Nawalgarh News

Nawalgarh News आपणो नवलगढ़, आपणो नवलगढ़ न्यूज़
नवलगढ़ न्यूज Nawalgarh News
www.nawalgarhnews.com

गोपीनाथ राजा की जय 🚩आज के दर्शन 21 दिसंबर 2024Dev Astha - देव आस्था
21/12/2024

गोपीनाथ राजा की जय 🚩
आज के दर्शन 21 दिसंबर 2024

Dev Astha - देव आस्था

डी. जी. एस. की छात्राओं ने एडवेंचर कैम्प में दिखाया साहस का प्रदर्शननवलगढ़ न्यूज - डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छा...
20/12/2024

डी. जी. एस. की छात्राओं ने एडवेंचर कैम्प में दिखाया साहस का प्रदर्शन

नवलगढ़ न्यूज - डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा की छात्राओं ने मंगलवार को आयोजित एडवेंचर कैम्प में जिपलाइन, रोलर वॉल क्लोविंग, ट्रम्पोलिन, डांसिंग बम्बू, अल्फा क्रॉस, डॉइग्नोल रोप लेडर, बूगी वूगी, कमांडो नेट, डबल रोप ब्रिज, रोप लेडर, लेजर बीम, टग ऑफ वार, आर्चरी बोर्ड आदि पर अपना दमखम दिखाया। साथ ही साथ फन ओलिपिक्स में टेन्ट पिचिंग, ऑस्ट्रेलियन ट्राली, हेम्सटर व्हील, बॉउसी हुपला कॉन्टस्ट आदि एडवेंचर का भी आनंद लिया तथा इन गतिविधियों के माध्यम से छात्राओं ने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का परीक्षण किया और अपने साहस और आत्मविश्वास को बढ़ाया। विद्यालय प्राचार्या इंदु सोनी ने कहा कि हमें अपनी छात्राओं की साहसिक क्षमता पर गर्व है। एडवेंचर कैंप ने उन्हें अपने डर का सामना करने और अपनी सीमाओं को पार करने का अवसर प्रदान किया है। इस कैंप का उद्देश्य छात्राओं को साहसिक और आत्मविश्वासी बनाना था। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था।

20/12/2024

BSNL का फ्री प्लान 😲

19/12/2024

अमेरिका का अंग्रेज नवलगढ़ में हिंदी वो भी बिना रुके
😲

देखिए कमेंट में

रेलवे स्टेशन नवलगढ़ 😍
19/12/2024

रेलवे स्टेशन नवलगढ़ 😍

श्री रोशननाथ जी महाराज बऊ धाम आज रात्रि जागरण नवलगढ़ की पावन धरा पर...
18/12/2024

श्री रोशननाथ जी महाराज बऊ धाम आज रात्रि जागरण नवलगढ़ की पावन धरा पर...

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ की छात्रा निकिता कुमारी को स्कूटी मिलने पर किया सम्माननवलगढ़ : मोहल्ला खटीकान स्थिति शिक्षा एवं...
18/12/2024

गायत्री विद्यापीठ नवलगढ़ की छात्रा निकिता कुमारी को स्कूटी मिलने पर किया सम्मान

नवलगढ़ : मोहल्ला खटीकान स्थिति शिक्षा एवं सेवा को समर्पित, संस्कारों की जन्म भूमि, गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ की छात्रा निकिता कुमारी पुत्री बुधराम को राज्य सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में चयनित होने पर तथा राज्य सरकार से स्कूटी मिलने पर आज विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें छात्रा निकिता कुमारी और उनके पिता बुधराम को विद्यालय परिवार की ओर से माला साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत कर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका संतोष दायमा ने छात्रा को अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने बताया कि हमारे विद्यालय की कई प्रतिभावान बालिकाओं का कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में चयन हो चुका है उनको भी जल्द ही राज्य सरकार द्वारा स्कूटी दी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक कैलाश सैनी ने बताया कि निकिता ने हमारे विद्यालय से 12 वी कला वर्ग में टॉप किया और गायत्री विद्यापीठ से ही अपने वर्ग में भी टॉप किया है। टॉपर विद्यार्थी को सरकार के द्वारा स्कूटी दी जाती है। इस अवसर पर शिक्षक रणवीर सिंह राव, विद्याधर सांखला, राजेश कुमार चौहान, चंचल सिंह, नरेंद्र कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अभिषेक शर्मा, अनिल सैनी, संगीता पायल, सुनील सैनी, सपना सैनी,पंकज सैनी, कैलाश सैनी, एकता सैनी, खुशबू सैन, नीतू सैनी, सोनू चावला, निक्की सैनी, करिश्मा झाझडिया, प्रिया स्वामी, सुनीता सैनी, रोहिताश जांगिड़, मनोज शेषमा, सुमन ढाका, रिया शर्मा, ज्योति सैनी, अल्केश झाझड़िया, लक्ष्मी घोड़ेला, रिद्धि शर्मा, पूनम सैनी, तनुजा सैनी, फरीन गौरी, ज्योति कुमारी रही। कार्यक्रम का सफल संचालक विजय कुमार दायमा किया।

डूंडलोद री शान...😍
18/12/2024

डूंडलोद री शान...😍

नवलगढ़ में घेवर 😋 का स्वाद हुआ शुरू 😍आपकी फेवरेट 😎
18/12/2024

नवलगढ़ में घेवर 😋 का स्वाद हुआ शुरू 😍
आपकी फेवरेट 😎

ये कहां की फोटो है और ये पत्थर, लकड़ियां क्यों पड़ी हैं?
17/12/2024

ये कहां की फोटो है और ये पत्थर, लकड़ियां क्यों पड़ी हैं?

एशियन डांस काॅम्पीटिशन, काठमांडू (नेपाल) में भाग लेंगी डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की छात्राएंबलवंतपुरा, 17 दिसंबर 2024। डूण्ड...
17/12/2024

एशियन डांस काॅम्पीटिशन, काठमांडू (नेपाल) में भाग लेंगी डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की छात्राएं

बलवंतपुरा, 17 दिसंबर 2024। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की छात्राओं का दल एशियन डांस काॅम्पीटिशन में हिस्सा लेने काठमांडू (नेपाल) जाएगा। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया है कि नित्य गुरु स्वाति कुमावत व शिक्षिका प्रिया सैनी के नेतृत्व में छात्राएं तृषा, ईशानी, त्वेषा, जाह्नवी, आराध्या, माही, तृषा वर्मा तथा आराध्या लाल एशियन डांस कंपीटिशन में हिस्सा लेने काठमांडू जाएंगी। यह प्रतियोगिता काठमांडू (नेपाल) में 28 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक आयोजित होगी। नृत्य गुरु स्वाति कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अनेक देशों से के प्रतिभागी भाग लेंगे तथा अपने देश की संस्कृति को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत करेंगे। डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल की छात्राओं का दल पाॅंच दिवसीय दौरे पर जाएगा, जहाॅं दल के रुकने की उत्तम व्यवस्था पाॅंच सितारा होटल में की गई है। संस्थान सचिव श्री बी. एल. रणवां ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि छात्राएं नेपाल में नृत्य के द्वारा देश की संस्कृति का प्रदर्शन करेंगी।

Last पत्र कब डाला था याद है?
16/12/2024

Last पत्र कब डाला था याद है?

नवलगढ़। विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के तहत सभी ...
15/12/2024

नवलगढ़। विश्व हिंदू परिषद की ओर से गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम के तहत सभी सदस्यों ने अपने घर के प्रत्येक सदस्य से प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करवाने, प्रतिदिन अपने निकट के मंदिर की आरती में शामिल होने व अपने पदवेश (जूते-चप्पल) व्यवस्थित रूप से खोलने का संकल्प लिया। सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच्चार के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र का जप करवाया। इसके पश्चात गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का जाप करके विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण की कामना की गई। पवनसिंह कच्छावा ने भजन सुनाया। डॉ कैलाश शर्मा गोविन्द ने देशभक्ति गीत सुनाया। ब्रह्मचारी विकास चैतन्य महाराज ने गीता पर प्रवचन देते हुए कहा कि अपने शास्त्रों की शिक्षा को आचरण बनाने से ही जीव का कल्याण होगा। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया। जिसमें महापुरुषों के बचपन के नाम, संगठनों के संस्थापक के नाम व देवी देवता, धर्म, रामायण और महाभारत से संबंधित प्रश्न पूछे गए। पवन शर्मा ने अमृत वचन सुनाया। हनुमान जी की आरती के बाद शांति मंत्र और जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सत्संग प्रमुख प्रवीण बासोतिया, सामाजिक समरसता सह प्रमुख सुरेश कुमावत, सुभाष सिंह कछावा, प्रखण्ड मंत्री अजय रूंथला, ब्रह्मचारी विकास चैतन्य महाराज, रंजना शर्मा, बृजलाल मारोठिया, रामावतार शर्मा, डॉ कैलाश शर्मा, पवन शर्मा, रवि धूत, त्र्यंबकेश्वरमणि त्रिपाठी, नरोत्तम शर्मा, चिरायु बासोतिया, विस्वास कुमावत, नंदकिशोर सोनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बलवंतपुरा, 15 दिसंबर 2024। बलवंतपुरा स्थित डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल (Dundlod Girls School) में रविवार को जरूरतमंदों की मदद ...
15/12/2024

बलवंतपुरा, 15 दिसंबर 2024। बलवंतपुरा स्थित डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल (Dundlod Girls School) में रविवार को जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव बीएल रणवां (BL Ranwa) ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से डूण्डलोद शिक्षण संस्थान (Dundlod Educational Institute) समाज के कमजोर वर्गों को राहत देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करता रहता है। रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल व विशिष्ट अतिथि उद्योगपति कुलदीप सिह राठौड थे। इस अवसर असहाय जनों को लगभग 500 कंबलों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पधारे अन्य अतिथियों में महावीर हुडा निदेशक आदर्श स्कूल सीकर, वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, डूण्डलोद चेयरमैन हरफूल सिंह पूनिया, चेलासी सरपंच सुभाष लांबा, डूमरा सरंपच बुद्धराम महला, रवि कैरु, पचांयत समिति सदस्य प्रताप पूनिया, राजू जाखल डी.पी.एस. झुंझुनू की मैनेजिंग कमेटी के मेम्बर सुभाष बुडानिया, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह रणवां, राहुल रणवां, प्राचार्या इन्दू सोनी आदि उपस्थित थे। डूण्डलोद शिक्षण संस्थान के सचिव बीएल रणवां (BL Ranwa) ने कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के वंचित वर्गों को ठंड के कठिन मौसम में राहत प्रदान की जाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से एकता और सहानुभूति का संदेश फैलता है। समाज समारोह के लाभार्थियों ने भी धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कंबल से उन्हें ठंड से काफी राहत मिलेगी।

Vikram Singh Jakhal

15/12/2024

विद्याधर यादव गोठड़ा की जमीन मामला खबर देखें
कमेंट बॉक्स में

15/12/2024

ध्यान से सुनें दिनेशगिरी को, सहमत हैं क्या आप?

13/12/2024

पूर्व विधायक Dr. Rajkumar Sharma भी पहुंचे धरने में...

13/12/2024

बड़वासी मामले में धरना...
जिला अस्पताल, नवलगढ़

Address

Nawalgarh
Jhunjhunun
333042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nawalgarh News:

Videos

Share