Jhunjhunu News

Jhunjhunu News झुंझुनूं जिले की हर खबर के लिए Jhunjhunu News को फॉलो करें ! किसी भी न्यूज के लिए संपर्क 8003030668

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने टाई में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षणझुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर न...
03/01/2025

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने टाई में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण

झुंझुनूं : सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शुक्रवार को टाईं में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण कर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। टाईं में आयोजित शिविर में प्री कैम्प एक्टिविटी और तैयारियों में कमी पर सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने नाराजगी जताई। शिविर में आयुर्वेद विभाग के निर्देश पर उनकी टीम द्वारा काढ़ा नहीं पिलाए जाने पर संबधित विभाग को अवगत कराया। इससे पूर्व में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने
पीएचसी बिरमी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल में साफ़ सफाई नहीं मिलने पर स्वीपर को पाबंद कर स्थिति सुधारने के निर्देश दिए साथ ही प्रभारी को लगातार मॉनिटरिंग कर सात दिन में व्यवस्था सुधार के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बिसाऊ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएचसी प्रभारी को मा योजना की आईपीडी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को लाभ मिल सके और अस्पताल के एम आर एस रेवेन्यू जनरेट हो सके। इसके लिए आने वाले मरीजों की काउंसलिंग करने और अब तक योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों को योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा मौजूद रहे। IEC Jhunjhunu

सड़क सुरक्षा माहपरवाह थीम पर गौवंश व श्वान के लगाए रेडियम नेकबेल्टझुंझुनूं,  सड़क सुरक्षा माह के तहत परवाह थीम पर शुक्रवार...
03/01/2025

सड़क सुरक्षा माह
परवाह थीम पर गौवंश व श्वान के लगाए रेडियम नेकबेल्ट

झुंझुनूं, सड़क सुरक्षा माह के तहत परवाह थीम पर शुक्रवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व जिला पर्यावरण सुधार समिति के सौजन्य से बेसहारा गौवंश तथा कुत्तों को रेडियम बेल्ट लगाए गए, जिससे रात्रि के समय वाहन से पशुओं की टक्कर नहीं हो व दुर्घटना ना घटे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह थे, वहीं अध्यक्षता जिला परिवहन अधिकारी झुंझुनू डॉ मक्खन कुमार जांगिड़ ने की। इस दौरान यातायात प्रभारी हरफूल मीणा व नगर परिषद की टीम, महेंद्र चंदवा, प्रदीप ईशरवाल, रामनिवास लांबा, सुनीता लांबा, रामगोपाल गुप्ता, एडवोकेट अंजू शर्मा, अभिषेक मुरारका, भंवरी दैवी, बबिता कुमारी, पूनम जांगिड़, साक्षी शर्मा ,अनुप सैनी, मदन लाल सोनी, जितेन्द्र सोनी सहित आमजन मौजूद रहे। जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ ने बताया कि अभियान के तहत 1000 गौवंश व 500 श्वानों के गले में रेडियम बेल्ट लगाए जाएंगे। आगामी 11 जनवरी को अग्रसेन सर्किल पर चाइनीस माँजे से आमजन के गले में होने वाले दुपहिया वाहन चालकों के गले की सुरक्षा हेतु भी नेकेबेल्ट लगाए जाएंगे। दिंनाक 04.01.2025 को 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं पर आवश्यक रख रखाव होने के कारण विधुत सप्लाई सुबह 09 बजे से दोपहर 1 बजे बन्द रहेगी। 132 केवी जीएसएस झुंझुनूं से निकलने वाले 132 केवी जीएसएस मन्ड्रेला तथा सभी 33 केवी एवं 11 केवी फीडर की विधुत सप्लाई बन्द रहेगी।

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का रंगारंग आगाजविधायक राजेन्द्र भांबू व जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने फीता काट कर किय...
03/01/2025

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का रंगारंग आगाज

विधायक राजेन्द्र भांबू व जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने फीता काट कर किया उद्घाटन

झुंझुनूं : शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले एवं अमृता हाट का शुभारंभ शुक्रवार को ग्रामीण हाट आबूसर में किया गया। झुंझुनू विधायक राजेंद्र सिंह भांबू व जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक राजेंद्र भांबू मुख्य अतिथि थे, वहीं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अध्यक्षता की। इस मौके पर विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने कहा कि ऎसे आयोजनों से जिले के हस्तशिल्प उद्योग के व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा यहां देश के अलग-अलग स्थानों से आए लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हस्तशिल्प, बुनकरों, छोटे उद्यमियों को आगे बढ़ाने का जो सपना है वो ऎसे आयोजनों के लिए सकारात्मक पहल है।
जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रति वर्ष होने वाले ऎसे आयोजनों से जिले को नई पहचान मिली है। यह आयोजन बडे़ एवं छोटे दोनों उद्यमियों तथा महिलाओं के उत्पादों की बिक्री का बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा। उन्हाेंने कहा कि यहां 250 स्टॉले लगाई गईं, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से अलग अलग प्रकार के उत्पादों की बिक्री की जाएगी, वहीं मनोरंजन के लिए भी झूले एवं खान-पान की स्टॉले लगाई गई है।
जिला उद्योग एवं वाणिज्यिक केन्द्र के महाप्रबन्धक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले में नागपुर की स्टोन ज्वैलरी कश्मीर के शॉल, ड्राईफुट्स, पश्मिना शॉल, अजरक प्रिन्ट की बैडशीट, खुर्जा की क्रोकरी, आसाम के बांस का फर्नीचर, खेतड़ी, लोहार्गल व चिराना का अचार, चाबी छल्ला, लाख की चूडियां, प्लास्टिक का उपयोगी सामान, चूरन सोफ, सुपारी, कर्नाटक का आदिवासी तेल, हिमाचल का वूलन शॉल, लैदर जैकेट, पानीपत का हेण्डलूम आदि है। इसी प्रकार से बच्चों के मनोजन के लिये हेमर झूला, चकरी झूला, चौकी टॉवर झूला आदि लगाये गये हैं। खान पान की स्टाल्स पर चटकारे व्यंजन, बाजरे की रोटी, सरसों का साग, सागरोटा , आइसकीम आदि हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम में जिला उद्योग अधिकारी शुभकरण थालौर, अतिरिक्त निजी सचिव हनुमान प्रसाद जोशी व लेखाधिकारी दिनेश कुमार सोनी, महिला अधिकारिता विभाग के मनोज कुमार ने मेले में सहयोग किया । उद्घाटन समारोह का संचालन एडीईओ उम्मेदसिंह महला व मूलचंद झाझडिया ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन में राजबाला ढाका व संगीता मिठारवाल ने योगदान दिया ।
ये रहे मौजूद ः
उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, आईसीडीएस के विजेन्द्र सिंह राठौड, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझडिया, श्री सीमेंट फाउंडेशन के एच सी गुप्ता, विशंभर पूनिया, रवि सैनी, सरजीत चौधरी, महेंद्र सिंह चंदवा, महेंद्र कुमार, रामेश्वर सिंह, धर्मपाल जानू मौजूद रहे।

शनिवार को होंगे विभिन्न प्रतियोगिताएं
मेले में शनिवार 4 जनवरी को दिन के समय परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता निम्बू चम्मच दौड़, जलेबी दौड एवं सेक रेस श्री फाउण्डेशन गोठड़ा नवलगढ़ एवं व्यवस्थाएं शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर के सौजन्य आयोजित की जावेंगी। इसी प्रकार से शाम 5 बजे से सोलो डान्स प्रतियोगिता दी रेनबो सुपस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सगीरा सर्किल झुन्झुनूं के सौजन्य से आयोजित की जाएगी।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित कैलेंडर का विमोचन
इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित एक विशेष कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला ने कहा कि कैलेंडर के माध्यम से बालिका शिक्षा, समानता और सशक्तिकरण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

प्रिंस इंटरनेशनल की छात्रा सृष्टि का राष्ट्रीय बॉलीबॉल टीम में चयनझुंझुंनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल क...
03/01/2025

प्रिंस इंटरनेशनल की छात्रा सृष्टि का राष्ट्रीय बॉलीबॉल टीम में चयन
झुंझुंनू, जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सृष्टि का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत 19 वर्षीय वॉलीबॉल टीम के छात्रा वर्ग में संस्थान की सृष्टि जाखड़ का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ है। जिले की ओर से एक मात्र सृष्टि ने नेशनल के लिए कालीफाई किया है। 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 10 जनवरी के बीच विजयवाड़ा आंद्रप्रदेश में होगा जिसमें सृष्टि राज्य की टीम की ओर से खेलेगी। सृष्टि जाखड़ जिले के धमोरा गाँव की बेटी है पिता दलीप जाखड़ सेना में सुबेदार मेजर है। इस मौके पर प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ० जी० एल० कालेर ने चयनित छात्रा व उसके परिवार को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सृष्टि का नेशनल के लिए चयन होने पर संस्थान परिवार के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेन्द्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्यों ने उक्त छात्रा को शुभकामनाएँ दीं।

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आगाज आज सेराजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर पहुंचें मेले में
03/01/2025

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का आगाज आज से

राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर पहुंचें मेले में

Free Roadways Bus Facility: शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले के दौरान, राजस्थान रोडवेज ने शहरवासियों और पर्यटकों के लिए निःशुल्....

पर्यावरण जागरूकता हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजितझुंझुनूं,  बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय अजम...
02/01/2025

पर्यावरण जागरूकता हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

झुंझुनूं, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्रधान कार्यालय अजमेर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाए जाने के उद्देश्य से इस वर्ष हेतु अंगीकृत थीम के तहत स्कूली विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। गुमान सिंह शेखावत ने बताया कि फिनाले में बैंक के सभी 12 क्षेत्रीय कार्यालयों में पूर्व में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण के विजेता विद्यार्थियों के मध्य फाइनल आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने “पर्यावरण और स्वच्छता – कानून से ज्यादा स्व-प्रेरणा महत्वपूर्ण” विषय के पक्ष-विपक्ष में पूर्ण उत्साह के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में अलवर से सुश्री राधा यादव विजेता रही तथा झुंझुनूं से सुश्री नव्या जैन व चूरू से सुश्री लक्ष्या राठौर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। बैंक की तरफ से विजेता प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप ग्यारह हज़ार, द्वितीय स्थान हेतु इक्यावन सौ, तृतीय स्थान हेतु इकत्तीस सौ तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक अध्यक्ष यादव एस ठाकुर तथा निर्णायक वी सी जैन, महाप्रबंधक बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक श्रीमती शिल्पी जैन, अधिकारी नाबार्ड एवं अंकुर प्रजापति, शिक्षक एवं नगर प्रमुख विवेकानंद केंद्र थे। बैंक अध्यक्ष यादव एस ठाकुर ने ग्रामीण उत्थान, ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता के बारे में अवगत करवाते इस सम्बन्ध में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही सभी प्रतिभागियों एवं उनके साथ आए परिजनों का आभार व्यक्त किया।

गौड़ ब्राह्मण महासभा की झुंझुनूं  ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शाकंभरी माता की लगाई धोक नव वर्ष में विप्र समाज मे...
02/01/2025

गौड़ ब्राह्मण महासभा की झुंझुनूं ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शाकंभरी माता की लगाई धोक

नव वर्ष में विप्र समाज में सामाजिक उत्थान को लेकर लिया संकल्प

झुंझुनू राजस्थान प्रदेश की विप्र समाज के हितों को समर्पित गौड़ ब्राह्मण महासभा की झुन्झुनू ईकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शेखावाटी के प्रसिद्ध मां शाकम्बरी के दरबार में धोक लगाने के साथ ही क्षेत्र वासियों की मंगलकामना का आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर एक संयुक्त वक्तव्य में सभी ने नव वर्ष पर विप्र समाज के सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर उत्थान का संकल्प लिया । विप्र समाज के युवाओं को आगामी वर्ष में समाज हित में संगठन के साथ ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए प्रेरित करने से ही समाज मे नई उर्जा का संचार का संचार होगा । किसी भी समाज की रीढ युवा पीढ़ी होती है और विप्र समाज के युवाओं द्वारा ही सामाजिक बुराई को खत्म किया जा सकता है । नव वर्ष में गौड़ ब्राह्मण महासभा निश्चित रूप से सामाजिक सरोकार के नये आयाम स्थापित करेगा ऐसा आशीर्वाद मां शाकम्बरी से आशीर्वाद लिया, इस अवसर पर ब्राह्मण नेता शिवचरण पुरोहित, महेश बसावतिया, उमाशंकर महंमिया, प्रदीप शर्मा अलसीसर,सुरेंद्र शर्मा डाणी वाला,आदि ने मां शाकम्बरी के दर्शन किए।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उदावास और पातुसरी में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देशझुंझुनूं,  जिला कलेक्टर रा...
02/01/2025

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने उदावास और पातुसरी में सुनी जनसमस्याएं,

अधिकारियों को दिए निर्देश

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने गुरुवार को उदावास और पातुसरी में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जलापूर्ति, सड़क मरम्मत और गांव की साफ-सफाई से जुड़ी शिकायतें मुख्य रूप से उठाई गईं। कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।

जिला कलेक्टर मीणा ने नरेगा, पीएम आवास योजना और अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने पंचायत स्तर के कर्मचारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर झुंझुनूं एसडीएम हवाई सिंह यादव, उदावास की सरपंच सुमन देवी, पातुसरी की सरपंच सूप्यार देवी, और अन्य पंचायत स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

अंकिता क्यामसरिया जिला ब्रांड अम्बेसडर एवं निकिता क्यामसरिया वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक ने झुंझुनूं कलेक्टर साहब व झुंझुनूं एसप...
02/01/2025

अंकिता क्यामसरिया जिला ब्रांड अम्बेसडर एवं निकिता क्यामसरिया वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक ने झुंझुनूं कलेक्टर साहब व झुंझुनूं एसपी साहब से नववर्ष पर भेंट की गई।

आयुर्वेद एचडब्ल्यूसी कार्यकर्ताओं की ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजनझुंझुनूं। जिला मुख्यालय के जमुना रिसॉर्ट में आयोजित आशा ए...
02/01/2025

आयुर्वेद एचडब्ल्यूसी कार्यकर्ताओं की ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

झुंझुनूं। जिला मुख्यालय के जमुना रिसॉर्ट में आयोजित आशा एएनएम, आयुर्वेद कम्पाउडर की ओरियंटेशन वर्कशॉप का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। वर्कशॉप का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ उमेश शर्मा, डॉ विनोद शर्मा मौजूद रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बदलती जीवन शैली में बढ़ती असंक्रामक बीमारियों के चलते आयुर्वेद एच डब्ल्यू सी की भूमिका अधिक प्रभावी हो गई है। वर्कशॉप में आयुष नर्स कम्पाउडर, आशा, एएनएम मौजूद रहे। IEC Jhunjhunu

चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोटपूतली में पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए चिड़ावा में पत...
02/01/2025

चेतना रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोटपूतली में पुलिस द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार के लिए चिड़ावा में पत्रकारों ने ज्ञापन दिया


चिड़ावा में प्रेस क्लब के सदस्यों ने आज तहसीलदार को ज्ञापन दिया है। कोटपूतली में बोरवेल में गिरी 3 वर्ष की अबोध बच्ची चेतना के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर तहसीलदार कमलदीप पूनिया को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को निलम्बित किए जाने की मांग की गई है।

आपको बता दें कि कोटपूतली में 10 दिन पहले खुले पड़े बोरवेल में 3 साल की चेतना खेलते हुए गिर गई थी। बच्ची को बाहर निकालने के लिए प्रशासन द्वारा एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन लॉन्च किया था जिसके बाद बुधवार को उसे बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि चेतना को बचाया नहीं जा सका था।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऐसे कई मौके आए जब मौके से कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों का वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ तीखी बहस हुई थी। बच्ची को बाहर निकालने के बाद बीडीएम हॉस्पिटल में पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई भी की, जिसके वीडियो भी वायरल हुए हैं।

पुलिसकर्मियों और प्रशासन के लोगों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने चिड़ावा में तहसीलदार कमलदीप पूनिया को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया है कि बीते कुछ समय से किसी भी अभियान/घटनाक्रम/ऑपरेशन की कवरेज के दौरान मीडिया से जुड़े हुए रिपोर्टर/फोटोग्राफर के साथ पुलिस व प्रशासन द्वारा किए जाने वाले अभद्र व्यवहार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लोकतंत्र में मीडिया को महत्वपटपूतली में जिन पुलिसकर्मियों ने फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर के साथ हाथापाई की है, उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाए। ताकि लगातार इस तरह का आचरण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों पर अंकुश लग सके।

ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की अनदेखी की जाती है, और कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो मजबूरन इसके लिए प्रदेशव्यापी आन्दोलन की रणनीति बनानी होगी तथा तमाम सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करना पड़ेगा।

ये रहे मौजूद

तहसीलदार कमदलदीप पूनिया को ज्ञापन देने वालों में विनोद शर्मा, विपिन कुमार महमिया, रजनीकांत मिश्रा, विशाल महमिया, वेदान्त तिवाड़ी, अमित शर्मा, राहुल तोदी, मनीष शर्मा, राजेन्द्र व अनूप हर्षवाल सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।

01/01/2025

का के बाद की हालात।

का के बाद की हालात।
का के बाद हॉस्पिटल से लाइव।
ाजस्थान
_news

01/01/2025

Borewell Chetna का Rescue operation होने वाला है पूरा , 10 दिन बाद बाहर निकली चेतना !
150 फीट गहरे गढ्ढे में फंसी तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने का प्रयास आठवें दिन भी जारी है. L शेप में टनल बनाने का काम किया जा रहा है, इसमें काफी वक्त लग रहा है. पांच फीट टनल खोदने के बाद भी जिस बोरवेल में बच्ची है, बचाव दल के सदस्य वहां तक नही पहुंच पा रहे हैं. बीच में पत्थर के चट्टान आ गए हैं. भीलवाड़ा से एक विशेषज्ञों की टीम पत्थर काटने के औज़ार लेकर आई है, जिससे पत्थर काटने का काम चल रहा है. बचाव टीम को इस बात का डर लग रहा है कि ज्यादा वाइब्रेशन पर बच्ची नीचे जा सकती है. ये बोरवेल 700 फीट गहरा है ! ाजस्थान
_news

01/01/2025

150 फीट गहरे गढ्ढे में फंसी तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने का प्रयास दसवें दिन भी जारी है. L शेप में टनल बनाने का काम किया जा रहा है, इसमें काफी वक्त लग रहा है. पांच फीट टनल खोदने के बाद भी जिस बोरवेल में बच्ची है, बचाव दल के सदस्य वहां तक नही पहुंच पा रहे हैं. बीच में पत्थर के चट्टान आ गए हैं. भीलवाड़ा से एक विशेषज्ञों की टीम पत्थर काटने के औज़ार लेकर आई है, जिससे पत्थर काटने का काम चल रहा है. बचाव टीम को इस बात का डर लग रहा है कि ज्यादा वाइब्रेशन पर बच्ची नीचे जा सकती है. ये बोरवेल 700 फीट गहरा है ! ाजस्थान
_news

DIG Sharad Choudhary झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी डीआईजी बनेझुंझुनूं एसपी शरद चौधरी का डीआईजी पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रदेश की...
01/01/2025

DIG Sharad Choudhary झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी डीआईजी बने

झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी का डीआईजी पद पर प्रमोशन हुआ है। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने 103 ब्यूरोक्रेट्स को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा दिया है. आज से इन अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, उसमें 29 आईएएस , 29 आईएफएस और 45 आईपीएस शामिल हैं

01/01/2025
31/12/2024

Kotputli Borewell: Chetna का Rescue operation होने वाला है पूरा, किसी भी वक्त बाहर आ सकती हैं।

31/12/2024

Kotputli Borewell Chetna का Rescue operation होने वाला है पूरा,9 दिन बाद भी चेतना को नही निकाला बाहर
150 फीट गहरे गढ्ढे में फंसी तीन साल की बच्ची चेतना को बचाने का प्रयास आठवें दिन भी जारी है. L शेप में टनल बनाने का काम किया जा रहा है, इसमें काफी वक्त लग रहा है. पांच फीट टनल खोदने के बाद भी जिस बोरवेल में बच्ची है, बचाव दल के सदस्य वहां तक नही पहुंच पा रहे हैं. बीच में पत्थर के चट्टान आ गए हैं. भीलवाड़ा से एक विशेषज्ञों की टीम पत्थर काटने के औज़ार लेकर आई है, जिससे पत्थर काटने का काम चल रहा है. बचाव टीम को इस बात का डर लग रहा है कि ज्यादा वाइब्रेशन पर बच्ची नीचे जा सकती है. ये बोरवेल 700 फीट गहरा है ! ाजस्थान
_news

Address

Jhunjhunun
333001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhunjhunu News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhunjhunu News:

Videos

Share