Jhansi post

Jhansi post Social Page

04/01/2025
04/01/2025

सुप्रभात झांसी : छाने लगा घना कोहरा!!!

03/01/2025

झांसी में 'प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता' (3 से 6 जनवरी 2025) का भव्य शुभारम्भ!
खेल विभाग, उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हैण्डबाल संघ के समन्वय से मेजर ध्यानचन्द एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम-झाॅसी पर दिनांक 03 से 06 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली ’’प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका हैण्डबाल प्रतियोगिता’’ का शुभारम्भ दिनांक 03 जनवरी 2024 की पूर्वान्ह् में मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम-झाॅसी पर मुख्य अतिथि-श्री अविनाश कुमार (आई.ए.एस.) जिलाधिकारी-झाॅसी, विशिष्ठ अतिथि- श्री अशोक ध्यानचन्द ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी, डाॅ0 रोहित पाण्डेय प्रबन्धक माउण्ट लिट्राजी पब्लिक स्कूल, श्री सुबोध खाण्डेकर पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी, श्री अमित कुमार मुख्य प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, श्री शांतनु गौतम मुख्य प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, श्री हिकमत उल्ला खांन वरिष्ठ हाॅकी खिलाड़ी, श्रीमती रजनी गुप्ता भा.ज.पा. नेत्री, श्रीमती ऊषा सचान ब्यूटीशियन/समाजसेवी व श्री संतराम पेंटर भा.ज.पा. के आतिथ्य में किया गया, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि व उपस्थित अतिथिगण द्वारा संयुक्त रूप से गोरखपुर मण्डल व मिर्ज़ापुर मण्डल के मध्य खेले जाने वाले मैच के खिलाड़ियों व उ0प्र0 हैण्डबाल संघ द्वारा नामित रेफरी/अम्पायर से परिचय प्राप्त करते हुये शुभकामनाएॅ दी गयी।
उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में श्री सुरेश बोनकर-प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, उप क्रीड़ा अधिकारी-श्री राजेश कुमार सोनकर व श्री सुनील कुमार, श्री विकास वैंद्या जिम ट्रेनर द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि को बुके भेटकर अभिवादन किया तथा प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा आयोजित हो रही प्रतियोगिता की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराते हुये उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत, प्रतिभाग करने वाली बालिका खिलाड़ियों व अन्य उपस्थित बालिकाओं/महिलाओं को सम्बोधित करते हुये खेल ही नही अपितु प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुये अपने आर्शिवचन से अभिसिंचित किया। आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार हैः-
M. No. TEAM V/S TEAM Result Score
1 Gorakhpur V/S Mirzapur Gorkhpur Win 12-09 Goal
2 Lucknow V/S Meerut Lucknow Win 22-02 Goal
3 Jhansi V/S Aligarh Aligarh Win 13-09 Goal
4 Basti V/S Devipatan Gonda Basti Win 14-07 Goal
5 Kanpur V/S Moradabad Kanpur Win 15-01 Goal
6 Ayodhya V/S Saharanpur Saharanpur Win 16-14 Goal
7 Varanasi V/S Prayagraj Varanasi Win 16-08 Goal
8 Agra V/S Moradabad Agra Win 06-00 Goal
उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ द्वारा नामित निर्णायक/अम्पायर-श्री प्रेम प्रकाश सिंह, सुश्री वैशाली, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री पंकज यादव, श्री रवि, श्री परमेन्द्र सिंह, श्री नवनीत सिंह, सुश्री अंकिता रतन, श्री मनोज यादव, सुश्री मोनिका व श्री विकास सोनकर।
उक्त अवसर पर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इं0काॅ0-झाॅसी की बालिकाओं द्वारा राई नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी उपस्थिति अतिथिगण द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी, जिसमें कु0 शिखा कुशवाहा, कु0 सोनम कुशवाहा, कु0 जाग्रति, कु0 नैन्सी, कु0 आरूषी, कु0 झिलमिल, कु0 मुस्कान, कु0 ज़ोया, कु0 दुर्गा, कु0 कविता व शिक्षक-श्री आशीष गुप्ता रहे।
प्रतियोगिता अन्य मैच दिनांक 04.01.2024 की पूर्वान्ह् 10:30 बजे से खेले जायेगें।
अंत में प्र0 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरेश बोनकर द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह् भेटकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री बलबीर यादव, श्री विशाल तिवारी, श्री गौतम दास जीवन रक्षक, श्री विकास उपाध्याय वरिष्ठ हैण्डबाल खिलाड़ी, श्री विकास वैद्या जिम ट्रेनर, श्री शलभ बोनकर, श्री रविकान्त, श्री पियूष मुस्तैरिया, श्री ब्रजेन्द्र यादव खेल प्रेमी आदि उपस्थित रहे।

01/01/2025

नववर्ष 2025, पहले दिन 'झांसी महोत्सव' में उमड़ी भारी भीड़! ज्यादातर लोगों ने किले मैदान में मेले में ही किया न्यू ईयर 'एंजॉय'!

31/12/2024

दुःखद समाचार
आदरणीय श्री सुरेन्द्र सिंह जी दैनिक जागरण झांसी के संपादक जी की धर्मपत्नी, दैनिक जागरण के GM प्रशान्त सिंह एवं अंकुर सिंह जी की माँ परम आदरणीय श्रद्धेय श्रीमति उषा सिंह जी का आज आकस्मिक निधन हो गया है उनकी अंतिम यात्रा सुबह 12:00 बजे निज निवास दैनिक जागरण कैम्पस से नंदनपुरा मुक्तिधाम के लिये प्रस्थान करेगी।
ॐ शांतिः ॐ

29/12/2024

झांसी : शानदार मुकाबले में गुड़गांव को हरा दिल्ली ने जीता JCL-8 चैंपियंस का खिताब (ट्रॉफी व 5 लाख का पुरस्कार), उपविजेता गुड़गांव को मिली ट्रॉफी व 3 लाख का पुरस्कार! JPL टीम ऑफिशियल व खिलाड़ियों को किया सम्मानित दिए पुरस्कार!

28/12/2024

झांसी : JCL सीजन-8 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज! DSA रेलवे ग्राउंड पर झांसी की टीम से उतरेंगे कई नामी युवा क्रिकेट स्टार!

झांसी : आज, 28 Dec. को खेले जाएंगे JCL-8 टी-20 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले! कल 29 Dec. का होगा फाइनल का महामुकाबला!
27/12/2024

झांसी : आज, 28 Dec. को खेले जाएंगे JCL-8 टी-20 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले! कल 29 Dec. का होगा फाइनल का महामुकाबला!

26/12/2024

झांसी, JCL-8 (जागरण क्रिकेट लीग) सेमीफाइनल, फाइनल की ओर! आज 27 Dec. को लीग का अंतिम मैच! दोनों सेमीफाइनल 28 Dec. व फाइनल मुकाबला 29 Dec. 2024 को प्रातः10 से खेला जाएगा!

25/12/2024

JCL-8 झांसी : Welcome !!! 'जागरण क्रिकेट लीग' रोमांचक दौर में! 21-29 दिसम्बर 2024 I DSA रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड, झांसी.

झांसी, आज 21 दिसंबर 'इंदौर vs नागपुर' के उद्घाटन मैच से शुरू हो रही 'JCL T-20' लीग! देश की 8  टीमों के मध्य मुकाबले का 9...
21/12/2024

झांसी, आज 21 दिसंबर 'इंदौर vs नागपुर' के उद्घाटन मैच से शुरू हो रही 'JCL T-20' लीग! देश की 8 टीमों के मध्य मुकाबले का 9 दिवसीय शेड्यूल जारी!

Address

Jhansi
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhansi post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhansi post:

Videos

Share