Jind ki Baat

Jind ki Baat आपको मिलेगी जींद से सम्बंधित हर जानकारी जो जरूरी,आपसे जुड़ी है आइए मिलकर जींद की बात
करें
(1)

अब मिलेगी हर खबर, एक ही जगह पर,खबर जिसका हो आपसे वास्ता,वो मुद्दे जो डालते है आप पर असर,राजनीति, सेहत, खेल, मनोरंजन समेत हर मामले पर होगी बात,

28/01/2025

जींद में अवैध निर्माण डहाने पहुंचा प्रशाशन

सेकंडों की संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात

राम कालोनी में अवैध निर्माण डहाने पहुंचा प्रशाशन

पुलिस ओर पुलिस आमने सामने ।

पुलिस ओर पब्लिक के बीच जमकर तनातनी शुरू

पंजाब केसरी ( डिजिटल) के पत्रकार साथी अमनदीप पिलानिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।
27/01/2025

पंजाब केसरी ( डिजिटल) के पत्रकार साथी अमनदीप पिलानिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

26/01/2025

किसानों द्वारा किए गए ट्रेक्टर मार्च का ड्रोन व्यू

सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा में  भारी चूक मंच पर मुख्यातिथि विधानसभा सभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा के कर...
26/01/2025

सिरसा में गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा में भारी चूक मंच पर मुख्यातिथि विधानसभा सभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिढा के करीब पहुंचा आवारा कुत्ता। प्रशासन में हड़कंप मचा। पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फुले,कुत्ते के पीछे दौड़े वरिष्ठ अधिकारी ।

26/01/2025

76वें गणतंत्र दिवस की परेड में हरियाणा- 'स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास' की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।

(सोर्स: डीडी न्यूज)

26/01/2025

आप सभी को आप पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश जैन की तरफ से 26 जनवरी ( गणतंत्र दिवस ) की हार्दिक शुभकामनाएं

26/01/2025

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा सरकार में मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद के एक एकलव्य स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

महिपाल ढांडा ने दी सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस बधाई व शुभकामनाएं

आज मैं स्वतंत्र संग्राम के अमर सेनानियों को भी नमन करता हूँ, जिनके अमर बलिदानों से आज हमको गणतंत्र दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ हैं : महिपाल ढांडा

विजवल : 26 जनवरी एकलव्य स्टेडियम

बाईट : महिपाल ढांडा (मंत्री हरियाणा सरकार) :

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने केन्द्र सरकार के नए बजट के लिए रखे कई अहम सुझावकेन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ...
25/01/2025

व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने केन्द्र सरकार के नए बजट के लिए रखे कई अहम सुझाव
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग
व्यापार से संबंधित इन जरूरी सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाए
इनकम टैक्स की छूट बढ़ाकर कम से कम 15 लाख रुपये की जाए
ई इनवाइस बिल की लिमिट 10 करोड़ रुपये तक की जाए
ईवे बिल कम से कम 2 लाख रुपये के बिल पर लगाने की व्यवस्था की जाए
60 साल से अधिक के व्यापारियों के लिए पेंशन स्कीम लागू की जाए
दुकान में घुसकर मारपीट करने के मामले में सजा का प्रावधान किया जाए
आगजनी जैसी घटनाओं से हुए नुकसान की पूरी भरपाई करने की घोषणा की जाए
सेल और परचेज की रिटर्न भरने की व्यवस्था एक महिने की बजाए 3 महीने की जाए
ग्राम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की जाए और एग्रीकल्चर जमीन पर बिना किसी कागजी कार्रवाई पर उद्योग लगाने की परमिशन दी जाए

जीन्द : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने केन्द्र सरकार के नए बजट के लिए कई जरूरी सुझाव रखे है और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि व्यापारियों के हित में इन सभी जरूरी सुझावों पर जरूर से जरूर अमल किया जाए।

गोयल ने केन्द्र सरकार से मांग की है इस बार जो बजट पेश किया जाए उसमें इनकम टैक्स की छूट बढ़ाकर कम से कम 15 लाख रुपये की जाए। गोयल का कहना है कि सरकार ने पिछले सालो में इनकम टैक्स की छूट ज्यादा नहीं बढाई है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस बार छुट बढ़ाकर कम से कम 15 लाख रुपये की जाए और बाद की दरों में भी छूट दी जाए। इनकम टैक्स की अधिकतम दर 25 फीसदी से ज्यादा न की जाए।

गोयल ने ई इनवाइस बिल की अनिवार्य सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड रूपये करने की मांग की है। गोयल का कहना है कि 5 करोड़ की सीमा पर ई इनवॉइस अनिवार्य करने से छोटे व्यापारियों का अतिरिक्त तकनीकी बोझ बढ रहा है और वे इस तकनीकी बोझ से दब के रह गए है। साथ ही छोटे व्यापारियों की डिजीटल प्लेटफार्म और ई इनवाईसिंग की तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा करने में समय की ज्यादा बबार्दी हो रही है। यदि सरकार ई इनवाइस बिल की सीमा को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करती है तो जीएसटी प्रणाली में और अधिक व्यापारियों को जोड़ने में आसानी होगी और व्यापारियों को अपने काम धंधे को बढ़ाने में पर्याप्त समय मिल सकेगा।

गोयल ने मांग कि है की पूरे देश में ईवे बिल की अनिवार्य सीमा को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जाए। गोयल का कहना है कि जब से जीएसटी लगा है तब से व्यापारी का समय कागजी कार्रवाइयों में ही ज्यादा लगने लगा है जिससे व्यापारी काफी तंग है। ईवे बिल लागू करके सरकार ने व्यापारियों को कागजी कार्रवाई में बांध कर रख दिया है इसलिए इसे 2 लाख रुपए से उपर के बिल पर लगाये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। अगर सरकार ऐसा करती है तो छोटे व्यापारियों और ट्रान्सपोर्टों को अनुपालन की जटिलताओं से राहत मिलेगी। इतना ही नही बढती महंगाई के इस दौर में 50 हजार की सीमा तो अप्रासंगिक लगती है।

गोयल ने मांग की है कि 60 साल या इससे अधिक उम्र के व्यापारियों के लिए 25 हजार रुपये महीना पेंशन दिए जाने की घोषणा भी की जाए। जिस भी व्यापारी ने 5 साल तक जीएसटी रिटर्न भरी है ऐसे सभी व्यापारियों को इस स्कीम में शामिल किया जाए। यदि सरकार ऐसा करती है तो यह संबंधित बुजुर्ग व्यापारी के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा होगा। गोयल ने यह भी मांग की है कि जिस प्रकार डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर बाधा डालने और डॉक्टर के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामलों में सजा का प्रावधान है उसी प्रकार दुकान में घुसकर बाधा डालने और दुकानदार के साथ मार पिटाई करने इत्यादि के मामले में भी सजा का प्रावधान होना चाहिए।

गोयल ने मांग की है कि आगजनी जैसी घटनाओं के तुरंत बचाव के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियों व आग बुझाने संबंधित विशेष उपकरण खरीदने के लिए स्पेशल बजट देने व व्यापारियों का फायर इंश्योरेंस निशुल्क करने की घोषणा की जाए। आग बुझाने के सिलेंडर हर दुकानदार को निशुल्क दिए जाने की घोषणा भी की जानी चाहिए। पांच हजार की आबादी पर फायर बिग्रेड की एक गाडी जरूर होनी चाहिए। आगजनी जैसी घटनाओं से व्यापारी का जितना भी नुकसान होता है। उसकी पूरी भरपाई सरकार एक महीने के अंदर अंदर करेगी ऐसी घोषणा की जानी चाहिए। इसके लिए व्यापार आयोग को मुस्तैद करने, हर जिले से आयोग में व्यापारी सदस्य लेने और आयोग के सदस्यों की रिपोर्ट पर ही आगजनी से हुए नुकसान की पूरी भरपाई एक महीने के अन्दर अन्दर करने की घोषणा भी की जानी चाहिए।

राजकुमार गोयल की मांग है की सेल और परचेज की रिटर्न भरने की व्यवस्था छोटे बडे हर व्यापारी के लिए एक महीने की बजाये तीन महीने की जाए। व्यापारी हर महीने रिटर्न भरने में ही रह जाता है। जिसमे काफी टाइम की बर्बादी होती है इसे बढ़ा कर कम से कम तीन महीने किया जाना चाहिए। इसके साथ साथ इनकम टैक्स की तर्ज पर जीएसटी का असेस्मेंट भी हर साल होना चाहिए। रोड चेकिंग के नाम पर अफसरों द्वारा व्यापारियों को जो परेशान किया जाता है इस पर लगाम लगनी चाहिए। व्यापारी पुरे बिल के साथ माल भेजते हैं लेकिन रास्ते में अफसरों द्वारा बिल में छोटी छोटी त्रुटियों या इंटर बिलिंग के नाम पर जो नाजायज तंग किया जाता है उस पर भी सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए। लघु उद्योगो व ग्रामोउद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पेकेज की व्यवस्था करने, एग्रीकल्चर जमीन पर बिना किसी कागजी कार्रवाई के उद्योग लगाने की प्रमिशन देने की व्यवस्था भी बजट में की जानी चाहिए। गोयल का कहना हैं कि अगर सरकार ऐसा करती है तो ग्राम स्तर पर उद्योग को बढावा मिलेगा व साथ ही लाखों महिलाओं व पुरूषों को रोजगार मिलेगा।

आज आबकारी और कराधान विभाग के पांच मंजिला भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभलगभग सात करोड़ रुपये की राशि खर्च कर बनाया जाए...
24/01/2025

आज आबकारी और कराधान विभाग के पांच मंजिला भवन निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

लगभग सात करोड़ रुपये की राशि खर्च कर बनाया जाएगा भवन

जींद : शुक्रवार को आबकारी और कराधान विभाग को नए पांच मंजिला भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस निर्माण कार्य पर लगभग सात करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। यह भवन हुड्डा ग्राउंड में बीएसएनएल के कार्यालय के पास बनाया जा रहा है। इसके लिए 2210 वर्ग गज जगह में निर्माण शुरू हुआ है। भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

जींद के विकास को लेकर कोई कोर कसर नही छोड़ी जा रही है। उनके निर्देशों पर ही शहर को पार्किंग की समस्या से निदान दिलवाने के लिए गुरूद्वारा के निकट खाली पड़ी जमीन को समतल बनाने का कार्य शुरू हुआ है। इसके अलावा अब आबकारी और कराधान विभाग को नए पांच मंजिला भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। अब तक आबकारी और कराधान विभाग अलग-अलग चल रहे थे। इस भवन का निर्माण पूरा होने पर दोनों विभाग एक ही स्थान पर आ जाएंगे। आबकारी विभाग डीएआरडीए में चलाया जा रहा है जबकि कराधान विभाग लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर चल रहा है। इस भवन के बनने से दोनों विभाग एक ही भवन में शिफ्ट होंगे।

डीआरडीए में चल रहे आबकारी विभाग का भवन जर्जर हालात में होने के कारण कई बार अधिकारियों ने कार्यालय के निर्माण के लिए पत्र भी लिखा और मुलाकात भी की थी। अब दोनों ही विभागों के अधिकारियों और कर्मियों को संयुक्त भवन मिलेगा। नए भवन में विभागीय अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों व आगंतुकों के बैठने की भी बेहतर व्यवस्था होगी। वेटिंग एरिया का भी इसमें प्रबंध होगा। इसके अलावा इसमें कॉन्फ्रेंस हॉल, अधिकारियों के कक्षों के अलावा रिकॉर्ड रूम, सेंट्रल कंप्यूटर लैब, ऑडिट पार्टी के लिए कक्ष, कोर्ट रूमए कैंटीन एवं जब्त किए जाने वाले सामान के लिए स्टोर की भी व्यवस्था होगी। इसमें प्रत्येक तल के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इस भवन के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी। वित वर्ष में ही आबकारी एवं कराधान विभाग का अपना संयुक्त कार्यालय होगा। भवन वातानुकुलित और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोपएसपी साहब ! उनके फेसबुक पेजों को हैक हुए एक साल हो गया हैलेकिन पुलिस न तो अ...
23/01/2025

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप

एसपी साहब ! उनके फेसबुक पेजों को हैक हुए एक साल हो गया है
लेकिन पुलिस न तो अभी तक फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म करवा पाई है
और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई है
पुलिस द्वारा बडे बडे दावे किए जाते है कि साइबर क्राइम होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं
लेकिन रिपोर्ट दर्ज करवाने के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई न हो,
तो साइबर क्राइम पोर्टल का क्या फायदा
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के फेसबुक पेज एक साल से
दुसरे देश के हैकरों ने किए हुए है हैक
गोयल ने पुलिस अधीक्षक जीन्द से इस मामले में हस्तक्षेप करने की कि मांग
गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दुसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी चाहिए

जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का आरोप है कि एसपी साहब उनके फेसबुक पेजों को हैक हुए एक साल हो गया है लेकिन पुलिस न तो अभी तक फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म करवा पाई है और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाई है। गोयल का कहना है कि पुलिस द्वारा बडे बडे दावे किए जाते है कि साइबर क्राइम होने पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं लेकिन रिपोर्ट दर्ज करवाने के एक साल बाद भी कोई कार्रवाई न हो तो साइबर क्राइम पोर्टल का क्या फायदा। राजकुमार गोयल के फेसबुक पेज एक साल से दुसरे देश के हैकरों ने हैक किए हुए है। गोयल ने पुलिस अधीक्षक जीन्द से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दुसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी ही चाहिए।

राजकुमार गोयल का कहना है कि उन्होने एक फेसबुक बनाए हुए थे। उनमे से कुछ पेज काफी फ्लोवर्स रखते थे। जनवरी 2024 में उनके ये पेज हैकरों द्वारा हैक कर लिए गए। उनके जो पेज हैक हुए उनमें एक पेज राजकुमार गोयल https://www.facebook.com/RAJKUMARGOYALJIND/ के नाम से है जिसके करीबन 38 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है। इस पेज का कंट्रोल भी हैकरों ने अपने हाथ में ले लिया है। गोयल का कहना है कि हैक हुए इन पेजो की रिपोर्ट उसी वक्त 10 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन करा दी गई थी। आनलाइन दर्ज करवाई गई रिपोर्ट जीन्द के साइबर थाने में भी पहुंची। साइबर थाने ने कार्रवाई शुरू की। पता चला कि पेज विदेश से हैक हुए है ऐसे में संबंधित पुलिस आगे कोई कार्रवाई नहीं कर पाई।

इस मामले में राजकुमार गोयल ने जीन्द के एसपी से मांग की है कि उनके हैक किए गए पेजों को हैकरों से वापिस दिलाया जाए व हैकरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। गोयल का कहना है कि चाहे हैकर दुसरे देश के हो लेकिन कार्रवाई तो होनी चाहिए। राजकुमार गोयल का कहना है कि प्रशासन और सरकार द्वारा बडे दावे किए जाते है कि साइबर क्राइम में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाती है लेकिन उन्होने रिपोर्ट दर्ज करवाए एक साल हो चूका है लेकिन अभी तक न तो फेसबुक पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म हुआ और न ही हैकरों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई। गोयल का कहना है कि जिन हैकरों ने उनके पेज हैक किए है उनकी मेल आइडी भी उपलब्ध करवा दी गई है उसके बाद भी पुलिस कुछ नही कर पा रही।

राजकुमार गोयल का कहना है कि जिनके फेसबुक पेज काफी फ्लोवर्स रखते है उनके पेज हैकरों द्वारा हैक कर लिए जाते है और मोटी रकम ऐंठ कर दुसरे लोगों को बेच दिए जाते है। विदेशों तक हैकरों का यह जाल फैला हुआ है। गोयल का कहना है कि उनके पेज भी दुसरे देशों से हैकरों से हैक हुए है। गोयल ने पुलिस अधीक्षक जीन्द से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मांग की है दुसरे देशों से संबंध रखने वाले हैकरों के खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाए और उनके पेजों से हैकरों का कंट्रोल खत्म करवाया जाए।

23/01/2025
23/01/2025

भाई को न्याय दिलाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा भाई ।

पुलिस ने 1 महीने से दी जांच शिकायत पर आज तक नहीं की कार्यवाही ।

जींद एसपी, CM विंडो तक युवक दे चुका है शिकायत

जींद में फिर से छाया फाइनेंसरों का आतंक ।

एक्टिवा की किस्त ना भरने पर युवक को किया था अगवा ।

30 घंटे तक युवक को किया था किडनैप ।

भाई को न्याय दिलाने के लिए युवक अपराधियों के खिलाफ चाहता है कानूनी कार्यवाही ।

लेकिन पुलिस ने 1 महीना बीत जाने के बाद भी नहीं किया मामला दर्ज ।

युवक का कहना एक्टिवा की किस्त ना भरने पर आज तक कोई भी नोटिस रिसीव नहीं हुआ है

हमने किस्त ना दी थी तो एक्टिवा को कर लेते जब्त, लेकिन किडनैप करना कौन सी कार्यवाही है ।

युवक का कहना हम कार्यवाही चाहते है लेकिन पुलिस एक महीने से धक्के खिला रही है ।

फिलहाल मामले की जांच जींद का सिविल लाइन थाना कर रहा है ।

18/01/2025

किसान आंदोलन 2 को लेकर बड़ी अपडेट

किसान नेता श्रवण सिंह पंधेर का बड़ा ब्यान

आज पंजाब के पातड़ां में होगी सभी किसान संघठनो की मीटिंग

आज मीटिंग के बाद होंगे बड़े ऐलान

आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवल के हंगर स्ट्राइक का 54 वा दिन

इस्राएल और हमास के बीच सीज फायर होने जा रहा है

मोदी सरकार दुश्मन देश की तरह व्यवहार ना करे

सरकार हमें माने हम इसी देश के नागरिक है

ये आंदोलन जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी जारी रहेगा

17/01/2025

जरूरी सूचना जींद के भिवानी रोड पर एक प्रश मिला है जिसमें कुछ पैसे एक पैन कार्ड , atm या क्रेडिट कार्ड है जिस भी साथी का हो वो दिए हुए नंबर पर संपर्क करके अपनी पहचान बताके ले सकता है
8950260793

16/01/2025

सोनीपत में खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में रेगिंग के नाम पर हंगामा

खानपुर मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा ने लगाया रेगिंग का आरोप

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 6 छात्राओं क़ो रेस्टीगरेट करने का लेटर जारी किया

मेडिकल कॉलेज में मचा हड़कंप

जींद सदर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी 5 आरोपी काबू, रिमांड पर लिए जींद। थाना सदर जींद की टीम ने एक हत्या के मामले को ...
14/01/2025

जींद सदर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
5 आरोपी काबू, रिमांड पर लिए

जींद। थाना सदर जींद की टीम ने एक हत्या के मामले को सुलझाते हुए 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों ने मिलकर किशनपुरा गांव के विनोद की हत्या की थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आनन्द उर्फ डाक्टर वासी बाल्मिकी बस्ती भिवानी रोड़ जींद, अजीत वासी राजाजी कोठी अमरहेड़ी, दीपक उर्फ बंटी वासी दयाल सिंह कॉलोनी हांसी, सचिन उर्फ छोटू वासी कालीरामण हांसी, सुनील उर्फ बंटी वासी सिसाय के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि विनोद वासी किशनपुरा मृत अवस्था में नागरिक अस्पताल जींद में है। जिस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्रित किए। मृतक विनोद के भाई संदीप ने पुलिस को अपना बयान अंकित करवाया जिसने बताया कि उसका छोटा भाई विनोद 24 साल का था। उसे सूचना मिली कि उसका भाई विनोद हमारे गांव में एचडीएफसी बैंक के पास पङा है। जिस पर वह मौके पर पहुंचा और देखा तो मेरा भाई विनोद अचेत अवस्था में पड़ा था उसकी सांसे चल रही थी जिसके नाक व सिर से खून बह रहा था और छाती के ऊपर सुआ घोंपने के कई निशान लगे हुए थे। फिर उसने वहां पर खड़े लोगों की मदद से विनोद को सरकारी अस्पताल जींद ले आया। डाक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया और उससे पूछताछ करने के बाद पता चला है कि उसके भाई को दो अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल पर बैठाकर घर से ले गए थे। एक लड़का बैंक के पास खड़ा था उन्ही तीनों लडको ने विनोद को चोटें मारकर हत्या की है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर जींद में मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें आज अदालत में पेश करके उनका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। जिस दौरान आरोपियों से हत्या की असल वजह का पता लगाया जाएगा व हत्या के संबंध में साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

08/01/2025

जींद के रोहतक रोड की घटना

ट्रक के नीचे आने से बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल

जींद के किशनपूरा गांव में दिन दहाड़े 23 साल के युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुवे से ताबड़तोड़ हमला युवक बाईक रिपेरिंग का करता था...
07/01/2025

जींद के किशनपूरा गांव में दिन दहाड़े 23 साल के युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुवे से ताबड़तोड़ हमला युवक बाईक रिपेरिंग का करता था काम

Address

56/253 VPO GOBINDPURA
Jind
126102

Telephone

+917015787649

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jind ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jind ki Baat:

Videos

Share