Aam Aadmi Expess

Aam Aadmi Expess Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aam Aadmi Expess, News & Media Website, Jhanjharpur.

16/06/2023
08/04/2022

लोकसभा चुनाव के जरिए मधुबनी में गुलाब साधेंगे नए राजनीतिक समीकरण

07/04/2022

राजनीति के माहिर खिलाड़ी गुलाब, अंबिका की जीत से बदलेगी मधुबनी जिले की राजनीतिक तस्वीर

स्थानीय निकाय से मधुबनी जिला के विधान परिषद चुनाव की हुई मतगणना में अब तक अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक गुल...
07/04/2022

स्थानीय निकाय से मधुबनी जिला के विधान परिषद चुनाव की हुई मतगणना में अब तक अब तक मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव प्रथम वरीयता के मतगणना में सबसे आगे चल रही हैं वही एनडीए प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह सबसे पीछे चल रहे हैं मिल रही जानकारी के मुताबिक अंबिका गुलाब यादव को 2001 मत , निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ1398 मत मिले हैं वहीं आरजेडी प्रत्याशी मेराज आलम को करीब 1100 मत तो एनडीए प्रत्याशी तो एनडीए प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह को करीब 700 वोट मिले हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अंबिका गुलाब यादव के खेमे में जहां जीत का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है वहीं अन्य प्रत्याशियों खेमे में शांति छाई हुई है

02/04/2022

जल संसाधन मंत्री के जन्मदिन ग्रामीणों ने किया बृक्षारोपण

26/03/2022

मधुबनी एमएलसी चुनाव की सरगर्मी तेज, इस बार चुनाव में जनबल पर भारी पर सकता है धनबल

17/03/2022

अभाव में भी निर्मल स्वभाव के थे सिमरा गांव निवासी कामेश्वर कामती.मेडिकल की पढ़ाई छोड़ बने थे जेपी सेनानी

11/02/2022

जिला पदाधिकारी ने बुलाई आपात बैठक,मामला आरएस झंझारपुर जल -जमाव का

10/02/2022

स्टेशन बाजार की समस्या को लेकर अपने ही अधिकारी से नाराज चल रहे हैं नीतीश मिश्रा

09/02/2022

डीएमसीएच की 73 अकड़ जमीन हुई गायब

05/02/2022

गूगल को हैक कर 19 वर्षीय ऋतुराज ने बिहारी टैलेंट का लोहा मनवाया

04/02/2022

बुलंदशहर में प्रियंका-अखिलेश ने किया लोकतान्त्रिक मूल्यों को सलाम तो कार्यकर्ताओ ने बरसाये फूल

03/02/2022

विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर मधुबनी में राजनीतिक सरगर्मी तेज, बागी बिगारेंगे खेल

9 लाख सरकारी पद खाली,f फिर भी छात्रों को नहीं मिल रही नौकरी https://youtu.be/tXf8VjM5K1A
03/02/2022

9 लाख सरकारी पद खाली,f फिर भी छात्रों को नहीं मिल रही नौकरी https://youtu.be/tXf8VjM5K1A

For More Association Contact-6206235696

29/01/2022

एमएलसी चुनाव में विनोद सिंह मधुबनी से होंगे राजग उम्मीदवार शनिवार को दिनभर भाजपा एवं जद यु नेताओं की पटना में हुई बैठक में विधानपरिषद के सभी 24 सीटों का बंटवारा हो गया।जिसमें मधुबनी सीट जद यु के खाते में आ गई है। जानकारी के मुताबिक भाजपा 12, जद यू 11 एवं पारस लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। हम एवं VIP को इस बटवारे में कोई सीट नही मिला है।

26/01/2022

झंझारपुर शहर में नल को है जल का इंतजार,फिर भी देना होगा बिल

22/01/2022

झंझारपुर भाजपा के कई नेता यूपी मे संभाल रहे चुनाव प्रचार की कमान

22/01/2022

प्रधानमंत्री करेंगे दरभंगा एम्स का शिलान्यास, शुरू हो चुका है मिट्टी भराई का काम
https://youtu.be/QP2BFT1nBlQ

सावधान ! कोरोना का टीका नहीं तो फ्री राशन  नहीं https://youtu.be/ihjCqq0DzHI
12/01/2022

सावधान ! कोरोना का टीका नहीं तो फ्री राशन नहीं https://youtu.be/ihjCqq0DzHI

For More Association Contact-9999247790

नए साल में केंद्रीय राज्य मंत्रियों की बल्ले-बल्ले https://youtu.be/VlNjDK_h0sk
05/01/2022

नए साल में केंद्रीय राज्य मंत्रियों की बल्ले-बल्ले https://youtu.be/VlNjDK_h0sk

For Association Contact-9999247790

वीर कुंवर सिंह समिति द्वारा सम्मानित पंचयात प्रतिनिधि ... जिसमें धर्मदिहा पंचायत के मुखिया  संतोष भैया जी महिंदबार पंचाय...
04/01/2022

वीर कुंवर सिंह समिति द्वारा सम्मानित पंचयात प्रतिनिधि ... जिसमें धर्मदिहा पंचायत के मुखिया संतोष भैया जी महिंदबार पंचायत के मुखिया चंदन सेन जी परसा के मुखिया शत्रुघ्न सिंह जी और हमारे बड़े भैया राकेश सिंह जी एवं अन्य लोग उस्थित थे 🙏🙏🙏🙏🙏

झंझारपुर अनुमंडल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। क्युकि झंझारपुर ने आज मधुबनी जिला परिषद के दोनों शीर्ष पदों पर अपना कब्जा...
03/01/2022

झंझारपुर अनुमंडल के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। क्युकि झंझारपुर ने आज मधुबनी जिला परिषद के दोनों शीर्ष पदों पर अपना कब्जा जमा लिया है । लखनौर प्रखंड के गंगापुर गॉव निवासी एवं झंझारपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से जिला पार्षद विन्दु गुलाब यादव जहाँ अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं वहीं अंधराठारही प्रखंड के ननौर गॉव निवासी संजय यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।जिला परिषद के गठन के 20 वर्षो में यह कोई पहला अवसर है, ज़ब एक साथ दोनों शीर्ष पदो पर झंझारपुर अनुमंडल का कब्ज़ा हो गया है। हालांकि लखनौर प्रखंड के तमुरिया गॉव निवासी शिला देवी पिछली दफा परिषद का अध्यक्ष थी,जबकि वर्ष 2001 में अंधराठारही प्रखंड के पलार गॉव निवासी गोविन्द महथा उपाध्यक्ष बने थे।मालूम हो कि बिंदु गुलाब यादव झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पुत्री हैं नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को झंझारपुर वासियो की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामनायें एवं बधाई

मृतक शैलेंद्र चौपाल के परिजनों से मिलने विधायक नीतीश मिश्रा सिरखरिया स्थित उनके घर पहुंचे। मालूम हो कि शैलेंद्र चौपाल की...
18/12/2021

मृतक शैलेंद्र चौपाल के परिजनों से मिलने विधायक नीतीश मिश्रा सिरखरिया स्थित उनके घर पहुंचे। मालूम हो कि शैलेंद्र चौपाल की मृत्यु विचाराधीन बंदी के रूप में सदर अस्पताल मधुबनी में इलाज के दौरान हुई थी।

ठंड बढ़ने के साथ ही झंझारपुर  थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेज हो गई है। झंझारपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बीच...
18/12/2021

ठंड बढ़ने के साथ ही झंझारपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेज हो गई है। झंझारपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बीच बाजार में बीती रात चोरों ने एक साथ तीन घरों समेत एक आभूषण व्यवसायी के दुकान में चोरी को अंजाम दिया। इसमें एक डॉक्टर दंपति भी शामिल हैं जिसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आवेदन के अनुसार साढ़े सात लाख की चोरी हुई है जिसमें 6 लाख का आभूषण और डेढ़ लाख नगद बताया गया है। साढ़े 7 लाख की चोरी छोटी नहीं होती है|

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंझारपुर प्रवास के दौरान करीब 18 घंटे अररिया संग्राम स्थित जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर र...
17/12/2021

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंझारपुर प्रवास के दौरान करीब 18 घंटे अररिया संग्राम स्थित जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर रहे इस दौरान समय निकालकर सुबह में वे आईएएस अधिकारी नवानी गांव निवासी चंचल कुमार के आवास पर भी गए,जहां करीब 45 मिनट समय बिताने के बाद मुरली भेदी झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रामा सेंटर मिथिला अर्बन हाट का निरीक्षण किया आर हेलीकॉप्टर से जयनगर के लिए रवाना हो गए, जयनगर में उन्होंने दो बड़े परियोजना का शिलान्यास किया जिसमें से एक पिपराघाट टू रसियारी 80 किलोमीटर तटबंध उचित एवं विस्तारीकरण परियोजना का शिलान्यास किया जिसका सीधा फायदा झंझारपुर को मिलने वाला है, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बीते 2 दिनों से झंझारपुर में नेताओं एवं अधिकारियों का हुजूम उमरता रहा लोजपा से हाल ही में जदयू में आए विनोद सिंह अररिया संग्राम से लेकर जयनगर तक पूरी तरह सक्रिय रहे हालांकि स्थानीय विधायक को छोड़कर भाजपा के स्थानीय बड़े नेताओं का कोई खास उपस्थिति यहां नहीं दिखी। बाहर हाल झंझारपुर मुख्यमंत्री का इस यात्रा ने विकास की तेज कर दी है और इसका सारा श्रेय जल संसाधन मंत्री संजय झा को जाता है

मुख्यमंत्री के स्वागत में अररिया संग्राम दरबार में लगा जदयू नेताओं का जमावड़ा
16/12/2021

मुख्यमंत्री के स्वागत में अररिया संग्राम दरबार में लगा जदयू नेताओं का जमावड़ा

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया संग्राम पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर ...
16/12/2021

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अररिया संग्राम पहुंचे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास पर करेंगे विश्राम, कल सुबह ट्रामा सेंटर और मिथिला हाट का निरीक्षण करेंगे, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का अररिया संग्राम में जमावड़ा लगा हुआ है

फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से पता चला कि झंझारपुर के पूर्व सांसद माननीय विरेंद्र कुमार चौधरी जी 29 अगस्त को फिर से भार...
27/08/2021

फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से पता चला कि झंझारपुर के पूर्व सांसद माननीय विरेंद्र कुमार चौधरी जी 29 अगस्त को फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। हालांकि यह सूचना माननीय पूर्व सांसद श्री चौधरी के किसी ऑफिशियल पेज से नहीं था। इस खबर की सत्यता को जानने के लिए माननीय पूर्व सांसद के फेसबुक पेज की पड़ताल की तो वीरेंद्र कुमार चौधरी के नाम से उनकी तस्वीर लगी पेज मिला। परंतु उस पेज पर 1 मार्च 2019 को झंझारपुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन की जानकारी के बाद से कोई खास अपडेट उस पर नहीं पाया गया। उनके फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई जानकारी यहां शेयर नहीं की गई थी। श्री चौधरी के ऑफिशल फेसबुक पेज पर संपर्क के लिए एक लैंडलाइन नंबर 011 2331 371 अंकित था। इस जब इस लैंडलाइन नंबर पर फोन लगाया गया तो फोन सेवा में नहीं होने की जानकारी मिली। यानी लॉकडाउन के दौरान बीते करीब डेढ़ साल से जब आम से लेकर खास तक वर्चुअल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति देने में लगे हुए हैं उस दौरान पूर्व सांसद श्री चौधरी के ऑफिशियल फेसबुक पेज के ऊपर कोई काम नहीं किया गया है। यहां तक की सांसद रहते पर्व त्योहार में जो शुभ कामना संदेश देते थे , वह भी अप्रैल 20 से लगभग गायब ही है। चुकी हमारी बात पूर्व सांसद श्री चौधरी से नहीं हो सकी इसलिए हम इस खबर की सत्यता की पुष्टि तो नहीं करते कि वे 29 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में दुबारा शामिल होने जा रहे हैं । लेकिन श्री चौधरी के पूर्व के राजनीतिक निर्णयों को देखते हुए यह सूचना हमें बहुत अविश्वसनीय भी नहीं लगा। क्योंकि इससे पूर्व भी वे एकबार जद यू से एक बार नाता तोड़ कर दुबारा उस दल की सदस्यता लिए थे। इसलिए थोड़ा इसपर चर्चा करना मैं उचित समझता हूं। समता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता से अपनी राजनीति सफर की शुरुआत करने वाले श्रीचौधरी, पार्टी का जद यू में विलय के बाद विधान पार्षद फिर विधान परिषद के उपसभापति बने। परिषद का कार्यकाल समाप्त होने पर पार्टी द्वारा दोबारा विधान पार्षद नहीं बनाये जाने से आक्रोशित श्री चौधरी तत्काल जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गए थे और फुलपरास विधानसभा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़े। चुनाव में सफलता नहीं मिलने पर कुछ ही दिनों के बाद श्री चौधरी पुनः राजद से नाता तोड़ सत्ताधारी दल जदयू में चले गए। परंतु इस बार उन्हें जदयू में कोई खास तवज्जो नहीं मिली। जदयू में मैं रहते हुए ही 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अति पिछड़ी जाति के होने एवं तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ नजदीकी के कारण श्री चौधरी भारतीय जनता पार्टी का झंझारपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनने में सफलता हासिल की और मोदी लहर में इलाके के चर्चित राजनेताओं शामिल पूर्व मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव एवं मंगनी लाल मंडल जैसे कद्दावर नेताओं को हराकर शानदार जीत भी हासिल की। 2019 कि लोकसभा चुनाव में झंझारपुर की सीट गठबंधन में जदयू को चला गया । जानकारी के मुताबिक सांसद श्री चौधरी ने अपने तया लोकसभा का टिकट पाने के लिए जदयू में भी काफी हाथ पाव मारा, परंतु इस बार उन्हें कोई सफलता नहीं मिली और जदयू ने रामप्रीत मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया। लोकसभा चुनाव के बाद वर्ष 2020 में आई विधानसभा के चुनाव में भी पूर्व सांसद श्री चौधरी ने झंझारपुर से अपनी दावेदारी पार्टी में रखी ।परंतु टिकट जब पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा को मिला तो उन्होंने स्थानीय स्तर पर अपनी जमीनी राजनीतिक पकड़ का आकलन किए बगैर आनन-फानन में भाजपा को छोड़ उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम लिया और झंझारपुर से पार्टी के प्रत्याशी भी बन गए। श्री चौधरी अत्यंत पिछड़ा वर्ग से आते हैं जिसका झंझारपुर विधानसभा में अच्छी खासी तादाद है। विधान परिषद के उपसभापति एवं झंझारपुर के सांसद रहते श्री चौधरी की पकड़ प्रदेश के अति पिछड़ा समुदाय ने अच्छा खासा माना जा रहा था। श्री चौधरी को उम्मीद भी थी कि झंझारपुर के अति पिछड़ा उन्हें अपना 100% वोट जरूर देंगे। इससे वे भले ही ना जीते परंतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को हराकर पार्टी से उसकी गलती का एहसास कराएंगे। लेकिन चुनाव का परिणाम श्री चौधरी अनुमान के ठीक विपरीत रहा और चुनाव में अति पिछड़ों ने भी उन्हें नकार दिया । तब से पूर्व सांसद श्री चौधरी इलाके में कम ही दिखे भी हैं। इस बीच में उनके भाजपा में पुनर वापसी की खबर आई है। अब सवाल ये उठता है की पूर्व सांसद श्री चौधरी को भाजपा क्या पूर्व की भांति स्वीकार कर पाएगी ? वह भी तब जब झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और पार्टी के भीतर उनका दबदबा भी है। कहीं भाजपा के भीतर फिर पूर्व सांसद श्री चौधरी का वही हाल हो गया जैसा दूसरी बार जदयू में शामिल होने के बाद उनका जदयू में हुआ था? तो फिर वे क्या करेंगे? हालांकि इस समय यह सवाल उठाना बेमानी है। फिलहाल हम उम्मीद करते हैं और शुभकामना देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर श्री चौधरी का यह दूसरा कार्यकाल पहले से भी ज्यादा सफल हो और आने वाले दिनों में वे किसी प्रांत के राज्यपाल बने , जिसकी चर्चा उनके समर्थकों के बीच जोरो से चल रही है।

Address

Jhanjharpur
847404

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aam Aadmi Expess posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Jhanjharpur

Show All

You may also like