Bundelkhand T.V

Bundelkhand T.V Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bundelkhand T.V, Broadcasting & media production company, Jhansi.
(2)

इस फेसबुक पेज का उद्देश्य वर्तमान में चल रही खबरों एवं वास्तविक घटनाओं से आपको परिचित कराकर आपके ज्ञान एवं विज्ञान सागर में वृद्धि करना है न की आपकी किसी भी तरह की सामाजिक, धार्मिक, भौतिक भावनाओं को आहत करना। पूछता है बुंदेलखंडइस फेसबुक पेज का उद्देश्य वर्तमान में चल रही खबरों एवं वास्तविक घटनाओं से आपको परिचित कराकर आपके ज्ञान एवं विज्ञान सागर में वृद्धि करना है न की आपकी किसी भी तरह की सामाजिक, धार्मिक भौतिक भावनाओं को आहत करना। ताजा खबर एनालेसिस के लिये अभी फॉलो करें धन्यवाद

दरगाह पर चादर चढ़ाने के 5 फायदे👇👇👇👇👇👇दरगाह पर चादर चढ़ाने के कई धार्मिक और आध्यात्मिक फायदे माने जाते हैं। यह एक तरह की श...
12/12/2024

दरगाह पर चादर चढ़ाने के 5 फायदे👇👇👇👇👇👇

दरगाह पर चादर चढ़ाने के कई धार्मिक और आध्यात्मिक फायदे माने जाते हैं। यह एक तरह की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का प्रतीक है। इसके कुछ प्रमुख फायदे निम्नलिखित हैं:

{.1.}👉इच्छाओं की पूर्ति: मान्यता है कि #दरगाह पर चादर चढ़ाने से व्यक्ति की #मनोकामनाएँ पूरी होती हैं। यह एक तरह से #ईश्वर या #संत से #आशीर्वाद प्राप्त करने का उपाय है।

{2}👉दुआओं का असर: दरगाह पर चादर चढ़ाने से व्यक्ति को अपने #दुःखों और परेशानियों से #मुक्ति मिलती है। बहुत से लोग इसे अपने #जीवन में #शांति और #सुख की प्राप्ति का #तरीका मानते हैं।

{3}👉 #धार्मिक तात्त्विकता: चादर चढ़ाना एक धार्मिक कार्य है, जो व्यक्ति की #आस्था और #भक्ति को #मजबूत करता है। यह भक्ति की भावना को प्रगाढ़ करता है और आत्मिक शांति का अनुभव होता है।

{4}👉 #किस्मत में सुधार: चादर चढ़ाने से कई लोग मानते हैं कि उनकी किस्मत में सुधार होता है। यह एक तरह से #समृद्धि, #सफलता और अच्छा भाग्य आकर्षित करने का कार्य माना जाता है।

{5}👉सकारात्मक ऊर्जा: दरगाह पर जाने से व्यक्ति सकारात्मक ऊर्जा #महसूस करता है। #चादर चढ़ाने से उस स्थान की आस्था और सकारात्मकता #व्यक्ति के #जीवन में उतरती है।

हालाँकि, यह सब आस्था #और #विश्वास पर आधारित होता है, और #परिणाम हर व्यक्ति के अनुभवों पर निर्भर करते हैं।

UP: संभल में जमकर बवाल, जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, DM-SP मौके परसुबह साढ़े सात बजे सर्वे की ट...
24/11/2024

UP: संभल में जमकर बवाल, जामा मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम पर पत्थरबाजी, DM-SP मौके पर
सुबह साढ़े सात बजे सर्वे की टीम जामा मस्जिद के अंदर दाखिल हुई. करीब एक घंटे तक हालात सामान्य थे तभी अचानक भीड़ आ गई है और पुलिस के बीच बहस हो गई. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने मोर्चा संभाला और आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यूपी उपचुनाव की तारीखों में बदलाव हुआ है. यूपी की 9 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होना है. ...
04/11/2024

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यूपी उपचुनाव की तारीखों में बदलाव हुआ है. यूपी की 9 विधानसभी सीटों पर उपचुनाव होना है. पहले 13 नवंबर को चुनाव होने थे अब 20 नवंबर को चुनाव होंगे. 4 दलों ने गंगा स्नान की वजह से चुनाव तारीख बदलने की मांग की थी.

Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all your support! मेरे सभी बेमिसाल फ़ॉलोअर्स को हमारी फ़ॉलो-वर्...
01/11/2024

Happy follow-versary to my awesome followers. Thanks for all your support! मेरे सभी बेमिसाल फ़ॉलोअर्स को हमारी फ़ॉलो-वर्सरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ. मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद! Satender Yadav Satender Yadav, Allihasan Allihasan, Dharmedra Parmar, Vishal Bharti, Barjesh Rathor, Ashokji Darbar, Mamad Jat, Brahama Harijan

Breaking News Bundelkhand T.V  #बंगाल से बड़ी खबर!मुस्लिम बाहुल्य मुर्शिदाबाद में 41  #बांग्लादेशी गिरफ्तार। #मजदूर बनकर...
25/10/2024

Breaking News Bundelkhand T.V
#बंगाल से बड़ी खबर!
मुस्लिम बाहुल्य मुर्शिदाबाद में 41 #बांग्लादेशी गिरफ्तार।
#मजदूर बनकर चेन्नई में काम कर चुके थे ये सभी बांग्लादेशी।
गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिना वैध दस्तावेजों के भारत में प्रवेश किया था।
गिरफ्तार किए गए लोगों में 40 बांग्लादेश के राजशाही जिले का रहने वाला है और 1 चपैनवाबगंज का है।

41 की उम्र में रखा बाजार में कदम, 5 लाख से बनाए 2200 करोड़, आज इनका पोर्टफोलियो देख लोग खरीदते हैं शेयर 👇👇👇👇👇Join me on G...
24/10/2024

41 की उम्र में रखा बाजार में कदम, 5 लाख से बनाए 2200 करोड़, आज इनका पोर्टफोलियो देख लोग खरीदते हैं शेयर 👇👇👇👇👇
Join me on Groww to invest in Stocks and Direct Mutual Funds.
Create your free demat account by using this link here: https://app.groww.in/v3cO/3d78cunq

24/10/2024

भारत में 50 करोड़ प्लस
वाहन हैं 2023 के अनुसार
और 30 करोड़ पंचर वाले

हलाला करवाने का लालच देकर मौलवी का घर लूटकर रुखसार खातून फरार। 😂😂😂
23/10/2024

हलाला करवाने का लालच देकर मौलवी का घर लूटकर रुखसार खातून फरार। 😂😂😂

World Bank Report: 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई 181 रुपये से भी कम; विश्व बैंक की रिपोर्ट में दावा 👇👇👇👇👇👇👇करीब...
21/10/2024

World Bank Report: 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई 181 रुपये से भी कम; विश्व बैंक की रिपोर्ट में दावा 👇👇👇👇👇👇👇
करीब 12.9 करोड़ भारतीय वर्ष 2024 में अत्यधिक गरीबी में जीवन बसर कर रहे हैं। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, इन भारतीयों की प्रतिदिन की आमदनी 181 रुपये (2.15 डॉलर) से भी कम है। वर्ष 1990 में यह संख्या 43.1 करोड़ थी। रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा रफ्तार से दुनिया में गरीबी खत्म करने में एक सदी से भी अधिक समय लग सकता है। विश्व बैंक की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, उच्च गरीबी मानक के साथ मध्य आय वाले देशों के लिए गरीबी की तय सीमा प्रतिदिन 576 रुपये (6.85 डॉलर) है, लेकिन जनसंख्या वृद्धि के चलते 1990 की तुलना में 2024 में अधिक भारतीय गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। इससे पहले विश्व बैंक ने कहा था कि भारत में अत्यधिक गरीबी पिछले दो वर्षों में बढ़ने के बाद 2021 में 3.8 करोड़ घटकर 16.74 करोड़ रह गई।

19/10/2024

बनाने वाले ने क्या बनाया था और हम क्या बन बैठे
कही मंदिर तो कही मस्जिद बना बैठे
हमसे अच्छी जात तो उन परिंदों की है जो कभी मंदिर पर जा बैठे तो कभी मस्जिद पर जा बैठे

कानून अब अंधा नहीं...न्याय की देवी की नई मूर्ति की आंखों से हटी पट्टी।जिसमें आंखों से पट्टी हटाकर और हाथ में तलवार की जग...
18/10/2024

कानून अब अंधा नहीं...

न्याय की देवी की नई मूर्ति की आंखों से हटी पट्टी।

जिसमें आंखों से पट्टी हटाकर और हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब दी गई है।

मूर्ति में तराजू अभी भी न्याय का प्रतीक बना हुआ है।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने इन बदलावों का उद्देश्य बताया कि कानून अंधा नहीं है।

पुरानी मूर्ति में दिखाया गया अंधा कानून और सजा का प्रतीक आज के समय के हिसाब से सही नहीं था, इसलिए ये बदलाव किए गए हैं।

17/10/2024

पैरों में गोली लगी उसकी चिंता है
लेकिन किसी की जान गई उसकी चिंता नही
ये कैसी राजनीति हैं भगवान
हिंदू आखिर जागता क्यों नही

17/10/2024

बहराइच के मुख्य आरोपी
सरफराज और तालिब का
हुआ इंकॉन्टेर दोनों नेपाल
भागने की फिराक में थे

17/10/2024

1400 साल पहले इस्लाम आया 100 साल पहले बक्फ बोर्ड आया फिर 2000 साल पुराना मंदिर बक्फ बोर्ड का 🤔कैसे हो गया🤔

 #चुनाव_आयोग ने मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश  #विधानसभा की 10 में से 9 रिक्त सीटों के लिए  #उपचु...
16/10/2024

#चुनाव_आयोग ने मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 को घोषणा की कि उत्तर प्रदेश #विधानसभा की 10 में से 9 रिक्त सीटों के लिए #उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे.
लेकिन, सबसे चर्चित मुकाबला जो #समाजवादी पार्टी (सपा) और बीजेपी के बीच मिल्कीपुर आरक्षित सीट पर होना था, फिलहाल टल गया है. इसका कारण इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित एक चुनाव याचिका है.यह सीट उस समय खाली हुई जब सपा के मौजूदा विधायक अवधेश प्रसाद ने फैज़ाबाद ( #अयोध्या) लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी, जिससे बीजेपी के हिंदुत्व एजेंडे को बड़ा झटका लगा था. हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव में श्री प्रसाद से हारने वाले बीजेपी के गोरखनाथ की एक रिट याचिका पिछले दो वर्षों से हाई कोर्ट में लंबित है, जिसके चलते मिल्कीपुर का उपचुनाव अभी नहीं हो पाएगा.

यह भारत है यहां दुनिया में जितने भी धर्म है उन सभी धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं हमें एक दूसरे के धार्मिक मान्यताओं का...
14/10/2024

यह भारत है

यहां दुनिया में जितने भी धर्म है उन सभी धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं

हमें एक दूसरे के धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए

काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है उसे सलमान खान ने मार कर पका कर खा लिया

तो सलमान खान को बिश्नोई समाज से पहले सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए कि हां मैंने घमंड में आप लोगों की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान नहीं किया आप लोग जिस काले हिरण को देवता मानते हो मैंने उसे मार कर खा लिया मैंने गलती की

आप लोग मुझे माफ कर दो
Bundelkhand T.V Salman Khan

 #उत्तर_प्रदेश_के_एटा से एक अजीब ही मामला सामने आया है एटा की एक महिला अपनी बेटी के गलत व्यवहार की वजह से उससे तंग आ चुक...
13/10/2024

#उत्तर_प्रदेश_के_एटा से एक अजीब ही मामला सामने आया है एटा की एक महिला अपनी बेटी के गलत व्यवहार की वजह से उससे तंग आ चुकी थी तो उसने अपनी बेटी को जान से मरवाने का सोचा,
लड़की की मां ने एक व्यक्ति को 50 हज़ार में सुपारी दे दी, वह व्यक्ति लड़की के पास गया तो
उस लड़की ने उस व्यक्ति से कहा कि यदि तुम मेरी मां को मार दो तो मैं तुमसे शादी कर लूंगी फिर क्या था
लड़का गया और उसकी मां को मार आया।
अब वो व्यक्ति और वो लड़की दोनों ही पुलिस कस्टडी में हैं।

Address

Jhansi
284003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundelkhand T.V posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundelkhand T.V:

Videos

Share