20/04/2024
जौनपुर संसदीय क्षेत्र के तक़रीबन 20 लाख से अधिक मतदाताओं के पास अब तीन विकल्प हैं।
पूर्व कांग्रेस के मंत्री रहे एक भ्रष्टाचारी नेता रह चुके हैं अभी इनके ऊपर कई एजेंसी छानबीन कर रही है एक हैं भाजपा प्रत्याशी #कृपाशंकर_सिंह। जो कहने को तो जौनपुर के निवासी हैं लेकिन 40 बरस से मुंबई में सियासत करते हैं। जौनपुर और जौनपुर की जनता से अबतक उनका सरोकार न के बराबर रहा है। उनपर बड़े बड़े घोटालों के आरोप हैं। अभी तक कि ख़बर यह है कि भाजपा के स्थानीय नेता भी उन्हें पचा नहीं पा रहे हैं। उनका चुनाव चढ़ना, लड़ना और जीतना सब कुछ संदेह के घेरे में है।
दूसरे हैं सपा प्रत्याशी #बाबूसिंह_कुशवाहा बीएसपी पार्टी के पूर्व मंत्री रहे जनता का पैस लूटकर राजा बान गए है तो एक प्रकार के बहुत बड़े भ्रष्टाचारी नेता हैं बाहरी हैं और नई नस्ल को उनका नाम तक नहीं पता। कुशवाहा 1000 करोड़ से भी ज़्यादा के घपलेबाज़ हैं। तक़रीबन 10 बरस तक सियासी बियाबान की खाक छान कर दुबारा मैदान में दिख रहे हैं। खांटी सपाई भी कुशवाहा के नाम पर खुश नहीं हैं। लोगों को लगता है कि यह हारे या जीते जौनपुर में दिखेगा नहीं। जानकार तो यह भी बताते हैं कि घोटाले के हजारों करोड़ होने के बावजूद बाबू सिंह कंजूस और चिरकुट हैं। चुनाव में चवन्नी भी नहीं निकालते।
एक जमाने में #धनंजय_सिंह बहुत बड़े खूंखार अपराधी हुआ करते थे
पुलिस से मुठभेड़ हुई, जिसमें चारों अपराधी मारे गए. इनमें 50,000 रुपये का इनामी धनंजय सिंह भी शामिल थे
तीसरा प्रत्याशी पूर्व #सांसद धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी धनंजय सिंह ने तीसरी शादी फ्रांस में की थी
जो की एक हिसाब से देखा जाए कि शशि कला सिंह रेड्डी बाहरी प्रत्याशी के रूप में है यानी कि उत्तर प्रदेश
जौनपुर के लोकसभा प्रत्याशी सिर्फ पैसे वाले लोग ही चुने जाएंगे बाकि जनता नेताओं की चमचागिरी और चाटुकारता में मस्त और मगन रहे
इन नेताओं के गुलामी और मुगलों से जौनपुर की जनता को आजादी नहीं मिलेगी क्योंकि इन तीनों नेताओं के गुर्गे पूरे जिले में लोगों के बीच में भाई और दर बनाए पैदा कर रहे
shahganj
पैसे और बाहुबल दम पर लोगों के बीच में डर भय बनकर अपनी पत्नी को जिला अध्यक्ष बनाकर जनता
जिलाध्यक्ष बनने में पैसे के बल पर सपा के कुछ पूर्व विधायकों ने धनंजय सिंह का समर्थन किए थे आप सभी जानते है नेता जी को
#लोग_सभा #भारत