Brahm Samaj Jhunjhunu

Brahm Samaj Jhunjhunu Brahmins of Our locality are invited to join.

24/12/2014

बनिया धन का भूखा होता है।
क्षत्रिय खून का प्यासा होता है।
दलित अन्न का भूखा होता है।
पर ब्राम्हण?
साहब ब्राम्हण सम्मान का भूखा होता है।
ब्राम्हण को सम्मान दे दो वो तुम्हारे लिऐ
जान देने को तैयार हो जाऐगा।
अरे दुनिया वालो आजमाकर
तो देखो हमारी दोस्ती को।
मुसलमान अशफाक उल्ला खान बनकर हाथ
बढ़ाता है,हम बिस्मिल बनकर गले लगा लेते है।
क्षत्रिय चंद्रगुप्त बनकर पैर छू लेता है,हम
चाणक्य बनकर पूरा भारत जितवा देते है।
सिख भगत सिह बनकर हमारे पास आता है।
हम चंद्रशेखर आजाद बनकर उसे बेखौफ
जीना सिखा देते है।
कोई वैश्य गाधी बनकर हमे गुरु मान लेता है हम
गोपाल कृष्ण गोखले बनकर उसे
महात्मा बना देते है।
और
कोई शूद्र शबरी बनकर हमसे वर मागता है,
तो हम उसे भगवान से मिलवा देते है।
अरे एक बार सम्मान तो देकर देखो हमें.................. फर्ज न अदा करे तो कहना .................
जय ब्रह्म
जय परशुराम

23/12/2014

==
अच्छा चलो समय के चक्र को कुछ हज़ार साल पहले घुमा देते हैं , मान लेते हैं की इस पूरे में विश्व कोई संप्रदाय नाम की चीज़ है ही नहीं , इंसान फिर से इंसान हो गया... कोई तिलक नहीं कोई टोपी नहीं कोई क्रॉस नहीं ...सब एक जैसे दिखने वाले , सोचने समझने वाले , एक ही मानवता के सिद्धांत को मानने वाले ..!!तो होगा ये की ये इंसान सुबह उठेगा , पानी पीने के लिए नदी जायेगा , भूख लगेगी तो वृक्षों की और देखेगा , फल तोड़ेगा भूख मिटाएगा , फिर अनुभव और ज़रूरते बढ़ते बढ़ते फसलें उगायेगा , फसलें अच्छे से उगें इसलिए फिर सूरज की और देखेगा , ज़मीन की और देखेगा , फिर फसलें लहलहाएंगी तो सबको धन्यवाद देगा , सूरज को , धरती को , नदी को , पेड़ों को और यही क्रम जब कई सौ साल तक चलेगा तो अपनी कृतग्यता को प्रदर्शित करने , प्रकृति के हर रूप कोधन्यवाद देने उन्हें पूजने लगेगा , ये कुछ सौ लोगों की गतिविधि एक समाज की गतिविधि में तब्दील होगी , गतिविधि परंपरा में तब्दील होगी !! इसी प्रकार परिवार बड़ा होगा तो सदस्यों की जिम्मेवारी के हिसाब से आदर्श गढ़े जायेंगे , अनुशासन तय होंगें , ये आदर्श और अनुशासन समय की चक्की में पिसकर संस्कार कहलाने लगेंगें !!
और इन्ही परम्पराओं और संस्कारों के संगम को लोग आगे चलकर सनातन धर्म कहने लगेंगे !! जो आपकी "मानवता" है उसका ही व्यवस्थित रूप मेरा सनातन धर्म है जाओ खत्म कर दो इस "धर्म" को हो सके तो !!

04/10/2014

Today's date 4.10.2014 is a PALINDROME which means that the date reads exactly similar reading backwards .
This phenomenon may not reoccur in one's life time ...

30/08/2014

सरकारी राजस्व और व्यय (गवर्नमेंट रेवेन्यू और स्पेंडिंग)
***********************************************
सरकारी बजट में कुल मिलाकर कमाई और खर्च का हिसाब-किताब होता है। इनको दो हिस्सों - रेवेन्यू (आमदनी) और कैपिटल (पूंजी) में बांटा जाता है। खर्च को भी दो हिस्सों प्लान (योजना) और नॉन-प्लान (गैर-योजना) में बांटा जाता है।
ग्रॉस टैक्स रेवेन्यू
**************
सरकार को टैक्स से होने वाली कमाई से राज्यों को फाइनैंस कमिशन के बताए हिसाब से उनका हिस्सा देना होता है। बाकी रकम केंद्र सरकार के पास रह जाती है ।
नॉन टैक्स रेवेन्यू
**************
इस मद में जो अहम आमदनी आती है, वह है सरकार की तरफ से दिए गए लोन पर मिलने वाला ब्याज और पब्लिक सेक्टर यूनिट में हिस्सेदारी पर उनसे मिलने वाला डिविडेंड और प्रॉफिट। सरकार को अलग-अलग सर्विसेज से भी आमदनी होती है, जिनमें उसकी तरफ से मुहैया कराई जाने वाली पब्लिक सर्विसेज भी शामिल हैं। इसमें से सिर्फ रेलवे अलग डिपार्टमेंट है लेकिन इसकी समूची आमदनी और खर्च कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया में जमा होता है और निकलता है।
कैपिटल रिसीट्स
*************
इनमें लोन और अडवांसेज की रिकवरी शामिल है।
मिसलेनियस कैपिटल रिसीट्स
*************************
इसमें मुख्य रूप से पीएसयू डिसइन्वेस्टमेंट से मिलने वाला रिसीट शामिल होती है।
एक्सपेंडिचर
************
सरकारी खर्च के बारे में जानने से पहले हमारे लिए प्लान और नॉन प्लान स्पेंडिंग और सेंट्रल प्लान के बारे में जानना जरूरी होगा।
ग्रॉस बजटरी सपोर्ट
***************
पंचवर्षीय योजना को पांच सालाना योजना में बांटा गया है। प्लान फंडिंग को सरकारी सपोर्ट (बजट से) और सरकारी कंपनियों के इंटरनल और एक्सट्रा बजटरी रिसोर्सेज में बांटा गया है। प्लान के सरकारी सपोर्ट, जिसमें राज्यों का प्लान शामिल होता है, को ग्रॉस बजटरी सपोर्ट कहा जाता है।
प्लान एक्सपेंडिचर
***************
यह मुख्य रूप से सालाना प्लान को मिलने वाला बजट सपोर्ट होता है। इसमें मुख्य रूप से डिवेलपमेंट (हेल्थ, एजुकेशन, इंफ्रा और सोशल) पर होने वाला खर्च शामिल होता है। सभी बजट मदों की तरह ही इसको भी रेवेन्यू और कैपिटल कंपोनेंट में बांटा जाता है।
नॉन प्लान एक्सपेंडिचर
*******************
इसमें कंजम्पशन वाले एक्सपेंडिचर, खासतौर पर रेवेन्यू एक्सपेंडिचर आते हैं। इसमें इंटरेस्ट भुगतान, सब्सिडी, सैलरी, डिफेंस और पेंशन शामिल होता है। इसका कैपिटल कंपोनेंट बहुत छोटा होता है, जिसका बड़ा हिस्सा डिफेंस को जाता है।
आमदनी और खर्च के बीच का अंतर
*****************************
जब सरकारी एक्सपेंडिचर रिसीट से ज्यादा हो जाता है तो उस कमी को पूरा करने के लिए सरकार को कर्ज लेना पड़ता है। इस डेफिसिट का देश की इकनॉमी पर गहरा असर पड़ता है क्योंकि इसमें कमी करने की कोशिश में पब्लिक डेट बढ़ता है और ज्यादा इंटरेस्ट पेमेंट पर रेवेन्यू में सेंध लगती है।
पब्लिक डेट
**********
सरकार जो कर्ज लेती है, उसका बोझ आखिरकार देश की जनता को उठाना पड़ता है इसलिए इसे पब्लिक डेट कहा जाता है। इसे दो मदों में बांटा जाता है: इंटरनल डेट (देश में जुटाया गया कर्ज) और एक्सटर्नल डेट (गैरभारतीय स्रोतों से जुटाया गया कर्ज)।
सकल घरेलू उत्पाद (GDP)
*********************
देश की अर्थव्यवस्था के सभी उत्पादक सेक्टरों के उत्पादन का मूल्य ।
राजकोषीय घाटा (Fiscal deficit)
*************************
आय और खर्च के अंतर को पाटने के लिए हर साल सरकार की ओर से लिया जाने वाला अतिरिक्त कर्ज। देखा जाए तो राजकोषीय घाटा घरेलू कर्ज पर बढऩे वाला अतिरिक्त बोझ ही है।
सब्सिडी
********
आर्थिक असमानता दूर करने के लिए सरकार की ओर से आम लोगों को दिया जाने वाला आर्थिक लाभ। यह नकद भी हो सकता है। कंपनियों को सब्सिडी टैक्स छूट के तौर पर दी जाती है ताकि औद्योगिक गतिविधियां बढ़ें और रोजगार पैदा हो।
पूंजीगत और राजस्व खर्च (Capital and revenue expenditure)
*************************************************
सब्सिडी और कर्ज पर ब्याज का भुगतान जैसे परिसंपत्ति का निर्माण न करने वाले खर्च राजस्व खर्च कहलाते हैं। जबकि राजमार्गों और डैम के निर्माण या राज्यों को केंद्र की ओर से दिया जाने वाला कर्ज पूंजीगत खर्च कहलाता है।
योजना और गैर योजना व्यय (Plan and non-plan expenditure)
****************************************************
आयोजना खर्च में एक वार्षिक फंड शामिल होता है, जो योजना आयोग की ओर से पांच साल के दौरान विकास योजना पर होने वाले खर्च को देखते हुए आवंटित किया जाता है। जबकि गैर आयोजना व्यय में रक्षा, सब्सिडी, ब्याज भुगतान, पेंशन और योजनागत परियोजनाओं को किए जाने वाले सारे खर्च शामिल होते हैं।
कर राजस्व (Tax revenue)
*********************
सरकार अपने खर्च चलाने के लिए लोगों और कंपनियों पर सीधे टैक्स लगाती है। वह लोगों की ओर से इस्तेमाल वस्तुओं और सेवाओं पर भी टैक्स लगाती है। यह सरकार की आय का प्राथमिक और प्रमुख स्रोत है।
गैर कर राजस्व (Non tax revenue)
****************************
प्रत्यक्ष (डायरेक्ट टैक्स) और अप्रत्यक्ष कर (इनडायरेक्ट टैक्स) के अलावा सरकार के राजस्व का स्रोत । इसमें सरकार को हासिल होने वाला ब्याज, स्पेक्ट्रम नीलामी से हासिल पैसा और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी से हासिल रकम शामिल है।
कर्ज अदायगी (Debt servicing)
************************
जिस तरह कोई उपभोक्ता अपने कर्ज को मूलधन और ब्याज के तौर पर एक निश्चित अंतराल में चुकाता है उसी तरह सरकार भी अपने बाहरी कर्ज को कई तरह की एजेंसियों और आतंरिक कर्ज लेकर जुटाती है। अमूमन बांड बेच कर जुटाए गए पैसे का इसमें इस्तेमाल होता है।
डायरेक्ट टैक्स (प्रत्यक्ष कर)
**********************
वह टैक्स, जिसे आपसे सीधे तौर पर वसूला जाता है। मसलन, इन्कम टैक्स, व्यवसाय से आय पर कर, शेयर या दूसरी संपत्तियों से आय पर कर, प्रॉपर्टी टैक्स ।
इन्डायरेक्ट टैक्स (अप्रत्यक्ष कर)
**************************
वह टैक्स, जिसे आप सीधा नहीं जमा कराते, लेकिन यह आप ही से किसी और रूप में वसूला जाता है। देश में तैयार, आयात या निर्यात किए गए सभी सामानों पर लगाए जाने वाले अप्रत्यक्ष कर कहलाते हैं। इसमें उत्पाद कर और सीमा शुल्क शामिल किए जाते हैं।
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI):
***********************
किसी विदेशी कंपनी द्वारा भारत स्थित किसी कंपनी में अपनी शाखा, प्रतिनिधि कार्यालय या सहायक कंपनी द्वारा निवेश करने को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश कहते हैं।
इन्कम टैक्स
***********
वह टैक्स, जो सरकार आपकी आय पर आय में से लेती है। आपकी आमदनी के पहले डेढ़ लाख रुपये पर कोई कर नहीं लगता। डेढ़ लाख के बाद की कमाई पर टैक्स लगता है। जिनकी तनख्वाह दस लाख रुपये सालाना से ज़्यादा है, वो टैक्स के ऊपर भी टैक्स देते हैं, जिसे सरचार्ज कहा जाता है। इन्कम टैक्स में निजी कमाई और कंपनियों की आमदनी दोनों शामिल हैं।
एक्साइज़ ड्यूटी
************
यह देश में बने और यहीं बिकने वाले सामान पर वसूला जाता है... कंपनियों को फैक्ट्री में से सामान निकालने से पहले इसे भरना ज़रूरी है... यह ज़रूरी नहीं कि एक ही तरह की चीज़ों पर बराबर एक्साइज़ ड्यूटी लगाई जाए... यह सरकार की कमाई के सबसे बड़े साधनों में से एक है...
फ्रिंज बेनेफिट टैक्स (FBT)
*********************
कंपनियां अपने कमर्चारियों को फोन, कार या एलटीए, एलटीसी जैसी यात्राओं के लिए सुविधाएं देती हैं... इनके बदले उन पर जो टैक्स लगाया जाता है, उसे एफबीटी कहते हैं... लेकिन अधिकतर उद्योग संगठन अथवा कंपनियां एफबीटी का बोझ कमर्चारियों पर ही डाल देती हैं और इसे उनकी तनख्वाह में से काटा जाता है... कंपनियां एफबीटी को टैक्स की दोहरी मार मानती हैं, क्योंकि वे आय पर भी टैक्स देती हैं और सहूलियतों पर भी...
सेल्स टैक्स
************
सरकार किसी भी सामान की खरीद-फरोख्त पर कर वसूलती है... देश के ज्यादातर राज्यों मे अब सेल्स टैस की जगह वैट ने ले ली है, लेकिन सेल्स टैक्स सेवाओं पर भी वसूला जाता है... एक राज्य से दूसरे राज्य में सामान के जाने पर चार फीसदी केन्द्रीय सेल्स टैक्स (सीएसटी) लगाया जाता है, जिसे अब धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है...
वैट (वैल्यू ऐडेड टैक्स)
******************
वैट वह कर है, जो आप किसी सामान की खरीद पर देते हैं... यह कर सेवाओं पर नहीं होता... जिन राज्यों में वैट लागू है, वहां पर एक्साइज़ ड्यूटी और सर्विस टैक्स अलग से वसूला जाता है। वैट राज्य स्तर पर वसूला जाता है... वैट वसूली की चार दरें हैं - यह शून्य से साढ़े बारह फीसदी तक होती हैं... ज़रुरी सामान - जैसे जीवनरक्षक दवाओं पर कोई वैट नहीं लगता, जबकि तंबाकू, शराब जैसे चीज़ों पर साढ़े बारह फीसदी की दर से वैट वसूला जाता है...
सर्विस टैक्स
*********
वह कर, जो आप सेवाओं पर देते हैं... जम्मू−कश्मीर के अलावा बाकी सभी राज्यों में सर्विस प्रोवाइडर को सर्विस टैक्स देना होता है... पहले यह 12 फीसदी था, लेकिन आर्थिक मंदी के चलते अब इसे घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है... सर्विस टैक्स फोन, रेस्तरां में खाना, ब्यूटी पार्लर या जिम जाने जैसी सेवाओं पर वसूला जाता है...
औद्योगिक कर
*************
औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले कर। यह उस प्रतिष्ठान के मालिक पर लगाए गए व्यक्तिगत कर से अलग होता है ।
चालू खाता घाटा
**************
जब किसी देश की वस्तुओं, सेवाओं और ट्रांसफर का आयात इनके निर्यात से ज्यादा हो जाता है, तब चालू खाते घाटा की स्थिति पैदा होता है। यानी, जब भारत में बनी चीजों और सेवाओं का बाहर निर्यात होता है तो इससे भुगतान हासिल होता है। दूसरी ओर, जब कोई भी वस्तु या सर्विस आयात की जाती है तो उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। इस तरह, देश में प्राप्त भुगतान और बाहरी देशों को चुकाई गई कीमत में जो अंतर आता है वह चालू खाता घाटा कहलाता है।
सरकारी राजस्व व व्यय
********************
सरकारी राजस्व सरकार को उसके सभी स्रोतों से होने वाली आमदनी होता है। इसके विपरीत सरकार जिन-जिन मदों में खर्च करती है उसे सरकारी व्यय कहते हैं। यह सरकार की वित्तीय नीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।
बजट आकलन
************
वित्तमंत्री संसद में बजट प्रस्ताव रखते हुए विभिन्न तरह के कर और शुल्क के माध्यम से होने वाली आमदनी और योजनाओं व अन्य तरह के खर्चों का लेखा पेश करते हैं, उसे आमतौर पर बजट आकलन कहा जाता है।
वित्त विधेयक
************
इस विधेयक के माध्यम से ही आम बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सरकारी आमदनी बढ़ाने के विचार से नए करों आदि का प्रस्ताव करते हैं। इसके साथ ही वित्त विधेयक में मौजूदा कर प्रणाली में किसी तरह का संशोधन आदि को प्रस्तावित किया जाता है। संसद की मंजूरी मिलने के बाद ही इसे लागू किया जाता है।
राजस्व सरप्लस
*************
यदि राजस्व प्राप्तियां राजस्व खर्च से अधिक हैं, तो यह अंतर राजस्व सरप्लस की श्रेणी में होगा।
विनियोग विधेयक
**************
विनियोग विधेयक का सीधा अर्थ यह है कि तमाम तरह के उपायों के बावजूद सरकारी खर्चे पूरे करने के लिए सरकार की कमाई नाकाफी है और सरकार को इस मद के खर्चे पूरे करने के लिए संचित निधि से धन की जरूरत है। एक तरह से वित्तमंत्री इस विधेयक के माध्यम से संसद से संचित निधि से धन निकालने की अनुमति मांगते हैं।
पूंजी बजट
********
बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सरकारी आमदनी का ब्योरा पेश करते हैं, उनमें पूंजीगत आय भी शामिल होती है। यानी, इसमें सरकार द्वारा रिजर्व बैंक और विदेशी बैंक से लिए जाने वाले कर्ज, ट्रेजरी चालानों की बिक्री से होने वाली आय के साथ ही पूर्व में राज्यों को दिए गए कर्जों की वसूली से आए धन का हिसाब-किताब भी इस पूंजी बजट का हिस्सा है।
संशोधित आकलन
***************
यह बजट में खर्चों के पूर्वानुमान और वास्तविक खर्चों के अंतर का ब्योरा है।
पूंजी भुगतान
***********
सरकार को किसी तरह की परिसंपत्ति खरीदने के लिए जो भुगतान देना होता है, वह इस श्रेणी में आता है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और सार्वजनिक उपक्रमों को मंजूर कर्ज और अग्रिम राशि भी पूंजी खर्च के रूप में जाना जाता है।
पूंजी प्राप्तियां
**********
रिजर्व बैंक अथवा अन्य एजेंसियों से प्राप्त कर्ज, ट्रेजरी चालान की बिक्री से होने वाली आमदनी के साथ ही राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए पिछले कर्जों की उगाही और सार्वजनिक उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने से प्राप्त धन भी इसी श्रेणी में आते हैं।
अनुदान मांग
***********
संचित कोष से मांगे गए धन के खर्चों का अनुमानित लेखा-जोखा ही अनुदान मांग है।
योजना खर्च
**********
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सहायता के अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं पर होने वाले सभी तरह के खर्चों को इसमें शामिल किया जाता है।
गैर योजना खर्च
*************
इसमें ब्याज की अदायगी, रक्षा, सब्सिडी, डाक घाटा, पुलिस, पेंशन, आर्थिक सेवाएं, सार्वजनिक उपक्रमों को दिए जाने वाले कर्ज और राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और विदेशी सरकारों को दिए जाने वाले कर्ज शामिल होते हैं।

संदर्भित दर तथा प्रमुख उधारी दर (Prime Landing Rate-PLR)
*************************************************
संदर्भित दर, पूंजी बाजार का निर्धारण करती है । यह दर न्यूनतम दर होती है जिस पर पूंजी बाजार में उधार लिया या दिया जाता है । बाजार में प्रचलित ब्याज दर, जिस पर सामान्यतया समझौता होता है, संदर्भित दर से ऊंची होती है । इसके द्वारा ब्याज दर में होने वाला परिवर्तन निर्देशित होता है । विभिन्न देशों में भिन्न-भिन्न नामों से संदर्भित दरों को जाना जाता है ।
उदाहरण के तौर पर,
अमरीका में Feds Funds Rates
जर्मनी में फ्रंकफर्ट इंटर बैंक ऑफर्ड रेट (FIBOR)
जापान में टोकियो इंटर बैंक ऑफर्ड रेट (TIBOR)
लंदन में लंदन इंटर बैंक ऑफर्ड रेट (LIBOR)

Prime Lending Rate(प्रधान उधारी दर)-
********************************
वह ब्याज जिस पर बैंक अपने सर्वप्रिय (विश्वसनीय) ग्राहक को ऋण देता है । PLR एक प्रकार के आधार ब्याज दर की भूमिका अदा करता है । इसी PLR के आधार पर उद्यमियों को ऋण दिया जाता है ।

आई.पी.ओ (Initial Public Offer)
*************************
इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग से किसी कंपनी द्वारा जारी किया गया वह प्रारंभिक निर्गम है जो जनता द्वारा अंशदान करने के लिए किया जाता है ।
प्लास्टिक मनी
************
प्लास्टिक मनी से तात्पर्य विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी की जाने वाली क्रेडिट कार्ड से है।
लीड बैंक योजना
**************
1969 में इस योजना से देश के प्रत्येक जिले में बैंक शाखाओं की संख्या के आधार पर एक बैंक को लीड बैंक घोषित किया जाता है।
चेक
*****
चेक एक प्रकार का बिल ऑफ एक्सचेंज होती है। जो एक निर्दिष्ट बैंक के ऊपर आधारित होती है।
डी-मैट अकाउंट
*************
यह एक प्रकार का बैंक खाता है जहां रुपयों की जगह शेयर व बॉन्ड रखे जाते हैं।
हालमार्क
********
स्वर्णाभूषण गुणवत्ता निर्धारण करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने हालमार्क योजना 2000 में शुरू की।
हवाला
******
हवाला, विदेशी विनमय चैनलों के समनांतर एक प्रणाली है। जिसमें भुगतान घरेलू मुद्रा में व इसके बदले में विदेशों में विदेशी मुद्रा में आपूर्ति की जाती है।
काला धन
*********
जिस धन पर प्रत्यक्ष कर नहीं दिया जाता उसे काला धन कहते हैं।
ब्रिज लोन
*********
जब कोइ कंपनी अपनी पूंजी के विस्तार के लिए अपने नए शेयर व डिबेंचर्स जारी करता है। कंपनी को इस दौरान पूंजी जुटाने में काफी समय लगता है। इस दौरान धन की कमी पूरी करने के लिए कंपनी बैंको से अल्पअवधि ऋण लेती हैं जिन्हे ब्रिज लोन कहते हैं।
हार्ड करेंसी
***********
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस मुद्रा की आपूर्ति की तुलना में मांग अधिक रहती है, हार्ड करेंसी कहलाती है । जैसे- डॉलर, यूरो, पौंड आदि ।
सॉफ्ट लोन
*********
जिस ऋण को कम ब्याज एवं लंबी भुगतान अवधि जैसी आसान शर्तों पर उपलब्ध कराया जाता है, सॉफ्ट लोन कहलाता है ।
नेट बैकिंग
*********
इंटरनेट के जरिए घर बैठे बैंकिंग कार्यों का संचालन नेट बैंकिग कहलाता है ।
एम्बार्गो
********
यह एक व्यापार प्रतिबंध है जिसके अंर्तगत एक या कई राष्ट्र मिलकर दूसरें देशों के साथ अपना पूरा व्यापार बंद कर देते हैं।
स्वीट शेयर
*********
वह शेयर जो कंपनी के कर्मचारी किसी को रियायती दरों में उपलब्ध कराते हैं ।
म्यचुअल फंड
***********
म्यूचुअल फंड के अंतर्गत जन साधारण के निवेश योग्य धन को उनकी मर्जी पर बेहतर अवसरों वाली जगहों पर प्रयोग किया जाता है ।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI)
***********************************
पूंजी बाजार में निवेश को संरक्षण प्रदान करने तथा निवेशों में विश्वास की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से 1988 स्श्वक्चढ्ढ में की स्थापना की गई और 1992 में एक अधिनियम द्वारा इस संस्था को वैधानिक दर्जा प्रदान कर दिया गया । इसका मुख्यालय मुंबई में है ।

29/08/2014

29/08/2014

media ने कभी ये बताया ??nestle
कंपनी खुद मानती है कि वे अपनी चाकलेट
kitkat मेबछड़े के मांसका रसमिलाती है__
_______________ ____________
media ने कभी ये बताया ???की मद्रास
high cout मे fair and lovely कंपनी पर
जब caseकिया गया था ! तब कंपनी ने
खुद माना था ! हम cream
मेसूअरकी चर्बी का तेल मिलाते है !!____
_______________ ___media ने
कभी बताया किये vicks नाम
कि दवा यूरोप के कितने देशो मे ban है !
वहाँ इसेजहरघोषित किया गया है !पर
भारत मे सारा दिन tv
परइसका विज्ञापनआता है !!________
_______________ ______media ने
कभी बताया ??कि life bouy न bath
soap है न toiletsoap !
येजानवरो को नहलानेवाला cabolic soap
है !यूरोप मे life bouy से कुत्ते है!और
भारत मे 9 करोड़ लोग इससेरगड़ रगड़कर
नहाते हैं !!_____________ ________
__media ने
कभी बताया ! ???????????की ये coke
pepsi सच मे toilet cleaner है ! और ये
साबितहो गया हैइसमे 21 तरह के अलग
अलग जहर है ! और तो और संसद
की कंटीनमेcoke pepsi बेचना ban है ! पर
पूरेदेश मे बिक रही है !!____________
________media ने कभी बताया ????
कि ये healt tonic
बेचनेवाली विदेशी कंपनिया boost,complan ,horlics,maltov
a ,protinx ,इन सबका delhi के all
india institute (जहां भारत
की सबसेबड़ी लैबहै ) वहाँ इन सबका test
किया गया ! और पता लगा ये
सिर्फमुगफली केखली से बनते है ! मतलब
मूँगफली का तेल निकालने के
बादजो उसका waste बचता है !जिसे गाँव
मे जानवर खाते है ! उससेये healthtonic
बनाते है !!_____________ ________
_____media ने कभी बताया ??????
अमिताभ बच्चन का जब आपरेशन हुआ
था और 10 घंटे चला था !तबडाक्टर ने
उसकी बड़ी आंत काटकर निकली थी !!
और डाक्टरमे कहा था येcoke pepsi पीने
के कारण सड़ी है !और अगले ही दिन
सेअमिताभ बच्चनने इसका विज्ञापन
करना बंद कर दिया था और आजतक
cokepepsiका विज्ञापन
नहीं करता नहीं करता !_____________
_______________ ______Media
अगर ईमानदार है !तो सबका सच एकसाथ
दिखाये !!आजकल बहुत से लोग हैंजिन्हें
"पिज्जा"खाने में बड़ा मज़ा आता है .चलिये
पिज्जा पर एक नज़र
डालें>>पिज्जा बेचनेवाली कंपनियाँ"Pizza
Hut, Dominos,KFC,
McDonalds,Pizza Corner,Papa
John’s Pizza,Californi a Pizza
Kitchen,Sal’s Pizza"ये सब
कम्पनियॉ अमेरिका की हैआप चाहे
तोWikipedia पे देख सकते हो.Note:-
पिज्जा मे टेस्ट लाने के लियेE-631
flavor Enhancerनाम का तत्व
मिलाया जाता हैवो सुअर के मॉस से
बनता हैआप चाहो तो Google पे देख
लो.Sahi lage to is msg koaage
failaye.● सावधान मित्रों अगर खाने
पीनेकि चीजों के पैकेटो पर निम्न कोडलिखे
है तो उसमें ये चीजें मिली हुई है.E 322 -
गाये का मासE 422 - एल्कोहोल तत्वE
442 - एल्कोहोल तत्व ओर कमिकलE
471 - गाय का मास ओर एल्कोहोल
तत्वE 476 - एल्कोहोल तत्वE 481 -
गाय ओर सुर के मास ए संगटकE 627 -
घातक केमिकलE 472 - गाय सुर बकरी के
मिक्स मास के संगटकE 631 - सुर
कि चर्बी का तेल● नोट -ये सभी कोड
आपको ज्यादातरविदेशी कम्पनी जैेसे :-
चिप्स , बिस्कुट , च्युंगम,टॉफी ,कुरकुरे
ओर मैगीआदि में दिखेगे l● ध्यान दे ये
अफवह नहीबिलकुल सच है अगर यकीन
नहीहो तो इंन्टरनेट गुगल पर सर्च कर
लो.● मैगी के पैक पे ingredient में देखें ,
flavor (E-635 ) लिखा मिलेगा.● आप
चाहे तो google पर देखसकते है इन सब
नम्बर्स को:-E100, E110, E120,
E140, E141, E153, E210, E213,
E214, E216, E234, E252, E270,
E280, E325, E326, E327, E334,
E335, E336, E337, E422, E430,
E431, E432, E433, E434, E435,
E436, E440, E470, E471, E472,
E473, E474, E475, E476, E477,
E478, E481, E482, E483, E491,
E492, E493, E494, E495, E542,
E570, E572, E631, E635, E904.

29/08/2014

Happy Birthday To The Legend Major Dhyan Chand
Who is Dhyan Chand & Why People want him to get Bharat Ratna!
1) Before Independence When INDIA went on a Tour, INDIA Won 3 Olympic Gold medals in Hockey. In Olympic Games We Played 48 Games and Wins all of them.!
2) INDIA was Unbeatable in Hockey for 20 years. We defeated America in all the matches and since than America banned Hockey for the Next Few Years. Can you imagine what an achievement it was.!
3) Shree Dhyan chand was among those Who made Hi**er his Fan and He requested to accept Germany Citizenship and play for Germany & in return he will get as much as Money and a he will be head of his Army.! but He refused saying he does not play for money but for Country.!
4) How he made Hi**er his fan..? When he went to Germany for Hockey World Cup he was injured by Germany Goal Keeper.! In return he Ordered his Team mates to take revenge..! Can you imagine someone challenging Germany citizen in front of Hi**er..! He by passed the ball from Goal keeper but didn't do a Goal., This was the biggest shame for Germany and Hi**er was impressed by his answer..!
5) There was a match When he didn't Score a Single Goal. On this he argued with match referee that the Goal post length is short because I can't do a Goal. This was found correct and goal post length was increased & latter he scored 8 goals..!
6) HE WAS THE ONLY INDIAN WHO HOISTED INDIAN FLAG BEFORE INDEPENDENCE NOT ONLY IN INDIA BUT IN GERMANY..! WE WERE RULED BY BRITISHERS AND NOT ALLOWED TO TAKE OUT FLAG BUT HE HIDE THAT IN HIS NIGHT DRESS AND TOOK IT TO GERMANY. IT REQUIRES A LOT OF GUTS.! ON THIS BRITISHERS ANNOUNCED IMPRISONMENT BUT HI**ER DIDN'T LET THIS HAPPEN.!
7) During his last time he became So Poor that he didn't had Money to have Food, again he was offered a Coach Post by America and Germany but he refused saying if he teaches Hockey to them than INDIA will no more be a Champion in Hockey. but our Govt didn't offer him anything & it was INDIAN ARMY Who helped him.!
8) Once upon a time he went to see a Hockey match at Ahmadabad but was not allowed in Stadium Saying We don't recognize You..? That game was attended by Jawaharlal Nehru.!
9) Finally Cricket Icon Sir Don Bradman said "I'm a fan of Dhyanchand & he scores Goals more easily than I Score runs.!
THIS IS SHOCKING HE IS NOT A BHARAT RATNA AS PER OUR GOVT BUT MORE THAN 50 COUNTRIES HAVE AWARDED HIM WITH MORE THAN 400 AWARDS. THIS IS BEFORE INDEPENDENCE, WHAT A STRUGGLE.. Real hero named Major DhyanChand.. HATTS OFF SIR.

27/08/2014

ब्राह्मण साम्राज्य की टीम ने 2 महीने की मेहनत कर भारत के समस्त राज्यों से ब्राह्मण जनसँख्या जानने की कोशिश की हे जिसके अनुसार सूची तयार हुई हे। उम्मीद हे ब्राह्मण अपनी शक्ति पहचाने और एकजुट होकर कार्य करे :
1) जम्मू कश्मीर : 2 लाख + 4 लाख विस्थापित
2) पंजाब : 9 लाख ब्राह्मण
3) हरयाणा : 14 लाख ब्राह्मण
4) राजस्थान : 78 लाख ब्राह्मण
5) गुजरात : 60 लाख ब्राह्मण
6) महाराष्ट्र : 45 लाख ब्राह्मण
7) गोवा : 5 लाख ब्राह्मण
8) कर्णाटक : 45 लाख ब्राह्मण
9) केरल : 12 लाख ब्राह्मण
10) तमिलनाडु : 36 लाख ब्राह्मण
11) आँध्रप्रदेश : 24 लाख ब्राह्मण
12) छत्तीसगढ़ : 24 लाख ब्राह्मण
13) ओद्दिस : 37 लाख ब्राह्मण
14) झारखण्ड : 12 लाख ब्राह्मण
15) बिहार : 90 लाख ब्राह्मण
16) पश्चिम बंगाल : 18 लाख ब्राह्मण
17) मध्य प्रदेश : 42 लाख ब्राह्मण
18) उत्तर प्रदेश : 2 करोड़ ब्राह्मण
19) उत्तराखंड : 20 लाख ब्राह्मण
20) हिमाचल : 45 लाख ब्राह्मण
21) सिक्किम : 1 लाख ब्राह्मण
22) आसाम : 10 लाख ब्राह्मण
23) मिजोरम : 1.5 लाख ब्राह्मण
24) अरुणाचल : 1 लाख ब्राह्मण
25) नागालैंड : 2 लाख ब्राह्मण
26) मणिपुर : 7 लाख ब्राह्मण
27) मेघालय : 9 लाख ब्राह्मण
28) त्रिपुरा : 2 लाख ब्राह्मण
सबसे ज्यादा ब्राह्मण वाला राज्य: उत्तर प्रदेश
सबसे कम ब्राह्मण वाला राज्य : सिक्किम
सबसे ज्यादा ब्राह्मण राजनेतिक वर्चस्व : पश्चिम बंगाल
सबसे ज्यादा %ब्राह्मण वाला राज्य : उत्तराखंड में जनसँख्या के 20 % ब्राह्मण
अत्यधिक साक्षर ब्राह्मण राज्य :
केरल और हिमाचल
सबसे ज्यादा अच्छी आर्थिक स्तिथि में ब्राह्मण : आसाम
ब्राह्मण पर सर्वाधिक हिंसा ( मोखिक एव शारीरिक) राज्य :
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कश्मीर
सबसे ज्यादा ब्राह्मण मुख्यमंत्री वाला राज्य : राजस्थान
सबसे ज्यादा ब्राह्मण विधायक वाला राज्य : उत्तर प्रदेश
--------------- ------
भारत लोकसभा में ब्राह्मण : 48 %
भारत राज्यसभा में ब्राह्मण : 36 %
भारत में ब्राह्मण राज्यपाल : 50 %
भारत में ब्राह्मण कैबिनेट सचिव : 33 %
भारत में मंत्री सचिव में ब्राह्मण : 54%
भारत में अतिरिक्त सचिव ब्राह्मण : 62%
भारत में पर्सनल सचिव ब्राह्मण : 70%
यूनिवर्सिटी में ब्राह्मण वाईस चांसलर : 51%
सुप्रीम कोर्ट में ब्राह्मण जज: 56%
हाई कोर्ट में ब्राह्मण जज : 40 %
भारतीय राजदूत ब्राह्मण : 41%
पब्लिक अंडरटेकिंग ब्राह्मण :
केंद्रीय : 57%
राज्य : 82 %
बैंक में ब्राह्मण : 57 %
एयरलाइन्स में ब्राह्मण : 61%
IAS ब्राह्मण : 72%
IPS ब्राह्मण : 61%
टीवी कलाकार एव बॉलीवुड : 83%
CBI Custom ब्राह्मण : 72%
जय परशुराम जी की
ब्राह्मण एकता विजयते
जय सिया राम

20/08/2014

All 40 General Awareness Questions of IBPS PO Exam : held on 19-10-2013 (Morning Shift)
1) Expand CCTV- close circuit television
2) Who is the 28th member of EU?-croatia
3) Who is the new Australian PM?-Tony Abott
4) Who is the head of Federal Bank ?-Shyam Srinivasan
5) T20 is related to which sport?-cricket
6) Tagore award for cultural harmony 2013 is won by?–Zubin Mehta
7) Who is the largest producer of GOLD?-china
8) Bank rate on 20 September 2013?-9.5%
9) What is the full form of SLR?-Statutory Liquidity Ratio
10) Which film won National award for wholesome entertainment?-Vicky donor
11) Who is the winner of RBI Rajbhasha award ?-PNB
12) As per MSME act 2006,the minimum investment of a micro enterprise should be?-25 lakh
13) Corporate Debt Limit in India is?-25 bn$
14) SARFAESI ACT 2002 is related with?–NPA(Non Performing Assets)
15) The ‘The Lowland’ is nominated for Man Booker International 2013 written by?-Jhumpa Lahiri
16) Who is called as Father of Computer mouse who died recently?-Douglas Englebert (USA)
17) What is full form of MICR?- Magnetic Ink Character Recognition
18) What is the minimum working days in MNEREGA?-150days
19) Basic saving bank deposit account is opened by minimum balance?-zero balance
20) Expand IMEI number?-International Mobile Station Equipment Identity
21) ROSHNI scheme is about?-The scheme aims at providing training and employment to youth living in naxal-hit areas.
22) What is the Loan limit for housing to a person in metropolitan city under priority sector?-Rs.25Lac
23) Who collects records of an individual’s payments pertaining to loans and credit cards?-CIBIL
24) Which is a microprocessor manufacturing company ? -Intel
25) What is the name of the tablet pc made by microsoft?-"Surface"
26) Where is the national institute of sports located?-Patiala
27) The negative difference between total income and total expenditure is called as – Budget Deficit
28) In buget 2013-14,how much fund is allocated for the Women’s Bank ? – Rs.1000 crore
29) "Aam Admi Bima Yojna" is for?-insurance of rural landless households
30) What is the transfer & withdrawl limit in BSBDA account?-No Limit
31) Expand QFI – Qualified Foreign Investors
32) What is the estimated fiscal defecit of govt for the financial year 2013-14?- 4.8% of GDP
33) As per new banking license,banks should lend how much per cent in priority sector?-40%
34) Expand KYC – Know Your Customers
35) Rastrabhasa Award is given by?-RBI
36) Is there any requirement of any initial minimum deposit while opening a BSBDA?-No limit
37) INS SindhuRakshak is made by which country?-Russia
38) Hummingbird Algorithm is recently launched by?-Google
39) Branch On Wheels is launched by which bank?- ICICI
40) BRICS established with the initial capital of - 100 million $

17/08/2014

मोदी के भाषण की दस प्रमुख बातें...
नई‍ दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए विकास का नया रास्ता दिखाया। भाषण से देश साथ दुनिया को जोड़ते हुए उन्होंने लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा की। मोदी के भाषण की 10 प्रमुख बातें...
* मोदी ने सांसदों के नाम पर सांसद आर्दश ग्राम योजना की घोषणा। इस योजना के तहत हर सांसद एक आर्दश गांव बनाने की योजना बनाएगा। अक्टूबर में सभी सांसदों को योजना का ब्ल्यू प्रिंट देने की बात कहीं। मोदी को उम्मीद है कि इस योजना से देखते ही देखते हर ब्लॉक में एक आदर्श ग्राम होगा।
* प्रधानमंत्री मोदी ने नारा दिया 'हमारा सपना डिजिटल इंडिया'। डिजिटल इंडिया देश के गरीबों के लिए हैं। पहले कहा जाता था रेलवे देश को जोड़ती है पर मैं कहता हूं आइटी देश को जोड़ने की ताकत रखती है। ई गर्वनेंस, इजी गर्वनेंस पर काम होना चाहिए।
* बैंक अकाउंट खोलने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना का ऐलान। इस योजना के तहत गरीबों के अकाउंट खोले जाएंगे। अकाउंट खोलने वालों को डेबिट कार्ड दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक लाख का बीमा भी मिलेगा।
* मोदी बोले, मैं प्रधानमंत्री नहीं प्रधानसेवक हूं। उन्होंने लोगों को काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप 12 घंटे काम करेंगे तो मैं 13 घंटे करूंगा।
* पीएम मोदी ने कहा, देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। रेप की घटनाओं से सिर शर्म से झुक जाता है। मां-बाप ने बेटियों पर जितने प्रतिबंध डाले हैं बेटों पर भी डालों। बेटियों से मां-बाप सैकड़ों सवाल पूछते हैं। यह सवाल बेटों से क्यों नहीं पुछा जाता। माओवादी-आतंकवादी भी किसी के बेटे है।
* मोदी ने दिया जीरो इफेक्ट जीरो डिफेक्ट का नारा। उन्होंने नौजवानों से कहा, आपके रहते दुनिया से इम्पोर्ट की जरूरत क्यों पड़ती है। लाखों युवा अगर एक एक चीज इम्पोर्ट करने लग जाएं तो हम एक्सपोर्ट करेंगे। दुनिया के हर कौने में होना चाहिए 'मेड इन इंडिया'। उन्होंने निवेशकों से भी कहा कि हमारे पास स्किल है, टेलेंट है। हम विश्व को कहते हैं 'कम मैक इन इंडिया'।
* मोदी ने किया प्लानिंग कमिशन को खत्म करने का ऐलान। प्लानिंग कमिशन के स्थान पर नई संस्था बनेगी।
* गरीबी को परास्त करने का संकल्प लें। सार्क देशों के साथ मिलकर लड़ें गरीबी के खिलाफ लड़ाई। पड़ोसी देशों से भी मांगा गरीबी के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग।
* मोदी ने कहा कि देश के सभी स्कूल में टायलट हो, लड़कियों के लिए अलग टायलट हो। तभी लड़कियां स्कूल से नहीं भागेगी। सांसद एक साल का बजट टायलेट बनाने पर खर्च करें। कॉरपोरेट का बजट भी टायलेट बनाने पर खर्च हो।
* सदभावना का रास्ता अपनाएं हम बहुत कुछ कर सकते हैं। जातिवाद, संप्रदायवाद देश के विकास के लिए जहर। कंधे पर हल होगा तो हरियाली आएगी। खून से धरती लाल होगी तो किसी को कुछ नहीं मिलेगा। युद्ध की भूमि नेपाल अगर अहिंसा का संदेश दे सकती है तो भारत की क्यों नहीं दे सकती। मैंने नेपाल में कहा था, सम्राट अशोक युद्ध से बुद्ध के रास्ते पर चले गए थे।

Address

Jhunjhunun
333001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Brahm Samaj Jhunjhunu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share