NEWS_ HUB

NEWS_ HUB Social Media Agency
(1)

चंद्रबाबू नायडू को ACB Court ने दिया 14 दिनों का रिमांड, स्किल डेवलपमेंट केस में CID ने किया था अरेस्ट  Chandrababu Naid...
10/09/2023

चंद्रबाबू नायडू को ACB Court ने दिया 14 दिनों का रिमांड, स्किल डेवलपमेंट केस में CID ने किया था अरेस्ट Chandrababu Naidu remanded for 14 days: आंध्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। एसीबी कोर्ट ने पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों के रिमांड पर भेज दिया है। सीआईडी ने एक दिन पहले उनको स्किल डेवलपमेंट स्कैम में अरेस्ट किया था। रविवार को कोर्ट में कस्टडी को लेकर बहस हुई। एसीबी कोर्ट में सात घंटों की जिरह के बाद उनको 14 दिनों के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। विजयवाड़ा एसीबी कोर्ट की जज जस्टिस हिमाबिंदु ने यह आदेश दिया। पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को राजमुंद्री सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा।

बस में आराम करते समय तड़के ही सीआईडी ने की गिरफ्तारी

चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के नंदयाला शहर में रैली करने के बाद शुक्रवार की रात में बस में आराम कर रहे थे। बस में आराम करते समय शनिवार को तड़के ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए। इसके बाद उनको वहां गिरफ्तार किया गया। उन्हें गैर-जमानती धाराओं में गिरफ्तार किया गया। नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में CID (Criminal Investigation Department) ने गिरफ्तार किया था।

दो साल पहले दर्ज हुए एक केस में हुए अरेस्ट

चंद्रबाबू नायडू को जिस केस में अरेस्ट किया गया है, उस केस में 2021 में पहली बार एफआईआर हुआ था। सीआईडी के अधिकारी गिरफ्तार करने के बाद नायडू को मेडिकल टेस्ट के लिए नानदयाल हॉस्पिटल ले गए। सीआईडी ने CrPC की धारा 50 (1) (2) के तहत चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। नायडू पर कौशल विकास परियोजना में 371 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है।

सीआईडी ने कहा-नहीं कर रहे जांच में सहयोग

आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने कहा कि 73 वर्षीय पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, जांच में असहयोग कर रहे हैं। पूछताछ में असहयोग करते हुए कोई भी प्रश्न का जवाब नहीं दे रहे हैं और साफ-साफ कह रहे हैं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। रिमांड रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि नायडू को नांदयाल से अरेस्ट कर विजयवाड़ा कोर्ट में पेश करने के लिए हेलीकॉप्टर से लाने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद उनको सड़क मार्ग से लाया गया। यहां जगह-जगह पर कार्यकर्ता अवरोध पैदा कर रहे थो और पुलिस अधिकारियों को डरा-धमका रहे थे।

G20 में Saudi Arab के प्रिंस की भारत से नजदीकी देख बौखलाया Pakistan, समिट के बाद भी भारत रुकेंगे क्राउन प्रिंस? पाकिस्ता...
10/09/2023

G20 में Saudi Arab के प्रिंस की भारत से नजदीकी देख बौखलाया Pakistan, समिट के बाद भी भारत रुकेंगे क्राउन प्रिंस? पाकिस्तान (Pakistan) बेहद बोखला गया है। पाकिस्तान (Pakistan) से सारे देशों ने किनारा करलिया है। सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान 9-10 सितंबर को जी 20 समिट में शामिल होने के बाद 11 सितंबर को भी भारत में अपना स्टेट विजिट जारी रखेंगे। पहले भारत और सऊदी अरब के संबंध तेल के इर्द गिर्द ही रहे थे लेकिन पिछले कुछ सालों में यह सामरिक सहयोग की तरफ बढ़े हैं। सऊदी अरब और भारत के मजबूत होते सामरिक रिश्ते सिर्फ साउथ एशिया के लिहाज से ही नहीं बल्कि पूरे परशियन-गल्फ के लिहाज से अहम हैं।

सेंटर फॉर इंडिया वेस्ट एशिया डायलॉग के निदेशक अनस ओमैर कहते हैं कि कोल्ड वॉर के वक्त सऊदी अरब पाकिस्तान (Pakistan) के काफी करीब था लेकिन 2006 में हुई दिल्ली समिट के बाद भारत और सऊदी अरब के बीच सामरिक भागीदारी शुरू हुई। दोनों देशों के रिश्ते का महत्व सिर्फ साउथ एशिया के परिपेक्ष्य में ही नहीं बल्कि परशियन गल्फ के परिपेक्ष्य में भी है। चीन और सऊदी अरब की दोस्ती ठीक ठाक रही है। सऊदी अरब चाहता है कि चीन और अमेरिका जैसे बड़े देशों पर उसकी निर्भरता ना बने। ऐसे में उसे ऐसे देश की जरूरत है जो उसकी जरूरतें पूरी कर सकता है।

भारत एक अच्छा बैलेंसिंग कंट्री है। भारत के करीब 15-16 लाख लोग सऊदी अरब में काम करते हैं तो ये रिश्ता एक अलग स्तर का भी है। यह लोगों से जुड़ा है। अनस कहते हैं कि हालांकि फिलिस्तीन, अरब, इजरायल का कॉन्फ्लिक्ट दूर होना अभी बाकी है। अगर ये पीस प्रक्रिया नहीं होती है तो सऊदी अरब और इजरायल की टेंशन कभी भी उभर कर आ सकती है। अगर भारत सऊदी अरब और इजराल के बीच में संबंध सामान्य बनाने में भूमिका निभाता है तो पूरे परशियन गल्फ क्षेत्र में भारत से बड़ी कोई शक्ति नहीं होगी।

सऊदी अरब प्रिंस का यह दूसरा भारत विजिट है। अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब गए थे तब दोनों देशों ने स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल (सामरिक सहयोग परिषद) बनाई थी। 11 सितंबर को सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे साथ ही स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल की पहली लीडर्स मीटिंग को-चेयर भी करेंगे। वे काउंसिल की दो कमिटी- पॉलिटिकल, सिक्योरिटी, सोशल और कल्चरल कोओपरेशन और इकॉनमी और इन्वेस्टमेंट कोओपरेशन कमिटी के तहत क्या प्रगति हुई है उसकी समीक्षा भी करेंगे। द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों के प्रमुख राजनीति से लेकर सुरक्षा, डिफेंस से लेकर ट्रेड और इकॉनमी से लेकर कल्चर तक के संबंधों पर बात करेंगे। दोनों देश उन रीजनल और इंटरनैशनल मुद्दों पर भी बात करेंगे जो दोनों देशों के म्युचुअल इंटरेस्ट के हैं।

Saudi Arab से दोस्ती बढ़ाएगा यह देश! 27 अरब डॉलर के पैकेज से बनेगा रेल नेटवर्क, भारत को भी फायदा

इसी साल फरवरी में इंडियन एयरफोर्स के विमानों ने पहली बार सऊदी अरब की धरती पर लैंड किया है। एयरफोर्स के 8 विमान रॉयल सऊदी वायु सेना के एक एयरबेस पर उतरे। इसे एक 'फ्रेंडली' स्टॉपओवर बताया गया। वहां विमानों में ईंधन भरा गया और मेंटीनेंस की जांच की गई। पिछले साल फरवरी में सऊदी अरब के सेना प्रमुख भारत दौरे पर आए। यह किसी सऊदी अरब सेना प्रमुख का पहला भारत दौरा था। इससे पहले 2020 में तत्कालीन इंडियन आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे सऊदी अरब गए थे। यह किसी भी इंडियन आर्मी चीफ का पहला सऊदी अरब दौरा था। दोनों देशों के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास भी बढ़ा है।

मोरक्को में शनिवार को आए जबरदस्त भूकंप के झटकों के बाद इंडोनेशियाई द्वीप के पास धरती हिली है। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजे...
09/09/2023

मोरक्को में शनिवार को आए जबरदस्त भूकंप के झटकों के बाद इंडोनेशियाई द्वीप के पास धरती हिली है। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने तत्काल सुनामी की कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन संभावित झटकों की चेतावनी दी है। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि शनिवार को इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास 6.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 9:43 बजे (1443 GMT) 9.9 किलोमीटर की गहराई पर आया।

आपको बता दें कि इंडोनेशिया से पहले मोरक्को में आए जबरदस्त भूकंप की वजह से 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। उसके बाद इंडोनेशिया द्वीप के पास भूकंप के झटकों से लोग दहशत में हैं। इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने तत्काल सुनामी की कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन संभावित झटकों की चेतावनी दी है। शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.3 बताई गई थी।

भूकंप के तेज झटकों से दहशत

मध्य सुलावेसी के मालेई गांव की 41 साल की हाउस वाइफ कमरैया ने कहा कि मैं अच्छी नींद ले रही थी, जब भूकंप आया। मैं तुरंत बिस्तर से उठ गई। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा महसूस हो रहा था जैसे कि चावल को छाना जा रहा हो। यह ऊपर गया और फिर नीचे। यह वास्तव में काफी तेज झटके थे, यह लगभग 5 सेकंड तक चला।

उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली गुल है, इसलिए वह नहीं देख सकती हैं कि कोई नुकसान हुआ है या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि मैं अभी अपने घर से बाहर हूं, परिवार और पड़ोसियों के साथ। उधर, सुलावेसी के लाम्बोंगा गांव में घबराए हुए लोग अपने घरों के बाहर समूहों में इकट्ठा होते हुए दिखाई दे रहे हैं और वे भूकंप के बाद आने वाले झटकों के डर से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

दर्दनाक है भूकंप की यादें

आपको बता दें कि नवंबर में, दक्षिण पूर्व एशियाई द्वीपसमूह देश के जावा द्वीप पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 602 लोग मारे गए। उस भूकंप के अधिकांश पीड़ित इमारतें गिरने या भूकंप के कारण हुए भूस्खलन में मारे गए थे। अप्रैल में देश के सुमात्रा द्वीप पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे घबराए निवासियों के घर हिल गए लेकिन कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।

भारत- मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर का हुआ शुभारंभ, भारत समेत ये 8 देश होंगे शामिल  जी-20 बैठक में कई ऐतिहासिक ऐल...
09/09/2023

भारत- मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर का हुआ शुभारंभ, भारत समेत ये 8 देश होंगे शामिल जी-20 बैठक में कई ऐतिहासिक ऐलान हुआ है। इसी क्रम में भारत-मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर को लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, ईयू, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे पर सहयोग पर एक ऐतिहासिक और अपनी तरह की पहली पहल है। यह कॉरिडोर पश्चिम एशिया और खाड़ी देशों को रेलवे के नेटवर्क के माध्यम से जोड़ेगा और फिर क्षेत्र के बंदरगाहों से शिपिंग लेन के माध्यम से भारत के साथ जोड़ेगा। वहीं कॉरिडोर का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह कनेक्टिविटी और सतत विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह गलियारा भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के आर्थिक एकीकरण का एक प्रभावी माध्यम बनेगा।

इस मामले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका अंगोला से हिंद महासागर की ओर एक नई रेल लाइन में निवेश करेगा। बाइडेन ने कहा कि इससे नौकरियां पैदा होंगी और खाद्य सुरक्षा बढ़ेगी। यह गेम-चेंजिंग निवेश है। दुनिया इतिहास में एक मोड़ पर खड़ी है। आइए मिलकर एक होकर काम करें।

वहीं बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब इस पहल के कार्यान्वयन के लिए तत्पर है। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यह भारत, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच सबसे सीधा संबंध होगा। इससे यात्रा 40 प्रतिशत तेज हो जाएगी।

राष्ट्रपति के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री, डिनर में हुए शामिल !
09/09/2023

राष्ट्रपति के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री, डिनर में हुए शामिल !

09/09/2023
गढ़वा में हंगामेदार रही JSCA की एजीएम, नये सदस्यों को मेंबरशिप देने का हुआ विरोध खेल संवाददाता, रांची/जमशेदपुर : गढ़वा म...
27/08/2023

गढ़वा में हंगामेदार रही JSCA की एजीएम, नये सदस्यों को मेंबरशिप देने का हुआ विरोध खेल संवाददाता, रांची/जमशेदपुर : गढ़वा में शनिवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हुई. एजीएम हंगामेदार रही. मीटिंग शुरू होते ही सदस्यों ने कहा कि एजीएम के दौरान साल-भर का कार्य का रिपोर्ट बुक यहां देना गलत है.यह नियम विरुद्ध है. सदस्यों ने कहा कि जब हमलोगों को जेएससीए के आय-व्यय समेत अन्य जानकारी पहले नहीं मिलेगी, तो ऐसी एजीएम का क्या फायदा.

नये सदस्यों को मेंबरशिप देने का हुआ विरोध

अमिताभ चौधरी के निधन के बाद यह पहला मौका था, जब सदस्यों ने एजीएम के दौरान साल भर का कार्य रिपोर्ट बुक मिलने का विरोध किया. एजीएम में सबसे अधिक गहमागहमी नये सदस्यों को मेंबरशिप देने पर हुआ. जानकारी के अनुसार नये सदस्यों को जेएससीए में शामिल करने को लेकर जमशेदपुर के अलावा सभी सदस्यों ने विरोध किया. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम सिंह ने कहा कि जब पिछले वर्ष की एजीएम में 17 सदस्यों के नाम पर मुहर लगी थी, तो फिर यह संख्या बढ़ कर 29 कैसे हो गयी.

सात सदस्यीय कमेटी करेगी नये सदस्यों का चयन

सूत्रों की मानें, तो कई ने अपने चहेते को नया सदस्य बनाने की कोशिश की. इनमें एक नाम तो ऐसा है, जिसकी उम्र 18 वर्ष भी नहीं है. मेंबरशिप के लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें दो अंक लानेवाले का नाम भी शामिल कर दिया गया था. इसको लेकर भी खूब हंगामा हुआ. हंगामा को देखते हुए जेएससीए प्रबंधन ने सात सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया, जो नये सदस्यों के नामों का चयन करेगी.

जेएससीए की एजीएम में 242 सदस्यों ने भाग लिया

बैठक में झारखंड के सभी जिलों से 242 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक के बाद जेएससीए के अध्यक्ष संजय सहाय, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती, गढ़वा के अध्यक्ष सह एसडीओ राज महेश्वरम तथा सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से एक प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि गढ़वा में पहली बार जेएससीए की वार्षिक आम सभा (एजीएम) हुई है. इसके लिए जिला कमेटी बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में स्टेडियम बनाने के लिए जेएससीए ने एक साल पहले जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ सकी है.

गढ़वा में स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

गढ़वा में स्टेडियम के लिए तीन जगहों से प्रस्ताव अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि बैठक के दौरान गढ़वा में स्टेडियम बनाने के लिए तीन जगहों से प्रस्ताव आया है. इनमें डेंटल कॉलेज फरठिया, रामा साहू उच्च विद्यालय गढ़वा और नेनुआ मोड़ मेराल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन जगहों को कमेटी देखेगी. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा. उपयुक्त स्थान मिला, तो जेएससीए उसे लीज पर लेकर स्टेडियम का निर्माण करायेगा. उन्होंने कहा कि जेएससीए को अपना स्टेडियम बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन चाहिए और जिला प्रशासन ने इसके लिए एक जगह जमीन देखी थी, लेकिन वह उपयुक्त नहीं था. अब दूसरी जमीन देखी जायेगी.

BWF World Championships: एचएस प्रणय का गोल्ड जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइनल में हारकर कांस्य से करना पड़ा संतोष

झारखंड : बकाया भुगतान के लिए विष्णु अग्रवाल को नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी बीहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइ...
27/08/2023

झारखंड : बकाया भुगतान के लिए विष्णु अग्रवाल को नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी बीहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसीएल) ने फिलहाल जेल में बंद चर्चित व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को फिर नोटिस भेजा है. निगम के एमडी ने 18 अगस्त को भेजे नोटिस में अग्रवाल से लीज रेंट का बकाया 1.52 करोड़ रुपये 10 फीसदी ब्याज के साथ देने को कहा है.ऐसा नहीं करने पर अग्रवाल के फर्म श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट प्रालि के साथ निगम का लीज एकरारनामा रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

गौरतलब है कि विष्णु अग्रवाल को निगम ने सामलौंग, रांची स्थित हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी का 25 एकड़ का परिसर 33 वर्षों की लीज पर दिया है. सितंबर 2010 में लीज पर दिये गये उक्त परिसर की शर्तों के मुताबिक श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट को यह परिसर सालाना 2.04 करोड़ रुपये लीज रेंट पर दिया गया है. प्रत्येक पांच वर्ष पर रेंट में 10 फीसदी की वृद्धि होनी है. शर्त के मुताबिक रेंट हर तिमाही में एडवांस दिया जाना है. एक तिमाही का वर्तमान किराया करीब 76.19 लाख रुपये है.

इधर, विष्णु अग्रवाल ने मार्च व जून की तिमाही का रेंट अब तक नहीं दिया है. वहीं, एक सितंबर को तीसरी तिमाही का बकाया बढ़ कर 2.29 करोड़ रुपये हो जायेगा. इसमें 10 फीसदी ब्याज शामिल नहीं है. लीज की शर्त के मुताबिक समय पर लीज रेंट नहीं देने पर निगम नोटिस देकर एकरारनामा रद्द कर रेंटर को हटा सकता है. एमडी ने श्री राम इलेक्ट्रो कास्ट के कोलकाता स्थित पते पर नोटिस दिया है. हाइटेंशन कारखाने के प्रभारी महाप्रबंधक इंद्रजीत कुमार की ओर से दुर्गा सोरेन चौक, सामलौंग के पास स्थित कारखाने को भी नोटिस भेजा गया है.

झारखंड : तीन थैली बेकार कागजात लेकर पहुंचे शराब व्यापारी योगेंद्र तिवारी, ED ने पूछा- दस्तावेज कैसे गायब किया?

पेट्रोल पंप खोलने पर सवाल

इधर, निगम के रांची स्थित बंद हो चुके कारखाना इइफ व हाइटेंशन कर्मियों ने हाइटेंशन परिसर की जमीन पर रांची-पुरुलिया रोड की तरफ श्रीराम इलेक्ट्रो कास्ट प्रबंधन द्वारा न्यूक्लियस एनर्जी नामक पेट्रोल पंप खोलने पर सवाल उठाये हैं. कर्मियों ने प्रभारी महाप्रबंधक के माध्यम से निगम के एमडी को ज्ञापन देकर जानना चाहा है कि कारखाना प्रबंधक को एमएसएमइ से जुड़े उद्योग लगाने के बजाय पेट्रोल पंप खोलने की छूट कैसे दे दी गयी है

रांची: देर रात हॉस्टल से क्यों भागीं करीब 60 छात्राएं? थाने में रो-रोकर बताई आपबीती कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर...
27/08/2023

रांची: देर रात हॉस्टल से क्यों भागीं करीब 60 छात्राएं? थाने में रो-रोकर बताई आपबीती कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर की करीब 60 छात्राएं शनिवार की शाम को रांची चलो का शोर मचाते हुए गेट से निकल भागीं. एनएच 75 में करीब साठ से अधिक छात्राओं के तीन किलोमीटर की दूरी तय कर शोर मचाते हुए मांडर चौक तक आने के दौरान सड़क पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये छात्राएं जा कहां रही हैं. बाद में लोगों ने छात्राओं से रोककर उनसे बात की.

छात्राओं ने रो-रोकर बताई आपबीती
छात्राओं के द्वारा डीसी से मिलने के लिए रांची जाने की बात कहे जाने पर लोगों ने उन्हें समझा बुझाकर मांडर थाना परिसर तक पहुंचाया. थाना में आक्रोशित छात्राएं मौके पर रांची के उपायुक्त को बुलाने की मांग कर रहीं थी. इस दौरान ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों को छात्राओं ने रो रोकर बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में उनका बुरा हाल है. शिक्षकों के अभाव में पढ़ाई लिखाई ठीक से नहीं होता है. सुबह का नाश्ता समय पर नहीं मिलता है साथ ही खाना पीना भी मैन्यू के अनुसार नहीं होता है.

शिकायत करने पर मिलती है सजा: छात्राएं
छात्राओं ने बताया कि अधिकांश छात्राओं को छात्रवृत्ति नहीं मिली है. खेल सामग्री, किताब कॉपी, बैंड ड्रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का कपड़ा, मच्छरदानी व रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजें नहीं मिलती हैं. किसी भी मामले में शिकायत करने पर उन्हें दंडित किया जाता है. शिकायत करने पर ही बीते दिन 27 जुलाई को दसवीं कक्षा के छात्राओं को चार घंटे तक धूप में खड़ा रखा गया था. इसलिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मांडर की छात्राएं शनिवार की शाम को अपने विभिन्न समस्याओं व शिकायतों को लेकर डीसी से मिलने रांची चलो का शोर मचाते हुए गेट से निकल पड़ीं. मांडर थाना पहुंचे BDO, वार्डन को भी बुलाया
छात्राओं के थाना में मौजूद होने व उनके द्वारा अपनी शिकायतों व समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर डीसी को बुलाने की सूचना मिलने पर मांडर बीडीओ सुलेमान मुंडरी मांडर थाना पहुंचे. उन्होंने छात्राओं से बातचीत की और सिलसिलेवार ढंग से उनकी समस्या और शिकायतें सुनी. बाद में वहां विद्यालय की वार्डन इंदु केरकेट्टा भी पहुंची.

बीडीओ ने छात्राओं को आश्वस्त कराया कि उनकी शिकायत व समस्याओं को उन्होंने लिख लिया है. इसे उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा और सोमवार को वह टीम के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जाएंगे और छात्राओं के समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगे. इसके बाद रात करीब दस बजे सभी छात्राओं को प्रशासन द्वारा विद्यालय पहुंचाया गया.

26/08/2023

LIVE: Teacher तृप्ता त्यागी द्वारा मुस्लिम बच्चे को पिटवाने के मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया

owaisi

25/08/2023

जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है इस अवसर पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी एवं यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद थे पिछले 20 वर्षों से टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस पहले जुस्को अपनी सेवा लोगों

25/08/2023

जमशेदपुर में टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है इस अवसर पर टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी एवं यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद थे पिछले 20 वर्षों से टाटा स्टील यूटिलिटी सर्विस पहले जुस्को अपनी सेवा लोगों

आज का दिन संकल्प यात्रा के चौथे चरण की तैयारियों के निमित्त आज हजारीबाग में आयोजित चौथे चरण से संबंधित जिलों की संयुक्त ...
25/08/2023

आज का दिन संकल्प यात्रा के चौथे चरण की तैयारियों के निमित्त आज हजारीबाग में आयोजित चौथे चरण से संबंधित जिलों की संयुक्त बैठक को प्रदेश महामंत्री संगठन श्री Karmveer Singh जी ने संबोधित किया.

25/08/2023

जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती की योजना बनाते पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आज झारखण्ड ने ऐतिहासिक शुरुआत की है। देश का पहला हाइड्रोजन इंजन संयंत्र राज्य के जमशेदपुर मे...
25/08/2023

स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में आज झारखण्ड ने ऐतिहासिक शुरुआत की है। देश का पहला हाइड्रोजन इंजन संयंत्र राज्य के जमशेदपुर में स्थापित होने जा रहा है।
इस अवसर पर मैं टाटा मोटर्स और टाटा कम्मिन्स तथा झारखण्ड सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारियों को अनेक-अनेक बधाई दी हेमंत सोरेन ने

23/08/2023

जमशेदपुर मे आजाद समाज पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रज़ा खान के नेतृत्व मे प्रथम राज्य स्तरीय कार्यकारणी का आयोजन मानगो मे किया गया

चन्द्रयान 3 की चांद पर कामयाबी लैंडिंग पे तमाम देशवासियों और खास तौर से टीम ISRO को तहे दिल से मुबारकबाद। ये कामयाबी हमा...
23/08/2023

चन्द्रयान 3 की चांद पर कामयाबी लैंडिंग पे तमाम देशवासियों और खास तौर से टीम ISRO को तहे दिल से मुबारकबाद। ये कामयाबी हमारे प्यारे देश को तरक़्क़ी याफ़्ता बनाने में एक नया मील का पतथर साबित होगी।

Congratulations to the Team and the country on the successful landing of

#चन्द्रयान_3

आज राॅंची पुलिस ने कमल भूषण हत्याकांड मामले में छोटू कुजूर के घर पर कुर्की जब्ती करने के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व क...
20/08/2023

आज राॅंची पुलिस ने कमल भूषण हत्याकांड मामले में छोटू कुजूर के घर पर कुर्की जब्ती करने के लिए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व कारवाई शुरू की जायेगी। मृतक जमीन कारोबारी कमल भूषण केस का मास्टरमाइंड डब्लू कुजूर का भाई छोटू कुजूर है

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा।  🇮🇳
15/08/2023

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
झंडा ऊंचा रहे हमारा।

🇮🇳

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित राजकीय समारोह में ध्व...
15/08/2023

मुख्यमंत्री श्री Hemant Soren ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित राजकीय समारोह में ध्वजारोहण कर सभी को स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखण्ड का निर्माण करेंगे। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत है जहाँ गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके। हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे। इसके तहत अबुआ आवास योजना शुरू किया जाएगा। आगामी 2 वर्ष में लगभग ₹15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी। वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन से हमें उत्साहवर्द्धक परिणाम मिले हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 'आपकी योजना -आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करते हुए विभिन्न कोटि के लगभग 38 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना को भेज दी गई है, जिसमें से 36 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है। शीघ्र इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक, 2023 विधान सभा से पारित कराया गया है। सरकार प्रयास कर रही है कि नियुक्तियों में झारखण्ड के लोगों को उचित हक मिले। खुशहाल किसान खुशहाल झारखण्ड के संकल्प के लिए सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 88 योजनाएं चलाई जा रही है। पिछले वर्ष सुखाड़ की चुनौतियाँ हमारे सामने थी, इस कठिन समय में हमारी सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी रही। यद्यपि हमें केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहायता नहीं मिली, फिर भी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को हर संभव सहायता पहुँचाने का प्रयास किया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत ₹1000 करोड़ से लगभग 2000 KM पथों के निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 30 योजनाएं पूरी की जा चुकी है जिसमें 93 KM पथ का निर्माण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत 70 पुल निर्माण का लक्ष्य है। झारखण्ड की अस्मिता और पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए सरकार विकास की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रही है। राज्यवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे काम कर रही है। विकास की यात्रा में सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास हो रहा है।

15/08/2023

आज पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सल मुठभेड़ के दौरान झारखण्ड जगुआर के दो जवान, अमित तिवारी जी और गौतम कुमार जी के शहीद होगया परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर !

77वें  #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट...
15/08/2023

77वें #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर

पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर झारखण्ड पुलिस, केन्द्रीय सशस्त्र बलों के अमर शहीदों को नमन किया एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों/पुलिसकर्मियों, प्रेस/मीडिया के बंधुओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार।
15/08/2023

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त झारखण्डवासियों को अनेक-अनेक शुभकामनाएँ और जोहार।

एसएसपी के आदेश का असर, आज साकची गोलचक्कर में हेलमेट के बिना चलने वालो का चालान नहीं काटा गया, उन्हे नया हेलमेट खरीद कर ल...
13/08/2023

एसएसपी के आदेश का असर, आज साकची गोलचक्कर में हेलमेट के बिना चलने वालो का चालान नहीं काटा गया, उन्हे नया हेलमेट खरीद कर लाने को कहा गया उस के बाद ही छोड़ा गया! यह एक बदलाव अब जमशेदपुर में पुलिसिंग का नया अध्याय लिखेगा

विराट कोहली ने 11.45 करोड़ कमाने की बात से किया साफ इनकार
13/08/2023

विराट कोहली ने 11.45 करोड़ कमाने की बात से किया साफ इनकार

रोमांचक फाइनल में मलेशिया पर रोमांचक जीत के साथ चौथी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हासिल करने वाली भारतीय हॉकी टीम को उनकी उल्ल...
12/08/2023

रोमांचक फाइनल में मलेशिया पर रोमांचक जीत के साथ चौथी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हासिल करने वाली भारतीय हॉकी टीम को उनकी उल्लेखनीय जीत के लिए बधाई!

यह अच्छी तरह से योग्य जीत मैदान पर ब्लू इन मेन के असाधारण कौशल और अटूट दृढ़ संकल्प को उजागर करती है।

तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे। वस्तुस्थिति ये है कि  #बिहार सरकार ...
12/08/2023

तेजस्वी यादव ने आज प्रधानमंत्री जी दरभंगा में AIIMS खुलवाने का झूठा श्रेय ले रहे थे। वस्तुस्थिति ये है कि #बिहार सरकार ने निःशुल्क 151 एकड़ ज़मीन केंद्र को इसकी स्थापना के लिए दिया है और साथ ही 300 करोड़ से अधिक मिट्टी भराई के लिए आवंटित किया लेकिन दुर्भाग्यवश राजनीति करते हुए केंद्र ने प्रस्तावित AIIMS के निर्माण को स्वीकृति नहीं दी। प्रधानमंत्री से देश कम से कम सत्य और तथ्य की अपेक्षा करता है लेकिन उन्होंने सफ़ेद झूठ बोला।

जून माह में हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी से दूरभाष पर वार्ता कर, इसकी स्वीकृति देकर निर्माण कराने का आग्रह किया और आशान्वित होकर चिट्ठी भी लिखा लेकिन आजतक कोई सकारात्मक कारवाई नहीं हुई है।

आगामी डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ बैठक में हेमंत सोरेन ने भाग लिया।राज्य और डुमरी की जनता...
12/08/2023

आगामी डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष के नेताओं के साथ बैठक में हेमंत सोरेन ने भाग लिया।
राज्य और डुमरी की जनता की सेवा प्राणों की आहुति देने वाले स्व टाइगर जगरनाथ महतो जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेकर यह झारखण्डी सरकार काम करा रही है।

आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi ज...
12/08/2023

आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को प्रदेश अध्यक्ष श्री Babulal Marandi जी ने संबोधित किया.

बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष मो. अनवर हयात जी ने की.

Address

Jamshedpur
831001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NEWS_ HUB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NEWS_ HUB:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Jamshedpur

Show All

You may also like