21/11/2022
मीडिया के राष्ट्रीय संगठन एमजेएफ की ओर से नवागत एपीआरओ विकास चाहर का किया स्वागत
झुंझुनूं, 21 नवंबर।
मीडिया के राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय जर्नलिस्ट एवं मास मीडिया फैडरेशन एमजेएफ की ओर से नवागत एपीआरओ विकास चाहर का सोमवार अपराहन 1बजे सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्हें साफा एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
इस अवसर पर पीआरओ हिमांशु सिंह सैनी, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. डीएन तुलस्यान, वरिष्ठ पत्रकार अशोकसिंह शेखावत, संदीप केडिया, कृष्ण स्वामी, इम्तियाज अली, सुजीत शर्मा, कृष्ण सिंह शेखावत, चंद्रकांत बंका, राकेश अग्रवाल एवं रवि चौधरी सहित पीआरओ कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
नवागत एपीआरओ विकास चाहर ने इस अवसर पर कहा कि वे टीम भावना के साथ राज्य सरकार एवं पत्रकारों के मध्य सेतू के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि कि भारत एक लोकतंत्र देश है। भारतीय संविधान में भारतीयों को दिए गए ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है। इसीलिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ‘पत्रकारिता’ को माना जाता है, क्योंकि यहां लोगों को अभिव्यक्ति की आजादी है।