Indian 24 Circle News , Jaunpur

Indian 24 Circle News , Jaunpur Indian 24 Circle News

26/01/2025

#जौनपुर: अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन #डॉ_सैफ_हुसैन_खान ने देशवासियों को दिया महत्वपूर्ण संदेश

26/01/2025

एहसन मेमोरियल संबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

जौनपुर, उर्दू बाजार स्थित एहसन मेमोरियल संबीम स्कूल में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया। झंडारोहण के पश्चात छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों ने सभी का मन मोह लिया।

स्कूल प्रबंधक, तहसीन अब्बास सोनी ने इस खास मौके पर उपस्थित छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों को संबोधित करते हुए, गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमारे संविधान की महानता और, देश की एकता का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों और उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई कि जब भी, देश पर संकट आएगा, हम सभी एकजुट होकर अपने देश की रक्षा करेंगे, और उसकी अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।

कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

25/01/2025

आप समस्त देश वासियों को #मोहम्मद_गुलज़ार की तरफ से गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) की हार्दिक शुभ कामनाएं.

25/01/2025

डॉ फहीम ( डेंटिस्ट ) की तरफ से आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

24/01/2025

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड की भव्य तैयारी

जौनपुर। आगामी **गणतंत्र दिवस** के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन्स ग्राउंड में **पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ** के नेतृत्व में परेड का ग्रैंड रिहर्सल किया गया।

22/01/2025

**ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार**

**जौनपुर।**
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसे में सुनीता प्रजापति (40), पत्नी विजय कुमार प्रजापति, की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:20 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, दंपत्ति टीवएस एक्सेल बाइक से फतेहगंज से सेवईनाला जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुनीता प्रजापति ट्रक के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका के परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही दोषी चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

** जिला संवाददाता : इमरान अब्बास **

21/01/2025

गोवंश तस्करी के खिलाफ सिंगरामऊ पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कार्रवाई, दो गौतस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार

18/01/2025

। सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय, सगाई की खबर फर्जी

17/01/2025

**पुरानी रंजिश में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर महिलाओं समेत चार को पीटा**

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के हाजीपुर उर्फ फरीदाबाद गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर दबंग पट्टीदारों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। कन्हैया यादव के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर उनकी बेटियों नेहा यादव और मानसी यादव के साथ-साथ भतीजों अमन यादव व अंकित यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंग चंद्रमा यादव के चार बेटे भोनू, मोनू, सोनू और गुड्डू, जो पहले से ही गुंडा एक्ट और कई अन्य मामलों में आरोपी हैं, अपने दबंगई के बल पर गांव में आतंक मचाते हैं। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब चंद्रमा यादव के बेटे और उनके भतीजे लौटु व खुशियाल समेत 15 अज्ञात लोग कन्हैया यादव के घर में घुस आए।

इन लोगों ने अमन यादव और अंकित यादव को पीटना शुरू किया। जब नेहा और मानसी उन्हें बचाने पहुंचीं, तो उन्हें भी लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने घर में खड़ी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और फरार हो गए।

घटना के बाद परिजन अखिलेश यादव ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

गांव में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की ढिलाई से अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या पुलिस किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है, जैसे अनुराग यादव और खुटहन की घटनाएं।
घायल परिजनों ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

इस घटना से गांव के लोग भयभीत हैं और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

16/01/2025

जौनपुर पुलिस ने हत्या कांड का किया सफल अनावरण, चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर, 16 जनवरी 2025: थाना लाइन बाजार पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जौनपुर जिले में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 2700 रुपये नगद बरामद किए हैं।

14/01/2025

थाना खुटहन पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ 3 अभियुक्तों को दबोचा

14/01/2025

जौनपुर: हज़रत अली के जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया ,हुई महफिलें काटे गये केक,बंटी मिठाईंयां

*जमीनी विवाद को लेकर भीड़े लोगों को कोतवाली पुलिस ने किया फिट* जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खान मंडी उमर...
13/01/2025

*जमीनी विवाद को लेकर भीड़े लोगों को कोतवाली पुलिस ने किया फिट*

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला अहमद खान मंडी उमरपुर जमीनी विवाद को हलवा दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिनको पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया है कि फिर वह कभी जमीनी विवाद खड़ा करने में काफी सोचने और विचार करना पड़ेगा। अब तक जहां देखा गया है कि जमीनी विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान किया। जिसमें पकड़े गए लोग कुछ ही देर में एसडीएम की यहां से छूट जाते थे। लेकिन कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने तो पाशा ही पलट दिया। एक जमीन के विवाद में पढ़े लिखे लोग बड़ी संख्या में दोनों पक्षों की तरफ के जुटकर रविवार की सुबह ही अच्छा खासा हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे में पुलिस ने अगर सक्रियता ना दिखाई होती तो कुछ इस प्रकार हुई थी कि कुछ ना कुछ अपनी घटना घटित हो जाती। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर को लेकर संगीन धाराओं में मामला पंजीकृत कर एक पक्ष के आठ लोग और दूसरे पक्ष से सात लोगों का चालान दीवानी न्यायालय भेज दिया है। न्यायालय ने पकड़े गए सभी आरोपियों का रिमांड बनाकर मनोज यादव पुत्र लाल बहादुर यादव प्रज्वलित यादव दिव्यांश यादव अंकित यादव आदर्श यादव विपिन यादव प्रवीण कुमार यादव आशुतोष यादव एक पक्ष से तथा दूसरे पक्ष से डॉक्टर शोभ नाथ यादव जितेंद्र यादव शेरू यादव विकास यादव प्रदीप यादव बंटी यादव अमन यादव का रिमांड बनाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई ने 151 यानी शांति भंग में चालान होने का सपना देखने वाले जमीन पर कब्जा करने वाले तथा जमीन को लेकर विवाद खड़ा करने वालों के लिए यह एक बड़ा सबक उन्हें दिया गया है। अधिकांश यह देखा गया है कि कमजोर और असहाय की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों का शांति भंग में चालान होता था जिसके कारण लोगों का मनोबल बढ़ रहा था लेकिन पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से अवैध कब्जा धारकों में तथा जमीन को लेकर बड़ा हंगामा करने वालों के लिए यह एक अलग से संदेश कोतवाली पुलिस ने दे दिया है और यह बता दिया है कि यदि जमीन के मामले में भिड़े तो उनकी खैर नहीं है। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से भू माफिया भी सहम गए हैं।

13/01/2025

मकर संक्रांति पर गोमती नदी घाट का निरीक्षण, साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
Jaunpur Update News

**दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में 13 स्थानों पर लगाए गए चिकित्सा शिविर**  मछलीशहर। आगामी दिव्य भव्य महाक...
10/01/2025

**दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 के लिए मेला क्षेत्र में 13 स्थानों पर लगाए गए चिकित्सा शिविर**

मछलीशहर। आगामी दिव्य भव्य महाकुंभ 2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर और मीरगंज थाना क्षेत्रों के अंतर्गत 13 विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं। यह चिकित्सा शिविर 11 जनवरी 2025 से शुरू होकर 24 घंटे सेवा प्रदान करेंगे।

# # # **शिविर का समय और सुविधाएं**
चिकित्सा शिविर सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक और रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक दो पालियों में संचालित होंगे। इन शिविरों में चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। किसी भी श्रद्धालु को यदि मेले के दौरान स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होती है, तो वे इन शिविरों से तुरंत मदद ले सकते हैं।

# # # **शिविर स्थलों की सूची**
1. थाना परिसर, मछलीशहर
2. सतहरिया पुलिस चौकी
3. कंट्रोल रूम सीड़ा, थाना मुंगराबादशाहपुर
4. सरोखनपुर गेट, थाना मुंगराबादशाहपुर
5. थाना परिसर, मुंगराबादशाहपुर
6. तरहती मोड़, थाना मुंगराबादशाहपुर
7. होल्डिंग एरिया, हिंद इंटर कॉलेज, थाना मुंगराबादशाहपुर
8. इतहरा तिराहा, थाना मुंगराबादशाहपुर
9. गोधुवा तिराहा, थाना मुंगराबादशाहपुर
10. पूरऊपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर
11. गोविंद दासपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर
12. बभनियाव, थाना मीरगंज
13. जंघई चौकी, थाना मीरगंज

# # # **स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान**
पुलिस और प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी साबित होगी। इन चिकित्सा शिविरों में तत्काल प्राथमिक उपचार, दवाइयां, और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर इन शिविरों का लाभ उठाएं। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह कदम उनकी सुरक्षा और सुविधा के दृष्टिगत लिया गया है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है।

09/01/2025

Jaunpur: समाजसेवी सौरभ सिंह लल्लू ने स्व. निधि नारायण पाण्डेय की 8वीं पुण्यतिथि पर किया सेवा कार्य

09/01/2025

जौनपुर नगर पालिका टीम ने चलाया पोलोथिन व चाइनीज़ मांझा प्रतिबन्ध अभियान

07/01/2025

Address

Khawajgi Tola Post Sader Jaunpur
Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian 24 Circle News , Jaunpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Indian 24 Circle News , Jaunpur:

Videos

Share