#जौनपुर: अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन #डॉ_सैफ_हुसैन_खान ने देशवासियों को दिया महत्वपूर्ण संदेश
#26January2025 #hospital #RepublicDay
एहसन मेमोरियल संबीम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
जौनपुर, उर्दू बाजार स्थित एहसन मेमोरियल संबीम स्कूल में 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया। झंडारोहण के पश्चात छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटकों ने सभी का मन मोह लिया।
स्कूल प्रबंधक, तहसीन अब्बास सोनी ने इस खास मौके पर उपस्थित छात्रों, अभिभावकों, और शिक्षकों को संबोधित करते हुए, गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमारे संविधान की महानता और, देश की एकता का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों और उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई कि जब भी, देश पर संकट आएगा, हम सभी एकजुट होकर अपने देश की रक्षा करेंगे, और उसकी अखंडता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।
कार्यक्रम मे
आप समस्त देश वासियों को #मोहम्मद_गुलज़ार की तरफ से गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी ) की हार्दिक शुभ कामनाएं.
#26January2025 #RepublicDay #vairalvideo
डॉ फहीम ( डेंटिस्ट ) की तरफ से आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
#RepublicDay #26January2025 #doctor
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड की भव्य तैयारी
जौनपुर। आगामी **गणतंत्र दिवस** के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन्स ग्राउंड में **पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ** के नेतृत्व में परेड का ग्रैंड रिहर्सल किया गया।
#BreakingNews #UPPolice #uppoliceconstableresult का पार्ट 4
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस परेड की भव्य तैयारी
जौनपुर। आगामी **गणतंत्र दिवस** के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन्स ग्राउंड में **पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ** के नेतृत्व में परेड का ग्रैंड रिहर्सल किया गया।
#BreakingNews #UPPolice #uppoliceconstableresult
**ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार**
**जौनपुर।**
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने एक दर्दनाक हादसे में सुनीता प्रजापति (40), पत्नी विजय कुमार प्रजापति, की मौत हो गई। यह घटना बुधवार दोपहर लगभग 1:20 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, दंपत्ति टीवएस एक्सेल बाइक से फतेहगंज से सेवईनाला जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुनीता प्रजापति ट्रक के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के परिवार में घटना के बाद कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों क
#BreakingNews गोवंश तस्करी के खिलाफ सिंगरामऊ पुलिस और स्वाट टीम की बड़ी कार्रवाई, दो गौतस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार
#BreakingNews। सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय, सगाई की खबर फर्जी
#NDTV #News24 #priyasaroj #TufaniSaroj
**पुरानी रंजिश में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर महिलाओं समेत चार को पीटा**
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के हाजीपुर उर्फ फरीदाबाद गांव में पुरानी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर दबंग पट्टीदारों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया। कन्हैया यादव के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से हमला कर उनकी बेटियों नेहा यादव और मानसी यादव के साथ-साथ भतीजों अमन यादव व अंकित यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंग चंद्रमा यादव के चार बेटे भोनू, मोनू, सोनू और गुड्डू, जो पहले से ही गुंडा एक्ट और कई अन्य मामलों में आरोपी हैं, अपने दबंगई के बल पर गांव में आतंक मचाते हैं। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब चंद्रमा यादव के बेटे और उनके भतीजे लौटु व खुशियाल समेत 15 अज्ञात लोग कन्हैया यादव के घर में घुस आए।
इन लोगों ने अमन यादव और अंकित यादव को पीटना शुरू कि
जौनपुर पुलिस ने हत्या कांड का किया सफल अनावरण, चार वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर, 16 जनवरी 2025: थाना लाइन बाजार पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जौनपुर जिले में हुए सनसनीखेज हत्या कांड का सफल अनावरण करते हुए चार वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक काली रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 2700 रुपये नगद बरामद किए हैं।
#follower #highlights
थाना खुटहन पुलिस और स्वाट टीम ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलों के साथ 3 अभियुक्तों को दबोचा
#jaunpurpolice #utterpradesh #UPPolice