Papsa Tarar Jat

Papsa Tarar Jat {jaat tiger force}
{[email protected]}
{ 919001010925}
{jodhpur city rajasthan}
{INDIA} Hindu ekta and dilwalo ka sahar
(1)

Sabhi deshwasiyo ko Holi ki hardik Ap sb ko meri tarf s holi ki bahut subhkamnaye Happy Holi
12/03/2017

Sabhi deshwasiyo ko Holi ki hardik Ap sb ko meri tarf s holi ki bahut subhkamnaye Happy Holi

09/03/2017
09/03/2017
09/03/2017

इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये.

*****Motivational Status for Whatsapp in Hindi*****

Kuch Dene Ke Liye,
Dil Bada Hona Chahiye, Hesiyat Nahi.

*****Motivational Whatsapp Status in Hindi*****

अगर इश्क करना हैं तो जज्बातो को एहमियत देना सिखो,
चेहरे से शुरु हुई महोब्बत अक्सर बिस्तर पर खत्म होजाती हैं.

*****Motivational Hindi Quotes*****


स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई
ओर शत्रु नहीं होता है ।

*****Motivational Quotes in Hindi*****

अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

*****Hindi Motivational Quotes*****

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

*****Hindi Motivational Status*****

कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है.

*****Motivational Quotes in Hindi*****

नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.

*****Hindi Motivational Quotes*****

पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

*****Hindi Motivational Quotes*****

सुना है दुआओ की कोई किम्मत नहीं होती,
फिर कारोबार खूब चलता है इसका.

*****Motivational Quotes in Hindi*****

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

*****Motivational Status for Whatsapp in Hindi*****

समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

*****Motivational Hindi Quotes*****

सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.

*****Hindi Motivational Quotes*****

उपवास अन्न का ही नहीं
बुरे विचारो का भी करे.

*****Motivational Quotes in Hindi*****

Sab Kuch Mil Jaaye to Jine Ka Kya Maza,
Jine Ke Liye Ek Kami Bhi Zaruri Hai.

*****Hindi Motivational Quotes*****

सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले, बल्कि
ये होना चाहिए कि मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए.
*****Motivational Status in Hindi*****

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वो ही अक्सर मंजिल पर पहूँचते है.

*****Inspirational Quotes in Hindi*****

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और
अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं.

*****Motivational Hindi Quotes*****

जो जीवन में आसरा ढूंढता है,
समजो के उनका मन बुढा है.

*****Motivational Word in Hindi*****

अगर आपको प्यार के कुछ शब्द सुनने है तो,
पहले आपको प्यार के कुछ शब्द केहने भी पड़ेंगे.

*****Best Inspirational Hindi Quotes*****

सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, लाभ भी है, हानियाँ भी बहुत है,
कया हुआ प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियाँ भी बहुत है.

*****Inspirational Thoughts in Hindi*****

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी.

*****Good Thoughts in Hindi*****

क्यों चिंता करते है यदि लोग तुम्हे समज नहीं पाते,
चिंता तो तुम्हे तब करनी चाहिए जब तुम खुद को समज नहीं पाते.

09/03/2017

घमंड पतन का लक्षण है.

*****Hindi Suvichar*****


कलह पर विजय पाने के लिए,

मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं है.

*****Suvichar Images*****


जिसने अपनों को वश में कर लिया,

उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते.

*****Good Morning Suvichar*****


अँधेरे से मत डरो,

सितारे अँधेरे में ही चमकते है.

*****Motivational Suvichar*****


अपनी गलती मानने में कभी भी देर न करे, क्योंकि

रास्ता जितना लंबा होगा, वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी.

*****Suvichar in Hindi*****



अगर परछाई कद से और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो,

तो समझ लो के सूरज डूबने ही वाला है.

*****Hindi Suvichar Images*****



जितने वाले अलग चीज़े नहीं करते,

वो चीज़ों को अलग तरीके से करते है.

*****Best Suvichar in Hindi Language*****


आज अध्ययन करना सब जानते है पर,

क्या अध्ययन करना चाहिये, ये कोई नही जनता है.

*****Hindi Suvichar Photos*****


तो तुम्हारी बाते सुनते हुए इधर-उधर देखे,

उस पर कभी विश्वास मत करो.

*****Suvichar in Hindi By Chanakya*****



जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है,

उसके द्वार पर खड़ा सुख बहार से ही लौट जाता है.

*****हिंदी सुविचार*****



कभी पीठ पीछे आपकी बाते चले तो घबराना मत, क्योंकि

बात उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है.

*****Motivational Suvichar*****


जीवन में कभी भी किसी को बेकार ना समजे,क्योंकि

बंध घडी भी दिन में दो बार सही समय बताती है.

*****Good Morning Suvichar in Hindi*****


सबको इक्क्ठा रखने की ताकत प्रेम में है, और

सबको अलग रखने की ताकत वहम में है.

*****Suvichar with Images*****


बदल जाते है वो लोग वक्त की तरह ,

जिन्हें हद से ज्यादा वक़्त दे दिया जाए.

*****Suvichar in Hindi*****



मंजिल पर पहोचना हो तो राह के काँटों से मत घबराना,

क्योंकि कांटे ही तो बढ़ देते है रफ़्तार कदमो की.

*****Hindi Suvichar Wallpapers*****


अहंकार और पेट जब बढ़ता है तब

इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा पता.

*****Suvichar in Hindi Images*****


लोग चाहते है की आप बहेतर करे, लेकिन

ये भी सत्य है वो कभी नहीं चाहते के आप उनसे बहेतर करे.

*****Suvichar in Hindi for Kids*****


किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले

अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

*****Suvichar in Hindi*****


सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमे खुद को तोलते हो,

फिर पता चलेगा, लोग उतने भी बुरे नहीं है जितना हम समजते है.

*****Hindi Suvichar*****


जिस दिन आपको पता चलेगा के नेकी करने से मन को शांति मिलती है,

उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

08/03/2017
08/03/2017

Hi friends

Address

Jodhpur City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Papsa Tarar Jat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Papsa Tarar Jat:

Share

Category


Other Publishers in Jodhpur City

Show All