Jagat Vani

Jagat Vani Jagat Vani is a Media/News Company. Jagat Vani team published fair and balanced news without any po

थल सेना के शहीद शहदव सिंह की बेटी निकिता पुनिया ने भटिंडा में 73 kg भारवर्ग में गोल्ड मेडल छीनकर अपने नाम कर लिया अब बधा...
15/01/2025

थल सेना के शहीद शहदव सिंह की बेटी निकिता पुनिया ने भटिंडा में 73 kg भारवर्ग में गोल्ड मेडल छीनकर अपने नाम कर लिया अब बधाई नहीं दोगे 💐💯💐👏
निकिता पुनिया, भारतीय सेना के शहीद जवान शहदव सिंह की बेटी, ने भटिंडा में आयोजित 73 किग्रा भारवर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार और देश का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके पिता के बलिदान को सम्मानित किया है, बल्कि यह साबित किया है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है।

निकिता की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। हम आशा करते हैं कि निकिता भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।

निकिता की इस सफलता पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी है। हम आशा करते हैं कि निकिता भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करती रहेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी।

प्रयागराज: महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर और एनसीपी (सपा) नेता महेश कोठे की मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्ना...
15/01/2025

प्रयागराज: महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर और एनसीपी (सपा) नेता महेश कोठे की मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वो 60 साल के थे। सुबह 7:30 बजे के आसपास ये घटना हुई थी.प्रयागराज: महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर और एनसीपी (सपा) नेता महेश कोठे की मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वो 60 साल के थे। सुबह 7:30 बजे के आसपास ये घटना हुई थी.

कितने लोग पूरे देश में ऐसी न्याय व्यवस्था चाहते हैं?कमेंट करके बताये 👇👇✍️✍️ऐसे दिया जाता है तुरंत न्याय 27 अक्टूबर-छात्र...
15/01/2025

कितने लोग पूरे देश में ऐसी न्याय व्यवस्था चाहते हैं?
कमेंट करके बताये 👇👇✍️✍️
ऐसे दिया जाता है तुरंत न्याय 27 अक्टूबर-छात्रा कीर्ति सिंह ऑटो में बैठ, कॉलेज से घर जा रही थी। 2 बाईक सवार उसका फोन छीनने लगे जिससे कीर्ति ऑटो से गिरी और उसके सर पर गंभीर चोटें आई। 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई। 48 घंटे के भीतर दोनों आरोपी पकड़े गए जिसमें से मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। (मुठभेड़ कैसी होगी आप खुद समझदार हो) UD की न्याय व्यवस्था को सैल्यूट। ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं देश को कितने लोग पूरे देश में ऐसी न्याय व्ययस्था चाहते है?

महाकुंभ में साध्वी बनकर रहेंगी फाउंडर स्टीव की पत्नी लॉरेन पावेल, करेंगी कल्पवास दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक है...
14/01/2025

महाकुंभ में साध्वी बनकर रहेंगी फाउंडर स्टीव की पत्नी लॉरेन पावेल, करेंगी कल्पवास दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक है ये लेडी सभी सनातनी स्वागत नहीं करेंगे क्या ?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एप्पल के सह-संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल होने आ रही हैं। दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक लॉरेन महाकुंभ के दौरान 17 दिनों तक रेती पर कल्पवास करेंगी और साधुओं के साथ सादगीपूर्ण जीवन बिताएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेन यहां कथा के प्रथम यजमान की भूमिका भी निभाएंगी।

यह जानकारी मीडिया के माध्यम से सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि अरबपति कारोबारी लॉरेन पॉवेल साधु-संतों की संगत में समय बिताने और भारतीय आध्यात्मिकता का अनुभव करने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगी। लॉरेन की उपस्थिति ने महाकुंभ के इस आयोजन को और भी खास बना दिया है

 #दिल्ली से  #चंडीगढ़जनशताब्दी एक्सप्रेसकिराया: 150 रुपयाजनशताब्दी एक्सप्रेस - 12057रूट: नई दिल्ली (New Delhi) → चंडीगढ़ ...
13/01/2025

#दिल्ली से #चंडीगढ़
जनशताब्दी एक्सप्रेस
किराया: 150 रुपया

जनशताब्दी एक्सप्रेस - 12057

रूट: नई दिल्ली (New Delhi) → चंडीगढ़ (Chandigarh)
समय:
प्रस्थान: 14:35 (नई दिल्ली)
आगमन: 18:45 (चंडीगढ़)
कुल यात्रा समय: 4 घंटे 10 मिनट

सप्ताह के दिन: सोमवार से रविवार
स्टॉप:
नई दिल्ली
सब्जी मंडी
#सोनीपत
#भोड़वाल माजरी
#पानीपत जंक्शन
#करनाल
#कुरुक्षेत्र जंक्शन
#अम्बाला छावनी जंक्शन
चंडीगढ़

हिसार:- महिला डॉक्टर की गाड़ी पेड़ से टकरा 20 फीट दूर गिरी… लोगों ने महिला डॉ को गेट तोड़ बाहर निकाला !!हिसार के उकलाना ...
13/01/2025

हिसार:- महिला डॉक्टर की गाड़ी पेड़ से टकरा 20 फीट दूर गिरी… लोगों ने महिला डॉ को गेट तोड़ बाहर निकाला !!

हिसार के उकलाना में रविवार को दौलतपुर रोड पर एक महिला डॉक्टर की गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और 20 फ़ीट दूर खेत में जाकर पलट गई, कार चला रही महिला डॉ डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गई, राहगीरों ने गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला।। डॉ डिंपल अपनी ड्यूटी पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज जा रही थी ।।

ये होते है असली हीरो... इनकी पती का निधन प्रसव के दौरान ही हो गया था, फिर भी इन्होंने अपने बच्चे और कक्षा को साथ साथ चला...
12/01/2025

ये होते है असली हीरो... इनकी पती का निधन प्रसव के दौरान ही हो गया था, फिर भी इन्होंने अपने बच्चे और कक्षा को साथ साथ चलाने की जिम्मेदारी ली. एक लाइक इनके लिए जरूर करे

महज 3 फिट की इस बिटिया ने शारीरिक परेशानियों के बावजूद UGC NET परीक्षा में 99.31 प्रतिशत अंक प्राप्त किये लेकिन कोई भी इ...
11/01/2025

महज 3 फिट की इस बिटिया ने शारीरिक परेशानियों के बावजूद UGC NET परीक्षा में 99.31 प्रतिशत अंक प्राप्त किये लेकिन कोई भी इस बिटिया को प्रमोट नहीं कर रहा 💔😔

बता दे की इनका नाम पियाशा महालदार हैं। उनकी लंबाई मात्र 2.5 फीट है और वजन मात्र 30 किलोग्राम है। वह जन्मजात फ़ोकोमेलिया के साथ पैदा हुई थीं और पूरी ज़िंदगी विकृत अंगों के साथ रहीं। यह बात उन्हें NET में 99.31% अंक लाने से नहीं रोक पाई, जो एक शानदार स्कोर है। उन्हें ढेर सारी शक्ति मिले!

#जींद

रोहतक रोड पर पिछले 1 हफ्ते से लगातार 8 से 10 चोरी कर चुका है यह बंदा जिस किसी को भी इसका पता लगे कृपया करके जरूर बताएं #...
10/01/2025

रोहतक रोड पर पिछले 1 हफ्ते से लगातार 8 से 10 चोरी कर चुका है यह बंदा जिस किसी को भी इसका पता लगे कृपया करके जरूर बताएं
#जींद

यह कैसी जींद पुलिस...पुलिस से इस रवैए से पीड़ित दुकानदार में रोष जींद में रात को रोहतक रोड पर सुरेश करियाणा स्टोर ( शामद...
10/01/2025

यह कैसी जींद पुलिस...पुलिस से इस रवैए से पीड़ित दुकानदार में रोष

जींद में रात को रोहतक रोड पर सुरेश करियाणा स्टोर ( शामदों वाले) की दुकान में चोरी

चोरों ने शटर तोड़कर घटना को दिया अंजाम

चोर दुकान में रखी करीबन ढाई लाख रुपए की नकदी भी ले उड़े

सुबह 6 बजे जब 112 पर फोन किया तो मिला जवाब पुलिस चौकी में कंप्लेंट करो

पुलिस चौकी जाकर आए तो मिला जवाब 11 या 12 बजे तक आयेंगे

पुलिस से इस रवैए से पीड़ित दुकानदार में रोष

व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल का कहना ऐसी घटनाओं पर पुलिस को तुरंत पहुंचना चाहिए ताकि कारवाई देख कर पीड़ित को हौसला मिल सके

गोयल का यह भी कहना चोरी की बढ़ रही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को बढ़ानी चाहिए रात्रि गश्त

रोहतक रोड मंदिर में भी चोरी

दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी आर्चरी में देश का नाम रौशन कर रही शीतल देवी का आज 18वां जन्मदिन है, फिर भी कोई बधाई नहीं ...
10/01/2025

दोनों हाथ ना होने के बावजूद भी आर्चरी में देश का नाम रौशन कर रही शीतल देवी का आज 18वां जन्मदिन है, फिर भी कोई बधाई नहीं दे रहा

ईमानदारी :  8 जनवरी को पंचकूला डिपो की बस में एक महिला अपना पर्स भूल गई, जो बाद में रूटीन चैकिंग के दौरान परिचालक हरिकेश...
09/01/2025

ईमानदारी : 8 जनवरी को पंचकूला डिपो की बस में एक महिला अपना पर्स भूल गई, जो बाद में रूटीन चैकिंग के दौरान परिचालक हरिकेश जी को मिला, पर्स में ₹15,000 और कुछ जरूरी समान था। बाद में चालक अवतार सिंह और परिचालक हरिकेश सिंह ने महिला को ढूंढकर पर्स वापिस किया और ईमानदारी का परिचय दिया ।। हमें अपने होनहार स्टाफ पर गर्व है
फोटो में महिला को पर्स वापिस करते चालक अवतार सिंह परिचालक हरिकेश सिंह और बसस्टैंड इंचार्ज रविन्द्र सिंह।

पिता ASI और बेटी बनी IAS! UPSC में रैंक 26 लाकर "रूपल राणा" ने रचा इतिहास। 🎉👏 उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई और शु...
09/01/2025

पिता ASI और बेटी बनी IAS! UPSC में रैंक 26 लाकर "रूपल राणा" ने रचा इतिहास। 🎉👏 उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगना चाहिए। यह कहानी न केवल संघर्ष की मिसाल है, बल्कि हर युवा के लिए प्रेरणा भी है। 💐✨

यह कहने में कोई‌ गुरेज नहीं होगा कि हरियाणा रोडवेज हम हरियाणा वासियों को बहुत बार गौरवान्वित महसूस करवाती हैं...
09/01/2025

यह कहने में कोई‌ गुरेज नहीं होगा कि हरियाणा रोडवेज हम हरियाणा वासियों को बहुत बार गौरवान्वित महसूस करवाती हैं...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी दिखाई दे रही है. उनकी आंखों में आं...
09/01/2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला रेलवे ट्रैक पर खड़ी दिखाई दे रही है. उनकी आंखों में आंसू छलक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह महिला ट्रेन से उतरी थीं, शायद दूध या किसी अन्य जरूरी सामान लेने, लेकिन ट्रेन उसके बिना चल पड़ी.इस वीडियो को साझा करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स का दावा है कि महिला ने दूध खरीदने के लिए ट्रेन छोड़ी थी और जब तक वह वापस लौटीं, ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी.

महिला ने तुरंत किसी रेलकर्मी या गार्ड से संपर्क किया. गार्ड ने महिला की समस्या समझकर ट्रेन को रुकने का इशारा दिया. इसके बाद महिला भागते हुए अपने कोच तक पहुंची और ट्रेन में चढ़ गईं.सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

इस भावुक पल ने इंटरनेट पर हजारों लोगों के दिल छू लिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यही वह भारत है जिसमें मैं रहना चाहता हूं. संवेदनशील, दयालु और सहानुभूतिपूर्ण. गार्ड को सबसे बड़ा सम्मान मिलना चाहिए." दूसरे ने लिखा, "मां सबसे बड़ी योद्धा होती है. उसकी सहनशीलता, धैर्य और प्रेम का कोई मुकाबला नहीं." एक अन्य यूजर ने कहा, "मानवता अभी भी जिंदा है."

वायरल वीडियो का प्रभाव

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो मानवीय संवेदनाओं को गहराई से झकझोर देते हैं. ये न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि दयालुता के भाव को भी बढ़ावा देते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरणा बनते हैं.

09/01/2025

बूढ़े मां बाप को घर से निकाल रखा है,
बड़ा ही अजीब शौक है कुछ अमीर और कामयाब बेटों का जिन्होंने विदेशी नश्ल का कुत्ता पाल रखा है 😏

08/01/2025

किसानों ने एक बार फिर देशभर में ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया है
और
इस बार ट्रैक्टर मार्च के लिए 26 जनवरी का दिन चुना है।

लोग सोचते हैं कि धरती पर पैसा कमाना ही अंतिम मकसद और सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य है, जबकि ऐसा नहीं हैअगर ऐसा होता तो ढेर सारा पैस...
08/01/2025

लोग सोचते हैं कि धरती पर पैसा कमाना ही अंतिम मकसद और सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य है, जबकि ऐसा नहीं है

अगर ऐसा होता तो ढेर सारा पैसा कमाकर बैठे लोग शांति, सुकून और सन्तुष्टि के चरम पर जा चुके होते

वो किसी अधूरेपन का शिकार नहीं होते, कोई खालीपन उन्हें नहीं कचोटता, किसी तरह की भूख और प्यास उनके जीवन में बची नहीं होती, जबकि ऐसा नहीं हो पा रहा है

वे अंततः पैसे से भी ऊब जाते हैं, और उनका उबाऊपन इस बात की तरफ संकेत करता है कि जीवन का मकसद कुछ और है

Address

Safidon Road
Jind
126102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagat Vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jagat Vani:

Videos

Share

Jagat Vani Weekly News Paper

Jagat Vani Weekly News Paper