News 24 Bharat

News 24 Bharat ख़बर सबसे पहले आपतक
Media News/Company

12/10/2025

ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर पुलिस ने बीते माह एक बुजुर्ग महिला से सोने की चैन छीनकर फरार हुए दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए उनके कब्जे से मार्च के महीने में आईटीआई थाना क्षेत्र से लूटी गई चैन को बेचने के बाद बचे हुए 29000 रुपए बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने दोनों के कब्जे से तमंचे और कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। एसपी अभय सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।


26/09/2025

काशीपुर मामले मे एक और वीडियो आया सामने...... पुलिस आरोपी को अपनी गिरफ्त मे लेकर जा रही है

24/09/2025

कोई दुकानदार 22 सितंबर के बाद GST घटा कर सामान ना दे तो इस नम्बर पे शिकायत करे
8800001915
1800114000

24/09/2025

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने क्या कुछ कहा..

21 सितंबर की रात शहर में निकले जुलूस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला किया, सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, और माहौल बिगाड़ने की साज़िश का खुलासा हुआ। अब पुलिस ने इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता नदीम अख्तर सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।”

19/09/2025

करीमनगर (तेलंगाना) में हैदराबाद से आ रही एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा टकराई और रेलिंग से भिड़ गई. स्थानीय लोगों के अनुसार कार तेज़ रफ्तार में थी, इसी वजह से हादसा हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

| | |

17/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर

शेरकोट के मनोकामना मंदिर के पीछे तक पहुंचा पानी, रात में पानी और ज्यादा आने की संभावना।

17/09/2025

ब्रेकिंग बिजनौर -

चैकिंग के दौरान ट्रैफिक दरोगा ई-रिक्शा को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए जमीन पर गिरे।

ट्रैफिक दरोगा का सड़क पर दौड़ते हुए गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

चैकिंग के दौरान चालान करने के लिए ट्रैफिक दरोगा ने किया ई-रिक्शा को रोकने का प्रयास।

ई-रिक्शा चालक चालान से बचने के लिए ई-रिक्शा लेकर हुआ रफूचक्कर।

ई-रिक्शा पकड़ने के लिए ट्रैफिक दरोगा ने लिया एक राहगीर की बाइक का सहारा।

धामपुर थाना क्षेत्र के नगीना चौराहे का मामला।

16/09/2025

ग्राम अमिया बाला जसपुर की नाबालिक बेटी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई

16/09/2025

जसपुर से आ राही कार स्कॉर्पियो नादेही फैक्ट्री नैनीताल बैंक की बगल वाली बिल्डिंग में जा घुसी कार चालक पूर्ण रूप से घायल है /......




 #जसपुर की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य और स्टेडियम निर्माण की जनभावना को सशक्त करने हेतु कल दिनांक 14 सितम्बर दिन रव...
13/09/2025

#जसपुर की खेल प्रतिभाओं के उज्ज्वल भविष्य और स्टेडियम निर्माण की जनभावना को सशक्त करने हेतु कल दिनांक 14 सितम्बर दिन रविवार को गांधी पार्क, जसपुर पर एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित होगा।

🕙 समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक

आप सभी से विनम्र आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस जनहित के संकल्प को सफल बनाएं और सरकार तक अपनी आवाज़ मजबूती से पहुँचाएं।

खेल प्रतिभा को मिले मंच, जसपुर को मिले स्टेडियम!
#जसपुर_मांगे_स्टेडियम

 #गहरा  #शोकहमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि अभयराजपुर की जानी-मानी हस्ती  #श्री  #भुवनेश  #त्यागी  जी अब हमारे...
13/09/2025

#गहरा #शोक
हमें यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि अभयराजपुर की जानी-मानी हस्ती #श्री #भुवनेश #त्यागी जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
उनका जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवारजनों को इस दुःख की घड़ी को सहने की शक्ति दे।


CO साहब का प्रमोशन हो चुका है। अब यह CO से ASP बन चुके हैं। आप इन्हें आराम से जानते ही होंगेयह संभल विवादों में सुर्खियो...
10/08/2025

CO साहब का प्रमोशन हो चुका है। अब यह CO से ASP बन चुके हैं।
आप इन्हें आराम से जानते ही होंगे
यह संभल विवादों में सुर्खियो में आए अनुज चौधरी हैं जो कि अपने बयानों के लिए हमेशा ही चर्चा में रहे हैं,

CO अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से PPS अफसर के रूप में पुलिस सेवा में आए थे, जिसके बाद यह हाल ही में अपनी कार्यशैली और बयानों के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। 🤩🎉👏💥😍

अनुज चौधरी जी को पदोन्नति की हार्दिक बधाई, उम्मीद है नई जिम्मेदारियों में भी आप जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे 🙏💫👍😊

Address

Jaspur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24 Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 24 Bharat:

Share