Mithilanchal Tak

Mithilanchal Tak Mithilanchal Tak is India's newest news channel that has its heart in the bright place.

It focuses on the brighter side of the world, not the gloomy and the dark.

17/04/2024
07/03/2024

दरभंगा में भू माफिया के कहर से परेशान हुए घर के लोग

11/02/2024

Bihar में फ्लोर टेस्ट से पहले होगा खेला डॉ जमाल हसन Jdu के 16 विधायक इंडी गठबंधन के संपर्क में!?
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav Nitish Kumar Amit Shah Narendra Modi Tej Pratap Yadav Chirag Paswan Shahnawaz Hussain - शाहनवाज हुसैन Dr Munna Khan Councillor Priyanka Gandhi Vadra

24/01/2024

ए पहुना मिथिलेमें रहू ना

07/11/2023

नमामि गंगे प्रोजेक्ट द्वारा बाबर राजा रामधनी मंदिर घाट पर 5000 दिए जलाए गए

23/10/2023

आंगनबाड़ी कर्मचारी की हड़ताल जारी इसी कड़ी में आंगनबाड़ी सेविका ने नगर विधायक से मिलकर मांग पत्र सोपा।

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ भारी बारिश के बीच दरभंगा बड़ा बाज़ार स्थित प्रधान घाट में छठ घाट बनाने एवं अन्य सौं...
23/09/2023

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ भारी बारिश के बीच दरभंगा बड़ा बाज़ार स्थित प्रधान घाट में छठ घाट बनाने एवं अन्य सौंन्दर्यीकरण करने हेतु निरीक्षण किया..

11/09/2023

आए दिन उचक्कों के द्वारा स्कूल कॉलेज ट्यूशन जाते हुए लड़कियों के साथ होता है होता है छेड़खानी

07/09/2023

भारत के विलुप्त होती सभ्यता पहले ऐसा ही शासन किया जाता था बच्चों पर अब लगता है युटुब फेसबुक जमाना में यह सभ्यता विलुप्त हो गई

06/09/2023

बिरसायर जन्माष्टमी बनाया गया बड़े धूमधाम से जय कन्हैया लाल की मदन गोपाल की

15/08/2023

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी

14/08/2023

दरभंगा डीएमसीएच के सामने 5 घंटे तक सड़क पर सोया रहा मरीज तमाशा देखते रहे लोग

24/07/2023

जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ व शिक्षा प्रकोष्ठ का प्रमंडलीय प्रशिक्षण संवाद कार्यक्रम हुआ

आज दिनांक 22.07.2023 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में ‘पत्रकारिता एवं ...
22/07/2023

आज दिनांक 22.07.2023 को विश्वविद्यालय हिंदी विभाग में विभागाध्यक्ष प्रो० राजेन्द्र साह की अध्यक्षता में ‘पत्रकारिता एवं जनसंचार’ सर्टिफिकेट कोर्स (सत्र – 2023- 24) में नामांकन की तिथि के विस्तार को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा के विश्वविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा संचालित एक वर्षीय ‘पत्रकारिता एवं जनसंचार’ के सर्टिफिकेट कोर्स,सत्र- 2023 – 2024 में ऑन स्पॉट ऐडमीशन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए दिनांक 31.07.2023 तक आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इच्छुक छात्र-छात्राऍं विश्वविद्यालय हिंदी विभाग से संपर्क कर नामांकन -प्रपत्र प्राप्त कर इस कोर्स में ऐडमीशन ले सकते हैं। इस कोर्स में नामांकन के लिए 45% अंकों के साथ किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। किसी अन्य कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राऍं भी यह कोर्स कर सकते हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो० राजेंद्र साह ने दी।
बैठक में विभागीय शिक्षक
प्रो.चंद्रभानु प्रसाद सिंह, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सुमन, डॉ. आंनद प्रकाश गुप्ता, डॉ. मंजरी खरे, श्रीमती अनुराधा प्रसाद,श्री गंगेश मिश्र एवं विभागीय शोधार्थी अभिषेक कुमार सिन्हा, सियाराम मुखिया, सरिता कुमारी, शिखा सिन्हा, ज्योति कुमारी, दुर्गानंद ठाकुर आदि मौजूद थे।
अध्यक्ष
प्रो० राजेंद्र साह
विश्वविद्यालय हिंदी विभाग
ल. ना. मि. वि. दरभंगा

18/07/2023

सीमा हैदर के बारे में खान सर का क्या कहना है

मैथिली वेब सीरीज नून रोटी
16/07/2023

मैथिली वेब सीरीज नून रोटी

16/07/2023

बिहार स्टेट कराटे चैंपियन मैं अस्तुति सिंह bronze medal जीत कर अपने गांव का नाम रोशन किया

के एस कॉलेज, दरभंगा में आयोजित किया गया प्रेरण कार्यक्रम     कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय में नई एजुकेशन पॉलिसी क...
14/07/2023

के एस कॉलेज, दरभंगा में आयोजित किया गया प्रेरण कार्यक्रम

कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय में नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत सीबीसीएस आधारित स्नातक बैच 2023- 27 के प्रथम सेमेस्टर के प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को आरंभ करते हुए महाविद्यालय के बर्सर डॉ अभिन्न श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित कुमार सिन्हा ने आधुनिक भारत में पाश्चात्य शिक्षा का उद्भव व विकास और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के इतिहास पर प्रकाश डाला और सीबीसीएस पद्धति के महत्त्व को छात्रों को बताया। इस कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ लक्ष्मण प्रसाद जसवाल ने सेमेस्टर पद्धति को छात्र को छात्र के हित के अनुकूल, छात्रों के लिए प्रतियोगिता के अनुकूल तथा छात्र के चतुर्मुखी विकास के अनुकूल बताया। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति महाविद्यालय में दर्ज कराएं, ताकि महाविद्यालय को सेमेस्टर पद्धति के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक नई ऊंचाई पर ले जाया जा सके। प्रधानाचार्य ने छात्रों को बताया कि महाविद्यालय द्वारा शीघ्र ही कैरियर ओरियंटेशन प्रोग्राम यानी रोजगार उन्मुखी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से छात्रों में छुपे प्रतिभा को उभरने का मौका मिलेगा तथा छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बताया जाएगा, ताकि छात्र महाविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने के साथ-साथ रोजगारोन्मुख भी हो सके और प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हो सके । अंत में उन्होंने छात्रों को बेहतर अध्ययन की भी दी और महाविद्यालय द्वारा उन्हें हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।

तीन दिवसीय 51वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 25 नवंबर सेसमारोह के आयोजन को लेकर समितियां गठिततीन दिवसीय 51वां मिथिला विभूत...
14/07/2023

तीन दिवसीय 51वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 25 नवंबर से
समारोह के आयोजन को लेकर समितियां गठित

तीन दिवसीय 51वां मिथिला विभूति पर्व समारोह 25 नवंबर से होगा। आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए बुधवार की देर शाम विद्यापति सेवा संस्थान की आम सभा संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में हुई। संस्थान के अध्यक्ष प्रो शशिनाथ झा एवं कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ बुचरू पासवान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हर वर्ष की भांति इस साल भी कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी तिथि तदनुसार 25 नवंबर से तीन दिवसीय समारोह आयोजित करने का निर्णय लेते हुए आयोजन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया। समारोह का मुख्य संरक्षक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह को बनाया गया। जबकि मिथिला के सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण एवं संवर्द्धन को समर्पित इस गौरवशाली आयोजन का संरक्षक महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हीरा कुमार झा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एमके शुक्ला, अहमदाबाद के प्रवासी मैथिल संतोष कुमार मिश्र सहित ट्राई कलर प्रोपर्टीज लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रंजन कुमार झा को बनाया गया। आयोजन की सलाहकार समिति का अध्यक्ष पं कमला कांत झा, स्वागताध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के ओजस्वी अधिवक्ता एवं मनीगाछी प्रखंड के उजान गांववासी आशुतोष मिश्र, स्वागत महासचिव प्रो. जीवकांत मिश्र व सह सचिव क्रमशः दुर्गा नन्द झा, मणिभूषण राजू, आशीष चौधरी एवं पुरुषोत्तम वत्स बनाये गये। कोषाध्यक्ष की कमान एकबार फिर डॉ गणेश कांत झा को सौंपी गई। जबकि संस्थान की मुख पत्रिका 'अर्पण' का संपादक एकबार फिर डॉ महेद्र नारायण राम एवं सहायक संपादक प्रवीण कुमार झा बनाए गए। कवि सम्मेलन के संयोजक प्रो अशोक कुमार मेहता व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रभारी मणिकांत झा बनाये गये। शोभा यात्रा का संयोजक विनोद कुमार झा एवं सह संयोजक प्रो. विजय कांत झा को बनाया गया है। समारोह में दिये जाने वाले विभिन्न सम्मानों के लिए पं कमला कांत झा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में बतौर सदस्य वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महेन्द्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा शामिल किए गये हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक बनाये गये कमलाकांत
----------------
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए पं कमलाकांत झा के संयोजन में गठित समिति में प्रो. चन्द्रनाथ मिश्र एवं प्रो. जीवकांत मिश्र को शामिल किया गया है। मीडिया संयोजन एवं कार्यालय सचिव का प्रभार प्रवीण कुमार झा को एकबार फिर सर्वसम्मति से मिला। जबकि प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ाभाई को मीडिया दीर्घा का सह संयोजक बनाया गया। आयोजन में महिला दीर्घा के समुचित व्यवस्थापन के लिए गठित समिति की बागडोर स्वर्णिम किरण झा एवं डाॅ सुषमा झा को सौंपी गई।
विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से 51वें मिथिला विभूति पर्व समारोह की तैयारियों के साथ-साथ अभियान चलाकर इस समारोह में युवाओं, महिलाओं एवं प्रवासी मैथिलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देशव्यापी सांस्कृतिक एकजुटता कायम करने की कोशिश करने का संकल्प लिया। मिथिला चित्रकला को संरक्षित करने के उद्देश्य से समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के भव्य आयोजन पर भी सभी की सहमति बनी तथा इस कार्य के लिए मणिभूषण राजू के संयोजन में आशीष चौधरी एवं पुरुषोत्तम वत्स की एक कमेटी गठित की गई। समारोह के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के लिए बालेंदु झा, निगम पार्षद मुकेश महासेठ एवं डॉ रामसुभग चौधरी की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। प्रो शेष रमण झा को आवासन व्यवस्थापन के साथ ही हरिकिशोर चौधरी एवं मनीष झा रघु को भोजन एवं जलपान व्यवस्था की जवाबदेही दी गई। अध्यक्षीय संबोधन में संस्थान के अध्यक्ष सह कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति प्रो शशिनाथ झा ने लगातार तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक महाकुम्भ की सफलता के लिए सभी से समवेत होकर सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक में डॉ अनिल कुमार झा, डॉ उदय कांत मिश्र, नवल किशोर झा, चौधरी फूल कुमार राय, अमरनाथ चौधरी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

- दरभंगा में एम्स निर्माण तथा दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच करान...
09/07/2023

- दरभंगा में एम्स निर्माण तथा दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर मिथिला राज्य संघर्ष समिति की बैठक राज अस्पताल कैंपस स्थित कार्यालय में कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 09 अगस्त 2023 को दरभंगा प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डाॅ राम मोहन झा ने कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे के सफल यातायात के बाद स्थिति बदल गई है और दरभंगा सै कोई अच्छा जगह मिथिलांचल में नहीं है। लेकिन दरभंगा के भू माफिया और मेडिकल माफिया नहीं चाहते हैं कि एम्स बन उनके धन्धे को चौपट करे बिहार सरकार को इस पर सख्त होना चाहिए। दरभंगा एम्स दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के अतिक्रमण को हटाकर बन सकता है, दरभंगा बेला पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर , सकरी चीनी मिल के परिसर में भी बन सकता है। इस प्रकार अनेकों स्थान हैं जहां एम्स बन सकता है। दरभंगा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिकल माफिया के द्वारा आजतक नाला का निर्माण नहीं होने दिया गया जिसके कारण जल निकासी की व्यवस्था नहीं हुई और थोड़ी सी बारिश में ही देश स्तर पर अस्पताल की प्रतिष्ठा तार-तार हो गई।
बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख लोगों में प्रो ज्योति रमण झा, संतोष झा, डाॅ सुरेश राम, भरत यादव, राम पुकार राय, जितेन्द्र कुमार, डाॅ वचनेश्वर झा, डाॅ राम सुभग चौधरी, चन्द्र मोहन चौधरी, प्रमोद दास, डाॅ कुशेश्वर सहनी, शम्भू भगत सहित कई लोग शामिल थे।

07/07/2023

दरभंगा में बच्चों ने दी ऐसी प्रस्तुति कई घंटों तक बैठकर देखते रहे लोग बच्चों ने मचाया धमाल नटराज डांस एकेडमी

07/07/2023

दरभंगा में बच्चों ने दी ऐसी प्रस्तुति कई घंटों तक बैठकर देखते रहे लोग बच्चों ने मचाया धमाल

30/05/2023
नज़र फ़रीदी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए गए - मूल रूप से मोहल्ला फै...
06/04/2023

नज़र फ़रीदी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया के राष्ट्रीय प्रभारी बनाए गए
- मूल रूप से मोहल्ला फैज़ुल्लाह ख़ान, दरभंगा निवासी नज़र अहमद फ़रीदी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग सोशल मीडिया का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नज़र फ़रीदी को नियुक्ति पत्र अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने दिया। नज़र फ़रीदी ने नेशनल चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस आलाकमान को धन्यवाद दिया और पार्टी को सोशल मीडिया के माध्यम से मज़बूत करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने कहा पार्टी ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है मैं उनके विश्वास पे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।
इमरान प्रतापगढ़ी जिस तरह सड़क से लेकर संसद तक आमजन की लड़ाई लड़ते है वह प्रेरणा के स्रोत है। बधाई देने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय पदाधिकारी सह पश्चिमी बंगाल के प्रभारी डॉ जमाल हसन, दरभंगा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर कमरुल हसन, राम नारायण झा , एहसान सिद्धकी पवन कुमार चौधरी, अब्दुल हादी सिद्दीकी, मोहम्मद नूर ,सत्येंद्र ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।

Address

Jaisi Tola Ward No/5
Jhanjharpur
846004

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919835523856

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mithilanchal Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mithilanchal Tak:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jhanjharpur

Show All

You may also like