Bundelkhand Khabar

Bundelkhand Khabar We bring transparent and original information about Bundelkhand at first place. Bundelkhand Real & Original News Channel

We are the first to Publish whats happening in all over Bundelkhand, we beleive in rich and pure real content with objective of showing real side rather than sugarcoating.

AAP के अवध!जाने माने शिक्षक अवध ओझा ने राजनीति में कदम रख लिया है. अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अरविंद...
02/12/2024

AAP के अवध!

जाने माने शिक्षक अवध ओझा ने राजनीति में कदम रख लिया है. अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता कर इसकी घोषणा की.

राजनेता एक दूसरे के मित्र होते हैं, जबकि पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बने फिरते हैं..फोटो में ही देखिये झा...
02/12/2024

राजनेता एक दूसरे के मित्र होते हैं, जबकि पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बने फिरते हैं..

फोटो में ही देखिये झांसी जिले के इन तीन बड़े नेताओं को, इनमें डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, दीपनारायण सिंह यादव (समाजवादी पार्टी) और भाजपा नेता MLC रामतीर्थ सिंघल समारोह में खूब हंसी ठिठोली करते दिख रहे हैं..

29/11/2024

ये शंखनाद है..! बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता यात्रा में मुंबई से पहुंची किन्नर महामंडलेश्वर का बड़ा बयान

25/11/2024

Bageshwar Bajaji धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी सनातन यात्रा पर दिया ये खास बयान!

25/11/2024

किसे खटक रही है बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की सनातन यात्रा? बाबाजी ने कर दिया खुलासा. देखें वीडियो

25/11/2024

Bageshwar Balaji Dham | धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में सनातन यात्रा झांसी पहुंची. हजारों लोग शामिल. भव्य स्वागत |

15/11/2024

झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा | आग लगने से नवजात बच्चों की मौत | Tragic Fire at Jhansi Medical College |

महोत्सवों की सरकारी धनराशि तक सीमित राजा!राजा बुंदेला हाल ही में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए गांव गांव पाँव पाँव यात्...
09/11/2024

महोत्सवों की सरकारी धनराशि तक सीमित राजा!

राजा बुंदेला हाल ही में बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए गांव गांव पाँव पाँव यात्रा कर रहे थे. यात्रा पैदल नहीं थी, ये फिल्मी बुंदेला की कर यात्रा थी. वे गांव में गए, कुछ परिचितों या बाजार में भीड़ के साथ खड़े हुए और माइक पर बुंदेली में भों भों करने लगे. आंदोलन में सहयोग न मिलने पर लोगों को ही आलसी, नाकारा बताने लगे. लेकिन वाह रे राजा खुद पर भी कुछ बोल देते. ये बोल देते कि आप का बुंदेली अलाप तो राज्य सरकारों से महोत्सवों के नाम पर मिलने वाली सरकारी धनराशि तक ही सीमित है. यात्रा के फौरन बाद राजा बुंदेला की मुख्यमंत्री मोहन यादव को पटका पहनाते हुए सामने आई है. मुख्यमंत्री कोई भी हों, शिवराज हों, कमलनाथ हों या अब मोहन. वे #खजुराहो महोत्सव का बेहद उबाऊ सा आयोजन करते आये हैं.

Dr Mohan Yadav

07/11/2024

महाकुम्भ से पहले महायुद्ध!

04/11/2024

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीख़ बढ़ी. अब 13 नवंबर की जगह 20 को होगा मतदान. UP में 9 सीटों पर होना है चुनाव.

02/11/2024

Diwari Dance in Bundelkhand | मौनिया लोकनृत्य

500 साल बाद अयोध्या में त्रेता युग जैसी दीपावली! देखें तस्वीरें
30/10/2024

500 साल बाद अयोध्या में त्रेता युग जैसी दीपावली! देखें तस्वीरें

30 साल बाद फिर आ रहे हैं करण अर्जुन. याद है राखी ने क्या कहा था.. मेरे करन अर्जुन आएंगे.. मेरे करन अर्जुन आएंगे! शाहरुख ...
30/10/2024

30 साल बाद फिर आ रहे हैं करण अर्जुन. याद है राखी ने क्या कहा था.. मेरे करन अर्जुन आएंगे.. मेरे करन अर्जुन आएंगे!

शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी को करन अर्जुन के पार्ट 2 में राकेश रोशन ने फिर से सिलेक्ट किया है. यह फिल्म 22 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी है जो गांव के ठाकुर के अत्याचार से बदले को दिखाती है. फिल्म का सभी को इंतज़ार है..

Shah Rukh Khan Salman Khan

दोस्ती बेमिसाल, 10 हजार के बदले 10 करोड़!सूरत के हिम्मत राजा के अपने दोस्त नानजी को खोज रहे हैं. पुराने दोस्त नानजी ने उ...
30/10/2024

दोस्ती बेमिसाल, 10 हजार के बदले 10 करोड़!

सूरत के हिम्मत राजा के अपने दोस्त नानजी को खोज रहे हैं. पुराने दोस्त नानजी ने उनको मुसीबत के समय ने 1992 में 10 हजार की मदद की थी, तब वह कंगाली के दौर से गुजर रहे थे. उस दोस्त नानाजी पटेल ने अपनी पत्नी के आभूषण गिरवी रखकर हिम्मत राजा को 10 हजार की मदद की थी. हिम्मत राजा के अब गुजरातभर में 100 से अधिक मोबाइल शॉप हैं और करोड़ो का व्यापार है. वह कहते हैं कि वे आज जो कुछ हैं अपने दोस्त की वजह से ही हैं.

आप कमेन्ट करके बतायें कि आप ऐसे सच्चे दोस्तों के बारे में अपनी क्या राय रखते हैं..


पहली फोटो में चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ़ गुड्डू राजा और दूसरी में यश पाल सिंह यादव. पिताजी सांसद रहे हैं इनके. जलवा तो ...
29/10/2024

पहली फोटो में चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ़ गुड्डू राजा और दूसरी में यश पाल सिंह यादव. पिताजी सांसद रहे हैं इनके. जलवा तो बनता है.. 😊

गुड्डू राजा ललितपुर और सागर से लड़े और हारे. यशपाल बबीना झांसी विधानसभा दो बार हारे..

#बुंदेलखंड_के_नेताजी

27/10/2024

OMG ! मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का लट्ठ चला जब...

कुछ इस तरह चमकेगा अपने दतिया का नया रेलवे स्टेशन. पीताम्बरा माई, धूमावती माता की नगरी के रेलवे स्टेशन में विदेशों जैसी आ...
26/10/2024

कुछ इस तरह चमकेगा अपने दतिया का नया रेलवे स्टेशन. पीताम्बरा माई, धूमावती माता की नगरी के रेलवे स्टेशन में विदेशों जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. See Photos

अमृत भारत स्टेशन योजना

New railway Station

Indian Railway | यात्रीगण कृपया ध्यान दें!दिवाली और छठ पूजा के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट...
23/10/2024

Indian Railway | यात्रीगण कृपया ध्यान दें!

दिवाली और छठ पूजा के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों से 34 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रहीं हैं जो वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव के साथ गंतव्य के लिए रवाना होंगी. झाँसी मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों में ग्वालियर-पुरी, ग्वालियर-अहमदाबाद व वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – हडपसर (पुणे) तीन जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं.

दिवाली और छठ पूजा के दौरान मंडल रेल प्रबंधक झाँसी दीपक कुमार सिन्हा ने ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी.

Address

Jhansi
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundelkhand Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundelkhand Khabar:

Share