12/10/2025
ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर पुलिस ने बीते माह एक बुजुर्ग महिला से सोने की चैन छीनकर फरार हुए दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए उनके कब्जे से मार्च के महीने में आईटीआई थाना क्षेत्र से लूटी गई चैन को बेचने के बाद बचे हुए 29000 रुपए बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने दोनों के कब्जे से तमंचे और कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। एसपी अभय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।