of Jodhpur, also Sharing News and latest updates here.
(1027)

Believe it or not, there is something special about Jodhpur-the Sun City. Anyone who comes to this heritage beauty also known as the Blue City can feel this. Any city can have a special identity for itself but few have a festival like Dhinga Gawar where women rule the roads whole night and traditions like ‘Dulhan Ki Barat’. Jodhpurits are known for their language, witty nature, presence of mind and above all their love for special local dishes like Mirchi Bada and Mawa Kachori.

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर चौंकाया..!!छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा विष्णु देव साय..!!राजस्थान में भी इसका असर दिखेगा..???
10/12/2023

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर चौंकाया..!!
छत्तीसगढ़ में आदिवासी चेहरा विष्णु देव साय..!!
राजस्थान में भी इसका असर दिखेगा..???

10/12/2023
10/12/2023

रिछपाल मिर्धा का कौन सा डायलॉग सबसे ज्यादा फेमस हुआ !

10/12/2023

कैसी लगी आपको एनिमल मूवी

*गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान* राजस्थान में श्री राष्ट्रीय...
10/12/2023

*गोगामेड़ी की हत्या के दोनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, जयपुर में 17 गोलियां मारकर ली थी जान*

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A से गिरफ्तार किया है.

राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या में शामिल दोनों शूटर्स समेत 3 को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चंडीगढ़ सेक्टर 22 A के होटल से गिरफ्तार किया है. आरोपियों का नाम रोहित राठौर और नितिन फौजी है. जबकि तीसरे का नाम उधम है. उधम वो शख्स है जो फरारी के दौरान इनके साथ था. आरोपियों के पास से मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम तीनों को लेकर दिल्ली पहुंची है.

10/12/2023

*सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर केस में लेटेस्ट अपडेट*

*दोनों शूटर्स को लेकर पुलिस पहुंची जयपुर,*
शूटर नितिन फौजी-रोहित राठौड़ को चंडीगढ़ से पकड़ लाई जयपुर,
दोनों शूटर्स को रखा गया अलग-अलग पुलिस थानों में,
पुलिस टीमें कर रही दोनों शूटर्स से गहन पूछताछ,
वहीं कल गिरफ्तार हुए रामवीर जाट से SIT के अधिकारी कर रहे पूछताछ,
आज दोपहर में पुलिस के आला अफसर करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

 #पर्दे के पीछे रहकर खेल करने वाले नायकशुरू से ही जोधपुर शहर  #विधानसभा में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी #जोधपुर शहर वि...
10/12/2023

#पर्दे के पीछे रहकर खेल करने वाले नायक

शुरू से ही जोधपुर शहर #विधानसभा में कांटे की टक्कर बताई जा रही थी
#जोधपुर शहर विधानसभा में खूब सारे कार्यकर्ताओं ने काम किया लेकिन आज मैं चर्चा करना चाहता हूं मुकेश जी लोढ़ा जो कि संगठन में पूर्व महामंत्री रह चुके हैं तथा उम्मेद राज जैन सामाजिक कार्यकर्ता जो कोरोना में महामानव बन कर उभरे हैं व जीवनरक्षक प्लाज़्मा उपलब्ध करवाने के साथ 2 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने में बहुत ही प्रमुख भूमिका निभाई है जिसके लिए राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं !
मुकेश लोढा ने जो टिकट वितरण के बाद जो भी थोड़ी छोटी-मोटी नाराजगी पार्टी तथा समाज में चल रही थी उसे खत्म किया तथा कार्यकर्ताओं को एकजुट किया अपनी "हाकल" से उनमें जोश भरा..

अतुल भंसाली के कोर ग्रुप में उम्मेदराज जैन ने पिछले तीन चुनावों को आधार बनाकर बूथवार जातिगत समीकरण के अनुसार चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की ।
जोधपुर में मतदान बढ़ाने के लिए भी अत्यधिक प्रयास किये ।

अतुल भंसाली शुरुआत के पांच सात राउंड में पीछे थे !

कार्यकर्ताओं में थोड़ी मायूसी छा गई लेकिन मुकेश लोढ़ा व उम्मेदराज जैन शुरू से आश्वासित थे उन्होंने कहा 10 राउंड कंप्लीट होने दो जीतेंगे तो अतुल भंसाली 10000 वोटो से प्लस जैसा उन्होंने कहा वैसा ही हुआ !!

#नायक

09/12/2023

अगर आपको राजस्थान का मुख्यमंत्री बना दिया जाए तो वह कौन से पांच काम है जो आप सबसे पहले करोगे

जय जय श्रीराम 🚩🚩🚩अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के गर्भ गृह के दर्शन 🙏
09/12/2023

जय जय श्रीराम 🚩🚩🚩

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के गर्भ गृह के दर्शन 🙏

09/12/2023

पति-पत्नी रात में बिस्तर पर खामोशी से लेटे हुए।🤔
आपस में कोई बात नहीं…
पत्नी के मन की चिंताएं…🤔

1. ये मुझसे बात क्यों नहीं कर रहे?🤔
2. क्या अब मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?🤔
3. कहीं मेरा वजन तो नही बढ़ गया ?🤔
4. कहीं मेरे चेहरे की झुर्रियों पर इनका ध्यान ना गया हो?😚
5. कहीं इनके जीवन में कोई और तो नहीं आ गई ?😇
पति के मन की चिंता….😎

*साला राजस्थान में cm कौन बनेगा?*☺️😉

ये मात्र चित्र नही है लाखो महत्वाकांक्षी माँ बाप की इच्छाओं के बोझ में दबते बच्चो को फाँसी से बचाने के लिये हॉस्टलों में...
09/12/2023

ये मात्र चित्र नही है लाखो महत्वाकांक्षी माँ बाप की इच्छाओं के बोझ में दबते बच्चो को फाँसी से बचाने के लिये हॉस्टलों में पंखे के नीचे लगाया गया है।

09/12/2023

हमारा नेता कैसा हो के नारे पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तुम्हारा नेता बने हुए 20 वर्ष हो गए हैं ।। आज जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का स्वागत किया ।
:

भाजपा की प्रचण्ड जीत के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री पद के सम्भावित प्रबल दावेदार केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिह...
09/12/2023

भाजपा की प्रचण्ड जीत के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री पद के सम्भावित प्रबल दावेदार केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री
श्री गजेंद्र सिहँ शेखावत अभी दिल्ली से जोधपुर आये हैं,एयरपोर्ट पर उनका भावभीना अभिनन्दन एवं स्वागत महापौर वनिता सेठ तथा जिला महामंत्री मनीष जी पुरोहित की अगुवाई में किया गया

08/12/2023

कहां तो कांग्रेस के राज में पेपर लीक हो जाते थे....
और बीजेपी मुख्यमंत्री का नाम तक लीक नही होने दे रही है!
😂🤣😝

08/12/2023

अपनी bike या scooter बेचने या ख़रीदने के लिए आज ही जोधपुर के सबसे बड़े pre- owned bikes & scooter नेटवर्क से जुड़े ।
Jodhpur Tyres Pre owned bikes and scooter jodhpur

अल्फ़ा मेल ! आजकल ये शब्द या फिर यूँ कहें कि पुरुषों की ये तथाकथित अल्फ़ा मेल प्रजाति काफ़ी ट्रेण्ड में है !कौन होता है ...
08/12/2023

अल्फ़ा मेल ! आजकल ये शब्द या फिर यूँ कहें कि पुरुषों की ये तथाकथित अल्फ़ा मेल प्रजाति काफ़ी ट्रेण्ड में है !

कौन होता है ये अल्फ़ा मेल ??? कहाँ पाया जाता है ???

लम्बी दाढ़ी, नुकीली मूँछ, सिर पर लम्बे बाल, कंधों और बाजुओं पर बड़े बड़े डोले, सिक्स पैक एब्स, छाती पर घने बाल, शरीर से आती मर्दाना गन्ध, बात बात पर अग्रेसिव होना, स्टाइल में सिगरेट के धुएँ के छल्ले बनाना, पानी की तरह शराब पीना, स्टाइलिश कपड़े डिज़ाइनर सूट पहनना, अपनी महिला साथी के साथ एक ही रात में तीन तीन बार ….. करना, कई कई महिलाओं से सम्बन्ध रखना, क्या यही एक अल्फ़ा मेल की विशेषताएँ होती हैं ??

रियली ?? अगर अल्फ़ा मेल ऐसा होता है तो वाक़ई ये एनिमल ही कहलाने के लायक़ है !

बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ लिख जायें इसके लिए देर रात तक ओवर टाइम में काम करता हुआ पिता अपने बच्चों का अल्फ़ा मेल पिता नहीं है क्या ??

ख़ुद ठण्ड सह कर अपने बच्चों को ठण्ड से बचाने के महँगी स्वेटर ख़रीदने वाला पिता अपने बच्चों का अल्फ़ा मेल पिता नहीं है क्या ??

बॉर्डर पर खड़ा एक सिपाही जिसकी ट्रिगर पर रखी उँगली देख कर दुश्मन डर के मारे भीगी बिल्ली बना रहता है …. क्या वो सिपाही अपने देश का एक अल्फ़ा मेल नहीं है ??

मेट्रो में, बस में, ट्रेन में छोटे बच्चे को गोद में लिये किसी महिला को देख कर चुपचाप अपनी सीट से उठ कर उसे बिठा कर ख़ुद कोने में खड़े हो जाने वाला पुरुष क्या समाज का अल्फ़ा मेल नहीं है ??

साल में एक बार मिलने वाले बोनस का एक एक रुपया अपनी पत्नी और बच्चों को छुट्टियों में शानदार ट्रैवल पर खर्च देने वाला और वापिस आकर फिर से अपनी नौकरी पर उसी पुरानी बाइक से चल देने वाला पुरुष अपने परिवार का अल्फ़ा मेल नहीं है क्या ??

किसी दोस्त के एक बार बुलाने पर अस्पताल में जाकर खून दे आने वाला दोस्त अपने दोस्तों का अल्फ़ा मेल दोस्त नहीं है क्या ??

अल्फ़ा मेल्स सब यहीं पर हैं …. यहीं हमारे आपके बीच …. पहचानने वाली दृष्टि चाहिए बस !

आपका अपना …. #पारुल_सहगल_साथी

2 राज्यों के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलानराजस्थान के लिए राजनाथ सिंह विनोद तावडे सरोज पांडे पर्यवेक्षक...
08/12/2023

2 राज्यों के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों के नाम का किया ऐलान

राजस्थान के लिए राजनाथ सिंह विनोद तावडे सरोज पांडे पर्यवेक्षक नियुक्त

मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल खट्टर आशा लकड़ा
के लक्ष्मण पर्यवेक्षक हुए नियुक्त

जब तक CM का फैसला नहीं हो जाता, तब तक अनिल कपूर को ही सीएम बना कर देख लो।अनुभव तो उसको भी है मुख्यमंत्री का😂
08/12/2023

जब तक CM का फैसला नहीं हो जाता, तब तक अनिल कपूर को ही सीएम बना कर देख लो।अनुभव तो उसको भी है मुख्यमंत्री का😂

जाड़े में अपनी रोटी बदलें !स्वाद के साथ ही अब सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है .शहरी समाज अब गेंहू के आटा के साथ जौ,चना ,म...
08/12/2023

जाड़े में अपनी रोटी बदलें !
स्वाद के साथ ही अब सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ रही है .शहरी समाज अब गेंहू के आटा के साथ जौ,चना ,मक्का और बाजरा के आटें पर भी जोर देने लगा है .पर आटा बनाने और बेचने वाली कंपनियां इसमें जो घालमेल कर रही हैं उसे जरुर समझना चाहिए .बाजार का पैकेट वाला मल्टीग्रेन आटा आपको वह सब भी खिला दे रहा है जिसकी आपको कोई जरुरत नहीं है .दूसरे इसमें गेंहू का आटा और दूसरे आटा का अनुपात क्या हो यह भी ध्यान नहीं रखा जाता .गेंहू के आटा में दूसरे अन्न का आटा चौथाई हिस्से से ज्यादा न मिलाएं .दूसरे सोयाबीन जैसे हाई प्रोटीन से बचे इसका आटा सभी को रास आ जाए यह जरुरी नहीं .यूपी बिहार में लोग जौ और चने का आटा इस्तेमाल करते रहें है .पर पंजाब से जबसे सरसों का साग और मक्के की रोटी का प्रचलन बढ़ा है मक्का भी खूब इस्तेमाल किया जाता है .पंजाब के किसानो के लिए यह ठीक है पर अपने तरफ चावल का इस्तेमाल ज्यादा होता है जिससे मक्का का इस्तेमाल शुगर वालों के लिए ठीक नहीं .इस जाड़े में बाजरा के रोटी खाकर देखें .यह गेंहू की तुलना में ज्यादा सुपाच्य है .यह गर्मी भी देगा और मैग्नीशियम, कैल्शियम, मैग्नीज, ट्रिप्टोफेन, फास्फोरस, फाइबर आदि भी .मोटे अनाज में यह बेहतर होगा .राजस्थान में यह काफी लोकप्रिय है .इसका आटा सानने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें .यह हाथ से बनाई जाने वाली रोटी है पर बेल सके तो जरुर बेल कर बनायें .मिटटी के तवे पर बना कर देखें .रोटी के साथ देशी घी का इस्तेमाल करें और उड़द /चने की दाल के साथ स्वाद लें .
सविता वर्मा

08/12/2023

*विश्व के इतिहास का पहला यूनिक कपल ब्लड डोनेशन कैंप* आप सभी के सहयोग से *श्री बालाजी हॉस्पिटल कमला नेहरू नगर जोधपुर में 7 जनवरी 2023* को संपन्न हुआ था।
इस रक्तदान शिविर में *आपने मरीज के प्रति और समाज के प्रति जो त्याग, समर्पण और सेवा का जज्बा प्रदर्शित किया है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता*। हम *आपके इस पुनीत कार्य के लिए, ईश्वरीय कार्य के लिए, आपके आभारी है* । *जीवनदान रूपी इस आहुति के लिए आपको सेल्यूट करते हैं।*

इसी क्रम में आने वाले नव वर्ष के उपलक्ष में पुनः *7 जनवरी 2024 रविवार* को *दूसरा यूनिक कपल ब्लड डोनेशन कैंप* आयोजित किया जा रहा है।
उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है *आप अपनी उपस्थिति दर्ज* कराकर हमारा मनोबल बढ़ाएंगे और *जीवन दान रूपी इस यज्ञ में अपनी आहुति* देकर इस *यूनिक कपल ब्लड डोनेशन ड्राइव को सफल* बनाने में अपना सहयोग करेंगे।

*आपका बहुत-बहुत आभार, साधुवाद, धन्यवाद।*
निवेदक:-
*डॉ. सीमा शर्मा,*
*निदेशक,*
*श्री बालाजी हॉस्पिटल, प्रथम विस्तार, कमला नेहरू नगर जोधपुर* ।
02912760769, 09460290003, 9461366006.

पुलिस निरीक्षक  #दिलीप  #खदाव जी होंगे "डीजीपी डिस्क अवार्ड" से सम्मानित !दिलीप जी खदाव इससे पहले उत्तम सेवा चिन्ह और अत...
07/12/2023

पुलिस निरीक्षक #दिलीप #खदाव जी होंगे "डीजीपी डिस्क अवार्ड" से सम्मानित !

दिलीप जी खदाव इससे पहले उत्तम सेवा चिन्ह और अति उत्तम सेवा चिन्ह के लिए भी हो चुके हैं सम्मानित !
पुलिस मुख्यालय से डीजीपी उमेश मिश्रा जी ने जारी की डीजीपी डिस्क अवॉर्ड की सूची और सूची में जांबाज पुलिस अधिकारियों में पुलिस निरीक्षक दिलीप खदाव जी का नाम भी है शामिल,
वर्तमान में दिलीप खदाव जी विद्याधर नगर थाना जयपुर के थानाधिकारी पद पर है पदस्थापित !
संयमित, बोल्ड शेर की तरह तेज तर्रार और ऊर्जावान अधिकारी के रुप में दिलीप जी की पुलिस विभाग में पहचान है !

आप कितना फ़ेक सकते है ? comment करे 😂
07/12/2023

आप कितना फ़ेक सकते है ?
comment करे 😂

07/12/2023

जय तेजा जी महाराज ।
पुष्कर की फेमस #सुशिला_किन्नर ने किया चमत्कार

07/12/2023

प्रोफेसर डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने किया मथुरा दास माथुर हॉस्पिटल का निरीक्षण ।

इस दर्द की दवा किसी के पास नहीं...इस दुख को लिखने के लिए शब्द भी नहीं
07/12/2023

इस दर्द की दवा किसी के पास नहीं...
इस दुख को लिखने के लिए शब्द भी नहीं

06/12/2023

प्रभु पहुंचे नई सड़क |

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांडहत्याकांड को लेकर आज जोधपुर बंद का आह्वान, सर्व समाज की ओर से किया गया है आह्वान,  भीतरी ...
06/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
हत्याकांड को लेकर आज जोधपुर बंद का आह्वान, सर्व समाज की ओर से किया गया है आह्वान, भीतरी शहर में मार्केट बंद करवाते हुए।


https://www.instagram.com/reel/C0gGtf3v_-m/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

06/12/2023

*चौपासनी स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन टायर जलाकर कर रहे हैं विरोध*

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांडहत्याकांड को लेकर आज जोधपुर बंद का आह्वान, सर्व समाज की ओर से किया गया है आह्वान, जोधपुर ...
06/12/2023

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड
हत्याकांड को लेकर आज जोधपुर बंद का आह्वान, सर्व समाज की ओर से किया गया है आह्वान, जोधपुर के सोजती गेट चोराहे पर बंद का असर।

05/12/2023

*"प्रभु" फिर एक्शन में*
*"राठौड़ आपके द्वार" आभार*
*एक बार फिर प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ प्रभु एक्शन मोड़ में है वार्ड नंबर 72 में आभार कार्यक्रम के तहत फिर फिर क्लास लगाई अधिकारी की बहुत समय से आपकी शिकायते मिल रही , शहर की जनता समस्या से नही झूझे इसी को लेकर मेने अपना कार्य शुरू किया

जन जन के आराध्य लोकदेवता, जनमानस की आस्था के केंद्र  #श्री  #ओम  #बन्ना जी की पुण्यतिथि पर सादर वंदन 🙏🚩https://www.insta...
05/12/2023

जन जन के आराध्य लोकदेवता, जनमानस की आस्था के केंद्र #श्री #ओम #बन्ना जी की पुण्यतिथि पर सादर वंदन 🙏🚩

https://www.instagram.com/reel/C0eOSfdPro0/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

(विक्रम संवत 2078,
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी)

नहीं रहे CID फेम दिनेश फडनीस,  57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक के बाद हुए थे एडमिट
05/12/2023

नहीं रहे CID फेम दिनेश फडनीस, 57 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, हार्ट अटैक के बाद हुए थे एडमिट

Address

Mehrangarh Fort
Jodhpur City
342006

Telephone

+918094292000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bluecity Jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jodhpur City

Show All