Star Mithila News

Star Mithila News Star Mithila News मिथिला की सबसे विश्वसनीय नॉन टैबलॉयड चैनल ! Keep watching.

मिथिला क्षेत्र की हर वो खबर जो आप अपने गाँव से दूर बैठे लोगो तक नहीं पहुंच पाता है, हर उस खबर को आप तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। जिससे आप अपने क्षेत्र के बारे में सही जानकारी पा सके और अगर आप भी चाहते है की हम आपको अधिक से अधिक खबर पंहुचाये तो अपना प्यार हमें सब्सक्राइब और लाइक करके बनाये रखे और अपने क्षेत्र का कोई भी खबर हमे 7050704000 पर भेजे । धन्यवाद।।

FOLLOW US ON SOCIAL
Get updates or reach out to Get updates on our Social Media Profiles!

बिहार में मौजूदा समय में लगभग 400 मजदूर रीगा चीनी मिल में मरम्मत एवं अन्य आवश्यक कार्यकर रहे हैं. चालू गन्ना पेराई सत्र ...
21/12/2024

बिहार में मौजूदा समय में लगभग 400 मजदूर रीगा चीनी मिल में मरम्मत एवं अन्य आवश्यक कार्यकर रहे हैं. चालू गन्ना पेराई सत्र 2024-25 के दौरान इस चीनी मिल में 15 से 20 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की संभावना है. इससे लगभग 80 करोड़ रुपये गन्ना कृषकों को मिलने वाला है. जोकि बिहार के सीतामढ़ी जिले में चार सालों से बंद रीगा चीनी मिल 20 दिसंबर से चालू हो रहा है.

झंझारपुर के अंतर्गत राजनगर प्रखंड के सिमरी गांव निवासी श्री अनुराग गौतम जी ने   की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान ...
21/12/2024

झंझारपुर के अंतर्गत राजनगर प्रखंड के सिमरी गांव निवासी श्री अनुराग गौतम जी ने की परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान लाकर मधुबनी व राजनगर सहित पूरे #बिहार को गौरवान्वित किया है। हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ।💐🌹💐

A canvas of green, painted by the sun & framed by mountainsThe 20644   Jn - Dr. MGR   Central   passes through the Danis...
21/12/2024

A canvas of green, painted by the sun & framed by mountains

The 20644 Jn - Dr. MGR Central passes through the Danishpet-Lokur Ghat section

A fleeting moment in this masterpiece

गाड़ी सं 15159 छपरा-दूर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के M2 कोच में बर्थ सं 13 पर यात्रा कर रही महि...
21/12/2024

गाड़ी सं 15159 छपरा-दूर्ग सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के M2 कोच में बर्थ सं 13 पर यात्रा कर रही महिला यात्री ने रेल मदद के माध्यम से अपने छोटे बच्चे को फिड कराने के लिए एक बोतल गर्म दूध उपलब्ध कराने की मांग की। यह सूचना उक्त गाड़ी में कोई पैंट्री कार नहीं होने के करण गाड़ी के वाराणसी सिटी पहुंचने के पूर्व रेल मदद के माध्यम से वाराणसी मंडल के कमर्शियल कंट्रोल में कार्यरत श्री यशवंत कुमार यादव ने मंडल वाणिज्य अधीक्षक वाराणसी सिटी श्री दीपक पाठक को बताया गया। श्री दीपक पाठक ने तत्परता दिखाते हुए वाराणसी सिटी पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक श्री श्याम विहारी सिंह (कन्हैया) ने गाड़ी पहुँचने से पहले गर्म दूध की व्यवस्था की और गाड़ी के वाराणसी सिटी स्टेशन पर महिला रेल यात्री को गर्म दूध पहुंचाया । महिला रेल यात्री ने रेलवे द्वारा मदद की गुहार पर त्वरित कार्यवाही के लिए आभार प्रकट किया और रेल प्रशासन तथा रेल कर्मचारी को इस सेवा के लिए धन्यवाद दिया।

यह तस्वीर सहरसा की है जहाँ लंबे समय तक रेल ढाला बंद रहने के कारण मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर इस प्रकार अस्पताल ले जाना ...
20/12/2024

यह तस्वीर सहरसा की है जहाँ लंबे समय तक रेल ढाला बंद रहने के कारण मरीज को एम्बुलेंस से उतार कर इस प्रकार अस्पताल ले जाना पड़ा।

PATNA: राजगीर-पटना, पटना-किउल, पटना-गया के बीच पुनः शुरू हुई स्पेशल ट्रेन
20/12/2024

PATNA: राजगीर-पटना, पटना-किउल, पटना-गया के बीच पुनः शुरू हुई स्पेशल ट्रेन

Star Mithila News : मिथिला का सबसे विश्वसनीय नॉन टैबलॉयड चैनल !!

DARBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब रात में उतरेंगे विमान, दरभंगा आ रहें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
20/12/2024

DARBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब रात में उतरेंगे विमान, दरभंगा आ रहें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

दरअसल गुरूवार को नई दिल्ली में दरभंगा लोकसभा सांसद श्री गोपालजी ठाकुर ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मु.....

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब रात में भी उतरेंगे विमान, दरभंगा आ रहे रक्षामंत्री राज नाथ सिंहबिहार के उत्तर बिहार के प्रमुख एयरप...
20/12/2024

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब रात में भी उतरेंगे विमान, दरभंगा आ रहे रक्षामंत्री राज नाथ सिंह

बिहार के उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा में अब रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू होगी। दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए एयरपोर्ट की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को एनओसी दिए जाने का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी दरभंगा से सांसद एवं लोकसभा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को दी।

सांसद ने कहा इस मुद्दे पर गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गोपालजी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग सिस्टम से एमएएफआई टू योजना के तहत अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने और कैट टू की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की मांग की। ताकि दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल सके।

सांसद ने दरभंगा में सैनिक स्कूल खोलने की भी मांग की है। उन्होंने बताया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जल्द ही दरभंगा दौरा हो सकता है। वे यहां 912 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट वायुसेना के स्टेशन पर बना हुआ है। नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने से यहां पर रात के समय में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इससे देश भर के विभिन्न शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू हो सकेंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन के द्वार भी खुलेंगे।

पटना मेट्रो का पहला स्टेशन बनना शुरू,  सामने आई पहली तस्वीरपटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्...
19/12/2024

पटना मेट्रो का पहला स्टेशन बनना शुरू, सामने आई पहली तस्वीर

पटना मेट्रो का पहला स्टेशन आईएसबीटी एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के सामने बन रहा है।

पहले चरण में मेट्रो का मार्ग मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक होगा

गया मेट्रो रेल परियोजना के दोनों रूट पर कुल 28 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा l
19/12/2024

गया मेट्रो रेल परियोजना के दोनों रूट पर कुल 28 मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा l

भागलपुर मेट्रो रेल परियोजना के दोनों रूट पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे
19/12/2024

भागलपुर मेट्रो रेल परियोजना के दोनों रूट पर कुल 22 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे

वंदे भारत (स्लीपर) ट्रेन को लोडेड सिमुलेशन परीक्षण के लिए आईसीएफ चेन्नई से रवाना किया गया।
18/12/2024

वंदे भारत (स्लीपर) ट्रेन को लोडेड सिमुलेशन परीक्षण के लिए आईसीएफ चेन्नई से रवाना किया गया।

18/12/2024

यात्री भाड़ को देखते हुए 05577/ 78 का नियमित होना अति आवश्यक है सर। इस रूट की ये पहली ट्रेन जो देश की राजधानी दिल्ली तक का सफर तय करती है, सुपौल, झंझारपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, रक्सौल तक के यात्रियों को लाभ होता है। ANVT से समय संशोधन के साथ इसे नियमित करें सर 🙏 Drm Samastipur Northern Railway East Central Railway Ministry of Railways, Government of India

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जिंदा महिला को किया मृत घोषित, भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए, उठ बैठी महिला। स्टेशन पर घटी दिल दहला ...
18/12/2024

फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जिंदा महिला को किया मृत घोषित, भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए, उठ बैठी महिला। स्टेशन पर घटी दिल दहला देने वाली घटन 😔

चलने से पूर्व ही फिर बंद हो गई जोगबनी सिलीगुड़ी टाऊन एक्सप्रेस, अब 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी ट्रेन, foggy सीज़न का दिया हव...
18/12/2024

चलने से पूर्व ही फिर बंद हो गई जोगबनी सिलीगुड़ी टाऊन एक्सप्रेस, अब 28 दिसंबर तक रद्द रहेगी ट्रेन, foggy सीज़न का दिया हवाला

निर्मली रेलवे स्टेशन, सुपौल l
17/12/2024

निर्मली रेलवे स्टेशन, सुपौल l

17/12/2024
आज से बंद हो गई  #झंझारपुर  #पाटलिपुत्र 05573/ 74 स्पेशल ट्रेन।
17/12/2024

आज से बंद हो गई #झंझारपुर #पाटलिपुत्र 05573/ 74 स्पेशल ट्रेन।

Address

Ward No./02, Kaithinia
Jhanjharpur
847403

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Star Mithila News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Star Mithila News:

Videos

Share