Shahar Gav Darpan News

Shahar Gav Darpan News भृष्टाचार के खिलाफ एक जंग

05/06/2024

*लखनऊ-उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की*

➡कन्नौज से अखिलेश यादव 170922 वोटों से जीते

➡मैनपुरी से डिंपल यादव 221639 वोट से जीतीं

➡आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव 161035 वोटों से जीते

➡गाजीपुर से अफजाल अंसारी 124861 वोटों से जीते

➡कैराना से इकरा हसन 69116 वोटों से जीतीं

➡मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 24672 वोटों से जीते

➡रामपुर से मुहिबुल्ला 87434 वोटों से जीते

➡मुरादाबाद से रुचिवीरा 105762 वोटों से जीतीं

➡संभल से जियाउर्रहमान बर्क 121494 वोट से जीते

➡फिरोजाबाद से अक्षय यादव 89312 वोट से जीते

आंवला से नीरज मौर्य 15969 वोटों से जीते

➡खीरी से उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से जीते

➡बदायूं से आदित्य यादव 34991 वोटों से जीते

➡धौरहरा से आनंद भदौरिया 4449 वोटों से जीते

➡मोहनलालगंज से आरके चौधरी 70292 वोट से जीते

➡सुल्तानपुर से रामभुआल निषाद 43174 वोट से जीते

➡प्रतापगढ़ से शिवपाल सिंह पटेल 66206 वोट से जीते

➡इटावा से जितेंद्र कुमार दोहरे 58419 वोट से जीते

➡जालौन से नारायण अहिरवार 53898 वोट से जीते

➡बांदा से कृष्णा पटेल 71210 वोटों से जीतीं

फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीते

➡कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज 103944 वोटों से जीते

➡बस्ती से राम प्रसाद चौधरी 100993 वोट से जीते

➡फैजाबाद से अवधेश प्रसाद 54567 वोट से जीते

➡अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा 137247 वोट से जीते

➡श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा 76673 वोट से जीते

➡लालगंज से दारोगा प्रसाद सरोज 115023 वोट से जीते

➡संतकबीरनगर से पप्पू निषाद 92170 वोट से जीते

➡घोसी लोकसभा से राजीव राय 162943 वोट से जीते

➡बलिया से सनातन पांडेय 43384 वोटों से जीते

जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा 99335 वोटों से जीते

➡मछलीशहर से प्रिया सरोज 35850 वोटों से जीतीं

➡चंदौली से चौधरी बिरेंद्र सिंह 21565 वोटों से जीते

➡रॉबर्ट्सगंज से छोटे लाल 129234 वोटों से जीते

➡एटा लोकसभा से देवेश शाक्य 28052 वोटों से जीते

➡सलेमपुर से रमाशंकर राजभर 3573 वोटों से जीते

05/06/2024

लोकसभा चुनाव 2024 में 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं।

1. इक़रा मुनव्वर हसन (कैराना)
2. मोहिबुल्लाह नदवी (रामपुर)
3. जिया ऊर रहमान बर्क (सम्भल)
4. अफ़ज़ल अंसारी (ग़ाज़ीपुर)
5. इमरान मसूद (सहारनपुर)
6. तारीक अनवर (कटिहार)
7. खलीलूर रहमान (जंगीपुर)
8. यूसुफ़ पठान (बहरामपुर)
9. अबू ताहिर ख़ान (मुर्शीदाबाद)
10. SK नुरूल इस्लाम (बसीरहाट)
11. सजदा अहमद (उलूबेरिया)
12. इशा खान चौधरी (मालदाह दक्षिण)
13. असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद)
14. अग़ाह सैयद रोहुल्लाह मेहदी (श्रीनगर)
15.मियाँ अल्ताफ़ अहमद (अनंतनाग़-रजौरी)
16. इंजीनियर राशिद (राशिद शैख़) (बारामूला)
17. मोहम्मद जावेद (किशनगंज)
18. रक़ीबुल हुसैन (धुबरी)
19. शाफ़ी परम्बिल (वटकरा)
20. E.T. मोहम्मद बशीर (मल्लपुरम)
21. डॉक्टर अब्दूससमद सामदानी (पोन्नानी)
22. मोहम्मद हनीफ़ (लद्दाख)
23. मुहम्मद हमदुल्ला सईद (लक्ष्यदीप)
24. कानी के. नवास (रामानाथपुरम)

05/06/2024

पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ मेंएक लाख का इनामी प्रिंश सिंह मारा गया

जौनपुर। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया है इस अपराधी के ऊपर हत्या , लूट डकैती समेत कुल 28 मुकदमा दर्ज था ।
एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि कल रात पुलिस को सूचना मिली की कुछ बदमाश खेतासराय इलाके में टहल रहे हैं पुलिस ने चेकिंग शुरू किया तो उसी समय दो बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू करते हुए भागने लगे पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक लाख का इनामी बदमाश प्रिंस सिंह निवासी ईश्वरी नेवादा गांव थाना सरायख्वाजा मारा गया, इसके ऊपर जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या और मुंबई में कुल हत्या, डकैती के 28 मामले दर्ज है।

04/06/2024

जौनपुर लोकसभा 74 सपा की प्रिया सरोज ने दिया बाईट

01/06/2024

जनहित मे अति आवश्यक सूचना ---‐ ........................

जौनपुर -- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0-लक्ष्मी सिह ने आम जनमानस से अपील किया है की लू-हीट वेब से होने वाली समस्याओ के निस्तारण हेतु हेल्प लाईन की स्थापना की गई है। हेल्प लाईन का नम्बर-9569434388 है।

प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंचदिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ हेतु आयोजन2 जून को जौनपुर ऑडिशन होटल रघुवंशी में 3:00...
28/05/2024

प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंच
दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ हेतु आयोजन
2 जून को जौनपुर ऑडिशन होटल रघुवंशी में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक
फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट जारा इवेंट एवं राजेश स्नेह ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास,

द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज यू पी क्वीन 3 2024 का ग्रैंड फिनाले से पूर्व जौनपुर ऑडिशन रविवार दिन में 3:00 से 6:00 होटल रघुवंशी में रखा गया है जिसमें प्रतिभाशाली बच्चियों एवं महिलाएं ब्रेन विद ब्यूटी का ऑडिशन देंगे सिलेक्ट होने वालों को ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग कराया जाएगा ग्रैंड फिनाले में मिस एवं मिसेज यूपी का टाइटल एवं 51000 नगद पुरस्कार एक वीडियो एल्बम दिया जाएगा
जनपद के बाद अन्य जनपदों में ऑडिशन रखा गया है पूरे यूपी से 15 मिस 10 मिसेज ग्रैंड फैलाने में प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे ग्रैंड फिनाले जुलाई में जनपद जौनपुर में आयोजित होना है जिसमें बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस भी हिस्सा लेंगे, इसके पूर्व भी फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है
1 जून से टीडी कॉलेज रोड सत्यम मेडिकल के सामने बच्चों महिलाओं पुरुष के लिए डांस जुंबा समर कैंप..

https://youtu.be/l4VRyQ5IIe8मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
23/05/2024

https://youtu.be/l4VRyQ5IIe8
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मतदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

आरएसएस मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया

आर एस एस ( मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में दिनांक २२ मई दिन बुधवार को संबोधित करने के लिए म...
19/05/2024

आर एस एस ( मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ) मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में दिनांक २२ मई दिन बुधवार को संबोधित करने के लिए माननीय श्री बेलालुररहमानी साहब पूर्व मदरसा बोर्ड चेयरमैन उत्तराखंड एवं आदरणीया श्रीमति शालिनी अली जी संयोजक एवं राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा का आगमन हो रहा है आप सभी आदरणीय महानुभावों से आने का निवेदन है। स्थान होटल अम्बर मानिक चौक जौनपुर ....
1, अंबर होटल समय 11 बजे दिन
2, महाराजा वाच हाउस ke

निवास स्थान पर समय 2 बजे दिन
3, सदर इमाम बारगाह के पास समय 5 बजे ईदु के मैरेज हॉल में .....
धन्यवाद

16/05/2024

मोदी और योगी पूर्वांचल की तस्वीर बदलने वाले हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जौनपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आज कहा कि पूरा पूर्वांचल क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। आने वाले 5 सालों में योगी और मोदी मिलकर पूर्वांचल की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलने वाले हैं। उन्होंने ने सबसे पहले मंच से माँ शीतला चौकियां का आशीर्वाद लिया, उसके बाद कहा कि चार जून को जौनपुर में इतनी इमरती बटेगी कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जायेंगे।
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में अभिवादन के बाद कहा क‍ि आप लोगों का यह स्नेह यूपी में इंडी गठबंधन वालों के लिए एक सीट जीतना भी मुश्किल कर दिया है। यह चुनाव देश का प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है। वह प्रधानमंत्री ऐसा होगा जिस पर दुनिया रौब नहीं दिखा सकेगी। पीएम ने कहा क‍ि आपका वोट दमदार सरकार बनाएगा। आपका एक एक वोट मोदी के खाते में जाएगा।
पीएम मोदी ने आगे कहा, आने वाले पांच सालों में मोदी और योगी पूर्वांचल की तकदीर और तस्वीर दोनों बदलने वाले हैं। जौनपुर देश को आईएएस और पीसीएस देने वाला जिला है। हमने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का रास्ता खोल दिया है।अब गरीब मां का बेटा बेटी भी डॉक्टर, इंजिनियर बनेंगे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं,ये लोग नहीं चाहते कि आपके बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो।
कांग्रेस के खेल खतरनाक हैं,इन शहजादों की नीति खतरनाक है। ये लोग सनातन धर्म को गालियां दिलवाते हैं। उत्तर प्रदेश वालों को गालियां देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा की ये पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का एक बड़ा हब बन रहा है। वही आज की प्रधानमंत्री सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ,मंत्री गिरीश चन्द यादव, जौनपुर प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह, मछली शहर प्रत्याशी वी पी सरोज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट दोनो जिला के अध्यक्ष रामविलास पाल और पुष्पराज सिंह भी मौजूद थे।
जिले के सभी विधायक पूर्व सांसद पूर्व विधायक मौजूद रहे,निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद जी भी मंच पर आ गए है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सभा मंच पर 12 बजकर 49 मिनट पर आये,संचालन सीमा द्विवेदी सांसद ने किया,प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह चौधरी ने स्वागत भाषण दिया
फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संबोधित सुरु किया पीएम मोदी ने 1बजकर 3 मिनट पर अपना भाषण शुरू किया,
एक बच्चे को फोटो लेने के लिए मोदी जी ने आगे बुलाया और उसकी द्वारा बनाई गई पेंटिंग लिए
जो राशन कार्ड बना है उसपर देश में कही भी राशन ले सकते है
भूमाफिया लोगो की कमर तोड़ दिया गया है,लाखो लोगो को आवास योजना का लाभ लिया विजली सिलेंडर पानी मिले,उन्होंने मोदी योगी बनकर आये दो बालको को शुभकामनाएं दिया मोदीजी ने आने वाले समय में बिजली बिल 0 होगा सबका,पांच साल के बाद अयोध्या राममंदिर मिला,सपाई अयोध्या काशी का मजाक उड़ाते हैं जनता माफ् नहीं करेगी व धारा 370 हटाने की बात करते हैं विपक्षी,कोई आरक्षण समाप्त नहीं होगा,1बजकर 28 मिनट तक बोले मोदीजी
पीएम मोदी ने कहा- हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण हर किसी को संतुष्ट करना संतोष देना...दूसरी तरफ सपा हो कांग्रेस हो घमंडिया गठबंधन हो उनका मॉडल है तुष्टीकरण।
पीएम मोदी ने पूछा- हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना
''ई बतावा... हम ईहां से जीत के लिए आश्वस्त होके जाई ना... बोला... फिर से बोला... मछलीशहर में भी कमल के फूल खिली ना।'' पीएम मोदी ने भोजपुरी अंदाज में ये बातें कहते हुए अपना संबोधन समाप्‍त क‍िया।

07/05/2024

थाना सरायख्वाजा अंर्तगत ग्राम कयार में जमीन विवाद को लेकर मारपीट व गोली मारने की घटना में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है। उक्त के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की बाइट।

दिन दहाड़े घर में घुस कर महिला की धार दार हत्यार से हुई हत्याजौनपुर.नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में सोम...
06/05/2024

दिन दहाड़े घर में घुस कर महिला की धार दार हत्यार से हुई हत्या

जौनपुर.नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआ घाट मोहल्ले में सोमवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब सैलून में काम करने वाले इरफान की पत्नी की गला रेत कर हत्या करने का मामला सामने आया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बलुआ घाट निवासी मोहम्मद इसहाक के पुत्र मोहम्मद इरफान की पत्नी शबीना 28 वर्ष अपने मकान में सुबह से थी जबकि उसके परिजन रन्नो गांव में शादी में शामिल होने गए हुए थे। रन्नो में आज दावते वलीमा था सोमवार की दोपहर में इरफान का भांजा इश्तियाक जब घर पर हेलमेट लेने पहुंचा तो देखा कि शबीना बेड के नीचे पड़ी हुई है और उसकी गर्दन धारदार हथियार से कटी हुई है नीचे पहुंचकर उसके मोहल्ले वालों को सूचना दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने ले लिए हैं वही जमीन पर पड़ा मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।पुलिस का कहना है की जल्दी घटना पर से अनावरण किया जाएगा ।शबीना की शादी हुए 10 वर्ष बीत चुका है और वह भदोही जिले की रहने वाली थी फिलहाल लड़की के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और वह भी जौनपुर के लिए तरफ रवाना हो गया है।

01/05/2024

बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्री कला सिंह ने 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

01/05/2024

पूर्व सांसद धनंजय सिंह बरेली जेल से रिहा हुए, पत्रकारों से किया बातचीत

27/04/2024
https://youtu.be/Z9VRvhYeh08जनता की अदालत में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला ने मांगा इंसाफ
27/04/2024

https://youtu.be/Z9VRvhYeh08
जनता की अदालत में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला ने मांगा इंसाफ

जौनपुर- जनता की अदालत में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला ने मांगा इंसाफ, अपने पति व परिवार को बताया जान की ....

*जौनपुर ब्रेकिंग* *सिकरारा थाना क्षेत्र के रिठी गांव में तड़तड़ाई गोली**पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर  अनीस खां...
16/04/2024

*जौनपुर ब्रेकिंग*

*सिकरारा थाना क्षेत्र के रिठी गांव में तड़तड़ाई गोली*

*पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर अनीस खांन की गोली मारकर हुई हत्या*

*चिकित्सक डॉक्टर केके पांडेय ने मृत्यु होने की पुष्टि की घटना की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई*

*

01/04/2024

*धनन्जय सिंह के मामले में आज भी हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई*

प्रयागराज। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की क्रिमिनल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी समय की कमी के चलते सुनवाई नही हो पाई । अब अगले हफ्ते में सुनवाई हो सकती है । धनन्जय सिंह को जौनपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने अपहरण और रंगदारी मांगने के मामले में सात वर्ष की कठोर कारावास की सज़ा दी है। सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में धनंजय सिंह ने याचिका दाखिल की है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस संजय सिंह की सिंगल बेंच याचिका पर सुनवाई होगी। यह खबर मिलने के बाद पूर्व सांसद के समर्थकों में मायूसी छा गई है।

मालूम हो कि 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण, रंगदारी मांगने, धमकाने और आपराधिक साजिश के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह व संतोष विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस आरोप को सही पाते हुए एमपी एमएलए कोर्ट ने बीते छह मई को सात वर्ष की कठोर कारावास और डेढ़ लाख रूपये जुर्माना लगाया है। जौनपुर एमपी-एमएलए के स्पेशल जज की कोर्ट के फैसले के खिलाफ धनंजय सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट के फैसले को जेल में बंद धनंजय सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

01/04/2024

*लखनऊ-आज 1 अप्रैल से बदल गए कई सारे नियम*

31 मार्च फास्टैग KYC की आखिरी तारीख थी

आज से बिना KYC के फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे

आज से LPG गैंस सिलेंडर की कीमतें कम होंगी

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 32 रुपए तक घटे

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

आज से न्यू टैक्स रिजीम डिफॉल्ट टैक्स रिजीम बन जाएगी

टैक्स रिजीम का चुनाव नहीं करने वालों के लिए खबर

आईटीआर नए टैक्स रिजीम के तहत ही भरा जाएगा

टैक्सपेयर फायदे के मुताबिक ओल्ड टैक्स रिजीम चुन सकते हैं

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में बड़ा बदलाव हुआ है

कर्मचारी के नौकरी बदलते ही PF खाता ट्रांसफर हो जाएगा

PF खाता खुद से नियोक्ता के पास ट्रांसफर हो जाएगा

आज से बीमा पॉलिसियां इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में जारी होंगी

पैन-आधार लिंक नहीं है तो पैन डिएक्टिवेट हो जाएगा

पैन-आधार से लिंक के लिए 1,000 रुपए जुर्माना देना होगा

अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा अंजुमन जुल्फेकारिया के नेतृत्व में मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूसजौनपुर...
31/03/2024

अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा

अंजुमन जुल्फेकारिया के नेतृत्व में मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूस

जौनपुर. शहर के मीरमस्त स्थित मस्जिद शाह अता हुसैन से 20 रमजान रविवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत का कदीम जुलूस बरामद हुआ. अंजुमन जुल्फेकारिया के हमराह यह जुलूस उठा और इसमें भारी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत करके हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया. वहीं जुलूस में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हर किसी की जुबां पर अली—अली, हाय अली, हाय अली की सदा थी.

मौलाना महफुजूल हसन खां ने मजलिस को खेताब किया और हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डाली. इसके बाद जुलूस मस्जिद से बरामद हुआ और बड़ी मस्जिद होता हुआ नवाब युसूफ रोड पहुंचा.यहां डॉ क़मर अब्बास ने तकरीर किया उन्होंने मौला अली की शहादत को बयान किया यह जुलूस कोतवाली चौराहा पहुंचा तकरीर ज़ाकिर ए अहलेबैत बेलाल हसनैन ने किया ।जुलूस इसके बाद चहारसू चौराहा पहुंचा वही ढालगरटोला इमामबाड़ा मद्दु मरहूम में मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आज़मी ने खेताब किया,यहां से कदीम तुरबत और अलम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व में निकाला गया नवाज़ हसन व अदीब ने अपने दर्द भरे नौहे पढ़ कर माहौल गमगीन कर दिया।ये जुलूस कदीम रास्ते से होता हुआ चहारसू पहुँचा जहाँ दूसरे जुलूस में शामिल हो गया. यहां पर शिया इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल मोहम्मद हसन नसीम ने तकरीर करते हुए बताया कि किस तरह से कूफ़े की मस्जिद में अब्दुर्रहमान इब्ने मुल्जिम ने मौला अली को 19 रमज़ान की सुबह नमाज के वक्त जहर से बुझी हुई तलवार से धोखे से वार कर घायल कर दिया था 20 रमज़ान को वो शहीद हो गये थे आज हमलोग उन्ही की शहादत को याद करने के लिए इकट्ठा हुए है। अंजुमन जुल्फकारिया के हमराह ये जुलूस शाही पुल, बेनी साहू की गली, ओलांदगंज, जोगियापुर, कचहरी होते हुए हुसैनाबाद स्थित शाह पंजे जाकर समाप्त हुआ। संचालन मेंहदी रज़ा एडवोकेट ने किया।शाह के पंजे में मगबरबैन की नमाज मौलाना महफ़ूजुल हसन खां ने अदा कराया।बाद में रोजेदारों ने रोजा इफ्तार किया. मुतवल्ली तहसीन शाहिद व मुन्ना अकेला ने यहाँ सभी मुकम्मल व्यवस्था किया था। यहां भी अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी. जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने वालों में अंजुमन जुल्फेकारिया के उपाध्यक्ष अकबर हुसैन उर्फ शमशीर, मरकजी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहंशाह हुसैन रिजवी, मुस्तफा शम्सी, फैज, मोहम्मद अब्बास आरिफ, मो.शाहिद गुड्डू, जहीर हसन, माजिद हसन, शाहिद मेहदी, नेहाल हैदर, मेहदी एडवोकेट आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

31/03/2024

बेखौफ बदमासो ने युवक की गोली मार की हत्या

जौनपुर।जनपद के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित आजमगढ़ जौनपुर मार्ग पर चोरसंड गांव में बने लकी ढाबा पर बीती रात 12 बजे के आसपास गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैल गई और इस घटना में बदमाशो ने 24 वर्षीय युवक शहजाद पुत्र अनवर अहमद निवासी लाल दरवाजा थाना क्षेत्र सरायख्वाजा की गोलियों से भून कर हत्या कर दिया गया है। लकी ढाबे का संचालन एजाज उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति द्वारा किया जाता है। शहजाद उसका भांजा बताया जा रहा है।
घटना की खबर मिलने पर थाना गौराबादशाहपुर की पुलिस एवं उप पुलिस अधीक्षक केराकत घटनास्थल पर पहुँच गये घायल शहजाद को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में शहजाद की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर सुरक्षा का पहरा भी लगाया गया है।
सूत्र के मुताबिक रात के समय में तीन चार की संख्या में बदमाश आये और लकी ढाबा पर बैठकर शराब पीने लगे।
शहजाद ने शराब पीने से मना किया तो सभी उठ कर चले गए फिर वापस लौटे और शहजाद को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिए और फरार हो गए।
घटना के बाबत पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
इस घटना से एक बार फिर गौराबादशाहपुर सहित जनपद के व्यापारी दहशत के साये में आ गए है।
इस सम्बंध में एस पी सिटी ने दिया बाईट

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, रमजान माह,  शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुश...
29/03/2024

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, रमजान माह, शुक्रवार/जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया एवं लोगों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।

28/03/2024

द मर्सी क्लब की मीटिंग नगर के एक होटल में हुई सम्पन्न

28/03/2024

जौनपुर थाना कोतवाली और सराय पोखता चौकी की पुलिस ने सदभावना पुल पर चलाया चेकिंग अभियान

16/03/2024

*दिनांक-16.03.2024*
*जनपद जौनपुर।*

*आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित मुख्य बिन्दु/ निर्देश-*

*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित जारी मुख्य निर्दश-*

1. आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही समस्त शासकीय सम्पत्तियों से 24 घंटे के अंदर समस्त प्रचार सामग्री पोस्टर, बैनर, पैम्पलेट इत्यादि हटाये जाएगें।

2. समस्त लोक सम्पत्तियों जैसे- बस स्टैंड, सड़क, सार्वजनिक चौराहों , बिजली के खम्बे, अंडरपास इत्यादि से समस्त प्रचार सामग्री हटायी जाएगी।

3. निजी भवन पर बैनर, झण्डा, कटआउट इत्यादि प्रतिबन्धित नही है यदि भवन स्वामी द्वारा यह कार्य स्वेच्छा से बिना किसी दबाव के किया गया हो। झण्डों की अधिकतम संख्या 03 हो सकती है।

4. ऐसी कोई भी सामग्री जिससे सम्पत्ति का विरुपण होता हो, जैसे चिपकाये जाने वाले पोस्टर, वाल पेंटिंग इत्यादि किसी भी रुप में किसी भी सम्पत्ति पर अपनी स्वेच्छा से अपनी सम्पत्ति पर भी अनुमन्य नहीं है।

5. वाहनों का काफिला पूरी निर्वाचन अवधि में प्रचार के सम्बन्ध में 10 से अधिक वाहनों का होना वर्जित है।

6. निजी वाहनों पर झण्डा , स्टीकर इत्यादि तभी लगाये जा सकेंगे जबकि यह कार्य स्वेच्छा से बिना दबाव के किया जाये। केवल एक झण्डा (1*0.5 फीट ) अनुमन्य है। 1, या 2 छोटे स्टीकर लगाए जा सकते हैं।

7. ई- रिक्शा, तिपहिया वाहन एवं चौपहिया वाहन पर भी कोई बैनर नही लगाया जा सकता है। यदि ऐसा वाहन वैध प्रचार वाहन है तो उस पर केवल एक झण्डा (1*0.5 फीट) का लगाया जा सकता है।

8. वाहनों के काफिलों के सम्बन्ध में उपरोक्त किसी भी निर्देश का उल्लंघन पाये जाने की दशा में ऐसे वाहन को तत्काल जब्त कर लिया जायेगा जो पूरे निर्वाचन अवधि की समाप्ति के उपरान्त ही छोड़ा जायेगा।

9. रोड-शो बिना पूर्व अनुमति की नही किया जा सकेगा। आयोजक को रोड शो में भाग लेने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की संख्या पूर्व में ही बतानी होगी। रोड- शो में पटाखे चलाना , हथियारों का प्रदर्शन, जानवरों का इस्तेमाल बच्चों का प्रतिभाग करना पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

10. वाणिज्यिक वाहनों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री अनुमन्य नही है।

11. वाणिज्यिक वाहनों पर लाऊडस्पीकर या वीडियोरथ आदि बनाया जाना तभी अनुमन्य है जब इस सम्बन्ध में रिटर्रिंग आफिसर के अतिरिक्त MOTER VEHCLE ACT के सक्षम अधिकारी की अनुमित प्राप्त कर ली गयी हो।

12. नामांकन के समय रिटर्रिंग आफिसर के कार्यालय के 100 मी0 तक के दायरे में एक प्रत्याशी केवल 03 वाहन ले जा सकता है।

13. वाहन के सम्बन्ध में सभी प्रतिबन्ध रिक्शा पर भी लागू होते हैं। केवल छूट इतनी है जब वह रिक्शा सामान्य सवारी छोड़ रहा हो उस पर किसी एक पार्टी/उम्मीदावार का पोस्टर लगा हो तो उसे छूट दी जाएगी।

14. निर्वाचन के दिनांक को प्रत्येक प्रत्याशी को स्वयं के लिए 01 वाहन, अपने निर्वाचन एजेंट के लिए 01 वाहन तथा अपने कार्यकर्ताओं के लिए संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु 01 वाहन की अनुमति है।

15. किसी भी 01 वाहन में वाहन चालक समेत कुल 05 व्यक्तियों से ज्यादा नहीं हो सकते ।

16. सामान्य वोटर्स अपने निजी वाहन से पोलिंग बूथ से 200 मी0 की दूरी तक जा सकते हैं।

17. धार्मिक , शैक्षणिक संस्थाओं अथवा अस्पताल परिसर अथवा उनसे लगे हुए चुनाव कार्यालय नही बनाना है।

18. रिटर्रिंग आफिसर की अनुमति से ही अस्थायी चुनाव कार्यालय बनाया जायेगा।

19. पोलिंग बूथ के 100 मी0 की दूरी में निर्वाचन सम्बन्धित अधिकारी /कर्मचारी को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों द्वारा मोबाइल फोन इस्तेमाल नही किया जाएगा।

20. किसी भी रैली या जनसभा में उम्मीदवार द्वारा टोपी, मुखौटा, स्कार्फ आदि बांटा जा सकता है। साड़ी , धोती, शर्ट आदि बांटे नही जा सकते है। इसकी प्रकार देवी, देवताओं के फोटो वाले स्टीकर, डायरी कैलेण्डर आदि बांटा जाना प्रतिबन्धित है।

21. किसी भी पोस्टर , बैनर , पैम्पलेट, हैण्डबोर्ड आदि पर प्रिंटर/प्रकाशक का नाम मुद्रित होना अनिवार्य है।

16/03/2024

*पुलिस अधीक्षक ने 3 थानाध्यक्षों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव*
*जौनपुर:* पुलिस अधीक्षक डा० अजय पाल शर्मा ने तीन थानाध्यक्षों के क्षेत्र में परिवर्तन किया है, मुंगराबादशाहपुर के थाना प्रभारी संजय वर्मा खुटहन की जिम्मेदारी निभाएंगे,

खुटहन के थाना प्रभारी अरविंद सिंह को बरसठी की जिम्मेदारी दी गई है,

उधर संतोष कुमार पाठक जो बरसठी के थानाध्यक्ष थे उन्हें मुंगरा बादशाहपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है,

16/03/2024

*बड़ी खबर,*

*यूपी में सात चरण में होगा मतदान* .

*पहले चरण की वोटिंग: 19 अप्रैल (8 सीट)*

*सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में होगी वोटिंग*

*दूसरा चरण: 26 अप्रैल (8 सीट)*

*अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में होगी वोटिंग*....

*तीसरा चरण: 7 मई (10 सीट)*

*संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में होगा मतदान* ......

*चौथा चरण: 13 मई (13 सीट)*

*शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच में होगा मतदान* .....

*पांचवां चरण: 20 मई (14 सीट)*

*मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में होगा मतदान*.......

*छठा चरण: 25 मई (14 सीट)*

*सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में होगा मतदान* .....

*सातवां चरण: 1 जून (13 सीट)*

*महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में होगा मतदान*......

12/03/2024

तानाशाही के विरुद्ध भारत के संदर्भ में हुई प्रेस वार्ता

जौनपुर –
"तानाशाही के विरुद्ध भारत" विषय पर जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट कचहरी के आप स्थित एक मैरिज हॉल में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ उक्त प्रेस वार्ता में जिले के तमाम समाजसेवी, प्रमुख शिक्षाविद, कानूनविद, अधिवक्ता, सैनिक बुद्धिजीवी, कर्मचारी, व पत्रकार उपस्थित हुए ।
उक्त प्रेस वार्ता में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डीडी दुबे ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार द्वारा की जा रही तानाशाही के विरोध में भारतीय जनमानस को एकजुट करना है इसी संदर्भ में यह बैठक का आयोजन किया गया है।
डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र, संविधान व आजादी बचाओ जन आंदोलन को देश के प्रमुख शिक्षाविद, कानूनविद, अधिवक्ता, सैनिक बुद्धिजीवी, कर्मचारी, छात्र और नौजवान साथियों को मिलाकर एक जागरूक जनमंच तैयार किया जा रहा है और यह प्लेटफॉर्म "तानाशाही के विरुद्ध भारत" की सोच रखने वालों को साथ लेकर लोकतंत्र, संविधान व आजादी बचाओ जन-आंदोलन चलाने जा रहा है ।
जयप्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि जन आंदोलन का एक पर्चा आज जारी किया जा रहा है, जिसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा जिला मुख्यालय की प्रमुख चौराहों तथा ग्रामीण अंचल के बाजारों व गांवों में जागरूक जनमंच नुक्कड़ सभाएं करेगा तथा पर्चे वितरित करेगा और लोगों को इस मुहिम से जोड़ने का कार्य करेगा।
जन आंदोलन की औपचारिक घोषणा आज प्रेस वार्ता के जरिए की गई जिसमें प्रमुख रुप से पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पूर्व कुलपति प्रोफेसर धरणीधर दुबे, सेवानिवृत सैन्य अधिकारी मेजर सभाजीत दुबे, वरिष्ठ नेता जयप्रकाश कामरेड, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री आनंद मिश्र एडवोकेट, विवेक रंजन यादव "बबलू" प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, समाजसेवी विजय सिंह बागी, डॉ. जीएस त्रिपाठी, श्री नेयाज ताहिर शेखू एडवोकेट,पूर्व नगर अध्यक्ष कांग्रेस , शौकत अली "मुन्ना राजा" सद्र मरकजी शीरत कमेटी जौनपुर, मनीष देव "मंगल"सभासद उर्दू बाजार,निसार अहमद जी, समाजसेवी प्रदीप मिश्र, पूर्वांचल प्रांत प्रभारी आम आदमी पार्टी जौनपुर, समाजसेवी व पत्रकार अतुल कुमार तिवारी, हफीज शाह पूर्व सद्र मरकजी शीरत कमेटी जौनपुर,जफर मसूद पूर्व सद्र मरकजी शीरत कमेटी,एच. एन. तिवारी समाजसेवी,डॉ विजय प्रताप तिवारी प्रदेश अध्यक्ष अनुदानित महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश,बबलू गुप्ता समाजसेवी,अनीता मिश्रा जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आम आदमी पार्टी,बंटी अग्रहरि समाजसेवी, हर्षवर्धन श्रीवास्तव अधिवक्ता ईत्यादि प्रमुख चेहरे इस आंदोलन के साथ जुड़े हैं।

Address

Jaunpur
222001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shahar Gav Darpan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shahar Gav Darpan News:

Videos

Share