The jind

The jind The Jind news
(1)

16/01/2024

सफीदों क्षेत्र के गांव हाट के पास सड़क क्रॉस कर रहे युवक को ट्रक ने कुचल डाला। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सतीश (45) निवासी हाट के रूप में हुई है।

26/08/2023

याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है

यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।

25/08/2023
जींद के भिवानी रोड़ स्थित भवानी ऑटो डेकोरेशन पर खड़ी कार को रात को एक व्यक्ति ने आग लगा कर खाक किया। मामला बीते शनिवार क...
24/08/2023

जींद के भिवानी रोड़ स्थित भवानी ऑटो डेकोरेशन पर खड़ी कार को रात को एक व्यक्ति ने आग लगा कर खाक किया। मामला बीते शनिवार का पूरी घटना सीसीटीवी में कैद।

मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन पिछले कई दिनों से बीमार थे राजू पंजाबी हिसार के एक निजी अस्पताल में  चल रहा था इ...
22/08/2023

मशहूर हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का निधन

पिछले कई दिनों से बीमार थे राजू पंजाबी

हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

पैतृक गांव रावतसर में आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बेहद बड़ी क्षति

कई हरियाणा हिट गाने गा चुके थे राजू पंजाबी

सहमत?????
28/07/2023

सहमत?????

जींद देवीलाल चौक अंडरपास
26/07/2023

जींद देवीलाल चौक अंडरपास

नरवाना के गीता मंदिर में कौनसे कपड़े  पहनकर आने पर नही मिलेगी एंट्
17/07/2023

नरवाना के गीता मंदिर में कौनसे कपड़े पहनकर आने पर नही मिलेगी एंट्

14/07/2023

जब उत्तराखंड बाड़ आई सभी चीजो का रेट 10 गुणा बढा दिया एक एक पानी की बोतल 200 की मिली जब वही बाड़ पंजाब मे आई वही चीजें फ्री बट रही है। धन्य है सरदार कौम दुनिया में इसकी बराबरी कहीं नहीं।

बीबीपुर के पास भीषण सड़क हादसे के बारे में बताते हरियाणा रोडवेज के परिचालक
08/07/2023

बीबीपुर के पास भीषण सड़क हादसे के बारे में बताते हरियाणा रोडवेज के परिचालक

जींद न्यूज *सीआईए स्टाफ जींद की बड़ी कार्रवाई।**काब्रछा सरपंच को गोली मारने के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद किया काबू।**बदमा...
07/07/2023

जींद न्यूज
*सीआईए स्टाफ जींद की बड़ी कार्रवाई।*

*काब्रछा सरपंच को गोली मारने के आरोपियों को मुठभेड़ के बाद किया काबू।*

*बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली।*

*जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अपना बचाव करते हुए बदमाशों के पैर में गोली मारकर किया काबू।*

*दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल में करवाया गया भर्ती।*

*काबू किए गए आरोपियों की पहचान बुलकेश उर्फ भोला व नवदीप उर्फ नोदी वासी काब्रछा जिला जींद के रूप में हुई है।*

*अपराधी या तो अपराध छोड दे या जीन्द छोड दे - सुमित कुमार एसपी जीन्द।*

बता दें कि दिनांक 06.07.2023 को मृतक मनीष के भाई संदीप पुत्र भीरा राम वासी काब्रछा ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई मनीष सन् 2022 में गांव का सरपंच चुना गया था व इस सरपंच के चुनाव में विनय का चाचा जंगीर वासी काब्रछा भी चुनाव लड़ रहा था जो चुनाव हार गया था व उसका भाई मनीष चुनाव जीत गया था व चुनाव जितने के बाद से ही विनय का परिवार उनसे रंजीश रखे हुये था दिनांक 06.07.2023 को समय करीब सुबह 08.45 पर वह व उसका भाई मनीष मकान के बाहर कुर्सी पर बैठे हुये थे उसी समय विनय, बुलकेश, नवदीप वासी काब्रछा मौके पर आये। बुलकेश व नवदीप अपने हाथों में पिस्तौल लिये हुये थे जिन्होंने आते ही मनीष को घेर लिया व बुलकेश व नवदीप ने अपने-अपने हाथों मे लिये पिस्तौल से मनीष पर गोली चलाई व मनीष भागने लगा तभी भागते हुए को बुलकेश व नवदीप ने मनीष को आगे व पीठ पर गोलियां मारी। गोली लगते ही मनीष जमीन पर गिर पड़ा और वो तीनों अपने-अपने पिस्तौलों सहित अपने-अपने घरों की तरफ भाग गये फिर हम मनीष को नागरिक हस्पताल उचाना में ले गए जंहा पर मनीष को मृत घोषित कर दिया था।
सूचना मिलते ही *पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार* अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे व मौके का मुलाहजा करके आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके।

*पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार* ने प्रैस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया था। सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान काबू कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश में सीआईए स्टाफ जींद की टीम खटकड टोल के नजदीक मौजूद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी बुलकेस व नवदीप इस समय अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी के इन्तजार में खटकड़ से कहसुन रोड़ पर रजबाहा के पास खड़े है। जिनके पास अवैध हथियार है। जो सुचना मिलते ही उच्च अधिकारियों को सुचित किया गया व रैंडिग पार्टी तैयार की गयी। जैसे ही पुलिस पार्टी बतलाई जगह पहुंची तो मुखबर द्वारा बतलाये हुए हुलिये के दो नौजवान लड़के खड़े दिखाई दिये। पुलिस की गाड़ी को आता देखकर अपने मोटरसाईकिल पर सवार होकर पटरी पर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन दोनों ने पुलिस की गाड़ी नजदीक आती देखकर पुलिस की गाड़ी की तरफ सीधा फायर कर दिया और पुलिस पार्टी ने उन दोनों लड़को को अपने-अपने हथियारों सहित पुलिस पार्टी के सामने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन फिर उन्होंने पुलिस पार्टी की तरफ जान से मारने की नियत से सीधा फायर कर दिया। जिस से पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस पार्टी ने अपनी सुरक्षा को देखते हुए व उनको हथियारों सहित काबू करने के लिये उनके पांव की तरफ फायर किये जो एक-एक गोली उनके पैरों में लगी। जिस से दोनों फायर करने वाले लड़के अपने हथियारों सहित जमीन पर गिर गये व उनको काबू कर लिया। दोनों आरोपियों से 3 अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामदा किये गए।
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है व इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल में लाई जा रही है।
पुलिस अघीक्षक जीन्द सुमित कुमार ने अपराधियों को सख्त संदेश देते हुए कि अपराधी या तो अपराध छोड दे या जीन्द छोड दें अपराधियों के लिए जीन्द या हरियाणा में कोई स्थान नहीं है। हरियाणा सरकार ने अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने के लिए आदेश दिए हैं जिसके तहत अपराध मुक्त हरियाणा बनाने के प्रयास जारी है।

पुलिस प्रवक्ता
जीन्द।

एफिडेविट कब तक  रिश्ते बचाएंगे✅
06/07/2023

एफिडेविट कब तक रिश्ते बचाएंगे✅

जीन्द में काब्रछा गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या हरियाणा के जींद जिले के उचाना हलके के काब्रछा गांव के सरपंच मनीष की ...
06/07/2023

जीन्द में काब्रछा गांव के सरपंच की गोली मारकर हत्या

हरियाणा के जींद जिले के उचाना हलके के काब्रछा गांव के सरपंच मनीष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गांव के ही 2 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।

गोली मारने की वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। हत्या के कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।
सुबह करीब साढ़े 8 बजे गांव के ही 2 युवकों ने सरपंच मनीष को गोली मार दी । मनीष को 4 गोलियां लगी जिनमे 2 गोली मनीष के सिर के लगी हैं तो एक गोली कमर और एक गोली बाजू पर लगी है।

गोली लगने के बाद मनीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के शव को उचाना के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बड़ी खबरमकान पर पुलिस का छापा, 3 काबूजींद: जींद में नए बस अड्डे के पास तीन मंजिला मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था।...
06/07/2023

बड़ी खबर

मकान पर पुलिस का छापा, 3 काबू
जींद: जींद में नए बस अड्डे के पास तीन मंजिला मकान में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। एडीजीपी स्टाफ ने रेड कर यहां से 2 महिलाओं और एक व्यक्ति को काबू किया है। इस मकान में तो अनैतिक काम तो हो ही रहे थे, साथ ही ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए लड़कियां पसंद करवाई जाती थी। बाद में पसंद के हिसाब से सप्लाई की जाती थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हरियाणा में अगले 5 दिन होगी बारिश.....⛈️
28/06/2023

हरियाणा में अगले 5 दिन होगी बारिश.....⛈️

26/06/2023

डिप्टी CM का पूर्व केंद्रीय मंत्री पर पलटवार:जींद में दुष्यंत चौटाला बोले- लिख कर दें तो उसको फ्रेम करा कर रखूंगा, चुनाव भी लड़ूंगा

पानीपत से रोहतक आ रही ट्रेन में बम होने की सूचना देने वाला 14 वर्षीय नाबालिग निकला। उसकी मां की 2021 में मौत हो गई थी। ज...
24/06/2023

पानीपत से रोहतक आ रही ट्रेन में बम होने की सूचना देने वाला 14 वर्षीय नाबालिग निकला। उसकी मां की 2021 में मौत हो गई थी। जबकि पिता सब्जी बेचकर घर का गुजारा चलाता है। घर में बाप-बेटा ही रहते हैं। मां का फोन घर पर ही रखा हुआ था। इस पर उसने पिता से सिम दिलाने की जिद्द की। इस पर पिता ने एक दिन पहले ही उसे नई सिम लाकर दी थी।पुलिस जांच में सामने आया कि जब बच्चे ने सिम को फोन में डालकर एक्टिवेट किया तो उसमें रेलवे इंक्वायरी का नंबर 139 था। उसने खेल-खेल में रेलवे इंक्वायरी के नंबर पर फोन मिला दिया। जब सामने से बातचीत हुई तो भाषा चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उसने हिंदी भाषा चुन ली।

इसके बाद फोन पर रेलवे इंक्वायरी वालों ने कहा कि हम क्या मदद कर सकते हैं। जिसके बाद उसने कहा कि जींद से रोहतक वाया पानीपत आने वाली ट्रेन में बम है।
इसी ट्रेन में आता-जाता था नाबालिग
जांच में सामने आया कि नाबालिग इसी ट्रेन में कई बार पानीपत तक गया है और वापस आया है। उसकी बुआ की शादी भी पानीपत के एक गांव में हो रखी है। इसलिए वह इस रूट पर आता-जाता रहता था। जिसके कारण उसने इसी ट्रेन का नाम पता था और इसी ट्रेन में बम होने की सूचना रेलवे इंक्वायरी को दे दी।
नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह
ASI राजेश कुमार ने बताया कि रेल में बम होने की सूचना के बाद टीमों ने ट्रेन की चेकिंग की, लेकिन उसमें बम नहीं मिला। जिसके बाद सूचना देने वाले की तलाश शुरू की। नंबर ट्रेस करने पर सूचना देने वाला झज्जर जिले के एक गांव का करीब 14 वर्षीय नाबालिग निकला। जिसे अंबाला के सुधार गृह में भेज दिया है।
यह था मामला
शुक्रवार को फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि जींद से रोहतक वाया पानीपत आने वाली ट्रेन में बम है। जिसकी सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस, आरपीएफ, बम डिस्पोजल टीम व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जब तक रेल गाड़ी गोहाना पहुंच चुकी थी। गोहाना में रोककर ट्रेन की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। इधर, सूचना झूठी पाए जाने के कारण जीआरपी ने झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, रेलवे एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी

For electricity complaint DHBVN JIND
24/06/2023

For electricity complaint DHBVN JIND

 #सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। हनी ने दिल्ली पुलिस से इस मामले क...
22/06/2023

#सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। हनी ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। सिंगर ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से भी मुलाकात की। बराड़ सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का कथित साजिशकर्ता है। धमकी के बाद हनी सिंह ने कहा, "मैं और मेरा परिवार डरे हुए हैं। मौत से किसे डर नहीं लगता? ये पहली बार है जब मुझे ऐसे धमकी मिली है."

22/06/2023

जींद देवीलाल चौक पर 3 करोड़ की लागत से छोटे अंडरपास की मिली मंजूरी,कई सामाजिक व व्यापारी संगठनों ने उठाई थी आवाज

22/06/2023

किलाजफरगढ़ में 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका
शरीर पर 5-6 गोलियों के निशान

21/06/2023

हिसार सूर्य नगर मार्ग रेलवे लाईन ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते 27 जून तक बाधित रहेगा।

21/06/2023

उचाना में सड़क हादसे में दिव्यांग समेत 2 की मौत:उचाना थाने के पास ई-स्कूटी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Address

अभी तक हरियाणा न्यूज़
Jind

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The jind posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The jind:

Videos

Share